दरमियां हम दोनों के दीवार
डॉ. प्रताप मोहन "भारतीय"
ओमेक्स पार्क- वुड-बद्दी
********************
दीवार बंटवारा
करती है।
दो लोगों को
अलग-अलग करती है।
*******
काम ऐसे करें कि आपस में
दीवार न पड़ जाय।
अच्छा भला रिश्ता
खाक में न मिल जाय।
*******
टूटे धागे को जोड़ने
पर उसमें गठन पड़ती है।
दो दिलों के बीच की
दीवार बड़ी मुश्किल से हटती हैं।
*******
प्यार में विश्वास
जरूरी है।
उसके बिना दिल की
दास्तान अधूरी है।
*******
दो दिलों को अलग होकर
बंटना नहीं है।
दिलों के दरमियां
दीवार अच्छी नहीं है।
*******
तोड़ दो उस हर दीवार को
जो तुम्हारे रास्ते में आती है।
और तुम्हारी हसीन जिंदगी
को बर्बाद कर जाती है।
*******
परिचय : डॉ. प्रताप मोहन "भारतीय"
निवासी : चिनार-२ ओमेक्स पार्क- वुड-बद्दी
घोषणा : मैं यह शपथ पूर्वक घोषणा करता हूँ कि उपरोक्त रचना पूर्णतः मौलिक है।
आप भी अ...