Monday, December 23राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

कविता

डर यहां है
कविता

डर यहां है

सीताराम सिंह रावत अजमेर (राजस्थान) ******************** मुझे डर लगता है लिखने से, बोलने से, प्रदर्शनों में जाने से। क्यों लगता है? इसके जवाब कई हैं- ट्रॉलिंग, मार-पिटाई, देशद्रोही का समाजिक टैग, रिश्तेदारों के तानों का, विवाह न हो पाने का, दोस्तों से दूर हो जाने का। झूठे मुकदमे में पुलिस, सीबीआई, या ईडी द्वारा फंसाए जाने का, फिर उस मुकदमे को लड़ने के लिए कर्ज लेने का, या बिना धन के जेल में सड़ने का। अदालतों की तारीखों से, उनके निर्णय से, मीडिया की चीखों से, मृत्यु के खौफ से। मुझे डर लगता है हर उस व्यक्ति से, जो भले उस विचारधारा से दूर हो, लेकिन धार्मिक हो, और मेरे लिखने, बोलने से मेरी मॉब लिंचिंग कर देगा। इस डर के कारण यह लिखते हुए भी हाथ कांप रहे हैं, कि मुझे डर लगता है आज़ाद भारत में बोलने से, लिखने से- आजादी के पचहत्तर व...
औरत नदी होती है
कविता

औरत नदी होती है

डॉ. भगवान सहाय मीना जयपुर, (राजस्थान) ******************** औरत नदी होती है, जो बहती रहती है। वात्सल्य से पूरित, स्नेह में परिपूर्ण हो। पहाड़ों से ढलानों में, घाटियों से मैदानों में। असंख्य पत्थरों को, भावों से ठेलती हुई। पिता से पति तक, उतार चढ़ावों से गुजरती पहुंचती है ज्वार भाटे सी, सागर तक बहती हुई। बचपन की वर्जनाएं वह भूलती नहीं है। "शोभा नहीं देती तेरी यह मुंह फाड़ू हंसी", अगले घर जायेगी, तू लड़की है। बालपन से किशोरी होने तक, कितनी ही बार सुनती है। अदब से रहना सीख ले, तेरे संग बंधी है घर की इज्जत। जैसे यह घर उसका नहीं, पिता का घर, माता का घर, जहां उसका जन्म हुआ, वो उसका ठिकाना नहीं है। समझती है वो सत्य को, वो तो सृष्टि की सृजक है, उसे तो पराएं घर जाना है। पहाड़ों से जंगलों में बहकर, मिलना है सागर के खारेपन में। खपाकर जीवन को फिर से, वाष्प बनकर...
वक्त की दिवार
कविता

वक्त की दिवार

मालती खलतकर इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** वक्त की दिवार ने कुछ ऐसा रोका मानो आते-आते तुफान रुक गया हो वक्त का साथी कोई नहीं होता। बीच राह मे छोड़ जाने के लिए। अपना आत्म बल साथ होता हैं। वक्त की आवाज दब जाती हैं जीवन की आपाधापी में वक्त बढ़ता जा रहा है अपनी लीक पर इन्सान का मुंह चिढ़ाते हुए उसे मूढ़ कहते हुए। परिचय :- इंदौर निवासी मालती खलतकर आयु ६८ वर्ष है आपने हिंदी समाजशास्श्र में एम ए एल एलबी किया है आप हिंदी में कविता कहानी लेख गजल आदि लिखती हैं व आपकी रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं मैं प्रकाशित होते हैं आप सन १९६८ से इंदौर के लेखक संघ रचना संघ से जुड़ी आप शासकीय सेवा से निमृत हैं पीछेले ३० वर्षों से धार के कवियों के साथ शिरकत करती रही आकाशवाणी इंदौर से भी रचनाएं प्रसारित होती रहती हैं आप राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर द्वारा "हिंदी रक्षक ...
प्रकृति के अंश
कविता

प्रकृति के अंश

राजेन्द्र लाहिरी पामगढ़ (छत्तीसगढ़) ******************** एक पत्थर से जैसे ही उसने ठोकर खाया, उस पाषाण को उसने उठाया, हृदय और माथे से लगाया, और बोला कि अच्छा हुआ कि मेरा पैर आपमें लगा यदि आप खुद आकर मेरे पैर में लगे होते तो आज मेरा पग टूट गया होता, कहीं बैठे-बैठे मैं उस पल को रोता, प्रकृति के नियमों से चलने वाला हूं, स्वार्थ के लिए उसे नहीं छलने वाला हूं, इस तरह से हुई होगी पत्थरों को पूजने की शुरुआत, प्रकृति को पूजने की आगाज, जो आज भी जारी है आदिवासियों में, धरती के मूलनिवासियों में, तब कुछ चालाकों के मन में आया होगा विचार, पाषाणों को दे दिया होगा आकर, और बोला होगा साक्षात साकार, जो है दुनिया को चलाने वाला निराकार, फिर डर-डर कर रहने वालों पर हुआ होगा पहला प्रहार, तब प्रारंभ हुआ होगा डर का व्यापार, इस तरह लोग मानने हो गए मशगूल,...
जाने आजाद कब होंगें
कविता

जाने आजाद कब होंगें

शिवदत्त डोंगरे पुनासा जिला खंडवा (मध्य प्रदेश) ******************* ना जाने आजाद कब होंगें जात-पात के झगड़ों से, धर्म-धर्म के दंगों से, जहर बुझे वाणी के तीरों से, बढ़ते अपराधों से, ना जाने आजाद कब होंगें, बढ़ती बेरोजगारी से, रूठ चुके अफसानों से, भुखमरी, कालाबाजारी से, टूट रहे अरमानों से, ना जाने आजाद कब होंगें बारूद की पहरेदारी से, नफरत की चिंगारी से, घोटालों- धांधली से, भाषाओं की चार दीवारी से, ना जाने आजाद कब होंगे दहशत के अंगारों से, धर्म के ठेकेदारों से, मजहब की दीवारों से, अंग्रेजी की गुलामी से, ना जाने आजाद कब होंगे, रंग नस्ल की बोली से, रूढ़िवादी जंजीरों से, जहरीली तकरीरों से, क्षेत्रवाद की दीवारों से, ना जाने आजाद कब होगें परिचय :- शिवदत्त डोंगरे (भूतपूर्व सैनिक) पिता : देवदत डोंगरे जन्म : २० फरवरी निवासी : पुनासा जिला खंडवा (म...
कर्मों का बहीखाता
कविता

कर्मों का बहीखाता

सुधीर श्रीवास्तव बड़गाँव, गोण्डा, (उत्तर प्रदेश) ******************** हम सब जानते हैं जैसा कर्म करेंगे, वैसा ही फल पायेंगे गीता का यही ज्ञान, है जीवन का विज्ञान। कौरव पांडव का उदाहरण सामने है रावण विभीषण, सुग्रीव बाली के बारे में हम सब जानते हैं कंस का भी ध्यान है या भूल गए। सबका बहीखाता चित्रगुप्त जी ने सहेजा, किसी को राजा तो किसी को प्रजा तो किसी रंक बनाकर भेजा अमीर गरीब का खेल भी मानव का नहीं कर्मानुसार उसके बहीखातों का खेल है। यह और बात है कि हमें अपने पूर्व जन्म या जन्मों का ज्ञान नहीं होता, इसीलिए अपने कर्मों का भी हमें पता नहीं होता। और हम सब इस जन्म के साथ ही पूर्वजन्मों के कर्मों का फल पाते हैं। क्योंकि हमारे कर्मों का बही खाता निरंतर भरता रहता है, उसी के अनुसार कर्म फल का निर्धारण होता है और हमें अच्छा बुरा कर्म फल मिलता है। वर्...
भारत के सिपाही
कविता

भारत के सिपाही

अशोक कुमार यादव मुंगेली (छत्तीसगढ़) ******************** तिरंगा आन-बान-शान है वतन के। इसके वास्ते, मर मिटूँगा कसम से।। सीमा में जान की आहुति देने मैं चला। मेरे रहते माँ तू फिक्र करती क्यों भला? वर्दी खून से लाल-लाल लथपथ है। मातृभूमि की रक्षा करूँगा शपथ है।। तेरे लिए गोलियाँ खा लूँगा बदन पे। तिरंगा आन-बान-शान है वतन के।। न कभी हारा था, न ही अब हारूँगा। न कभी रूका था, न ही अब रूकूँगा।। मन में साहस भर के मैं लड़ता रहूँगा। लेकर हाथ में तिरंगा आगे बढ़ता रहूँगा।। मर जाऊँ तो, राष्ट्र ध्वज हो कफन के। तिरंगा आन-बान-शान है वतन के।। नव जीवन पा फिर जिंदा हो जाऊँगा। जन्म लेकर मैं भारत भूमि में आऊँगा।। सिपाही बन प्राण अर्पित करने तत्पर। तुम्हारी सेवा करने के लिए आगे सत्वर।। वंदे मातरम बोलूँगा गीत देश सदन के। तिरंगा आन-बान-शान है वतन के।। परिचय : अशोक कुमार यादव निवासी : मुंगे...
आधुनिक घुसपैठिए
कविता

आधुनिक घुसपैठिए

डॉ. राजीव डोगरा "विमल" कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) ******************** सदियों का संताप अब ठहर सा गया है। घरौंदो से निकल कर आधुनिकता की दहलीज़ पर बह सा गया है। तराशा हुआ आदमी महानगर की गुलामगिरी में ढह सा गया है। भौतिकता का घुसपैठिया नगर से गांव तक छा सा गया है। विश्वबंधुत्व मुआयने के शिखर में बंगड़ मेघ की भांति रह सा गया है। परिचय :-  डॉ. राजीव डोगरा "विमल" निवासी - कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) सम्प्रति - भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानिया...
शिक्षक
कविता

शिक्षक

संजय वर्मा "दॄष्टि" मनावर (धार) ******************** शिक्षक की वाणी अनमोल शब्द सिखाते बिना मोल गुरु शिष्य परंपरा के प्रतीक होते है जैसे होती दिया और बाती ज्ञानार्जन का प्रकाश फैलाते शिष्य तभी तो आगे चलकर बड़ी पदवी पाते कर्म निर्माणकर्ता बन कर शिक्षक ने शिष्यों के जीवन आबाद किये जीवन बन गया स्वर्ग सफलता के उपवन में उन्नति के फूल खिलाये शिक्षक बिना ज्ञान अधूरा जैसे बिना सूरज के गहराता अंधेरा। परिचय : संजय वर्मा "दॄष्टि" पिता : श्री शांतीलालजी वर्मा जन्म तिथि : २ मई १९६२ (उज्जैन) शिक्षा : आय टी आय निवासी : मनावर, धार (मध्य प्रदेश) व्यवसाय : ड़ी एम (जल संसाधन विभाग) प्रकाशन : देश-विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ व समाचार पत्रों में निरंतर पत्र और रचनाओं का प्रकाशन, प्रकाशित काव्य कृति "दरवाजे पर दस्तक", खट्टे मीठे रिश्ते उपन्यास कनाडा-अंत...
देश की शान है गाँधी
कविता

देश की शान है गाँधी

प्रमेशदीप मानिकपुरी भोथीडीह, धमतरी (छतीसगढ़) ******************** सत्य के राह पर भले कांटे हो सही चलना पड़ेगा हमें जो राह हो सही डर जाये ऐसी कोई आंधी नहीं है देश की पहचान गाँधी ही सही है गाँधी की तपस्या को ना भूले हम सत्य की राह, चले कदम दर कदम सत्य जैसा कोई चमत्कार नहीं है देश की पहचान गाँधी ही सही है सच की लाठी को हम सब जाने उसकी ताकत को भी तो पहचाने बराबरी में उस जैसा दूजा नहीं है देश की पहचान गाँधी ही सही है अहिंसा सदा जिसका ढाल बना जो सबके लिए एक मिसाल बना जिससे अब कोई अनजान नहीं है देश की पहचान गाँधी ही सही है स्वच्छता से उन्हें सम्मान दीजिये राष्ट्रपिता को आज मान दीजिए सत्य अहिंसा ही पहचान सही है देश की पहचान गाँधी ही सही है परिचय :- प्रमेशदीप मानिकपुरी पिता : श्री लीलूदास मानिकपुरी जन्म : २५/११/१९७८ निवासी : आमाचानी पोस्ट- भोथीडीह जिला- धमतरी (छतीसगढ़...
प्यारा सजा है दरबार
कविता

प्यारा सजा है दरबार

गोविन्द सरावत मीणा "गोविमी" बमोरी, गुना (मध्यप्रदेश) ******************** गली-गली गूंजी मैया की, प्रेम भरी जय जयकार, आई नवरात्रों की घड़ियां, प्यारा सजा है दरबार। शेरावाली, मेहरावाली की, लीलाएं हैं अपरम्पार, जो निर्मल मन जपे माता, छटे विपदाएं बेसुमार। अप्रितम छवि मैय्या की, तन मन धन वारी जाऊं, सदा करूं माँ का चिंतन, सदा ही माँ को में ध्याऊँ। सौहार्द, समर्पण, भरा हुआ, होता है नवरात्रा पर्व, मुखरित करें मानवता हम, त्याग छदम छल गर्व। विविध भांति धर स्वरूप, दुष्टन का कियो संहार, मैय्या से ही जीवंत जमी, मैय्या से ही यह संसार। करे नमन सकल सृस्टि, जगजननी महारानी को, करना क्षमा हुई मुझसे, भूल सभी अनजानी को। परिचय :- गोविन्द सरावत मीणा "गोविमी" निवासी : बमोरी जिला- गुना (मध्यप्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। ...
टूटते परिवार
कविता

टूटते परिवार

डॉ. भगवान सहाय मीना जयपुर, (राजस्थान) ******************** तोड़कर बांध, पानी निकल पड़ा है बस्तियां डूबोने को। कोशिश तो करों, डालकर पाल पे मिट्टी रिश्ते बचाने को। सिसक रहे आंगन, कहीं ख़ून से तर दामन स्वार्थ भूख मिटाने को। पंख काटने बैठे दर पर, सावधान अपनों से रहना खाएं बाड़ खेत को। रिश्तों के पैमाने, बदल गये जग में कंठ लगाकर दौलत को। टूटते परिवार, भाई बांधव भूलकर खास बना ली शौहरत को। परिचय :- डॉ. भगवान सहाय मीना (वरिष्ठ अध्यापक राजस्थान सरकार) निवासी : बाड़ा पदम पुरा, जयपुर, राजस्थान घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर ...
साबरमती के संत
कविता

साबरमती के संत

प्रो. डॉ. शरद नारायण खरे मंडला, (मध्य प्रदेश) ******************** साबरमती के संत वतन आज़ाद कराया तुमने। ऐसा किया कमाल तुम्हारा नाम लगे सब जपने।। सत्य, अहिंसा के शस्त्रों से, रिपु पर धावा बोला। वंदे मातरम् के शब्दों से सबने था मुँह खोला।। बापू तुमने पूर्ण कर दिए आज़ादी के सपने। ऐसा किया कमाल तुम्हारा नाम लगे सब जपने।। अंधकार में किया उजाला, सूरज नया उगाया। लाठी ने यूँ किया करिश्मा, हर गोरा थर्राया।। सारी दुनिया में यश गूँजा, सभी बन गये अपने। ऐसा किया कमाल तुम्हारा नाम लगे सब जपने।। भारत माता बिलख रही थी, तुमने बंधन तोड़े। अंग्रेज़ी सत्ता के तुमने बढ़कर हाथ मरोड़े।। हे!बापू यह ताप आपका, सब ही खादी पहने। ऐसा किया कमाल तुम्हारा नाम लगे सब जपने।। साबरमती के संत, बने तुम सत्य-अहिंसा पोषक। घबराये वे सारे ही तो, जो थे पक्के शोषक।। दाँत तोड़, बिन ज़हर कर दिया, लगे हुये ज...
तो क्या
कविता

तो क्या

विष्णु बैरवा भीलवाड़ा (राजस्थान) ******************** मस्त रहूंगा चुस्त रहूंगा अरे! कल की चिंता करके क्या आज जीना छोड़ दूं? आ गई बाधा तो क्या लक्ष्य पथ से रस्ता मोड़ लूं? ठोकर खाके गिर गया मैं तो सपने ऊंचे देखना रोक दूं? मन के बहकावे में आके क्या दृष्टि मोह से जोड़ लूं? माया खींचे भ्रम में डाले कृष्ण कृष्ण रटना छोड़ दूं? चढ़ाई अभी शिखर तक बाकी डर से, आलस से नाता जोड़ लूं? शुरू करते गिर गया तो निराशा में खुद को झोंक दूं? माना, अभी अंधेरे से गिरा हूं तो प्रकाश की तलाश ही छोड़ दूं? अरे! ताने हजार सुनके लोगों के हटके चलना छोड़ दूं? कहे 'श्री विष्णु' सुनो महारथियों ईश्वर का स्मरण करके संघर्ष में खुद को झोंक दो बिना चुनौती जीवन निरस है भिड़ना इनसे सीख लो। परिचय :  विष्णु बैरवा निवासी : गांव- बरांठिया, ब्लॉक- भीलवाड़ा, (राजस्थान) कथन : मैं कल्पनाओं को शब्दों में प...
आज की खुशी
कविता

आज की खुशी

डॉ. प्रताप मोहन "भारतीय" ओमेक्स पार्क- वुड-बद्दी ******************** आज की खुशी क्यों? खुशी हर रोज होना चाहिए। सभी को रोज प्रसन्न रहना चाहिए। ******* आज नही बल्कि हर पल खुश रहा करो। खुशियों के गीत रोज कहा करों। ******* खुशी मन की भावना है जो बाजार में नही मिलती जब मन होता है खुश तो चेहरे पर स्वयं प्रकट होती । ******* हजारों परेशानियां हो मत घबराया करों। हर परिस्थिति में मुस्कुराया करों। ******* हर काम आसान हो जाता है जब हमारा मन खुश हो जाता है। ******* खुश होता है मन तो चेहरे पर रौनक आ जाती है। उदासी हमसे कोसो दूर भाग जाती है। ****** खुद भी खुश रहें और रखें दूसरों की खुशियों का ध्यान। तभी आप बन पायेंगे सबसे महान। ******* परिचय : डॉ. प्रताप मोहन "भारतीय" निवासी : चिनार-२ ओमेक्स पार्क- वुड-बद्दी घोषणा : मैं यह शपथ पूर्वक घोषणा करता हूँ कि उपरोक्...
वो सदाबहार वृक्ष
कविता

वो सदाबहार वृक्ष

राजेन्द्र लाहिरी पामगढ़ (छत्तीसगढ़) ******************** धूर्तों तना या पेड़ तो बार बार काटते आये हो, उसी पेड़ के फल खाये हो, शायद जड़ काटने की तुम्हारी औकात नहीं, जड़ के रहते तुम्हारी बनेगी बात नहीं, क्योंकि वो इतनी गहरी है कि तुम्हारा साम, दाम, दंड, भेद काम नहीं आया, कुदरत के दुश्मनों को कुदरत ने मजबूत नहीं बनाया, हर तरह के हथियारों से लैस रहे हो, हो चुके इतने उदंड कि कभी बंधन में नहीं रहे हो, लकड़ी काटने के लिए लकड़ी का ही सहयोग लेते हो, कभी बिना सहयोग लिए काट कर देखो, आपसे होगा नहीं फिर भी कहूंगा षड़यंत्र छोड़ प्यार बांट कर देखो, बात काटने ही हो रही थी कि उन सदाबहार पेड़ों का अस्तित्व कभी भी मिटा नहीं पाओगे, कुछ अंतराल के बाद वो फिर उठेगा, और ऐसा उठेगा कि तुम्हें भी बेमन से गर्व करना पड़ेगा, पर चिंता मत करना वो पेड़ कभी अपना स्वभाव नहीं बदल...
भक्तों के घर आती नवदुर्गा
कविता

भक्तों के घर आती नवदुर्गा

ललित शर्मा खलिहामारी, डिब्रूगढ़ (असम) ******************** सिंह पर सवार होकर, नवदुर्गा, शरदकाल के नवरात्रि में जब आती, भक्तों के हर घर, हर आंगन में, ज्योत भक्ति भाव की, नियमित जलाती, देवी की पूजा पद्धति विधिवत करने की चौकी, माता की, भक्तों के घर सज जाती, अन्तर्मन में जगाकर प्रेम भक्ति का भाव विधिवत पूजा अर्चना का भरते भाव, श्रद्धालुओं में उमड़ता, मंत्रो का चाव समझते माता दुर्गा की शक्ति भक्ति भाव, कलश, दीप धूप रख करते भक्ति भाव विनती कर मैया से, जगाओ भक्ति भाव शारदीय दुर्गोत्सव की शुभ पावन बेला सुहावना, होता, भक्तिमय पल अलबेला आनंदित अंतरिम सुखमय मधुरिम भक्तिमय बन जाता, नवरात्रि का मेला मङ्गलमयदायक, प्रेरणादायक दुर्गा मेला विदाई में नम आंखे, खेलते सिंदूर खेला भक्ति गीत संगीत की तान ह्रदय में बजाती भावभक्ति से जगराते की रात जगाती मातारानी के नवरात्रि में शक्...
हृदय की बात
कविता

हृदय की बात

शिवदत्त डोंगरे पुनासा जिला खंडवा (मध्य प्रदेश) ******************* हृदय-हृदय की बात है हृदय-हृदय में रह गयी हृदय,हृदय मिला नहीं जीवन कभी खिला नहीं. हृदय को न सुना गया हृदय ने न आवाज़ की हृदय हृदय में गुम हुआ रहा अनकहा व अनसुना हृदय हृदय में ही मर गया खोपड़ी में गोबर भर गया जिंदा हैं, पर हम रहे नहीं मरते रहे कभी जीये नहीं हृदय को फ़िर भी भ्रम है ये धड़क रहा, धड़क रहा यह हृदय मेरा, हृदय तेरा ये भटक रहा, चटक रहा परिचय :- शिवदत्त डोंगरे (भूतपूर्व सैनिक) पिता : देवदत डोंगरे जन्म : २० फरवरी निवासी : पुनासा जिला खंडवा (मध्य प्रदेश) सम्मान : राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर द्वारा "समाजसेवी अंतर्राष्ट्रीय सम्मान २०२४" से सम्मानित घोषणा पत्र : प्रमाणित किया जाता है कि रचना पूर्णतः मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष...
सपनों में झुका
कविता

सपनों में झुका

मानाराम राठौड़ जालौर (राजस्थान) ******************** भगवान ने सब कुछ दिया, दीये में दीया नहीं दिया। फिर अंधकार है। क्या, जो पथ भूल रुका नहीं, वह हार के आगे झुका नहीं। उपवन को लुट लिया वह माली, फूलों ने अपनी महक संभाली। लहरों के स्वर में कुछ बोलो, इस अंधड़ में साहस तोलो। कभी कभी जीवन में मिलता है। तूफानों का प्यार, कृष्ण-कदंब का वह प्रेम, गोपियों ने पाया, लोगों ने देखा, वृहत इतिहास में इसका लेखा। परिचय :- मानाराम राठौड़ निवासी : आखराड रानीवाड़ा जालौर (राजस्थान) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित...
गाफ़िल रामधनी
कविता

गाफ़िल रामधनी

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** रोप दिए हैं रम्य विपिन में, जब से नागफनी। डरता खुद की परछाई से, गाफ़िल रामधनी।। कदम-कदम पर खड़े हुए हैं, पहरे आँखों के। उलाहनों ने जला दिये हैं, सब कस पाँखों के।। नैतिकता की सभी नीतियाँ, लगती खून सनी।। डरता खुद की परछाई से, गाफ़िल रामधनी।। समता के नारे सुन फूले, मन के गुब्बारे। पहुँच नहीं पाये पर घर तक, जय के हरकारे।। सुख की तलवारें दुखड़ों पर, रहती तनी-तनी।। डरता खुद की परछाई से, गाफ़िल रामधनी।। जनसेवा की पोशाकों में, कामी तन भक्षी। तान रहे हैं तम के तंबू, दिन के आरक्षी।। शहर मतों का लूट ले गई, शातिर आगजनी।। डरता खुद की परछाई से, गाफ़िल रामधनी।। परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कवि...
मनमर्जी घातक होती है
कविता

मनमर्जी घातक होती है

अंजनी कुमार चतुर्वेदी "श्रीकांत" निवाड़ी (मध्य प्रदेश) ******************** अच्छी बात तुम्हें समझाते, कान खुलकर सुनना। मनमर्जी से नहीं रास्ता, तुम जीवन में चुनना। रावण भी मनमर्जी करके, सीता को हर लाया। मारा गया राम के हाथों, कुल का नाश कराया। कौरव दल ने मनमर्जी से, चीर हरण कर डाला। शेषसमय अपने जीवनका, किया भयंकर काला। करें अवज्ञा मात- पिता की, तिरष्कार करते हैं। कालकूट अपने हाथों से, जीवन में भरते हैं। जानबूझकर जो मनमर्जी, जीवन में करते हैं। पाप- ताप, संताप हृदय में, वे अपने भरते हैं। जिसने की मनमर्जी उसने,मर्मान्तक दुख पाया। मनमर्जी कर सारे जीवन, उसने कष्ट उठाया। मनमर्जी कर, कैकेयी ने, भेजे रघुवर वन में। पश्चाताप रहा अंतस में, दुखी रही जीवन में। मनमर्जी तुम कभी न करना, हर पल पछताओगे। सजा भयंकर मनमर्जी की, निश्चय ही पाओगे। परिचय :- अंजनी कुमार चतुर्वेदी "श्री...
पुरुष होने का दर्द
कविता

पुरुष होने का दर्द

प्रमेशदीप मानिकपुरी भोथीडीह, धमतरी (छतीसगढ़) ******************** पुरुष होने का दर्द क्या है कोई कैसे जाने उसको भी दर्द होता है कैसे कोई पहचाने कितनी सफाई से दर्द सीने में छुपा लेटा है अंदर ही दर्द सह, मन को कैसे मार लेता है मुस्कान लिए परिवार के सदा खटता है हर मुश्किल और संघर्ष में सदा डटता है जिम्मेदारी वश खुद को खुवार कर लेटा है अंदर ही दर्द सह, मन को कैसे मार लेता है दायित्व बोध पुरुष को जीने कहाँ देता है बिस्तर में पडा पर नींद उसे कहाँ आता है मन में अगले दिन का हिसाब कर लेता है अंदर ही दर्द सह, मन को कैसे मार लेता है भार धारित किया है सब रिश्ते-नातो का तनिक फ़िक्र नहीं है खुद कि जब्बतों का अपने सुख भी रिश्तो में कुर्बान कर देता है अंदर ही दर्द सह, मन को कैसे मार लेता है कभी पिता, कभी पति तो कभी बना भाई माता पिता कि सेवा तो कभी करे पहुनाई असहय वेदना को होंठो ...
ये मंजर क्यूँ है
कविता

ये मंजर क्यूँ है

डाॅ. मिनाक्षी अनुराग डालके मनावर जिला धार (मध्य प्रदेश) ******************** तेरे इस संसार में ये मंजर क्यूँ है कहीं अपनापन तो कहीं पीठ पीछे खंजर क्यूँ है सुना है तू इस संसार के हर कण में रहता है फिर कहीं पर मंदिर कहीं मस्जिद क्यूँ है तेरे इस संसार में ये मंजर क्यूँ है जब रहने वाले दुनिया के हर बंदे तेरे है फिर कोई दोस्त कोई दुश्मन क्यूँ है तू ही लिखता है हर किसी का मुकद्दर फिर कोई बदनसीब और कोई मुकद्दर का सिकंदर क्यूँ है तेरे इस संसार में ये मंजर क्यूँ है कभी आंखों में खुशी कभी आंखे नम क्यूँ है एक रात अमावस की तो एक पूनम क्यूँ है जब हर एक दिन समान तो, एक पल में खुशी अगले ही पल गम क्यूँ है तेरे इस संसार में ये मंजर क्यूँ है परिचय : डाॅ. मिनाक्षी अनुराग डालके निवासी : मनावर जिला धार मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : प्रमाणित किया जाता है कि रचना पूर्णतः मौलिक ह...
यादें रेडियो की
कविता

यादें रेडियो की

राजेन्द्र लाहिरी पामगढ़ (छत्तीसगढ़) ******************** क्या बताएं वो समय ही कुछ और था, तब मनोरंजन के लिए रेडियो का दौर था, स्टेशन खुलने से पहले बजते रोचक नये-नये गाने, जो होते थे बड़े ही सुहाने, बड़े अदब से किया जाता था नमस्कार, मन प्रफुल्लित होता सुन देश दुनिया का समाचार, आज के टी वी चैनलों की तरह कई स्टेशन सुनने को मिलते थे, पसंदीदा कार्यक्रम सुन दिल खिलते थे, मेरी दिनचर्या में रेडियो शामिल था अनवरत, हो चाहे ऋतु सर्दी, गर्मी, बारिश या शरद, होती थी रोज कृषि पर उपयोगी चर्चा, मुफ्त की सलाह बिना किये कोई खर्चा, स्वास्थ्य से संबंधित जब सलाह होते थे, बच्चे ट्यून बदलने के लिए रोते थे, कमेंट्री सुनते चक्कर लगा आते खेत का, तब दौर था राष्ट्रीय खेल हॉकी और क्रिकेट का, रेडियो सीलोन सुनाता बिनाका गीतमाला, न सुन पाये तो लगता समय खराब कर डाला, बी बी सी हिंदी, ...
रौद्र नाद
कविता

रौद्र नाद

गिरेन्द्रसिंह भदौरिया "प्राण" इन्दौर (मध्य प्रदेश)  ******************** हे पाखण्ड-खण्डिनी कविते! तापिक- राग जगा दे तू। सारा कलुष सोख ले सूरज, ऐसी आग लगा दे तू।। कविता सुनने आने वाले, हर श्रोता का वन्दन है। लेकिन उससे पहले सबसे, मेरा एक निवेदन है।। आज माधुरी घोल शब्द के, रस में न तो डुबोऊँगा। न मैं नाज-नखरों से उपजी, मीठी कथा पिरोऊँगा।। न तो नतमुखी अभिवादन की, भाषा आज अधर पर है। न ही अलंकारों से सज्जित, माला मेरे स्वर पर है।। न मैं शिष्टतावश जीवन की, जीत भुनाने वाला हूँ। न मैं भूमिका बाँध-बाँध कर, गीत सुनाने वाला हूँ। आज चुहलबाज़ियाँ नहीं, दुन्दुभी बजाऊँगा सुन लो।। मृत्युराज की गाज, काल भैरवी सुनाऊँगा सुन लो।। आज हृदय की तप्त बीथियों, में भीषण गर्माहट है। क्योंकि देश पर दृष्टि गड़ाए, अरि की आगत आहट है।। इसीलिए कर्कश-कठोर, वाणी का यह निष्पादन है। सुप्त रक्त क...