नासमझ बेटा
सीमा रंगा "इन्द्रा"
जींद (हरियाणा)
********************
मात-पिता की बात मान लो, नही पड़े दुख सहना,
समझा- समझा हार गए क्यों, नहीं मानते कहना,
कहने बैठो गर कुछ इनको, कहे नासमझ हमको,
भूल रहे जीवन से शिक्षा, दूर करे है तमको।
इनकी बातें बड़ी निराली, चकित सभी को करती,
सुने नहीं है बात बड़ों की, देख इन्हें माँ डरती,
जुबां चलाएं सबके आगे, करते हैं मनमानी,
घर में अपना रौब जमा कर, करते है नादानी।
दो आखर को पढ़ कर समझे, खुद को बेशक ज्ञानी।
पड़ जाए जो बोझ उठाना, याद करे वो नानी,
फिर मत कहना नहीं समझ थी, हमें नहीं समझाया,
निकल गया जो समय हाथ से, लौट कहो कब आया।
बन जायेगा जीवन तेरा, सुनो ध्यान धर बातें,
तेरे ही सुख खातिर जागे, हैं हम कितनी रातें,
केवल सच ही जीवन नैया पार करेगा तेरी,
इसीलिए बेटा बातों पर, अमल करो बिन देरी
परिचय :- सीमा रंगा "इन्द्रा"
निवासी : जीं...