मैं गया नहीं
**********
शिवम यादव ''आशा''
(कानपुर)
मैं गया नहीं वो बुलाते रहे
मैं गया नहीं वो तड़पते रहे
मैं गया नहीं वो तरसते रहे
मैं गया नहीं वो लड़ते रहे
मैं गया नहीं वो देखते रहे
मैं गया नहीं वो रोते रहे
मैं गया नहीं वो बिगड़ते रहे
मैं गया नहीं वो गरज़ते रहे
मैं गया नहीं वो बरसते रहे
मैं गया नहीं भीगते रहे
मैं गया वो सूखते रहे
मैं नहीं वो लरज़ते रहे
मैं गया नहीं इसकी थी
सिर्फ़ वज़ह यही
उनको कुछ पता नहीं
हम समस्याओं से जूझते रहे
.
लेखक परिचय :- नाम :- शिवम यादव रामप्रसाद सिहं ''आशा'' है इनका जन्म ७ जुलाई सन् १९९८ को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात ग्राम अन्तापुर में हुआ था पढ़ाई के शुरूआत से ही लेखन प्रिय है, आप कवि, लेखक, ग़ज़लकार व गीतकार हैं, अपनी लेखनी में दमखम रखता हूँ !! अपनी व माँ सरस्वती को नमन करता हूँ !!
काव्य संग्रह :- ''राहों हवाओं में मन"
आप ...