Saturday, January 4राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

कविता

नारी व्यथा
कविता

नारी व्यथा

*********** रचयिता : मीनाकुमारी शुक्ला - मीनू "रागिनी" नारी तुम भावना हो संवेदना, हो इस धरा की माँ । बसाया तुमने प्यार-विश्वास और सरलता से जहाँ ।। देव महापुरूष सम्राट सारे जहाँ की पालनहारी। क्षमा दया प्रेम प्यार से जहाँ भर को तारणहारी।। पर बदले में तुम्हें क्या मिला.............. कहीं कलंकित बना अहिल्या पत्थर सी जड़ दी गयी। कहीं अग्नि परीक्षा बेगुनाह सीता की ले ली गयी।। कहीं निःशब्द सी संग पति के सति बना जला दी गयी। अनार कली सी बदले प्रेम के दीवारों में चुन दी गयी।। समझ संपत्ति पति द्वारा कहीं जूए में हारी गयी। भरी सभा निर्वस्त्र कर इज्जत कहीं हर ली गयी।। बोझ पिता पर समझ भ्रूण हत्या तुम्हारी होती गयी। दहेज लोभियों की लालच से जिन्दा तुम जलती  गयी।। वासना के भूखों से बेइन्तहाँ तुम सताई गयी। लांछन कलंक बेबसी निःशब्द तुम सहती गयी।।   लेखक परिचय :-  मीनाकुमारी शुक्ला साहित्यिक उपनाम - मीनू...
आदमी है ये अजब गजब
कविता

आदमी है ये अजब गजब

********** रचयिता : दिलीप कुमार पोरवाल (दीप) आदमी है ये अजब गजब कोई इसे समझ नहीं पाता संकल्प जो ये मन में लेता काम वो अचानक कर जाता काम काज से इसके लोग हक्का बक्का रह जाता मौका नहीं किसी को ये बचने का देता l आदमी है ये अजब गजब कोई इसे समझ नहीं पाता अद्भुत है इसकी क्षमता बड़े-बड़े फैसले राष्ट्रहित में लेता कभी जीएसटी तो कभी नोटबंदी लाता स्वच्छता अभियान ये लाता पता नहीं कहां कहां की ये सफाई कर जाता l आदमी है ये अजब गजब कोई इसे समझ नहीं पाता देश प्रेमियों को ये गले लगाता मक्कारो भ्रष्टाचारियो को बाहर का रास्ता दिखाता विरोधी कुछ समझ नहीं पाता कोई इसे हिटलर तो कोई तानाशाह बताता बात ये मन की करता कोई समझ पाता कोई समझ नहीं पाता और कोई समझ कर भी ना समझता तो उसे फिर ये अपनी भाषा में समझाता l आदमी है ये अजब गजब कोई इसे समझ नहीं पाता क्या ट्रंप, क्या पुतिन सबको अपना बना लेता इमरान देखता रह जाता...
प्रेम की प्रतीक्षा
कविता

प्रेम की प्रतीक्षा

*********** रचयिता : भारती कुमारी ह्रदय से दूर जो तुम जाते हो तो ऊँघनें लगती है मधुमय प्रेम प्रिये बदलती हूँ करवटें नींद की प्रतीक्षा में तो अंगार-सी बन जाती है मधुर सपनें उत्सुकता में प्रेम की जान पहचान प्रिये बेरूखी से हो जाती है प्रेम की पहचान प्रिये सूना मन , निर्जन पथ , मुरझाई ह्रदय नश्वर हो रही अब प्रेम की झंकार प्रिये अधूरी प्रेम अस्तित्व से अनभिज्ञ हो रही सुनू संगीत प्रेममय कैसे मधुर स्वर में प्रेममयी ह्रदय करूणा में होकर अब गहन अधरों में है खो रही मधुमय सुरभि प्रेममयी भावनाएँ अदभूत उमड़ी है प्रेममयी ह्रदय में प्रिये प्रेममयी लहरों में आवेग नहीं क्षण - क्षण में परिवर्तित ह्रदय हुये तेरी प्रीत में रंगी जो मधुर मन बेसुध हुई भूली भटकी संसार प्रिये . लेखक परिचय :-  भारती कुमारी निवासी - मोतिहारी , बिहार आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक...
आव्हान
कविता

आव्हान

********** श्याम सुन्दर शास्त्री (अमझेरा वर्तमान खरगोन) युग शिखर तुम चढ़ो सोपान बन मैं खड़ा हूं जिनकी कल तक बोलती थी हस्तियां आज डगमगा रही उनकी कश्तियां इस तूफान में , मैं मनु की नाव बन चल पड़ा हूं . कुरुक्षेत्र में कृष्ण अर्जुन का संवाद भक्ति, ज्ञान,कर्म  योग से ,मिटा वह विषाद सत्यमेव जयते का संदेश बन पड़ा है . दु:शासन से द्रौपदी का चीर हरण तोड़ रहा है नारी का दामन दर्पण भारतीय मानस को झकझोर रहा है . कर रहा हूं मन की बात, बिन संग्राम का यह संवाद अखण्ड भारत का स्वप्न जोड़ रहा हूं . दृढ़ता व जीवटता, अविरल, अबाध जैसे हो रहा दिनकर से प्रभात युग की इस धारा को मोड़ रहा हूं . लेखक परिचय :- श्याम सुन्दर शास्त्री, सेवा निवृत्त शिक्षक (प्र,अ,) मूल निवास:- अमझेरा वर्तमान खरगोन शिक्षा:- बी,एस-सी, गणित रुचि:- अध्यात्म व विज्ञान में पुस्तक व साहित्य वाचन में रुचि ... आप भी अपनी कविताएं,...
क्या खुब है यह सावन
कविता

क्या खुब है यह सावन

अन्नू अस्थाना भोपाल (मध्य प्रदेश) ******************** क्या खुब है यह सावन रिम-झिम-रिम-झिम हो जाए सारा आलम ... तन, मन सब भिग जाए, हरितमा बिखर जाए चारों ओर स्वर्ग सी सुन्दरता छाए धरा पर, सब ओर क्या खुब है यह सावन भोले शंकर का अभिषेक हो जाए इन रिम-झिम फूहारों से क्या खुब है यह सावन रिम-झिम-रिम-झिम हो जाए सारा आलम ... उम्मीदों कि आस लिए कृषक झुम जाएं आँखों में खुषी भर जाऐ इन रिम-झिम फूहारों से, क्या खुब है यह सावन रिम-झिम-रिम-झिम हो जाए सारा आलम ... सावन में हरितमा लिए तीज आई, खुशियों के झूले संगलाई देख तीज सजनी कहती है, रहे खुष हाल मेरा साजन आबाद रहे घर, आंगन मस्त मलंन होकर मनाए हम हरियाला सावन क्या खुब है यह सावन रिम-झिम-रिम-झिम हो जाए सारा आलम ... सावन माह के शुक्ल पक्ष में आती नागपंचमी मिले आशीष नागेश्वर का हम मनाते नागपंचमी लेने आषीर्वाद नागेश्वर का, करती सब महिलएं सर्प पूजा खु...
सम्मान की प्रतीक्षा
कविता

सम्मान की प्रतीक्षा

*********** रचयिता : भारती कुमारी वृक्ष जैसी घनी हूँ फिर भी ह्रदय  में  छाँह नहीं है . प्रेम दुनिया  में  लुटाती हूँ खुद गम की आह से बिखर जाती हूँ . सींचती हूँ  मधुजल से सबको खुद खारे पानी बन बह जाती हूँ . सींच- सींचकर परिवार को आगे बढ़ाती हूँ खुद  विवश  होकर  सब  दर्द  सह  जाती  हूँ . अर्थ  में प्रेम से स्पष्ट हो जाती हूँ नारी शब्द से लाचारी बन  जाती हूँ . जीवन बिताती हूँ सम्मान की आस  में छीन जाती है जीवन - क्यारी  नारी जो कहलाती हूँ . फिर भी अबला कहकर क्यों पुकारी जाती हूँ . लेखक परिचय :-  नाम - भारती कुमारी निवासी - मोतिहारी , बिहार आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर मेल कीजिये मेल करने के बाद हमे हमार...
दूर रहना चाहता है
कविता

दूर रहना चाहता है

********** रचयिता : शिवम यादव ''आशा'' ये मन बहलता भी नहीं है अकेले खेलता भी नहीं है किसी के साथ खेलूँ तो रुकता भी नहीं है ऐ प्रकृति तेरे आगोश में खेलना चाहता है मन इसकी जिद बस यही है, दूर दराज़ हवाओं के झोंको में लहर कर खुद से इठलाता है तुतलाता है,ठहरता है शायद इसकी चाह बस यही है, आसमाँ से बात और दिल के राज़ मुझसे हमेशा क्यों छुपाए रखता है आखिर दिल मेरा है मुझसे क्यों दूरी बनाए रखता है शायद मुझसे दूर रहना चाहता है अभी . लेखक परिचय :-  नाम :- शिवम यादव रामप्रसाद सिहं ''आशा'' है इनका जन्म ७ जुलाई सन् १९९८ को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात ग्राम अन्तापुर में हुआ था पढ़ाई के शुरूआत से ही लेखन प्रिय है, आप कवि, लेखक, ग़ज़लकार व गीतकार हैं, अपनी लेखनी में दमखम रखता हूँ !! अपनी व माँ सरस्वती को नमन करता हूँ !! काव्य संग्रह :- ''राहों हवाओं में मन" आप भी अपनी कविताएं,...
चंद्रयमय हुआ चंद्रयान – २
कविता

चंद्रयमय हुआ चंद्रयान – २

********** रचयिता : रूपेश कुमार चंद्रयमय हुआ चंद्रयान - २, भारत का सिरमौर हुआ चांद पर, दुनिया में सबसे पहले  झण्डा फहराया चांद पर, सब उनकी जयघोष करता दुनिया में, . श्वेत चांद आज तिरंगे में लहरा, दुनिया जिसकी जयगान करता आज, भारत मां के लाल वैज्ञानिकों ने, भारतमाता का मान सम्मान बढ़ाया! . गर्व है भारत मां क, चांद से चंद्रयान मिलने, जीवन और जल को खोजने, और गया है मिट्टी , तत्त्वों को, झीलों और मौसम के बारे में, जीवन का अस्तित्व पता लगाने! . दुनिया को सिरमौर बनाने, भारत मां दूत बनकर, गया है चंद्रयान -२, दुनिया में एक नया इतिहास रचने . लेखक परिचय :-  नाम - रूपेश कुमार छात्र एव युवा साहित्यकार शिक्षा - स्नाकोतर भौतिकी, इसाई धर्म (डीपलोमा), ए.डी.सी.ए (कम्युटर), बी.एड (महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी बरेली यूपी) वर्तमान-प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी ! निवास - चैनपुर, सीवान बिहार स...
फूल
कविता

फूल

********** वन्दना पुणतांबेकर (इंदौर) फूल खिलता है,मुस्कुराता है। बहारो संग झूम-झूम जाता है। कभी जन्मदिन पर खुशियॉ मनाता है। कभी गमो में गमगीन हो जाता है। अर्थी पर जब चढ़ता है,आँसू बहता है। प्रभु के चरणों मे धन्य हो जाता है। नेताओ के गले में घुटन से दब जाता है। महापुरुषों के गले मे पड़ इठलाता है। समयनुसार वह भी भाग्यनुसार चलता है। किस्मत भी फूलों की इंसा की तरह होती है। इंसा जरा सी तकलीफों मे घबराता है। फूल काँटो के साथ जीवन। बिताकर समय परिस्थितियों अनुरूप ढल जाता है। फूलों से सीखो जीवन जीना। हर परिस्थितियों में खिलकर मुस्कुराना । हर फूलों का मुकद्दर अलग होता है। फिर भी समयनुसार जीवन मे हर परीस्थिति में ढल जाना फूल हमे सिखाता है।   लेखिका परिचय :- नाम : वन्दना पुणतांबेकर जन्म तिथि : ५.९.१९७० लेखन विधा : लघुकथा, कहानियां, कविताएं, हायकू कविताएं, लेख, शिक्षा : एम .ए फैशन डिजाइनिंग, आई ...
जज़्बा
कविता

जज़्बा

*********** रचयिता : मीनाकुमारी शुक्ला - मीनू "रागिनी" आँधियों जैसा जीवन  मेरा  तूफानों  सी राहें है। झंझावत के साथ  झूमती मेरे  अटल   इरादे हैं।। . जज़्बात मुझे न पिघला सकते हैं फूल न सहला सकते। पाषाणों में  पली  ख़ारों में    हंसने   के   वादे हैं।। . उल्टी धारा में हूँ  बहती  लहरें  मुझे  क्या रोकेंगी। चक्रवातों में फसी हुई मैं नयी राह बनाने के दावे हैं।। . शोलों से करती श्रृंगार  लहू  माँगती  मंजिल मेरी। चलती जलती चट्टानों पर  मेरे  पैरों  में  छाले हैं।। . मरघट से मैं लौट चुकी हूँ मौत न मुझ को रोक सकी। कोई ठोकर क्या देगा मुझ को मैंने ज़ख्म खुद पाले हैं।। लेखक परिचय :-  नाम - मीनाकुमारी शुक्ला साहित्यिक उपनाम - मीनू "रागिनी " निवास - राजकोट गुजरात  आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानि...
कश्मीर
कविता

कश्मीर

*********** रचयिता :  दिलीप कुमार पोरवाल "दीप"  कश्मीर से धारा ३७० और ३५ ए हटने के बाद कश्मीर हिंदुस्तान के बारे में क्या सोचता है उसको लेकर यह कविता लिखी गई है l मेरी रगों में तेरा ही लहू है मां मैं तेरा हूं तेरा ही रहूंगा मां ना बहे और लहू किसी का यहा बना रहे अमन-चैन सदा यहां यह केसर क्यारीया यह हरी भरी वादियां तेरे लिए कुर्बान मा कहते हैं मुझे धरती का स्वर्ग मेरे लिए तो तू ही स्वर्ग है मां मुझे बहुत सताया इन जालिमों ने देशद्रोहियों गद्दारों आतंकियों ने मैं तो पहले ही तेरी पनाहों में था अब जाकर तूने मुझे अपना बनाया मां बरसो रहा मैं व्याकुल तेरे बिना मा आंचल में तेरे आकर लगा जैसे जन्नत में आया मां क्या गंगा क्या जमुना क्या सरस्वती मैं तो बस झेलम चिनाब तक ही सीमित रहा मा मैंरी रगो में तेरा ही लहू है मा मैं तेरा हूं तेरा ही रहूंगा मां ।।   लेखक परिचय :- नाम :- दिलीप कुमार पोरवाल "...
काश
कविता

काश

*********** रचयिता : मीनाकुमारी शुक्ला - मीनू "रागिनी" खुशियाँ सब सूली चढीं खारों सी बनी ये जिंदगानी। भरा जख्म से दिल मेरा ये कैसी लिखी गयी कहानी।। प्यासा सावन भीगा काजल दिल हुआ जख्मों से फानी। सूना आँचल प्यासा दामन सूनी सूनी रही जवानी।। चाह चाँद की थी रात जालिम जख्मेंजिगर सिलते रहे । ख़्वाब सारे परवान चढ़े आग सी जली सेज सुहानी।। मिले दिलबर प्रीति भरा बस नयन तलब उसे मेरी रहे। ताउम्र खोजती रही उस प्यार को थी तलाश पुरानी।। हुई इम्तिहाँ इन्तज़ार की तब मिला मीत बसंत दिल, पतझड़ बन चुका सूखे रो-रो नयन दरियाओं का पानी।। काश!! न होती तलाश पूरी, मोत पर खत्म होती सोच। या होती मुझे इजाज़त!! जी लेती फिर से जिंदगानी।। लेखक परिचय :-  नाम - मीनाकुमारी शुक्ला साहित्यिक उपनाम - मीनू "रागिनी " निवास - राजकोट गुजरात  आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के...
बेटियां
कविता

बेटियां

********** रचयिता : मित्रा शर्मा पापा की सहजादी होती है बेटियाँ माँ की  परछाई होती है बेटियां। मिलती है   बड़े नसिबवालों को बेटियां  आंगन की रौनक  घर की मान होती है बेटियां ।  चार दिवारी से निकलकर  कदम ताल में  बढ़ रही है आगे  दे रही है साथ  सुगम चाल में । बनकर योद्धा  जय की नारा के हुंकार से   उड़ रही है विजय की ध्वजा  लेकर आसमान पे ।  विदुषी के उपमा लेकर  दे रही है रोशनी   शिक्षा रूपी बीज को कर रही है बोबनी । दूर हो अंधियारा  कलम की हथियार से   चहुं ओर  उजियारा हो बेटियों के नारा से परिचय :- मित्रा शर्मा - महू (मूल निवासी नेपाल) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर मेल कीजिये मेल करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६०...
राष्ट्रनिर्माता
कविता

राष्ट्रनिर्माता

*********** रचयिता : विनोद वर्मा "आज़ाद" शिक्षक होता है राष्ट्रनिर्माता, वह कभी नही चेन से खाता कभी निर्वाचन नामावली बनाता, कभी बीएलओ बन घर-घर जाता। कभी छात्रवृद्धि करवाता फिर भी, उसे (लोग) फोकट खोर कहा जाता। कुछ लोग कहते यह कभी स्कूल जाता, कभी स्कूल नही है जाता, फोकट का वेतन पाकर मस्ती से खाता, वह जनता को इस पर कुछ नही बता पाता। शिक्षक कभी पशु, कभी दिव्यांग गणना करता, कभी मकान कभी अज्ञान की गणना करवाता, हर हाल में अनेक-अनेक चुनाव करवाता, गरीब,अति गरीब का लेखा-जोखा बनवाता। वह रोज बर्तन साफ व मध्यान्ह भोजन करवाता, प्रतिदिन स्कूल की दो बार घण्टी बजाकर, स्कूल खुलने और बन्द होने का एहसास कराता, भला आप बताएं क्या शिक्षक फोकट की खाता? वैसे सब शिक्षक को कहते राष्ट्र निर्माता, शासन आदेश पर आदेश देकर काम है करवाता, शासन की हर योजना में, यही काम काम करवाता, वह न पढा पाता, न बच्चों को आगे बढ़ा पाता।...
गुरु की महिमा अगर ना होती
कविता

गुरु की महिमा अगर ना होती

********* रचयिता : दीपक्रांति पांडेय मेरा मार्ग था कांटों पूर्ण, जीवन मेरा था अपूर्ण, मार्ग था मेरा कितना छोटा मैं यों थी ज्यों सिक्का खोटा। राहों में भटक सी जाती, मेरी कीमत कुछ ना होती। मिलता ना सानिध्य आपका, दुनियां बस ताने देती। गुरुवर आपको करूं प्रणाम, मिला मुझे जो भी सम्मान, तुच्छ था मेरा सारा ज्ञान, मै थी मेंढक कूप समान। जीवन मेरा व्यर्थ हीं जाता, ज्ञान सृजन ना होने पाता। महिमा अगर कहीं ना होती, बिन प्रकाश सम मैं ज्योती। मातु-पिता से जीवन पाया, अपनों से हर स्नेह कमाया, जीवन का हर मंत्र बताया, सच्चा ज्ञान आपसे पाया। बदली मेरी हर एक काया, पूर्ण ज्ञान है आपसे आया। गद-गद हो मैं वंदन करती, ह्रदय से अभिनंदन करती। नित नूतन उमंग है मिलती, धूल चरण की माथे धरती। हुआ सार्थक जीवन मेरा, गुरु वंदन मैं नित्य हीं करती। अंधकार जीवन से हर ते, जीवन ज्योत उजागर कर दे। यह जीवन था निसप्राण, मिल...
है सलाम
कविता

है सलाम

*********** रचयिता : किशनू झा "तूफान" है सलाम, है सलाम, है सलाम, है सलाम। दे गये देशहित, प्राण उनको सलाम। जां लुटा दी उन्होंने, वतन के लिए । चुन लिया है तिरंगा, कफन के लिए। कतरा कतरा बहाकर के अपना लहू, कर गये हैं समर्पित, चमन के लिए। उनके घर बन गये, जैसे तीरथ के धाम। है सलाम, है सलाम, है सलाम, है सलाम। धरातल, गगन ये, समय रुक गया। जब गये छोड़कर, हर ह्रदय झुक गया। हो गये जो अमर, अब युगों के लिए। हम जपें सुबह शाम, उन शहीदो का नाम। है सलाम, है सलाम, है सलाम, है सलाम। राष्ट्र ध्वज था कफन, यह भी अर्ग मिल गया। यह धरा छोड़ दी उनको, स्वर्ग मिल गया। जब गये होंगे ईश्वर के, घर पर शहीद। झुक शहीदों का स्वागत किये, होंगे राम। है सलाम, है सलाम, है सलाम, है सलाम। राष्ट्र के सामने था, धर्म झुक गया। घाव को देखकर, के मरहम झुक गया। हिन्दुओं, मुस्लिमों ने किया था नमन, छोड़कर देश को जब गये थे कलाम। है सलाम...
आधार है गुरु
कविता

आधार है गुरु

*********** रचयिता : शिवम यादव ''आशा'' शिष्य की योग्यता का   आधार है गुरु... पावन बहती गंगा की   धार है गुरु... सत्य,न्याय,निष्ठा,प्रकाश की ओर ले जाने वाला मार्ग है गुरु... उतार-चढ़ाव की स्थिति में अपने लक्ष्य से विचलित न होने देने वाला साहस भी देता है गुरु... हार और जीत को समदर्शी दृष्टि से देखने वाली दृष्टि भी देता है गुरु... कोयले की खान में हीरे   को पहचानने की परख भी देता है गुरु... यहाँ तक की सारी दुनियाँ के गुरु का भी होता गुरु... लेखक परिचय :-  नाम :- शिवम यादव रामप्रसाद सिहं ''आशा'' है इनका जन्म ७ जुलाई सन् १९९८ को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात ग्राम अन्तापुर में हुआ था पढ़ाई के शुरूआत से ही लेखन प्रिय है, आप कवि, लेखक, ग़ज़लकार व गीतकार हैं, अपनी लेखनी में दमखम रखता हूँ !! अपनी व माँ सरस्वती को नमन करता हूँ !! काव्य संग्रह :- ''राहों हवाओं में मन " आप ...
हिन्दी
कविता

हिन्दी

*********** रचयिता :  दिलीप कुमार पोरवाल "दीप"  यदि हम कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक रहना चाहते हैं, तो इसका माध्यम सिर्फ हिंदी ही हो सकता है। हिंदी हिंद कंद छंद वृंद, मंद द्वंद नंद बस आनंद ही आनंद सप्तसुरो के कलरव से सरोबार हुई हिंदी वीणा के तारों से झंकृत हुई हिंदी मानसपुत्रों के स्वरों से अलंकृत हुई हिंदी कश्मीर के किरीट से कन्याकुमारी के तट तक उपकृत हुई हिंदी। लेखक परिचय :- नाम :- दिलीप कुमार पोरवाल "दीप" पिता :- श्री रामचन्द्र पोरवाल माता :- श्रीमती कमला पोरवाल निवासी :- जावरा म.प्र. जन्म एवं जन्म स्थान :- ०१.०३.१९६२ जावरा शिक्षा :- एम कॉम व्यवसाय :- भारत संचार निगम लिमिटेड आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी रचनाएँ प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर मेल कीजिये मेल करने के बाद ...
गुरुजी
कविता

गुरुजी

************ रचयिता : सौरभ कुमार ठाकुर अज्ञानता दूर करके गुरुजी ने, ज्ञान की ज्योती जलाया है। गुरु जी के चरणों में रहकर, हमने सब शिक्षा पाया है। गलत राह पर भटके जब हम, गुरुजी ने ही राह दिखाया है। सत्य मार्ग पर चलने को, गुरुजी ने दिशा दिखाया है। गुरुजी का आदर करके, हमने आशीर्वाद पाया है। क्या है दुनिया, कैसी है दुनिया? गुरुजी ने हमें बताया है। असाक्षरता के अंधरे में, गुरुजी ने शिक्षा का दीप जलाया है। पढ़-लिखकर क्या करें हम, गुरुजी ने यह भी हमें बताया है। इस भरी-पूरी दुनिया का, गुरुजी ने महत्व समझाया है। बीच धार से बाहर निकलना, गुरुजी ने हमें सिखाया है। मुश्किलों के सामने डटना, गुरुजी ने यह भी हमें बताया है। लाख मुसीबतों में डट कर खड़े रहना, गुरुजी ने हमें सिखाया है । हमेशा बड़ों की आदर करना, गुरुजी ने हमें सिखाया है । हमें आगे बढ़ने का रास्ता, गुरुजी ने ही दिखाया है । सबको ज्ञान बाँटते ...
तीज विशेष -खटमल की सरगही
कविता

तीज विशेष -खटमल की सरगही

************ रचयिता : भारत भूषण पाठक उठकर अहले सुबह तीज के दिन। घड़ी में बजे थे तभी साढ़े तीन।। बोली खटमल की तब पत्नी । जानूँ ...सरगही लेट्स राॅक्स। खटमल प्यारा धीरे- से बोला जानूँ..... सरगही हाऊ यू राॅक्स।। बोली फिर से खटमल की पत्नी। बनकर थोड़ी -सी मीठी चाश्नी।। प्यारे प्रियतम पति देव जी हमारे। यह बात नहीं समझ आती तुम्हारे।। दिन भर करना है मुझे उपवास। होता नहीं है क्या तुम्हें विश्वास ।। जाओ मानव का ला दो खून। चौंक गया यह पति फिर सुन।। बोला आई एम सो शाॅक्ड। वाट डू यू से ओ माई गाॅड।। बोली फिर भी खटमल की पत्नी। जानूँ ,इट्स नॉट ए प्राॅब्लेम। सरगही तो राॅक्स सो राॅक्स। सो जानूँ सरगही लेट्स राॅक्स।। लेखक परिचय :-  नाम :- भारत भूषण पाठक लेखनी नाम :- तुच्छ कवि 'भारत ' निवासी :- ग्राम पो०-धौनी (शुम्भेश्वर नाथ) जिला दुमका(झारखंड) कार्यक्षेत्र :- आई.एस.डी., सरैयाहाट में कार्यरत शिक्षक योग...
कुछ लोग दूसरो को मिटाते मिटाते खुद ही मिट जाते है
कविता

कुछ लोग दूसरो को मिटाते मिटाते खुद ही मिट जाते है

*********** जीतेन्द्र कानपुरी जिसमे कुछ करने का साहस नही होता वो लोग दूसरों पर उगलियॉ उठाते है ।। धूल मे उड़ जाती है सारी जिन्दगी । फिर भी अपनी पीठ थपथपाते है ।। याद रखना जिन्दगी बहुत कीमती है जो नही समझते , वही मात खाते है ।। जिन्हें खबर नहीं होती सूरज निकलने की वो दिन को भी रात बताते है ।। रोशनी मे रहकर भी ,अधेरा खाते है । इनका भरोसा नहीं ,किसी से भी उलझ जाते है कुछ लोग होते ही है ,,,,,,ऐसे बेपरवाह । दूसरों को मिटाते मिटाते ही खुद मिट जाते है ।। लेखक परिचय :- राष्ट्रीय कवि जीतेन्द्र कानपुरी का जन्म ३०-०९-१९८७ मे हुआ। बचपन से कवि बनने का कोई सपना नही था मगर अचानक जब ये सन् २००३ कक्षा ११ मे थे इनको अर्धरात्रि मे एक कविता ने जगाया और जबर्जस्ती मन मे प्रवेश होकर सरस्वती मॉ ने एक कविता लिखवाई। आर्थिक स्थित खराब होने की बजह से प्रथम कविता को छोड़कर बॉकी की २०० कविताऐ परिस्थितियों पर ही ...
जाम लब से छलकता नही है
कविता

जाम लब से छलकता नही है

************ रचयिता : मुनीब मुज़फ्फ़रपुरी मैकदों भूल जाओ मुझे तुम जाम लब से छलकता नही है तेरी आँखों में अब प्यार हमदम पहले जैसा झलकता नही है यूँ बग़ीचे में हैं फूल इतने कोई तुझसा महकता नही है तुम मुझे याद आते नही हो अब मेरा दिल धड़कता नही है पहले थी कुछ ख़यालों की उलझन फ़र्क़ अब मुझको पड़ता नही है बारिशों में जो ख़ुशबू थी पहले अब वो बादल बरसता नही है से सबा उससे जा कर के कहना तेरा आशिक़ तड़पता नही है मैं उसे याद करता नही हूँ वो भी मुझमें उलझता नही है यूँ ग़ज़ल मैंने कहली है लेकिन हाथ मेरा बहकता नही है वो सफ़र से परिशाँ है लेकिन हमसफ़र साथ रखता नही  है यूँ ‘मूनीब’ उससे दूर होगए हम वो निगाहों में जंचता नही है। लेखक परिचय :- नाम: मुनीब मुजफ्फरपुरी उर्दू अंग्रेजी और हिंदी के कवि मिथिला विश्वविद्यालय में अध्ययनरत, (भूगोल के छात्र)। निवासी :- मुजफ्फरपुर कविता...
आज तीज है तुम्हारा
कविता

आज तीज है तुम्हारा

*********************** रचयिता : शशांक शेखर अच्छा आज तीज है तुम्हारा निर्जल उपवास रखोगी मेरी लम्बी उम्र के लिए तो इसके बदले उपहार चाहिए तुम्हें व्रत के बहाने मेरी जेब ढीली चाहिए तुम्हें उपहार में सदमा दूँ तुम्हें हृदय को बेधड़क कर दूँ तुम्हारी चलो रहने दो तुम्हारे पापा को हृदय रोग है कहीं अनुवंशिकता हुयी और कुछ हो गया तुम्हें तब तो मेरे बुढ़ापे की शाम अधूरी रह जाएगी क्या करूँ बहुत पेट में दर्द हो रहा है इच्छा हो रही है बता ही दूँ तुम्हें अपने पेट का दर्द कम कर ही लूँ अच्छा सदमे की तरह नहीं कहानी की तरह सुनाता हूँ तुम्हें एक बात बतानी है हौले से बता ही देता हूँ तुम्हें तुम्हें याद हैं चलचित्र निर्माता यश चोपड़ा जिनकी कई अनमोल कृतियाँ हैं सिलसिला अभिमान और ना जाने कितनी उनमें से एक है दिलवाले दुल्हनियाँ ले जाएँगे भी है हमारे किशोरावस्था के चलचित्र यूँ तो हम हम हैं ...
टकरा गईं आँखें
कविता

टकरा गईं आँखें

*************************** रचयिता : शिवम यादव ''आशा'' हुस्न की दीवार से वो तो टकरा गई चाँदनी चाँद से भी है शरमा गई मज़हबी लोग भी मोहब्बत को करने लगे तेरी मोहब्बत ही मज़हब पर असर कर गई तेरी चाहत ने उसपर कयामत है ढाई आंखों से आंखें  लड़कर भी हैं मुस्कुराईं चाह में दर बदर तेरा इस कदर मिलना तू शाम थी या सुबह मेरे समझ में न आई लेखक परिचय :-  नाम :- शिवम यादव रामप्रसाद सिहं ''आशा'' है इनका जन्म ७ जुलाई सन् १९९८ को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात ग्राम अन्तापुर में हुआ था पढ़ाई के शुरूआत से ही लेखन प्रिय है, आप कवि, लेखक, ग़ज़लकार व गीतकार हैं, अपनी लेखनी में दमखम रखता हूँ !! अपनी व माँ सरस्वती को नमन करता हूँ !! काव्य संग्रह :- ''राहों हवाओं में मन " आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प...
मैं सावन के गीत लिखू पर
कविता

मैं सावन के गीत लिखू पर

********** रचयिता : विनोद सिंह गुर्जर मैं सावन के गीत लिखू पर अभी लिखे ना जाऐंगे। झूलों और मधु गीतों के शब्द संवर ना पाऐंगे।। मन में एक सैलाब उठा है जन-गण-मन के क्रंदन  का। भ्रष्टाचार से दूषित वायु और मांटी के चंदन का। आज भुजाऐं कवि की कंपित और लेखनी बोल रही। भारत मां के गद्दारों के, छुपे राज वो खोल रही।। नेताओं के वादे सुनकर पाँच साल कब बीत चले। इनकी मीठी चुपड़ी बातों के, घट अब सारे रीत चले।। रोड हमारी बनी नहीं, पानी घर तक ना पहुँचाया। किसको व्यथा सुनायें अपनी, किसने हमको समझाया। अपराधों को जन्म दे रहे नित नूतन परिवेश में। कल फिर बनकर आयेंगे भाग्य विधाता देश में।। जिसके कानो में जन की पीड़ा का, दर्द अरे कुछ कहता हो। किसी गरीब के आंख का आंसू , जिसकी आंखों बहता हो।।... वही शास्त्री जैसा नेता आज हमें नहीं दिखता है। अपनी जेब को भरने वाला सफेद पोश में दिखता है।। नेहरू कट टोपी पहन युवाओं क...