Thursday, February 6राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

कविता

तृष्णा
कविता

तृष्णा

निर्मल कुमार पीरिया इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** खिलना चाहता हूँ मैं भी, पर गमलो में उगे पौधों, की तरह की नही, ख्वाहिश है जंगलों-सी फैलने की, ना कोई ओर ना छोर कोई, शांत योगी से, फुसफुसाते हवा सँग, उगना चाहता हूँ, बरगद की तरह, सुनता पंछियों की कलरव, झांकते नीड़ से पांखी, देते सुकू पथिक को, जो भर दे साँसे जहाँ में... चहचहाना चाहता हूँ, चिड़ियों की मानिद, जी भर, उड़ना चाहता हूँ, परिंदों के सँग, पींगें भरता, जमी ओ आसमा के, मिलन-रेखा तक... महकना चाहता हूं, फूल बहार की तरह नही, स्वच्छंद बेलो की तरह टेसू, कचनार ओ अमराइयों की तरह... बहना चाहता हूँ, पर नदी की नही, सागर ओ झरनों के मानिद, चट्टानों को चीरती, बन्धनों को तोड़ती उन्मुक्त, बेखौफ लहरों की तरह, थाह लेना चाहता हूँ, अंनत मन की गहराईयों तक... बरसना चाहता हूँ, पर बदली सा नही सावन की झड़ी सा, तपती धरा पर, बंजर जमी पर, सूखे अधरों पे, ...
वो….. नाचती थी
कविता

वो….. नाचती थी

प्रीति शर्मा "असीम" सोलन हिमाचल प्रदेश ******************** वो..... नाचती थी ? जीवन की, हकीकत से, अनजान। अपनी लय में, अपनी ताल में, हर बात से अनजान। वो...... नाचती थी? सोचती.......... थी? नाचना ही..... जिंदगी है। गीत-लय-ताल ही बंदगी है। नाचना........ ही जिंदगी है। नहीं ........ शायद नाचना ही.... जिंदगी नहीं है। इंसान हालात से नाच सकता है। मजबूरियों की, लंबी कतार पे नाच सकता है। लेकिन ........... अपने लिए, अपनी खुशी से नाचना। जिंदगी में यहीं, संभव -सा नहीं। हकीकतें दिखी...... पाव थम गए। फिर कभी सबकी आंखों से, ओझल हो ......!!! नाचती .....अपने लिए। लेकिन जिम्मेदारियों से, वह भी बंध गए। फिर गीत-लय-ताल, न जाने कहां थम गए। पांव रुके, और हाथ चल दिए। शब्द नाचने लगे। जीवन की, हकीक़तों को मापने लगे। उन रुके पांवों को, आज भी बुलाते हैं। तुम थमें हो, नाचना भूले तो नहीं। वो.....नाचती ...
साहब यूँ ही हम किसान ना कहलाते
कविता

साहब यूँ ही हम किसान ना कहलाते

कृष्ण शर्मा सीहोर म.प्र. ******************** भूखे को भोजन कराते, प्यासे को पानी हे पिलाते दिल से हम अंजान रिश्तो को अपना बनाते। साहब यूँही हम किसान ना कहलाते। बेरोजगार खुद हूँ, पर गरीबो को रोजगार देंने में जरा भी नही घवराते। सो जाऊंगा भूखा खुद, पर सबको पेट भर खाना हे ख़िलाते। साहब यूँही हम किसान ना कहलाते। हमारा नाम लेकर ये जो जमीन पर दुग्ध, सब्जी जो हे गिराते, ना जाने क्यों हमारे मान को नीचा हे दिखाते, हम तो एक बूंद दुग्ध को भी अपने हाथों से हे उठाते हे साहब साहब यूँही हम किसान ना कहलाते। कोई नही है किसान का यहाँ सब अपनी राजनीति हे चमकाते, नाम लेकर हमारा कही अपराध है ये किये जाते। करते रहो बदनाम हमे यूँही पर हम अपना कर्म यूँ ही ईमानदारी से हे हम किये जाते। साहब यूँही हम किसान ना कहलाते। . परिचय :- कृष्ण शर्मा निवासी : सीहोर म.प्र. आप भी अपनी कविताएं, कहानियां...
शब्द खामोश हो रहे हैं
कविता

शब्द खामोश हो रहे हैं

शरद सिंह "शरद" लखनऊ ******************** न जाने क्यों शब्द खामोश हो रहे हैं, शब्द मन्थन चल रहा है, मन मस्तिष्क मे पल पल, कुछ नया रचना चाहता है यह दिल। पर लेखिनी तक आते आते, शब्द मूक हो रहे हैं, न जाने क्यों यह शब्द, खामोश हो रहे है। मच रही है खलबली क्यों मस्तिष्क मे निरन्तर, शब्दों की तकरार चल रही हैं, अन्दर ही अन्दर, अन्तर्द्वद से ग्रसित भटकते जैसे, यह शब्द हो रहे हैं। न जाने क्यों यह शब्द, खामोश हो रहे हैं। . परिचय :- बरेली के साधारण परिवार मे जन्मी शरद सिंह के पिता पेशे से डाॅक्टर थे आपने व्यक्तिगत रूप से एम.ए.की डिग्री हासिल की आपकी बचपन से साहित्य मे रुचि रही व बाल्यावस्था में ही कलम चलने लगी थी। प्रतिष्ठा फिल्म्स एन्ड मीडिया ने "मेरी स्मृतियां" नामक आपकी एक पुस्तक प्रकाशित की है। आप वर्तमान में लखनऊ में निवास करती है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि ...
समय आ गया है
कविता

समय आ गया है

धैर्यशील येवले इंदौर (म.प्र.) ******************** सुना है जब हम किसी की अंत्येष्टि में जाते है, तो कुछ घड़ी के लिए श्मशान वैराग्य हमे गैर लेता है। वैसे ही मुझे इस कोविड काल मे कोविड वैराग्य ने घेर लिया है,और जो ज्ञान मुझे इस कालावधी में प्राप्त हुआ वो इस कविता में रूप में आप को सादर प्रस्तुत है। बहुत कर लिया बाहर का प्रवास भीतर के प्रवास का समय आ गया है। दुसरो की त्रुटियां बहुत गिन ली तूने स्वयं की गिनने का समय आ गया है । आनंद उठा लिया दूजो पर हंस कर खुद पर हँसने का समय आ गया है। हर एक को नापा अपने पैमाने से दूसरे को नाप देने का समय आ गया है। अपना लाभ देखते रहे उसकी हानि से मुझे क्या सब लेखाजोखा देने का समय आ गया है। ज्ञान बांट दिया खुद रीते रह गए खुद सीखने का समय आ गया है। बढ़ाते रहे लकीर अपनी दुसरो की काट कर खुद लकीर खींचने का समय आ गया है। पीर को प्रेम समझ सभी से करते रहे पीर ...
प्रीति की रीत
कविता

प्रीति की रीत

अर्चना अनुपम जबलपुर मध्यप्रदेश ******************** प्रीत की पाती ना ये मद है ना ही मदिरा, ना बंधन है ना आज़ादी। प्रीति की रीत ही ऐंसी, मेरे मन को सदा भाती।। नहीं क्लोशों के झुरमुट में, हृदय का द्वार है खुलता। पतित पावन हो अंतर्मन, तो निर्मल  भाव ये मिलता।। समय की चाकरी में तुम, नहीं ये साधना पीसो। नयन धर नेह के अश्रु, पटल नव कल्प के सीचों।। ना रह जाता जहाँ में कुछ, हो प्रियतम राग की रसना । ऋषि मुनि संत विद्ववों के  कथानक  सार का कहना।। नैसर्गिक एक दृष्टि रख ना देखे वंश जीव जाती। सदा सुरभित है दुनिया में ये अनुपम 'प्रीत की पाती'।। करे लौकिक जहाँ को हेतु रक्षित भाव की थाती। विरह तत् नित्य चिंतन में अवनि अंबर वरे स्वाति ।। समर्पित प्रेम से बढ़कर नहीं कुछ ओर रे मितवा। जो त्यागे अन्य की ख़ातिर स्वयं उज्ज्वल हो ज्यों बाती।। . परिचय :- अर्चना पाण्डेय गौतम साहित्यिक उपनाम - अर्चन...
चिट्ठियां तेरे नाम की
कविता

चिट्ठियां तेरे नाम की

विशाल कुमार महतो राजापुर (गोपालगंज) ******************** आंखों की आँसू सुख गई, अब सिसकियां नही आती, तू याद नही करती और मुझे हिचकियाँ नही आती। लिखने को लिखी कई चिट्ठियां तेरे नाम की, पर तु जहाँ हैं, वहाँ कोई चिट्ठियां नहीं जाती। अगर तू बन जाय मंजिल, तो हम तेरे सफर बनेंगे सुख में तेरे साथ हैं, और दुःख का भी हमसफर बनेगें। जो बह जाय लहरों के संग वो वापस कभी मिट्टियां नही आती, पर तु जहाँ हैं, वहाँ कोई चिट्ठियां नहीं जाती। कभी सोचा ना था बदलोगे और इतना कैसे बदल गए, कहते थे साथ न छोड़ेंगे, और छोड़के क्यों तुम चले गए। जिस लब की बाते गूंजती थी, उस लब से अब तो सीटियां नही आती पर तु जहाँ हैं, वहाँ कोई चिट्ठियां नहीं जाती। कैसे तुम्हें बताए हम, इस दिल सुनाए हम तेरे बिना तन्हा तन्हा कैसे ये पल बिताए हम दिल दर्द होठो से कभी बयां नहीं कि जाती पर तु जहाँ हैं, वहाँ कोई चिट्ठियां नहीं जाती।   ...
चार कांधों की दरकार
कविता

चार कांधों की दरकार

संजय वर्मा "दॄष्टि" मनावर (धार) ******************** सांसों के मध्य संवेदना का सेतु ढहते हुए देखा देखा जब मेरी सांसे है जीवित क्या मृत होने पर सवेंदनाओं की उम्र कम हो जाती या कम होती चली जाती भागदोड़ भरी जिंदगी में वर्तमान हालातों को देखते हुए लगता है शायद किसी के पास वक्त नहीं किसी को कांधा देने के लिए समस्याओं का रोना लोग बताने लगे और पीड़ित के मध्य अपनी भी राग अलापने लगे पहले चार कांधे लगते कही किसी को अब अकेले ही उठाते देखा, रुंधे कंठ को बेजान होते देखा खुली आँखों ने संवेदनाओं को शुन्य होते देखा संवेदनाओ को गुम होते देखा ह्रदय को छलनी होते देखा सवाल उठने लगे मानवता क्या मानवता नहीं रही या फिर संवेदनाओं को स्वार्थ खा गया लोगों की बची जीवित सांसे अंतिम पड़ाव से अब घबराने लगी बिना चार कांधों के न मिलने से अभी से जबकि लंबी उम्र के लिए कई सांसे शेष है ईश्वर से क्या वरदान मांगना चाहिए ? बि...
पुस्तक का संसार
कविता

पुस्तक का संसार

माधुरी व्यास "नवपमा" इंदौर (म.प्र.) ******************** बड़ा वृहद पुस्तक का संसार, इसका ज्ञान अनन्त अपार। मानव-सभ्यता का जो हुआ विकास, पुस्तक से पाया है उसका विस्तार। संस्कृति-विकास का जो समग्र प्रयास, पुस्तकों को मिला नेह-श्रेय अपार। बड़ा वृहद पुस्तक का संसार, इसका ज्ञान अनन्त अपार। पुस्तक पर मानव मात्र का है अधिकार, जाति-सम्प्रदाय का नहीं कोई विवाद। व्यक्तित्व बनाती संतुलित और उदार, अद्भूत आश्चर्यो की इसमे है भरमार। बड़ा वृहद पुस्तक का संसार, इसका ज्ञान अनन्त अपार। मेरे एकांकीपन में एकांत है दिलाती, जब कभी भी होती हूँ मैं इसके साथ। सारे जगत में इसके संग घूम आती, स्वर्ग बना देती ये फिर मेरा छोटा संसार। बड़ा वृहद पुस्तक का संसार, इसका ज्ञान अनन्त अपार। आज करो सब संकल्प बस इतना, प्रेम करो मनुज तुम इसका करो आभार, देती है ये सतत-निस्वार्थ सेवा का उपहार, ये महान मित्र और सच्ची है सलाहकार...
कल का शख्स
कविता

कल का शख्स

श्याम सिंह बेवजह नयावास (दौसा) राजस्थान ******************** देख कर मैं आर्श्चयचकित रह गया जब कल का शख्स अपना कह गया ता उम्र सिंचा जिस व्रक्ष को अपने लिए बांध कर रखा जिस ड़ोर से वह घह गया हालात बदत्तर होते देख अश्क़ झलक गए लफ़्ज न निकला एक आज चुपचाप सह गया घूटन होने लगी आज उसी आशियाँ में जो पुरखों का सपना था मगर ढ़ह गया देख़ ऐ ताक़त उस जोरू की सिर गर्माया है लग़ने लगा है ग़लत उगाया व्रक्ष जो बह गया हर सपना अधूरा सा नज़र आने लगा है सब तेरी वज़ह से ये अपनी मां से कह गया ज़माना बदलने की हद्द शिकायतें दर्ज बहुत उठीं कलम "श्याम सिंह" लिखा जो चह गया   परिचय :-  श्याम सिंह बेवजह निवासी : नयावास (दौसा) राजस्थान आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेत...
अखबार वाला
कविता

अखबार वाला

मुकुल सांखला पाली (राजस्थान) ******************** आता है वह अलसुबह सूर्य की पहली किरण के साथ टूटे चप्पल और पुराने कपडे अपनी साईकील पर थैला लिए और लाता है चंद पन्नों में समेटकर सारा संसार कुछ मीठी कुछ खट्टी खबरे होती है कुछ तीखी और कुछ चटपटी कहीं होता है राजनीति का दंगल कहीं बिखरा रहता है खेल होती है बाते फिल्मी जगत की कुछ मनोरंजन और होता है कुछ व्यापार कमाने को दो वक्त की रोटी बिक जाता है पूरा बचपन खिसकाकर अखबार हर दरवाजे के नीचे से भागता है स्कूल की और पढने की चाह इतनी बस मिल जाए वक्तौर जगह लाता है सूखी रोटी और थोडा अचार देने को आकार अपने सपनों को मजबूरी में करता है मजदूरी कोई और नहीं है वह भविष्य को खोजता अखबार वाला . परिचय :- मुकुल सांखला सम्प्रति : अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, खिनावडी, जिला पाली निवासी : जैतारण, जिला पाली राजस्थान आप भी अपनी कविताएं, कहानियां,...
जागो
कविता

जागो

ओमप्रकाश सिंह चंपारण (बिहार) ******************** जागो जागो हे आर्यपुत्र विषम काल है फिर आया! जागो जागो हे नटवर फिर तू प्रलयकाल है फिर आया! उठा गांडीव फिर तू अर्जुन महासमर है फिर छाया! शंखनाद तू कर हे योगेश्वर विषमकाल है फिर आया! जागो जागो हे परशुराम हवन कुंड है मुरझाया! फिर तू परशु प्रहार कर अनाचार घनघोर छाया! दीपक की लौ मुरझाने को है विद्वेष भाव है पतित फैलाया! धर्म ध्वज अब फहराआओ महा समर का क्षण आया! 'सत्यमेव'अटूट वाक्य हो सिंघनाद का वह क्षण आया! राष्ट्रप्रेम से बढ़कर कुछ नहीं? सृजन काल है फिर आया! जागो -जागो हे नटवर फिर से 'प्रलयकाल' काल है फिर आया! उठा सागर में 'महाज्वार' है जागो जागो हे महामाया! . परिचय :- ओमप्रकाश सिंह (शिक्षक मध्य विद्यालय रूपहारा) ग्राम - गंगापीपर जिला - पूर्वी चंपारण (बिहार) सम्मान - हिंदी रक्षक मंच इंदौर (hindirakshak.com) द्वारा हिन्दी रक्षक २०२० सम्म...
अंधेरे में जो मुस्करा दे
कविता

अंधेरे में जो मुस्करा दे

शरद सिंह "शरद" लखनऊ ******************** घनश्याम कहते हैं अंधेरे में जो मुस्करा दे, उसे दीप कहते हैं, मोती है जिसके अंतर में, उसे सीप कहते हैं, दिल में उठी तरंग को, उमंग कहते हैं, करदे जो अपने जैसा, उसे रंग कहते हैं, चले जो निरंतर उसे, अविराम कहते हैं, बस जाये जो धड़कन में, उसे घनश्याम कहते हैं। . परिचय :- बरेली के साधारण परिवार मे जन्मी शरद सिंह के पिता पेशे से डाॅक्टर थे आपने व्यक्तिगत रूप से एम.ए.की डिग्री हासिल की आपकी बचपन से साहित्य मे रुचि रही व बाल्यावस्था में ही कलम चलने लगी थी। प्रतिष्ठा फिल्म्स एन्ड मीडिया ने "मेरी स्मृतियां" नामक आपकी एक पुस्तक प्रकाशित की है। आप वर्तमान में लखनऊ में निवास करती है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख...
माँ गाँधारी
कविता

माँ गाँधारी

मीना सामंत एम.बी. रोड (न्यू दिल्ली) ******************** सुनो हे गाँधारी माँ तुम से कुछ कहना चाहती हूँ, महाभारत खत्म जीवन की,खुश रहना चाहती हूँ! महाभारत सी घटना घटी है, मेरे भी इस जीवन में, जिसकी थकन अभी तक बाकी हैं मेरे तन मन में! जल्दी ही गुजरा मेरा बचपन और जवानी पूरी हुई, आधी अधूरी और एक कड़वी सी कहानी पूरी हुई! जीवन में यूँ कभी किसी के ऐसे भी दुर्दिन फिरे नहीं, किसी और का दुखड़ा किसी और हिस्से गिरे नहीं! मन की चिड़िया उड़कर देखती है मुझको चहुंओर, ऐसे लगता अंबर नाप रहा है नैनों से धरती का छोर! है जीवन का यह तृतीय चरण मेरी सेवा का मोल दो, सांसरिक मोह माया की पट्टी इन नयनों से खोल दो! . परिचय :- मीना सामंत एम.बी. रोड (न्यू दिल्ली) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर ...
प्रीत की पाती: पंचम स्थान प्राप्त रचना
कविता

प्रीत की पाती: पंचम स्थान प्राप्त रचना

रशीद अहमद शेख 'रशीद' इंदौर म.प्र. ******************** मन मलिन है, सुख नही वैभव नहीं! प्रेम की पाती लिखूँ संभव नहीं! सुप्त है स्वर्णिम सबेरा, दु खों ने डाला है डेरा! हैं नहीं आशा की किरणें, जग में छाया है अंधेरा! जो करे आलोक वह अर्णव नहीं! प्रेम की पाती लिखू संभव नहीं! मौन हैं सब ओर व्यापित, नाद लगता है पराजित! क्षण-प्रतिक्षण है उदासी, दिवस शापित,निशा शापित! कौनसा स्थल है जो नीरव नहीं है! प्रेम की पाती लिखूँ संभव नहीं है! अपने घर में बन्द हैं सब, अनमने आनन्द हैं सब! दृष्टिगत एकल अधिक हैं, अगोचर पथ-वृन्द हैं सब! पूर्ववत अब श्रव्य जन-कलरव नहीं! प्रेम की पाती लिखूँ संभव नहीं! हुए हैं अगणित प्रभावित, काल भी है स्वयं विस्मित! समस्या-पर्वत खड़े हैं, सभी सम्मेलन हैं वर्जित! त्रासदी-पीड़ित कहाँ मानव नहीं! प्रेम की पाती लिखूँ संभव! . परिचय -  रशीद अहमद शेख 'रशीद' साहित्यिक उपनाम ~ ‘रशीद...
प्रीत की पाती: चतुर्थ स्थान प्राप्त रचना
कविता

प्रीत की पाती: चतुर्थ स्थान प्राप्त रचना

विमल राव भोपाल म.प्र ********************   प्रीत की पाती लिखे, सीता प्रिये प्रभु राम कों। प्रीत की पाती लिखे, राधा दिवानी श्याम कों॥ प्रीत के श्रृंगार से, मीरा भजे घनश्याम कों। प्रीत पाती पत्रिका, तुलसी लिखे श्री राम कों॥ प्रीत की पाती बरसती, इस धरा पर मैघ से। प्रीत करती हैं दिशाऐं, दिव्य वायु वेग से॥ प्रीत पाती लिख रहीं हैं, उर्वरा ऋतुराज कों। हैं प्रतिक्षारत धरा यह, हरित क्रांति ताज़ कों॥ प्रीत पाती लिख रहीं माँ, भारती भू - पुत्र कों। छीन लो स्वराज अपना, प्राप्त हों स्वातंत्र कों॥ धैर्य बुद्धि और बल से, तुम विवेकानंद हों। विश्व में गूंजे पताका, तुम वो परमानंद हों॥ प्रीत पाती लिख रहा हूँ, मैं विमल इस देश कों। तुम संभल जाओ युवाओ, त्याग दो आवेश कों॥ वक़्त हैं बदलाव का, तुमभी स्वयं कों ढाल लो। विश्व में लहराए परचम, राष्ट्र कों सम्भाल लो॥ . परिचय :- विमल राव "भो...
प्रीत की पाती: तृतीय स्थान प्राप्त रचना
कविता

प्रीत की पाती: तृतीय स्थान प्राप्त रचना

विवेक रंजन 'विवेक' रीवा (म.प्र.) ******************** जाने कब से रहा निरखता, मैं अपनी प्यारी सजनी को। कुछ धूप चुरा के ऊषा की, कुछ देर लजाती रजनी को। कितना भोला स्निग्ध है चेहरा, कुछ बूंदें शबनम पलकों में। क्या अद्भुत सिंगार किसी ने, काजल बिखरा दी अलकों में। मधुकलश सजे हैं अधरों पर, दिल में सागर की गहराई। झील के दरपन सा अन्तर्मन, मन की लहर वहाँ लहराई। पलकों की पढ़ पढ़ के इबारत, प्रणय के कितने गीत लिखे। तब जन्मों का साथ निभाने, तुम बनकर मन मीत मिले। बारात सजी अब अरमानों की, प्रणय प्रीति परिधान लिये। बेकल से दिल को चैन मिलेगा, तुमको पाकर प्राणप्रिये ! छनकती पायल आस बंधाती, अभिलाषा के गीत सजाती। कुछ दिन का बस धीर धरो, सनद रहे ये प्रीत की पाती। यह प्रेम चिरन्तन बना रहेगा, रोम रोम हर साँस तुम्हारी। बरस पड़े अब प्रेम सुधा रस, बाट जोहता प्रेम पुजारी। . परिचय :- विवेक रंजन "विवेक" जन्म -१६ मई १९६...
प्रीत की पाती: द्वितीय स्थान प्राप्त रचना
कविता

प्रीत की पाती: द्वितीय स्थान प्राप्त रचना

डॉ. भावना व्यास इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** प्रिय बोलो कुछ कि ताल में पद्म प्रतीक्षा करते खिलने की, भौरों की गुंजन सुनने की, अधरों से उनके मिलने की, तुम देखो कि जीवन भानु सब ही मद्धम होते जाते, टिमटिम करते तारे भी हैं इक-इक कर के खोते जाते, ईश स्वयं अवतार लिए आए इस जग से जाने को, कोष अनंत पर समय अल्प मिलता है इसे लुटाने को, नहीं कोई वसु जो इस जग से इच्छा होने पर जाएंगे, उत्तरायण के आने की प्रतीक्षा ना हम कर पाएंगे, क्यों नहीं दिखता है मुख तुमको काल के काले सर्प का कुचला निगला है जिसने सिर प्रत्येक ही के दर्प का, देखो हम बढ़ते जाते हैं इस सिरे से उसके ही मुख को, सीमित घड़ियां प्राणेश रहीं, जी लो दुख को या सुख को रे धीरधारी ! त्याग धीर अंगुलियों की मुद्रिका करो और नैनों का दर्पण, श्रृंगार यही मोहे सोहते, आभूषण मात्र समर्पण, देखो कितनी ही रेखाएं मस्तक पर बढ़ती जाती हैं, हैं ...
प्रीत की पाती: प्रथम स्थान प्राप्त रचना
कविता

प्रीत की पाती: प्रथम स्थान प्राप्त रचना

निर्मल कुमार पीरिया इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** व्योम भी भीगा भीगा था, हिय रोशनी, थी रही थिरक, कंपकपाते उन पलों में, मन-चंचल बूंदे,थी रही बहक, रति भी दोहरा रही थी, देव के तंग, वलय बाहुपाश में शीत-तपती, नील-निशा जब, प्रीत अग्न,थी रही दहक... अधरों के खिलने से तकती, श्वेत मोती माल चमक, रक्त कमल पंखुड़ियों के मध्य, मंदहास की महक, मयकदो की रागिनी सी, मनोवल परिहास की खनक, अँगप्रत्यंग खिल उठा जब, कांधे बिखरे संदली अलक... मृगनयनी बाणों ने छुआ, तप्त दहकते नीर मन को, पाषाण समदृश्य उर था जो, मोम सा पिघलने लगा, शब्दो का बंधन था पर, वाचाल दो नयन बतिया रहे, ओष्ठ जब लरजने लगे, ते निश प्रेम गान बहने लगा... ओस की अनछुई बूंदों को, ले मसि रचु, नव प्रीत गान, अवनी जो हैं प्रेम पटल सम, अंबर से झरता शब्द गान, बिन रचे ही काव्य हो तुम, शेष रही ना कोई व्यंजना, प्रीत ग्रन्थ तुम, बाचु मैं, रचे ना ...
अस्तित्व
कविता

अस्तित्व

शोभा रानी खूंटी, रांची (झारखंड) ******************** नारी तु सदैव है हारी जग जीत कर अपने रिश्तों से हारी जन्म के समय पुत्री बर कर हारी तरूनाई में प्रमिका बर कर हारी पति के घर बहु व पत्नी बन कर हारी माँ बन कर अपने बच्चों से हारी सास बन कर अपने बच्चों से हारी कभी आधी कभी पूरी मुस्कराते हुए तु हर रिश्तें से हारी कभी अपना अस्तिव मिटा कर कभी अपना आत्म सम्मान छोड़ की कभी सर्वस्व बलिदान कर तु अबला बन सारे संसार से हारी चाहे हो वो युग श्री राम का या समय चक्र में बदला युग आज का कभी माँ सीता के रूप में तु जीवन के पग-पग में रिश्तों से हारी हे नारी, हे नारी तु मुस्कुराते हुए सदैव हारी धर्म कहे तु आदिश्क्ति कर्म कहे तु धरती सृष्टि कहे तु पूजनीय मनुष्य कहे तु जीवनदायी भटक रही हुँ बस एक सवाल लिये कहाँ तेरा आस्तित्व है, हे नारी आखिर तु कैसे पूजनीय, कैसे महालक्ष्मी शक्त...
ज्ञान का भंडार है पुस्तक
कविता

ज्ञान का भंडार है पुस्तक

श्रीमती शोभारानी तिवारी इंदौर म.प्र. ******************** ज्ञान का भंडार है, भाषाओं का विस्तार है, जीवन के नींव का पत्थर, प्रगति का आधार है। ज्ञान का फैला प्रकाश, सभ्यता का हुआ विकास, डूबेंगे जितना मिलेगा उतना, भूगोल विज्ञान का इतिहास। पढ़ लिखकर बने बुद्धिमान, यथार्थ से होती पहचान, चिंतन भी संभव है, मानव का होता कल्याण। विचारों में परिवर्तन हो जाता, अंधकार दूर हो जाता, पुस्तक के प्रभाव से, पूरा जीवन ही बदल जाता। एक अच्छी मित्र बनकर, मन को आनंदित करती है, प्रेम करना सिखाती, शब्द को आकार देती है। दुःख सुख मेंसमभाव रखती, नैतिकता का पाठ पढ़ाती है, चुपचाप रहती नहीं बोलती, बिन बोले सब कह जाती है। उपनिषद और पुराण रामायण गीता और कुरान, धर्म ग्रंथ सबसे महान हर ग्रंथ को मेरा प्रणाम, हर ग्रंथ को मेरा प्रणाम। . परिचय :- श्रीमती शोभारानी तिवारी पति - श्री ओम प्रकाश तिवारी जन्मदिन - ३०/०६/१९५७ ज...
मैं कुछ कह रही हूँ
कविता

मैं कुछ कह रही हूँ

अनुश्री अनीता मुंबई (महाराष्ट्र) ******************** ये कविता खुद के जीवन पर आधारित है। छोटी उम्र में शादी के बन्धन मे जब लडकी को बाँध दिया जाता है... स्त्री के अंतर्मन की आवाज कच्ची उम्र के पक्के रिश्ते... बाबुल के आंगन से... पिया की दहलीज तक। घर से परायी हुई तो नये अन्जान लोंगो मे आयी। जेसे धान को, क्यांरियो से निकालकर ले जाया जाता हैं खेतों मे। फिर उन्हे दिया जाता है बहुत सारा पानी अपनी जडे जमाने के लिये। पर नई जगह मे हमें वो पानी मिले ऐसी आशा बहुत कम ही होती है। सम्हलना होता हे अपने ही बलबूते पर और चलना होता है जीवन का एक एक कदम वॅहा कोई खुद को नहीं बदलता हमें ही बदलना होता है खुद को कोई इन्तजार नहीं करेगा हमारे धीरे-धीरे सीख जाने का हम ढाल लेते हें खुद को सबकी जरूरतो के हिसाब से। और चल पडती हें गाडी हिस्सा बनते जाते हैं हम सबकी जरूरतो का हमारे बिना पत्ता भी नहीं हिल पाता। सुन...
किताब
कविता

किताब

हिमानी भट्ट इंदौर म.प्र. ******************** किताब उठाकर पढ़ना चाहा, पर यह इंटरनेट आडे आ जाता है। अब तो इस इंटरनेट ने पुस्तकों का दाम घटा दिया है। उठाऊं किताबें, पढ़ु कुछ ज्ञान की बातें, दोहा और चौपाई, पर ये इंटरनेट आड़े आ जाता है। १ दिन लिख डाली खूब कविता कहानी, अब छपाकर बनाऊं संग्रहालय, और फिर से यह इंटरनेट आड़े आ जाता है। मान करो सम्मान करो, इसमें समावित सारा ज्ञान है। एक बार दिल से स्वीकार करोगे, समंदर की गहराई में खो जाओगे। कद्र करो, आज अनमोल किताबें बिक रही है रद्दी में। हो रहा है, दुरुपयोग । बन रही है, इन कागजों की पुड़िया दुकानों में। मत इतना इतराओ इंटरनेट पर, आज नहीं तो कल किताबों का मूल चुकाना है। पता है आज इंटरनेट का जमाना है, पर जब बिजली ही ना रही , तो सिर्फ किताबों का ज्ञान ही काम आना है। . परिचय :- हिमानी भट्ट ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता अभियान, इंदौर न...
किताबें सबसे अच्छी दोस्त
कविता

किताबें सबसे अच्छी दोस्त

मंजुला भूतड़ा इंदौर म.प्र. ******************** कुछ होती हैं हल्की कुछ होती हैं भारी, लेकिन किताबों में होती दुनिया की हर जानकारी। कबीर के दोहे, संतों की वाणी, राम की कहानी तुलसी की जुबानी। हर धर्म का हर अध्याय, किताबों का नहीं कोई पर्याय। है ज़िन्दगी किताब-सी, किताब-सा जिन्दगी में कोई नहीं। कुछ नया करने की खोज जुड़ाव बना रहे रोज़, क्योंकि क़िताबें होती हैं, सबसे अच्छी दोस्त। किताबें हर घर में बसती, समझें मूल्य तो लगें सस्ती, वरना चुपचाप ही रहतीं कुछ भी नहीं कहतीं। परिचय :-  नाम : मंजुला भूतड़ा जन्म : २२ जुलाई शिक्षा : कला स्नातक कार्यक्षेत्र : लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता रचना कर्म : साहित्यिक लेखन विधाएं : कविता, आलेख, ललित निबंध, लघुकथा, संस्मरण, व्यंग्य आदि सामयिक, सृजनात्मक एवं जागरूकतापूर्ण विषय, विशेष रहे। अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक समाचार पत्रों तथा स...
किताब
कविता

किताब

माया मालवेन्द्र बदेका उज्जैन (म.प्र.) ******************** दर्शन यह जीवन पूरा या किताब है पूरा जीवन। हर पल हर क्षण का हिसाब रखती। किताब है पूरा जीवन। बरसे जब जब नयनों से कातर आंसूओं ने भिगोया इसे। शब्द शब्द पगडंडी बनकर समाया इसमें। भावों के समंदर का वेग का किताब है पूरा जीवन। दर्द की चीखों ने दबा ली आवाज उतार लिया अपने पन्नो पर किताब है पूरा जीवन। खोजते सत्य को पथ चले पथिक दर्शन ज्ञान करा कर समाहित करती किताब है पूरा जीवन। विरहणी का विरह हो या रण में संग्राम मानक तय करती वृतांत लिखती किताब है पूरा जीवन। इतिहास रच लेती सीने पर शीलालेख सी अटल रहती किताब है पूरा जीवन। महकती कभी चहकती कभी भौरौं सी मंडराती। शब्दों के गुंजन का कितना है पूरा जीवन। झरौखा यादों का विस्मृत न होने देती भूल भूल्लैया पन्नों पर गलियारें किताब है पूरा जीवन। दूर सूदूर अखिल विश्व की सेतु बन भ्रमण कराती किताब है पूरा...