Tuesday, April 29राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

कविता

कलम, आज उनकी जय बोल
कविता

कलम, आज उनकी जय बोल

विशाल कुमार महतो राजापुर (गोपालगंज) ******************** भारत है अपना बहुत महान, जन्में है यहाँ पे वीर, ये उन वीरों की कहानी है, जिन्होंने दी कुर्बानी है। जो चढ़ गए हँसकर फाँसी पर, बिना किये गर्दन का मोल कलम, आज उनकी जय बोल कलम, आज उनकी जय बोल माँ के आँचल में रहने वाले, आँचल से ही दूर गए भारत की रक्षा करने में, माँ बहनों के सिंदूर गए बिना रुके करते है सेवा, जैसे रुके न कभी चक्र वो गोल कलम, आज उनकी जय बोल कलम, आज उनकी जय बोल याद करो उन वीरों को जिन्होंने जान गावाई थी, देकर अपने प्राण, लहू की नदियां जब बहाई थी। दुश्मनों की छाती पर चढ़कर, जब वीरों ने बजाई ढोल, कलम, आज उनकी जय बोल कलम, आज उनकी जय बोल   परिचय :- विशाल कुमार महतो, राजापुर (गोपालगंज) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक ...
स्वप्न नही
कविता

स्वप्न नही

धैर्यशील येवले इंदौर (म.प्र.) ******************** पलको के पीछे छुपा है एक और संसार सुनहरी धूप लिए गुनगुनाती हवा के साथ। करते ही बंद पलके होती है हर कामना पूरी जब चाहो आता है बसंत अल्हड़ पवन के साथ। शीतल दव बिंदु करते है स्वागत आदित्य रश्मि का पंकज नृत्य करता है सरोवर के साथ। कुहू कुहू गाती कोयल आम्रकुंज महकाती है नभ से उतर आता है अरुण संध्या के साथ। श्याम वर्ण घन अंबर में आवारा विचरते है पीयूष आता है चुपके से सावन के साथ। कुसुम करती प्रणय याचना मधुर मधु सुवाषित कब आएगा मधुप कामदेव के साथ। विरह वेदना का हुआ अंत श्रृंगार किया सौभाग्यवती ने तृप्ति आयी प्रियंकर के साथ। . परिचय :- धैर्यशील येवले जन्म : ३१ अगस्त १९६३ शिक्षा : एम कॉम सेवासदन महाविद्याल बुरहानपुर म. प्र. से सम्प्रति : १९८७ बैच के सीधी भर्ती के पुलिस उप निरीक्षक वर्तमान में पुलिस निरीक्षक के पद पर पीटीसी इंदौर में पदस्थ।...
अक्षय वट
कविता

अक्षय वट

डॉ. भवानी प्रधान रायपुर (छत्तीसगढ़) ******************** भारत भूमि त्यौहारों का देश विविधताओं का है समावेश प्रकृति संरक्षण का देता सन्देश वट मूल के नीचे बैठे महेश प्रकृति के सृजन का प्रतीक छाया लेते आते जाते पथिक जेठ मास अमावस तिथि मानते सब वट सावित्री सुहागिने रखती व्रत उपवास पति आरोग्यता का आश वट जैसी घनी प्रेम हो अटल सौभाग्य मेरा हो वट वृक्ष कराता धार्मिकता वैज्ञानिकता, अनश्वर का शोध कराता दीर्घायु, अमरत्व बोध दुनियां में वट वृक्ष अकेला दीर्घायु और अलबेला कल्पांत प्रलय काल में खड़ा मुस्कुराता अकेला यह त्रिमूर्ति का प्रतीक ब्रम्हा, विष्णु और शिव वसुंधरा हमारी माता है नदी, ताल तलैया वस्त्र आभूषण वृक्ष वनस्पतियाँ जीवन दायिनी उसकी घनी शीतल छांव में आते जाते पथिक सुस्ताते स्वच्छ वायु थके को डेरा इसकी डाली चिड़ियों का बसेरा जाने कितने युगों से बड़ा हरा-भरा शांत खड़ा . परिचय :- ड...
लॉकडाउन
कविता

लॉकडाउन

आकाश प्रजापति मोडासा, गुजरात ******************** आज सब की झूबा पे सिर्फ एक का ही इजहार हैं। चीन से आया मेहमान कब जाएगा बस इसका ही इंतजार हैं।। लॉकडाउन के आज ६० दिन हो गए। लोगो के आंख के आंसू भी सुख गया गऐ।। सबकी हालत आज बेहाल हैं। हम स्टूडेंट्स भी इस कॉरोना से बड़े परेशा हैं।। सोचा था कॉलेज से कुछ दिन ही दूर रहना है। कॉरोना चला जाएगा फिर कॉलेज से रोज मिलना है।। अब ना तो कॉरोना जा रहा है, ना ही लॉकडाउन खत्म हो रहा है। कॉलेज और दोस्तो को याद कर घर में ही कैद होकर रहना हैं।। जब कॉलेज के दिनों में कॉलेज जाने में पक जाते थे। अब लॉकडाउन समझा रहा हे की कॉलेज के दिन ही तुम्हारे अच्छे अफसाने थे।। १२ बजे की कॉलेज होती थी तो, दोहपर का नास्ता दोस्तो के संग होता था। शाम आते आते दिन मस्ती कब गुजर गया, पता ही नहीं चलता था।। अब बस बहुत ठहर लिया, इस बिन बुलाए चीनी मेहमान ...
मजदूर
कविता

मजदूर

डॉ. रिया तिवारी कबीर नगर (रायपुर) ******************** एक दिन आँखों में सपने लेकर निकल पड़ा था छोड़कर गाँव मजबूर उस वक्त भी था निकले थे जब घर से पाँव माँ की आँखे रोई थी घर का आँगन सुना था पर अभाव के कारण ही तो ये रास्ता मैंने चुना था अब भी मजबूरी है कठिन अभी भी है मेरा रास्ता माँ कहती तू लौट आ आ तुझे मेरी ममता का वास्ता निकल पड़ा हूँ फिर वीरान सड़कों पर ये राह कही तो जाएगी एक एक कदमो से ये मीलों की दुरी तय हो जाएगी मैंने तो दुनिया देखी है भरी गर्मी में खुद को तपाया है क्या करू अपने लाल का जिसने कुछ साल पहले ही जन्म पाया है उसके सूखे होंठ .. ठन्डे पानी को तरस गए उसके नन्हे पाँव .. अब गर्म सड़कों से झुलस गए कितनी दूर चल कर आ गए अभी और कितनी दूर जाना है संघर्षों का कैसा ये दौर ना छत .. ना ठिकाना है ना कोई मदद की आस है ना कोई मेरे साथ है ... पर मैं पहुच जाऊंगा मंजिल तक मेरे मन में विश्वास है ....
हल
कविता

हल

संजय वर्मा "दॄष्टि" मनावर (धार) ******************** उम्र को बढ़ता देख मन ठिठक कर हो जाता लाचार विचारों की लहरें लगने लगती सूनामी सी। चेहरा आईने में देख खामोश हो जाता मन ये सोचता संक्रमण की आपदा से कैसे बचा जाए कब तक लड़ा जाए। चिंता की लकीरों को अपने माथे पर उभारता मानो ये कुछ कह रही हो बता रही हो आने वाले समय का लेखा जिसे स्वयं को हल करना। शिक्षित बेरोजगार बेटे की नोकरी और जवान होती लड़की की शादी की चिंता देख वो खुद की बीमारियो पर ढाक देता - स्वस्थ्यता का पर्दा और बार -बार आईने में देखता है अपना चेहरा मन ही मन झूठ कहता मै ठीक हूँ। आखिर खामोश आईना बोलने लगता ये हर घर का मसला जहाँ हर एक के मन में आते इसतरह के छोटे- छोटे भूकम्प। ईश्वर और कर्म से कहे कि वो ऐसे इंसानो की मदद करें जो अपने भाग्य में खोजते रहते इन मसलो का हल। . परिचय :- संजय वर्मा "दॄष्टि" पिता :- श्री शांतीलालजी वर्मा...
कैसे पढ़ेगा गरीब का बच्चा
कविता

कैसे पढ़ेगा गरीब का बच्चा

विशाल कुमार महतो राजापुर (गोपालगंज) ******************** अरे अब क्या अच्छा हो रहा है, जो इतनी बड़ाई हो रही हैं, अरे अब क्या अच्छा हो रहा है, जो इतनी बड़ाई हो रही हैं, और कैसे पढ़ेगा अब गरीब का बच्चा जब ऑनलाइन पढ़ाई हो रही हैं। सुना है भारत देश को डीजिटल अब बनाया जा रहा है, शिक्षा पे हक समान है, सबको यह बताया जा रहा है। पढ़ेगा तो बढ़ेगा इंडिया सबको यह समझाया जा रहा है, गरीबी मिटाने के नाम पर गरीब को ही मिटाया जा रहा है। धर्म बना है संकट अब हर बात पर लड़ाई हो रही हैं, और कैसे पढ़ेगा अब गरीब का बच्चा जब ऑनलाइन पढ़ाई हो रही हैं। जरा देखलो उन गरीबों को सरकार पे विश्वास है, क्या पढ़ेगा उनका बच्चा साधन न जिनके पास है। जमाना डिजिटल टीवी का है और बात भी ये है सही, और उनका क्या होगा जिनके घर टीवी हैं ही नही। बात रखेंगे जब हम सामने बड़ी देर से अब सुनवाई हो रही हैं, और कैसे पढ़ेगा अब गरीब का बच्चा जब ऑनलाइन प...
मुश्किल में मुस्कान
कविता

मुश्किल में मुस्कान

डॉ. यशुकृति हजारे भंडारा (महाराष्ट्र) ******************** जिंदगी के सफर में मुश्किलें बढ़ती है आना जाना लगा है उसका जैसे उसके आने से लगे हैं सजा जीवन को सफल बनाने के लिए मुश्किलों का करना है सामना करते रहे निरंतर संघर्ष मुश्किलों और संघर्षों से बढे़ हम, गिरे हम, वक्त के पहले, ना मिले हैं सब कुछ, ना ज्यादा और ना कम यह सोचकर करे निरंतर संघर्ष सुदूर अंचल तक पहुंचना था इतना मुश्किल रास्ते को नापे बिना थम जाये हम यह ना था कर्म के पथ पर करे निरंतर संघर्ष करें निरंतर संघर्ष सफलता से है मिले हैं मुस्कान यही सोचकर मैं मजदूर, मैं विद्यार्थी, मैं डॉक्टर, मैं पुलिस, मैं प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति गांव से निकला शहर की ओर अब है ऐसी विपत्ति आई प्रत्येक वर्ग से आवाज आई मुझे पहुंचना है अपने घर चाहे पथ पर हो कितनी मुश्किलें न छोडू मैं अपनी मुस्कान ले चल पथ मुझे अपनी मंजिल एक मुस्कान लेकर मैं चला मुश...
इशक़्या
कविता

इशक़्या

माधुरी व्यास "नवपमा" इंदौर (म.प्र.) ******************** क्या सोचते हो मैं तुम्हे सब गम दिखाना जानती हूँ। अरे दिल हूँ आईने से भी खुद को छुपाना जानती हूँ। गर आ जाए आँखों मे नमी का सैलाब कभी तो फिर, मुस्कान से अपने चेहरे कि चमक बदलना जानती हूँ। तुम सोचते हो इजहार-ऐ-सूरत से भांप लेंगे दिल का हाल, गजब की अदाकारी से हाल-ऐ-दिल बदलना जानती हूँ। तुम घाव पर घाव दे सोचते हो मरहम लगाना तो, मैं आँसुओं से जखम पर लेप लगाना जानती हूँ। ये मान गई, गजब की ठंडक थी तुम्हारी फूंक में तो भी, मैं चोंट को छुपाने का हुनर, अब बख़ूबी जानती हूँ। दावा गर करता है वो, मुहब्बत का ऐ "नवपमा"तो, सुनले! मैं रूहें-इश्क़ से उसकी रग-रग जानती हूँ। . परिचय :- माधुरी व्यास "नवपमा" निवासी - इंदौर म.प्र. सम्प्रति - शिक्षिका (हा.से. स्कूल में कार्यरत) शैक्षणिक योग्यता - डी.एड ,बी.एड, एम.फील (इतिहास), एम.ए. (हिंदी साहित्य...
खामोशी
कविता

खामोशी

अर्पणा तिवारी इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** तेरी प्रीति निश्चल थीं वो अनुराग पावन था जब तुमने दस्तक दी मेरा रीता रीता मन था था पहरा उदासी का मेरे मन के आंगन में गहरा घना अंधियारा छाया था जीवन में मेरे मन का अम्बर था ज्यो पतझड़ का मौसम थीं नीरवता जीवन में ना भ्रमरो का गुंजन था जब तुमने दस्तक दी मेरा रीता रीता मन था ना भावो को समझा ना अन्तर को परखा मुझको समझ ना आई वो मौन की भाषा तुम कहते रहे मुझको मै सुनती रही तुमको पर गढ़ ना पाई मै प्रेम की परिभाषा मै जिस खुशबु से महकी और बेला सी बहकी ना वो चंपा ना ही जूही तेरे मन का चंदन था जब तुमने दस्तक दी मेरा रीता रीता मन था . परिचय :- अर्पणा तिवारी निवासी : इंदौर मध्यप्रदेश शपथ : मेरी कविताएँ और गजल पूर्णतः मौलिक, स्वरचित और अप्रकाशित हैं आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रका...
अगर ख्वाब ना होते
कविता

अगर ख्वाब ना होते

कंचन प्रभा दरभंगा (बिहार) ******************** अम्बर के तारों में टिमटिमाहट न होती चंदा की चांदनी में चमचमाहट न होती सूर्य की तपन में गरमाहट न होती जगती हुई आँखो में अगर ख्वाब न होते ठंडी सी बयार में इठलाहट न होती मेघ की धड़कन में गड़गड़ाहट न होती बारिश की बूंदों में झमझमाहट न होती जगती हुई आँखो में अगर ख्वाब न होते चिड़ियों की बोली में चहचहाहट न होती पेड़ों के पत्तों में सरसराहट न होती फूलों के कलियों में खिलखिलाहट न होती जगती हुई आँखों में अगर ख्वाब न होते भवरों की गुंजन में भनभनाहट न होती बच्चों के चेहरे की मुस्कराहट न होती राही के गीतों में गुनगुनगुनाहट न होती जगती हुई आँखों में अगर ख्वाब न होते दुल्हन के घूँघट में शरमाहट न होती गाँव की गोरी में छमछ्माहट न होती प्रणय हृदय में प्रेम की आहट न होती जगती हुई आँखों में अगर ख्वाब न होते . परिचय :- कंचन प्रभा निवासी - लहे...
मज़दूर और मौत
कविता

मज़दूर और मौत

डॉ. प्रीति सतपथी रायपुर (छत्तीसगढ़) ******************** क्या हुआ वो मर गया तो था तो एक मजदुर ना ऐसे ना मरता तो भूख से मरता गरीबी से मर जाता उसके थके बदन के दर्द ने कई बार तो जवाब दिया होगा ना परिवार की दुर्दशा पर कई बार रोया भी तो होगा ना कोई आस विश्वास नहीं दिखा कही उम्मीद की किरण भी नहीं नज़र आयी कुछ ठीक होते भी तो नहीं दिखा होगा ना कितना मायूस हुआ होगा वो वरना मीलों पैदल चल आने वाला ऐसे तो नहीं टूटा होगा ना चला गया वो कई सवालो को मन में लिए दूर .... सबसे बहुत दूर अब कभी ना लौट आने के लिए . परिचय :- डॉ. प्रीति सतपथी सम्प्रति : सहायक प्राध्यापक (विधि) निवासी : रायपुर (छत्तीसगढ़) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं...
मज़दूरों का दर्द
कविता

मज़दूरों का दर्द

प्रो. आर.एन. सिंह ‘साहिल’ जौनपुर (उ.प्र.) ******************** मज़दूरों का दर्द निवारण कौन करेगा उनके ग़म पर भला प्रवारण कौन करेगा यक्ष प्रश्न है सत्ता शासन साहूकार से इन तकलीफ़ों का निस्तारण कौन करेगा दाना पानी से वंचित बदहाल हो गए श्रमिकों में आशा विस्तारण कौन करेगा सौतेला व्यवहार श्रमिक संग होता आया श्रम वीरों संग उचित आचरण कौन करेगा महल मकान टावर निर्माता सब बेबस है उम्मीदों का स्वर संचारण कौन करेगा भूखे प्यासे फटे हाल सड़कों पर रेला उनकी मुश्किल का उच्चारण कौन करेगा हुए सृजक फ़ुटबाल थपेड़े झेल रहे हैं साहिल मन में धीरज धारण कौन करेगा . परिचय :- प्रोफ़ेसर आर.एन. सिंह ‘साहिल’ निवासी : जौनपुर उत्तर प्रदेश सम्प्रति : मनोविज्ञान विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी, उत्तर प्रदेश रुचि : पुस्तक लेखन, सम्पादन, कविता, ग़ज़ल, १०० शोध पत्र प्रकाशित, मनोविज्ञान पर १२ पुस्त...
सोने का पिंजरा
कविता

सोने का पिंजरा

राम शर्मा "परिंदा" मनावर (धार) ******************** घर से बाहर अभी पाँव मत रख साथ मित्रों का जमाव मत रख गर पार करना चाहते हो दरिया तो फिर छेदवाली नाव मत रख पत्थर में देखनी हो प्रभू प्रतिमा तो किसी संग भेदभाव मत रख तन के जैसे ही मन भी साफ रख किसी भेद का भी दुराव मत रख चलता रहे दुखों का आना-जाना किसी भी तरह से तनाव मत रख ज्ञान से कर ले इस मन पर काबू अभक्ष्य चीजों का चाव मत रख भले ही सोने का बना है 'परिंदा' पिंजरे से इतना लगाव मत रख परिचय :- राम शर्मा "परिंदा" (रामेश्वर शर्मा) पिता स्व. जगदीश शर्मा आपका मूल निवास ग्राम अछोदा पुनर्वास तहसील मनावर है। आपने एम.कॉम बी एड किया है वर्तमान में आप शिक्षक हैं आपके तीन काव्य संग्रह १- परिंदा, २- उड़ान, ३- पाठशाला प्रकाशित हो चुके हैं और विभिन्न समाचार पत्रों में आपकी रचनाओं का प्रकाशन होता रहता है, दूरदर्शन पर काव्य पाठ के साथ-साथ आप ...
भीड़
कविता

भीड़

ममता रथ निवासी : रायपुर ******************** मैं नहीं बनना चाहती उस भीड़ का हिस्सा जिसकी कोई मंजिल नहीं कोई गंतव्य नहीं भीड़ का हिस्सा बन मैं गूंगी बहरी अंधी और लंगड़ी नहीं बनना चाहती आज इसी भीड़ में शामिल हो हम मानवीय संवेदना को भूल गए हैं सिर्फ अपने स्वार्थ में जी रहे हैं इन सभी से दूर मैं पक्षियों की तरह स्वतंत्र हो उड़ना चाहती हूं इसलिए नहीं बनना चाहती भीड़ का हिस्सा   परिचय :-  ममता रथ पिता : विद्या भूषण मिश्रा पति : प्रकाश रथ निवासी : रायपुर जन्म तिथि : १२-०६-१९७५ शिक्षा : एम ए हिंदी साहित्य सम्मान व पुरस्कार : लायंस क्लब बिलासपुर मे सम्मानित, श्री रामचन्द्र साहित्य समिति ककाली पारा रायपुर २००३ में सांत्वना पुरस्कार, लोक राग मे प्रकाशित, रचनाकार में प्रकाशित आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, ह...
भगवान बचाए रखना
कविता

भगवान बचाए रखना

आशीष तिवारी "निर्मल" रीवा मध्यप्रदेश ******************** भटक चुका है कितना बचपन, भगवान बचाए रखना, हाथों में है मोबाइल, सिगरेट, गन भगवान बचाए। रोती हैं बेबस कितनी सीते और द्रोपती अब भी, घूम रहे दुर्योधन रावण, दु:शासन, भगवान बचाए रखना। गलियों में निर्वस्त्र घुमाया इक अबला को मिलकर सबने , घोषित कर के उसको डायन, भगवान बचाए रखना। सड़कों से संसद तक जा पहुंचे जेबकतरे जितने थे, जेलों से भी जीत रहे हैं इलेक्शन, भगवान बचाए रखना। तबाही के मुहाने पर है खड़ी युवा पीढ़ी अब तो निर्मल, ले रहे दवाई देख-देख विज्ञापन, भगवान बचाए रखना।   परिचय :- कवि आशीष तिवारी निर्मल का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के लालगांव कस्बे में सितंबर १९९० में हुआ। बचपन से ही ठहाके लगवा देने की सरल शैली व हिंदी और लोकभाषा बघेली पर लेखन करने की प्रबल इच्छाशक्ति ने आपको अल्प समय में ही कवि सम्मेलन मंच, आकाशवाणी, पत्र-प...
खामोश
कविता

खामोश

अमरीश कुमार उपाध्याय रीवा म.प्र. ******************** उनका चुप रहना अब सहा नहीं जाता ख़त में खाली जगह छोड़ा नहीं जाता।। यहां तक आ गए साथ हम इस कदर अकेला अब चला नहीं जाता।। सफर है काट लेंगे चलते चलते मगर तेरे बगैर ये सफर भी चला नहीं जाता।। लौट गए बातों के डर से हर ख्वाब इस तरह पूरा किया नहीं जाता।। ख़त में खाली जगह छोड़ा नहीं जाता।। . परिचय :- अमरीश कुमार उपाध्याय निवासी - रीवा म.प्र. पिता - श्री सुरेन्द्र प्रसाद उपाध्याय माता - श्रीमती चंद्रशीला उपाध्याय शिक्षा - एम. ए. हिंदी साहित्य, डी. सी. ए. कम्प्यूटर, पी.एच. डी. अध्ययनरत आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें h...
गहन अंधकार
कविता

गहन अंधकार

धैर्यशील येवले इंदौर (म.प्र.) ******************** गहन अंधकार मुझे निगलने के लिए मेरी तरफ बढ़ रहा था मैन एक दिप रख दिया उसके सामने वो कड़कती आवाज़ में खंजर लहराते मुझसे बोला जो कुछ है निकाल कर रख दे फ़क़ीर मैंने, दुआएँ, क्षमा शुभेच्छाएँ निकाल कर रख दी उसके सामने। वो बेहद डरा सहमा निराशा से घिरा मदद की गुहार करता आया मेरे पास मैंने, आशा, विश्वास, साहस निकाल कर रख दिये उसके सामने। मैं जानता हूँ तुम सत्य, अटल हो परंतु तुम्हे असमय नही आने दूंगा। मैं जीवनगीत गाने लगा उसके सामने। . परिचय :- धैर्यशील येवले जन्म : ३१ अगस्त १९६३ शिक्षा : एम कॉम सेवासदन महाविद्याल बुरहानपुर म. प्र. से सम्प्रति : १९८७ बैच के सीधी भर्ती के पुलिस उप निरीक्षक वर्तमान में पुलिस निरीक्षक के पद पर पीटीसी इंदौर में पदस्थ। सम्मान : हिंदी रक्षक मंच इंदौर (hindirakshak.com) द्वारा हिंदी रक्षक २०२० सम्मान आप भी अपनी कवित...
हमसब उसके बन्दर हैं
कविता

हमसब उसके बन्दर हैं

दामोदर विरमाल महू - इंदौर (मध्यप्रदेश) ******************** ना जाने कब छुटकारा, मिलेगा इस महामारी से। स्वास्थ्यकर्मी और वर्दीवाले, हुए ग्रसित बीमारी से। कोई मर रहा भूख से, तो कोई किसी लाचारी से। कोई फसा है दूर देश, कोई कैद घर की दिवारी से। घर बैठे मजदूर उनकी अब, बेरंग दुनियादारी है। भगा दिया उन सेठों ने, ईनके सर बेरोजगारी है। क्या पालेंगे बच्चों को, अब क्या ज़िम्मेदारी है। नही निकलना घर से अब, आदेश ये सरकारी है। हरपल अब तो लगता है कि जाने की तैयारी है। ऐसा खौफ लगा है इसका, ये घातक बीमारी है। फिर भी ईश्वर ठीक करे सब, ये आस्था हमारी है। कुछ गलतियां हमारी, कुछ गलतियां तुम्हारी है। दिखलाएगी खेल प्रकृति, अब उन सबकी बारी है। की जिसने भी जीवहत्या वो हर कलाई हत्यारी है। युग चौथा व चरण भी चौथा कुछ होने की बारी है। हम सब उसके बन्दर है, वो ऊपर बैठा मदारी है। . परिचय :- ३१ वर्षीय दामोदर वि...
अनेक रूप नारी के
कविता

अनेक रूप नारी के

उषा शर्मा "मन" बाड़ा पदमपुरा (जयपुर) ******************** जगत् की पहचान है नारी, समाज का एहसान है नारी घर की आन-बान है नारी, सबसे बड़ा मां का रूप है नारी। घर का सम्मान होती नारी, घर को स्वर्ग बनाती नारी कांटे जितनी कठोर होती नारी, धर्म-कर्म से बंधी है नारी। अपनों का एहसास है नारी, सबकी परवाह करती है नारी अपनों की खुशी में, सब कुछ त्याग करने वाली है नारी। नारी की है ऐसी सूरत, सब की खुशियों को समेटे है नारी सब का अभिमान है नारी, भारत का गुण- गौरव है नारी। जिसने भारत को ऊंचा उठाया, वह परम वीरांगना है नारी काँटों जितनी कठोर होकर भी, फूल जैसी कोमल है नारी। हर क्षेत्र में अव्वल है नारी, बिन नारी खुशियां सूनी है सारी सब का सौभाग्य है नारी, देश-समाज का वरदान है नारी। परिवार का मान है नारी, समाज की मर्यादा है नारी अपनों के लिए सब कुछ त्याग-बलिदान करती है नारी। . परिचय :- उषा शर्मा "मन...
मीठी ईद लगे फीकी है
कविता

मीठी ईद लगे फीकी है

रशीद अहमद शेख 'रशीद' इंदौर म.प्र. ******************** गहरी पीड़ा धरती की है। मीठी ईद लगे फीकी है! कोरोना के जाल बिछे हैं! नयनों से आंसू बरसे हैं ! सारे कारोबार थमे हैं! बन्द सभी बाज़ार हुए हैं! दशा यही हर बस्ती की है! मीठी ईद लगे फीकी है! बेटी गई मुरारी बा की! सखी सिधारी है सुखिया की! लाठी छिनी बनू बाबा की, विधवा हुई पड़ोसन काकी! यही कथा सलमा बी की है! मीठी ईद लगे फीकी है! कई घरों में हैं रमज़ान! हुए कई चूल्हे वीरान! भिन्न उपनगर हैं सुनसान! सीमित हैं भोजन-जलपान! बाहर सख़्ती कर्फ्यू की है! मीठी ईद लगे फीकी है! मस्जिद,मंदिर औ' गुरुद्वारे! बहुत समय से मौन हैं सारे! घर में ही पूजन-अर्चन है, कहाँ जाएँ पीड़ित दुखियारे! आँख सजल हर श्री जी की है! मीठी ईद लगे फीकी है! नहीं लग रहे हैं अब मेले! कहाँ गए लोगों के रैले! उदासीन बन्दी जैसे हैं, घर में ही परिवार अकेले! मेरी क्या चिन्ता सबकी है...
मन के दीप का धीर न खोना
कविता

मन के दीप का धीर न खोना

विवेक रंजन 'विवेक' रीवा (म.प्र.) ******************** जब सूर्य का उगना क्षितिज से नियति का वरदान है, तो फिर भला क्यों हर सुबह यूँ रात का आभास देती। इन हवाओं में प्रवाहित हो रहा है ज़हर कोई, ज़िन्दगी की बाट जोहती मौत दिखती पास बैठी। मानते हैं आज शोषण है कथानक ज़िन्दगी का, पर जियेंगे पात्र क्या अलसाई मुर्दा लेखनी से? आदमी और आदमी के बीच का अंतर बढ़ा है, या कि साँसों का गणित मुद्रा के आगे गौण है? प्रश्नों का तो चक्रव्यूह है लड़ना ही होगा जीवन में, लड़ना होगा अपने मन से झूठे सपनों के दरपन से। समाधान की एक झलक मिलती है सागर के तट पर, जहाँ प्यार पाते हैं अजनबी दुलराती है लहर लिपट कर। यहाँ लहर ही जीतती है और लहर ही हारती है, कभी उछलती कभी मचलती मन के मैल निगल जाती है। लहरों की भाषा सीखकर हम तूफानों से बात करेंगे, अब तक जो भी घात सही उन सबका प्रतिघात करेंगे। सभी दुखी हैं देख देखकर सत्य को प्र...
भवरसेन की जलेबी
कविता

भवरसेन की जलेबी

तेज कुमार सिंह परिहार सरिया जिला सतना म.प्र ******************** विन्ध क्षेत्र में बोली जाने वाली बोली को बघेली बोली कहते हैं जो अपनी मधुरता मिठास के लिए जानी जाती हैं आइये एक रचना बघेली में, सीधी जिले में भवँर सेन नाम का ऐतिहासिक स्थान है जो बाण भट्ट की तपोस्थली है, कहते भगवान राम के अनुज लक्ष्मण जी ने यही भ्रमरासुर का अंत किया था १४ जनवरी मकर संक्रांति को इसी स्थान पर मेला लगता हैं उसी मेले का एक दृश्य ... इया भवरसेन के मेला मा सुक्खू काकू आये हैं दीखि परी दुकानि जलेबी की सुक्खू ओहि कई धाए है ताऊलाय जलेबी दोना मा जाय बइठे सुक्खू कोना मा मुह मा दांत न आँत पेट मा धरि बइठे बगल जलेबी दोना मा अउ रही जलेबी गरम गरम सुक्खू जइसे मुह मा डारिन गई चपकि जलेबी तरवा मा भट्टा जइसन मुह ऊ फारिन हम कहेन की काकू का होइगा उ कहिन दादू न कुछ न पूछा हम रामो सत्य कहे देइत अब कबै जलेबी खाइब ना . ...
तिरंगा
कविता

तिरंगा

मनीषा व्यास इंदौर म.प्र. ******************** तिरंगा वतन की मिट्टी की शान है। हमारा देश भारत सबसे महान है। इसी मिट्टी में जन्मे भगत ,सुभाष बिस्मिल । मिटने ना देंगे हम विरासत की शान। तेरे आंगन में है मंदिर, मस्जिद,गुरूद्वारे। मिटा के रख देंगे जातिवाद का विवाद। इंसानियत के दम पर रचेंगे नया इतिहास । मानवता की विश्व में रखेंगे हम मिसाल। सरहद की चौखट पर रखेंगे अपना सर। व्यर्थ न जाने देंगे वीरों का ये बलिदान । स्वप्न था तिलक का आजाद की थी कल्पना आजाद है भारत मेरा, आजाद रहना चाहिए। सोने की चिड़िया सोने की रहना चाहिए। आजाद है भारत मेरा आजाद रहना चाहिए।   परिचय :-  मनीषा व्यास (लेखिका संघ) शिक्षा :- एम. फ़िल. (हिन्दी), एम. ए. (हिंदी), विशारद (कंठ संगीत) रुचि :- कविता, लेख, लघुकथा लेखन, पंजाबी पत्रिका सृजन का अनुवाद, रस-रहस्य, बिम्ब (शोध पत्र), मालवा के लघु कथाकारो पर शोध कार्य, कविता, ऐ...
जिंदगी
कविता

जिंदगी

गीतांजलि ठाकुर सोलन (हिमाचल) ******************** जिंदगी एक प्रश्न है और यह हम कैसे जीते हैं यह हमारा उत्तर है। इसलिए, "जिंदगी में कभी किसी बुरे दिन से रुबरु हो जाओ, तो उस चांद को जरूर देखना जो अंधकार के बाद भी चमकता है।। जिंदगी में कभी तुम गिरने लगो तो, उस झरने को जरूर देखना जो ऊंचाई से गिरकर भी बहता रहता है ।। जिंदगी में कभी अकेले हो जाओ तो, उस फूल को जरूर देखना जो कांटो के बीच में भी मुस्कुराता है।। जिंदगी में कभी ठोकर लगे तो, उस हीरे को जरूर देखना जिसका मूल्य ठोकर खाकर और भी बढ़ जाता है" "इसलिए जिंदगी से यही सीख है मेहनत करो रुकना नहीं, हालात कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं" .... . परिचय :-गीतांजलि ठाकुर निवासी : बहा जिला सोलन तह. नालागढ़ हिमाचल आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्...