Sunday, December 29राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

कविता

वो समझ ना पाई
कविता

वो समझ ना पाई

आयुषी दाधीच भीलवाड़ा (राजस्थान) ******************** वो बीच मझधार में ही फंसी रह जाती हैं, न वो इधर की, न वो उधर की समझी जाती हैं, हाँ वो बीच मझधार में ही फंसी रह जाती हैं। उसको तो तुमने दो हिस्सो में बांटा हैं, जन्म से लेकर बीस वर्ष तक, तुमने नाजुक कली सा पाला हैं, अपने दिल के टुकड़े को, किसी और के हाथ थमाया हैं, तुम सब ने समझ लिया है उसको, पर वो खुद को समझ ना पाई हैं, वो बीच मझधार में ही फंसी रह जाती हैं। तुम कहते हो, वो इस घर की बेटी हैं, वो कहते हैं, वो उस घर की बहू हैं, इसी में उसकी पहचान मिट जाती हैं, तुम सब ने समझ लिया है उसको, पर वो खुद को समझ ना पाई हैं, वो बीच मझधार में ही फंसी रहे जाती हैं। कली से फूल बन महका रही वो उपवन, गमो को पी के बढ़ा रही वो वंश, फिर भी, न जाने कहां है इसका अंत, तुम सब न समझ लिया है उसको, पर वो खुद को स...
हिंसा
कविता

हिंसा

संजय वर्मा "दॄष्टि" मनावर (धार) ********************  धर्मनिरपेक्षता हिंसा को पहचान नहीं पा रही उकसावे में जल रही दुनिया या किसी की शह पर चल रही हिंसा की शतरंज चाले अहिंसा और शांति का पाठ पढ़ाने वाले कबूतर के पंख जल चुके बेवजह की हिंसा में विकास की राहें साँप सीढ़ी के खेल समान होने लगी ऊपर तक पहुँचने पर हिंसा का साँप बेगुनाहों को काट लेता वो फिर जन धन की हानि के साथ वापस नीचे आ जाते कब रुकेगी हिंसा कौन रोकेगा हिंसा को हर बार भड़कने से भय के काले बादल छाए रहते धर्मनिरपेक्षता के पक्ष में भाई तो है मगर चारा हिंसा में जलने लगा। परिचय : संजय वर्मा "दॄष्टि" पिता : श्री शांतीलालजी वर्मा जन्म तिथि : २ मई १९६२ (उज्जैन) शिक्षा : आय टी आय निवासी : मनावर, धार (मध्य प्रदेश) व्यवसाय : ड़ी एम (जल संसाधन विभाग) प्रकाशन : देश-विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में...
मेरे राम आ गए
कविता

मेरे राम आ गए

अशोक कुमार यादव मुंगेली (छत्तीसगढ़) ******************** जय-जय श्री राम। परम सुख के धाम।। जन-जन के सहारा। विष्णु के अवतारा।। राम में ही शक्ति है। राम में ही भक्ति है।। राम ही तो दृष्टि है। राम ही तो सृष्टि है।। राम नाम जपता हूँ। राम-राम कहता हूँ।। राम चारों धाम है। राम ही सत्य नाम है।। राम ही केशव है। राम ही तो माधव है।। राम नाम सार है। राम से ही संसार है।। राम ही तो धर्म है। राम ही तो कर्म है।। राम ही सगुण है। राम ही तो निर्गुण है।। राम में आस्था है। राम से ही वास्ता है।। राम में आशा है। राम तृप्त बिपाशा है।। अयोध्या में धूम मची। गली फूलों से सजी।। घी के दीप जल उठे। नगर में पटाखे फूटे।। राम से ही प्रेम है। राम नाम में सप्रेम है।। मेरे प्रभु राम आ गए। राम राज्य आ गए।। परिचय : अशोक कुमार यादव निवासी : मुंगेली, (छत्तीसगढ़) संप्राप्ति : शिक्षक एल. बी., जिलाध्यक्ष रा...
अयोध्या से अयोध्याधाम
कविता

अयोध्या से अयोध्याधाम

सुधीर श्रीवास्तव बड़गाँव, गोण्डा, (उत्तर प्रदेश) ******************** आज जब अयोध्या में राममंदिर का भव्य निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा का इंतजाम हो रहा है, तब अयोध्या के चहुंमुखी विकास का कार्य भी बड़े जोर शोर से आगे बढ़ रहा है। आज अयोध्या को दुनिया में अपनी गरिमा, उचित पहचान, स्थायित्व और सम्मान प्राप्त हो रहा है, राम और मंदिर-मस्जिद विवाद से कल तक अयोध्या जानी पहचानी जाती थी, आज अयोध्या राम, भव्य राम मंदिर और चहुँमुखी विकास से पहचानी जाने लगी है, राम जी के विग्रह की अब जब प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रही है। कोई माने या माने दुनिया तो मान रही है अयोध्या अब सिर्फ राममंदिर से नहीं अयोध्याधाम बन खूब इतराने लगी है। देश ही नहीं दुनिया भर में अब अयोध्याधाम अपनी चर्चा हर रोज हर पल कराने लगी है, बिना किसी घोषणा के ही अब तक की अयोध्या अयोध्याधाम ब...
अनसुलझी अजब पहेली
कविता

अनसुलझी अजब पहेली

हंसराज गुप्ता जयपुर (राजस्थान) ******************** कौन भटकता, घन जिसको? गगन कहाँ? कोना ना मिला! वह मिटी, धरा की प्यास बुझी, बगिया में सुंदर फूल खिला, सुमन देख, इठलता कौन? थपकी दे, लोरी गाता है, चुप रह चलते-हलके हलके, पलकन में मंद मुस्काता है। कौन बिछड़ के, तेज तपन से, फिर फिर बादल बन जाता, फूल कहीं मुरझा जाए! वह उमड-घुमड कर अकुलाता, बार-बार गिरि से टकराकर, कौन स्वयं मिट जाता है? दिखता है, जब फसल उगाये, फसल पके, कित जाता है? कौन है वो? कुछ भेद बताऊं, थोड़ा सा, संकेत बताऊं? ममता की क्षमता से निर्मल, दूध की सरिता बहती है, लल्ला बनकर पलना झूलें, देवों के मन में रहती है, अंजनी थी, हनुमान के लिए, राम की कौशल्या, हरि की जसोदा, बोलो जल्दी बोलो क्या तुमने सोचा? वह नहीं होती तो मैं नहीं होता? सारे मिलकर काम करें जो, कर लेती थी एक अकेली, पूरी उम्र समझ ना पाया, माँ, अन...
जाति की ख्याति
कविता

जाति की ख्याति

राजेन्द्र लाहिरी पामगढ़ (छत्तीसगढ़) ******************** जातियों के भीड़ में हर जगह नजर आ जाता है जाति, जिसके साये में रहकर ही लोग पाना चाहते हैं ख्याति, मुंह सुख गया हो और प्यास से तड़पने मरने की जब आ चुकी हो नौबत तब भी अपने से नीची माने जाने वाले लोगों के हाथों से पानी पीने से इंकार करते हुए देखा हूं लोगों को, काश ऐसे लोग मर ही जाते, क्यों इंसान को इंसान नहीं सुहाते, एक तरीके से पैदा होते, एक जैसे शरीर रखते, एक जैसे जिंदगी का स्वाद चखते, हर लम्हा एक सा गुजारते, पर एक दूजे को देख जाति की नजरों से निहारते, चीथड़ों में पड़ा व्यक्ति भी केवल जाति के कारण कुलीन सा दिखने वाले को देखता है हिराक़त की नजरों से, मुस्कान छोड़ गाली छोड़ते हैं अधरों से, ये किस तरह की समूह के लोग हैं, वो जाति ही एकमात्र आधार है नित अंगूठा काटने के लिए, इसने अब तक नफरत ...
सैनिक का प्रेम
कविता

सैनिक का प्रेम

शिवदत्त डोंगरे पुनासा जिला खंडवा (मध्य प्रदेश) ******************* हाथों में यह कलम ना होती, निकलते न ये भाव, आंखें कभी ना रोती तन्हाई हमें यूं न चुभती, यदि तुम मेरे पास होती आने वाला पल याद तुम्हारी लाता है जाने वाला पर टीस पीछे छोड़ जाता है जितना चाहा तुम्हें भूलना उतना ही तुम याद आती हो तुम्हें याद करने की जरूरत ना होती यदि तुम मेरे पास होती तुम्हें कुछ लिखना चाहा, जब भी मैंने भावों को शब्दों में ना बांध पाया दिल की आवाज सुन लेती आंखों की जुबान समझ लेती यदि तुम मेरे पास होती बाहों में तुझे ले लूँ, चाह ये बार-बार होती दामन में तेरे, सर रख रोता सिंदूर मांग में तेरी भर देता सोचते-सोचते दिन कितने गुजर गए हालत हमारी यूं ना होती यदि तुम मेरे पास होती।। परिचय :- शिवदत्त डोंगरे (भूतपूर्व सैनिक) पिता : देवदत डोंगरे जन्म : २० फरवरी निवासी : पुनासा...
मैं तेरे दिल का टुकड़ा
कविता

मैं तेरे दिल का टुकड़ा

गोविन्द सरावत मीणा "गोविमी" बमोरी, गुना (मध्यप्रदेश) ******************** बाबा मैं तेरे दिल का टुकड़ा, तेरा ही अंश तेरा ही मुखड़ा। करना नही दूर मुझे ह्रदय से, बाटूंगी सब मुश्किल दुखड़ा।। सदैव रखूंगी लाज दामन की, रहूंगी तुलसी तेरे आंगन की। समझना नही बोझ कभी तुम, मैं बाती तेरे उरदीप पावन की।। होती नही बिटिया धन पराया, बिन बेटी कौन वंश मुस्काया। बेटी से ही ब्रह्मण्ड में हलचल, रच बिटिया विधना मदमाया।। बिन बिटिया जीवन सूना है, लगता भाग्य भी जैसे ऊना है। गूंजे जिस घर प्रहास बेटी की, सौभाग्य बड़ा, सम्मान दूना है।। विदाई का जब आये वक़्त, लेना छाती कुछ कर सख़्त। तेरे सपनों के सुमन खिलेंगे गर्वित होगा तेरा पुनीत रक्त।। परिचय :- गोविन्द सरावत मीणा "गोविमी" निवासी : बमोरी जिला- गुना (मध्यप्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं ...
बुझने न पाए मशाल तेरी
कविता

बुझने न पाए मशाल तेरी

निर्मला द्विवेदी इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** अब तो दम घुटने लगा, सुन शहर तेरी हवाओं में। छल कपट की राहें, बस दौलत शोहरत की बातों में। खुद की ही जय जयकार बस खुद की परवाहों में। चुभती है मेरी लेखनी भी, अब बहुतों के सीने में। नहीं किसी की खैर खबर, ना किसी से लेना देना। खुद की दुनिया में, बस खुद के लिए ही जीना। जब तक खुद के साथ ना बीते, तब तक आंख ना खुलती। जो जितना झूठ है बोले उसकी उतनी जय जयकार होती। जितना बड़ा धोखेबाज है उतनी ही बड़ी साहूकारी है। जो परिवार और रिश्ते तोड़े, वही सच्चा हितकारी है। जो जितना ज्यादा पापी, वही सबसे ज्यादा मीठा बोले। चापलूसी के धंधे हैं सबसे ज्यादा चालें खेले । जिनकी आंखों से बहते हैं मगरमच्छ के आंसू। वही कहलाते बेचारे जो होते सबसे धांसू जिसने अपना घर फूंका, औरों को राह दिखाने को। वही बना बेवकूफ, लिखी किस्मत जग हंसाने...
गणतंत्र दिवस अमर रहें
कविता

गणतंत्र दिवस अमर रहें

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** गणतंत्र दिवस अमर रहें। आओ फहराएं तिरंगा फर-फर, आन बान और शान है तिरंगा, सदा इनका सम्मान करें।। आजादी की अमृत महोत्सव, घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा। भारत मां की वीर सपूतों को, सौ-सौ बार हम नमन करें।। सत्य, अहिंसा, अमन, शांति का, जिसने दिया है सुन्दर सा पैगाम। तहे दिल से सादर करते है प्रणाम, देश भक्ती की अविरल धारा को सत्कार करें।। शत्-शत् नमन है उन महापुरुषों को, जिन्होनें अपने प्राणों की दी है बलिदानी । वंदे मातरम, जय हिंद, जय भारत, गणतंत्र दिवस अमर रहें हम सभी गुनगान करें।। आसमान से ऊॅ॑चा हमारा जहान है, सारे जहां से अच्छा हमारा हिंदुस्तान है। भारत माता की जय तिरंगे झंडे की जय, मिल जुलकर हम सब गीत गान करें।। परिचय :-  डोमेन्द्र नेताम (डोमू) निवासी : मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा जिला-बालोद ...
तेरे जाने के बाद
कविता

तेरे जाने के बाद

डॉ. प्रताप मोहन "भारतीय" ओमेक्स पार्क- वुड-बद्दी ******************** आयेगी बहुत तेरी याद तेरे जाने के बाद। दिल करेगा फ़रियाद तेरे जाने के बाद। ****** जब जाना था छोड़कर तो आई ही क्यों थी। जब साथ नहीं था निभाना तो आई ही क्यों थी। ****** ये तेरी बेवफाई हमें बहुत तड़पायेगी। दिन तो कैसे भी कट जायेगा रात नहीं गुजर पायेगी। ****** सच्चा प्यार करने वाले दूसरे के लिये जान देते है। खुद को तन्हा कर दूसरे का जीवन गुलजार कर देते है। ****** मेरा दिल तेरी अमानत है। नही रहेगा दूसरा कोई तेरे जाने के बाद। ****** नहीं भुला पाऊंगा कभी तुम्हारी याद। मरते दम तक तुमको करता रहूंगा याद। परिचय : डॉ. प्रताप मोहन "भारतीय" निवासी : चिनार-२ ओमेक्स पार्क- वुड-बद्दी घोषणा : मैं यह शपथ पूर्वक घोषणा करता हूँ कि उपरोक्त रचना पूर्णतः मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानिया...
समझ ना पाई
कविता

समझ ना पाई

आयुषी दाधीच भीलवाड़ा (राजस्थान) ******************** वो बीच मझधार में ही फसी रहे जाती हैं, न वो इधर की, न वो उधर की समझी जाती हैं, हाँ वो बीच मझधार में ही फसी रहे जाती हैं। उसको तो तुमने दो हिस्सो में बांटा हैं, जन्म से लेकर बीस वर्ष तक, तुमने नाजुक कली सा पाला हैं, अपने दिल के टुकड़े को, किसी और के हाथ थमाया हैं, तुम सब ने समझ लिया है उसको, पर वो खुद को समझ ना पाई हैं, वो बीच मझधार में ही फसी रहे जाती हैं। तुम कहते हो, वो इस घर की बेटी हैं, वो कहते हैं, वो उस घर की बहू हैं, इसी में उसकी पहचान मिट जाती हैं, तुम सब न समझ लिया है उसको, पर वो खुद को समझ ना पाई हैं, वो बीच मझधार में ही फसी रहे जाती हैं। कली से फूल बन महका रही वो उपवन, गमो को पी के बढ़ा रही वो वंश, फिर भी, न जाने कहा है इसका अंत, तुम सब न समझ लिया है उसको, पर वो खुद को समझ ना पाई है, वो बीच मझधार मे...
राम अयोध्या लौटे हैं
कविता

राम अयोध्या लौटे हैं

रमाकान्त चौधरी लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) ******************** जो हाथ लगायेगा सीता को वह रावण मारा जायेगा। राम अयोध्या लौटे हैं अब राम राज्य आ जायेगा। सदियों से शोषित पीड़ित जो वह स्वाभिमान पा जायेंगे। शोषण करने वालों पर कोड़े बरसाए जायेंगे। दीप जलेंगे खुशियों के गम के बादल छंट जायेंगे। जातिवाद और ऊंच नीच के सब गड्ढे पट जायेंगे। अब ना होगा जुल्म किसी पर जुल्मी मारा जायेगा। राम अयोध्या लौटे हैं अब राम राज्य आ जायेगा। रिश्वतखोरी और दलाली अब ना होगी थानों पर। रोक लगेगी भारत भर के मक्कारों बेईमानों पर। बालाएं अब घूम सकेंगी मेलों में बाजारों में। दुष्कर्म नहीं हो पाएंगे अब ट्रेन बसों व कारों में। राहजनी और लूटपाट अब कोई नहीं कर पायेगा। राम अयोध्या लौटे हैं अब राम राज्य आ जायेगा। हर मानव अब सच बोलेगा अब सतयुग फिर से लौटेगा । झूठ बोलने वाला कोई दूर-दूर तक ...
रामराज्य लाते हैं
कविता

रामराज्य लाते हैं

सोनल मंजू श्री ओमर राजकोट (गुजरात) ******************** आओ सनातनियों हम सब मिल-जुल कर, एक बार फिर से भारत में रामराज्य लाते हैं। ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी, जात-पात का, भेद मिटाकर चलो सबको गले लगाते हैं। नफरत और द्वेष को मन से दूर भगाकर आपसी अनुराग का गीत गुनगुनाते हैं। अपनी जिह्वा और वाणी में मिठास घोल, श्री राम के अवध लौटने का उत्सव मनाते हैं। हर घर, हर आंगन हो खुशियों में डूबा, पुष्प और दीपों से अवध को ऐसे सजाते हैं। करके मानवता की सेवा सारी दुनिया में, अपने आराध्य राम-नाम का ध्वज फहराते हैं। कितनी भी विकट हो स्थिति, या बिगड़े काम, उनके स्मरण से अटके हर काम बन जाते हैं। पूरे ब्रह्मांड में हम सब भारतवासी मिलके, 'जय श्री राम' के जयकारों की गूंज फैलाते हैं। पाठ्यक्रम में छोड़कर अकबर-बाबर को, बच्चों को रामायण-गीता के पाठ पढ़ाते हैं। आओ सनातनियों हम सब मिल-जुल क...
जिसका रहा ध्येय जीवन में
कविता

जिसका रहा ध्येय जीवन में

अंजनी कुमार चतुर्वेदी निवाड़ी (मध्य प्रदेश) ******************** जिसका रहा ध्येय जीवन में, परमपिता को पाना। ज्ञानवान वह मानव जग में, जिसने खुद को जाना। उत्तम ध्येय सभी को जग में, है सम्मान दिलाता। हृदय सरोवर में, खुशियों के, सुरभित कमल खिलाता। रहा ध्येय जिनका जीवन में, बनें, दीन हितकारी। उनकी जीवन नैया हरदम, प्रभु ने पार उतारी। मन में ध्येय, देश सेवा का, जो मानव रखते हैं। शौर्य,पराक्रम दिखा, विजय का, स्वाद वही चखते हैं। जिनका ध्येय परम पद पाना, वही परम पद पाते। शबरी की महिमा मानस में, बाबा तुलसी गाते। जनहितकारी ध्येय जगत में, पूजनीय होता है। जिसका ध्येय अपावन होता, यश वैभव खोता है। रख,शुभ ध्येय, विभीषण जी ने, शरण राम की पाई। अशुभ ध्येय रख, दशकंधर ने, अपनी जान गवाँई। सदा सर्वदा निज जीवन में, पावन ध्येय बनाएं। पावन ध्येय प्राप्त करने को, प्रभु ...
फिर आ जाओ एक बार
कविता

फिर आ जाओ एक बार

डाँ. बबिता सिंह हाजीपुर वैशाली (बिहार) ******************** हे वीर पथिक, हे शुद्ध बुद्ध! निर्मित तुमसे नवयुग का तन, बुन के संस्कृत का महाजाल, तुम फिर आ जाओ एक बार! जग पीड़ित हिंसा से हे लीन भू दैन्य भरा है दीनों से पावन करने को हे अमिश, तुम फिर आ जाओ एक बार! चेतना, अहिंसा, नम्र, ओज तुम तो मानवता के सरोज तंत्रों का दुर्वह भार उठा तुम फिर आ जाओ एक बार! हे अमर प्राण! हे हर्षदीप ! जर्जरित है भू जड़वादों से, लेकर यंत्रों का सुघड़ बाण, तुम फिर आ जाओ एक बार! तुम शान्ति धरा के सूत्रधार, रणवीरों के तुम हो निनाद युग-युग का हरने विपज्जाल, तुम फिर आ जाओ एक बार! नवजीवन के परमार्थ सार, इतिहास पृष्ठ उद्भव प्रमाण, भारत का भू है बलाक्रांत, तुम फिर आ जाओ एक बार! हे सदी पुरुष, हे स्वाभिमान! तुम हो भारत के अमित प्राण, इस धरा का हरने परित्राण, तुम फिर आ जाओ एक ब...
धर्म
कविता

धर्म

शैल यादव लतीफपुर कोरांव (प्रयागराज) ******************** धार्यते इति धर्म:सर्वमान्य परिभाषा है धर्म की, धर्म में प्रमुखता है सर्वत्र बस केवल कर्म की। सद्कर्मों का अभाव जहाॅं वहाॅं कोई धर्म नहीं, धर्म हीन मानवों में रह सकता कोई मर्म नहीं। इस संसार में मानव का सर्वोच्च धर्म है मानवता, किंतु कुछ वर्षों से हावी‌ है सारे संसार में दानवता। जिसके हृदय में प्राणियों हेतु नहीं है कोई निष्ठा, दानवता की परिभाषा है वह नीचता की पराकाष्ठा। उच्च‌ मानव कुल में जन्म लेकर कार्य न‌ हों नीच, सद्गुणों सद्व्यवहारों की एक आदर्श रेखा खींच। संतानों की उत्तरोत्तर प्रगति में पिता का ही धर्म है, खेती के उत्पादन में केवल अपना‌ कठिन कर्म है। सभी लोग सुखी रहें ऐसी हो सबकी कामना, अनिवार्यतः किसी से नहीं होगा दुःख का सामना। इस धरा पर हैं अनेक जातियाॅं और धर्म भी, सबके भिन्न ...
ख़त
कविता

ख़त

श्रीमती क्षिप्रा चतुर्वेदी लखनऊ (उत्तर प्रदेश) ******************** डायरी के पन्नों को पलटते-पलटते हमे याद आने लगे वो तुम्हारे खत कितने महके से हुआ करते थे वो ख़त खुशी का खजाना हुआ करते थे वो ख़त गहरी नींद से जगा दिया करते थे ख़त जागती आँखों में सलोने सपने संजोया करते थे वो ख़त दिल के ज़ज्बात से मुलाकात किया करते थे वो ख़त वक़्त की इस दौड़ में कहीं विलीन हो गए वो ख़त ना वो सपने रहे ना मीठी नींद देने वाले वो ख़त दूर तक फैली ख़ामोशियां हमसे ये सवाल करती हैं कभी-कभी तो बाते हजार करती हैँ चलो पुराने ख़तों से फिर से मुलाकात करते हैं शब्द तो अब भी छुपे होंगे उन पन्नों में क्या पता फिर से चल पड़े वो सिलसिलेवार ख़त!! परिचय :- श्रीमती क्षिप्रा चतुर्वेदी पति : श्री राकेश कुमार चतुर्वेदी जन्म : २७ जुलाई १९६५ वाराणसी शिक्षा : एम. ए., एम.फिल – समाजशास...
बेवजह तुम कभी …
कविता

बेवजह तुम कभी …

प्रशान्त मिश्र मऊरानीपुर, झांसी (उत्तर प्रदेश) ******************** बेवजह तुम कभी मुस्कुराया करो, मेरे सपनों में हर रोज आया करो। ये जरूरी नहीं चांदनी रात हो, अपनी यादों के दीपक जलाया करो। नफरतों की गली से कब गुजरना पड़े, प्रेम के गीत हर रोज गाया करो। जब कभी भी बिछड़ने के हालात हों, मुस्कुराकर गले से लगाया करो। जब कभी भी हमारी मुलाकात हो, सारे शिकवे गिले भूल जाया करो। मेरे हर लब्ज़ में तुम रहो बस सदा, तुम मुझे भी कभी गुनगुनाया करो। मैं कभी भी न पूरा तुम्हारे बिना, तुम अधूरा न मुझको बताया करो। हम बुरे ही सही,पर हैं आपके, प्रेम ऐसे ही हम पर लुटाया करो। परिचय :-  प्रशान्त मिश्र निवासी : ग्राम पचवारा पोस्ट पलरा तहसील मऊरानीपुर झांसी उत्तर प्रदेश शिक्षा : बी.एस.सी., डी.एल.एड., एम.ए (राजनीतिक विज्ञान) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है...
हे राम! क्यों प्रश्न तुम पर
कविता

हे राम! क्यों प्रश्न तुम पर

डॉ. किरन अवस्थी मिनियापोलिसम (अमेरिका) ******************** हे राम, क्यों प्रश्न है तुम पर तुमने ही जग को साधा तुम्हीं जगत् के स्वामी क्यों संशय है तुम पर? कहां रहे तुम राघव! कबतक गांभीर्य दिखाओगे कितने दल-बल घायल होंगे कितने शहीद होंगे सैंधव? हे रघुनाथ दयालु तुम कब पुनः ताड़का तारोगे आज अहिल्या पार करा कर पुन शबरी को मोक्ष दिलाओगे ? यज्ञशाला की वेदी पर प्रतिदिन अगणित विध्वंस हुआ करते हैं कब खल दल का नाश करोगे कब धरिणी का पुन उद्धार करोगे? कैसे इतना दुस्साहस है कैसे तुम पर प्रश्न लगे हैं क्षतविक्षत जीर्णशीर्ण मन है आहत भारत माता का जन जन है हे दाशरथि तुम आ जाओ। मां वसुंधरा की करुण पुकार प्रत्यंचा पर कब तीर चढाओगे घायल वसुधा की पीड़ा हरने मर्यादा पुरुषोत्तम कब आओगे? जय जय सुरनायक, सब सुखदायक रघुकुल तिलक तुम आ जाओ। परिचय :- डॉ. किरन अवस...
प्राण प्रतिष्ठा और दुष्ट आत्माएं
कविता

प्राण प्रतिष्ठा और दुष्ट आत्माएं

सुधीर श्रीवास्तव बड़गाँव, गोण्डा, (उत्तर प्रदेश) ******************** आज एक बार फिर यमराज का बिना किसी सूचना के मेरे घर आगमन हुआ, मैं पहले से ही दुखी था, अब और दुखी हो गया जैसे किसी ने मेरे घावों पर नमक रगड़ दिया। मैं कुछ कहता सुनता उससे पहले शायद उसने मेरे दर्द को महसूस कर लिया और बड़े आत्मीय भाव से कहने लगा, प्रभु! आप परेशान हो मुझे पता है पर आपकी परेशानी का सीधा सा उत्तर मेरे पास है। मैंने संयम बनाए रखा और बड़े प्यार से कहा यूं तो मैं परेशान बिल्कुल नहीं हूँ फिर भी तुम्हें यदि ऐसा लगता है तो तुम ही बता दो, मेरी परेशानी का हल दे दो। यमराज बोला-मुझे चेहरा और मन पढ़ना आता है यह अलग बात है कि मेरा राम मंदिर, निमंत्रण और राजनीति से दूर-दूर का नहीं नाता है। मैं बस रामजी को और रामजी मुझे जानते हैं मेरी वजह से थोड़ा-थोड़ा आपको भी पहचानते हैं, फिर भ...
हिंदी मेरी शान है
कविता

हिंदी मेरी शान है

हरिदास बड़ोदे "हरिप्रेम" आमला बैतूल (मध्यप्रदेश) ******************** हिंदी मेरी शान है, हिंदी मेरी सरल पहचान। हिंदी मेरा वतन है, नित्य करूं मैं गुणगान।। हिंदी मेरी भाषा है, राष्ट्रभाषा सदा महान। हिंदी मेरी मातृभाषा, मातृभूमि का वरदान।। हिंदी मेरा सम्मान है, हिंदी राष्ट्र स्वाभिमान। हिंदी मेरे तन मन रहे, हिंदी मेरा अभिमान।। हिंदी की सेवा मैं करूं, श्री चरण में वंदन। हिंदी की रक्षा में सदा, अर्पण करूं जीवन।। हिंदी ही मेरी जान है, हिंदी मेरा हिंदुस्तान। हिंदी मेरी धड़कन में, जीवन मेरा कुर्बान।। हिंदी भारतवर्ष में, सर्व धर्म का समाधान। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, राष्ट्र में योगदान।। हिंदी में सबका सार है, गीता ग्रंथ रामायण। हिंदी सबकी जननी है, जग में एक प्रमाण।। हिंदी से जल जंगल जमीन, हिंदी से किसान। हिंदी राष्ट्र भारत की सुरक्षा, करे मेरा जवान।। हिंद...
काँटे क़िस्मत में हो
कविता

काँटे क़िस्मत में हो

गोपाल मोहन मिश्र लहेरियासराय, दरभंगा (बिहार) ******************** काँटे क़िस्मत में हो तो बहारें आयें कैसे, जो नहीं बस में हो उसकी चाहत घटायें कैसे I सूरज जो चढ़ता है करते है उसको सब सलाम, डूबते सूरज को भला ख़िदमत हम दिलायें कैसे I वो तो नादान हैं समंदर को समझते हैं तालाब, कितनी गहराई है साहिल से बतायें कैसे I दिल की बातें हैं दिल वाले समझते हैं जनाब, जिसका दिल पत्थर का हो उसको पिघलायें कैसे I परिचय :-  गोपाल मोहन मिश्र निवासी : लहेरियासराय, दरभंगा (बिहार) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेत...
स्वागत शिशिर का
कविता

स्वागत शिशिर का

विवेक नीमा देवास (मध्य प्रदेश) ******************** पौष माह की श्वेत धुंध में आओ करें स्वागत शिशिर का आँख मिचौली खेल रहा जो घन में लुक-छुप रहे मिहिर का। धवल गिरि के शिखरों पर भी वृक्ष लताएँ सिकुड़ी सिमटी खेत, वाटिका उपवन में भी पत्तों पर है शबनम लिपटी। कोहरे की चादर में देखो छुप कर बैठा है प्रभात भी सूरज के डूबते ही देखो ठिठुर-ठिठुर ढल रही रात भी। तिल गुड़ की मिठास से देखो महक उठी रसोई सभी की दिनभर पसरी दिखती देखो बिस्तर में रजाई सभी की। मालकोंस के गूंज रहे स्वर सिगड़ी इठलाती जलकर चौपालों पर अलाव जले ताप रहे तन जन मिलकर। कुदरत के आँचल में भरा षड ऋतुओं का खजाना जीवन को सुंदरता देता इन ऋतुओं का आना जाना। परिचय : विवेक नीमा निवासी : देवास (मध्य प्रदेश) शिक्षा : बी कॉम, बी.ए, एम ए (जनसंचार), एम.ए. (हिंदी साहित्य), पी.जी.डी.एफ.एम घोषणा पत्र : मैं यह प्रमा...
विधाता मेरे
कविता

विधाता मेरे

गोविन्द सरावत मीणा "गोविमी" बमोरी, गुना (मध्यप्रदेश) ******************** तू ही बता विधाता मेरे, क्या ऐंसा ही जीवन होगा।। कुंठित कोख़ आई की होगी व्यथित बाप का मन होगा। सोचा नही होगा ख्यालों में, कि-बेइज्जत यूं ये तन होगा।। नीर भरे निर्मल नयनों से, कैसे वो उऋण होगा। तुही बता विधाता मेरे, क्या ऐंसा ही जीवन होगा।। हस-हस सही असह पीड़ा, संतति सुख की चाह लिए। सुरभित हों सपनों के सुमन, लाखों जुवा की वाह लिए।। दुखा ह्रदय 'मापा' का, नही पूरा कोई प्रण होगा। तुही बता विधाता मेरे, क्या ऐंसा ही जीवन होगा।। ग़जभर माटी के बंटबारे को, मापा मुश्किल में डाल दिए। छीन कमाई खून-पसीने की, निज, घर से तूने निकाल दिए।। तेरा भी होगा हस्र बुरा, तेरे हिस्से भी कफ़न होगा। तुही बता विधाता मेरे, क्या ऐंसा ही जीवन होगा।। मात-पिता से बढ़के भू पर, नही मूरत भी भगवान की। जिसने ...