Thursday, February 6राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

कविता

सुबह के उजले प्यार से
कविता

सुबह के उजले प्यार से

विवेक रंजन 'विवेक' रीवा (म.प्र.) ******************** सुबह के इन्तज़ार में तारे भी गिनना सीख गया और रात के अंधियारे में गुनता रहा आवाज़, जो पुकारती सी आयी थी नदिया के उस पार से। हर कदम, हर राह पर कर्तव्य का निर्वाह कर, बस मौन से दो बात कर मैं इन्तज़ार करता रहा मेरी भी आँखें खुल जायें सुबह के उजले प्यार से। चटखी थी जूही की कली वही नरगिसी ख्वाब बनी, आस लिये, नयी चाह लिये फिर पुरवाई की राह तकी मन उपवन अब महक उठे शेफाली से,चंदन बयार से। सुबह के उजले प्यार से ........ . परिचय :- विवेक रंजन "विवेक" जन्म -१६ मई १९६३ जबलपुर शिक्षा- एम.एस-सी.रसायन शास्त्र लेखन - १९७९ से अनवरत.... दैनिक समय तथा दैनिक जागरण में रचनायें प्रकाशित होती रही हैं। अभी हाल ही में इनका पहला उपन्यास "गुलमोहर की छाँव" प्रकाशित हुआ है। सम्प्रति - सीमेंट क्वालिटी कंट्रोल कनसलटेंट के रूप में विभिन्न सीमेंट संस्थानों से समब...
जीवन का खेला बहुत ही अलबेला है
कविता

जीवन का खेला बहुत ही अलबेला है

विशाल कुमार महतो राजापुर (गोपालगंज) ******************** प्यारे-प्यारे लोगों का लगता इस जग में मेला है, देख तमाशा जीवन का, ये खेला ही अलबेला है। ये खेला ही अलबेला हैं। शदियों की बात पुरानी है, ना मानो तो ये कहानी है । मिला है जो कुछ भी हमकों, सब अपनो की मेहरबानी है। पहन मुखवटा धर्म का, सबने किया झमेला है, देख तमाशा जीवन का, ये खेला ही अलबेला है। ये खेला ही अलबेला हैं। दोष नहीं है वेद पुराण की, जब कमी हुई गुणगान की। ये गजब लीला भगवान की, क्यों कद्र नहीं इंसान की। दूर होगा अब अंधियारा कैसे, इस जग का दीपक अकेला हैं। देख तमाशा जीवन का, ये खेला ही अलबेला है। ये खेला ही अलबेला हैं। अपनी कीमत खुद से पूछो, पानी की कीमत प्यासे से। बन जाओगे शिकार कभी, बच के रहना झूठी झांसे से। कंकड़, पत्थर रास्ते में आये, मंजिल तक आते ढेला है। देख तमाशा जीवन का, ये खेला ही अलबेला है। ये खेला ही अलबेला हैं। &nbs...
आईना ऐसा बना दे
कविता

आईना ऐसा बना दे

वीणा वैष्णव "रागिनी"  कांकरोली ******************** हे प्रभु,एक आइना, अब तू कुछ ऐसा बना दे। उसमें सूरत नहीं, सिर्फ उनकी सीरत दिखा दे। लोगों को पहचानना, थोड़ा आसान बना दे। या पहचानू उनको, ऐसा हुनर मुझे सीखा दे। मुंह राम बगल में छुरी, लिए घूम रहे हैं सब। कैसे करूं परख, पारखी नजर मुझको दे दे। बहुत मुश्किल है, किसी पर विश्वास करना। उनको बेनकाब कर, हकीकत अब दिखा दे। ना कोई राग द्वेष हो, तू सिर्फ इंसान बना दे। हैवानियत का पर्दा हटा, प्रेम रहना सिखा दे। भूला हुआ चेहरा, उन्हें आईने में तू दिखा दे। हो जाए कभी गुनाह, तो नेक राह तू ला दे। आईना देख, अपने चेहरे नकाब खुद हटा दे। ज्यादा नहीं, बस थोड़ा मन विश्वास जगा दे। कहती वीणा, हे प्रभु अब कोई राह दिखा दे। अपनी बनाई दुनिया फिर से, जन्नत बना दे। . परिचय : कांकरोली निवासी वीणा वैष्णव "रागिनी" वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फरारा मे...
कागज की नाव
कविता

कागज की नाव

संजय वर्मा "दॄष्टि" मनावर (धार) ******************** बारिश में पानी भरे गड्ढों में कागज की नाव चलाने को मन बहुत करता हम बड़े जरूर हुए ख्यालात तो वो ही है हुजूर रिश्तों के पेचीदा गणित में उलझ जाकर पहचान भूल जाते घर आंगन जो बुहारे गए धूल भरी आंधी सूखे पत्तो संग कागज के टुकड़ों को बिखेर जाती तूफानी हवा सूने आंगन में सोचता हूं कागज की नाव बना लू. गढढो में पानी को ढूंढता हूं किंतु पानी तो बोतलों में बंद बरसात की राह ताकते नजरें थक सी गई जल की कमी से नाव भी अनशन पर जा बैठी जल का महत्व केवट और किसान ज्यादा जानते बचपन में कागज की नाव चलाते और लोग बाग कागजों पर ही नाव चला देते ख़ैर, जल बचाएंगे तभी सब की नाव सही तरीके से चलेगी आने वाली पीढ़ी जल की उपलब्ता से नाव बनाना और चलाना सीख ही जाएगी। . परिचय :- संजय वर्मा "दॄष्टि" पिता :- श्री शांतीलालजी वर्मा जन्म तिथि :- २ मई १९६२ (उज्जैन) शिक्षा :-...
कमाल कर दिया
कविता

कमाल कर दिया

खुमान सिंह भाट रमतरा, बालोद, (छत्तीसगढ़) ******************** बिखरे परिवार को तुने एकता की माला से पिरो कर घर की मर्यादा को तुने पल भर में ज्ञात करा दिया समाजिक दुरी की महत्ता हम सबको बता दिया वह ! रे कोरोना तुने कमाल कर दिया... युवा पीढ़ी को मंदिरापान से दूर कर निशा मुक्त समाज का मार्ग प्रशस्त कर दिया... वह ! रे कोरोना तुने कमाल कर दिया... मानव की बेवजह ईच्छाओ में पाबंद कर जीवन निर्वाह हेतु आवश्यक रोटी , कपड़ा और मकान की महत्ता हम सबको बता दिया वह ! रे कोरोना तुने कमाल कर दिया... अंधविश्वास भेदभाव घटा कर विज्ञान चिकित्सा के प्रति विश्र्वाश कायम कर दिया धैर्यवान आपसी तालमेल संतोष पूर्वक जीवन जीने की नई राह दिखा दिया वह ! रे कोरोना तुने कमाल कर... किसान, सैनिक, चिकित्सकों के प्रति सम्मान का भाव जगा दिया पडौ़स संगा संबंधी आमजन में आपसी भाईचारे की भावना बढ़ा दिया दानवीरता की भावना बढ़ा ...
सत्य बानी
कविता

सत्य बानी

निर्मल कुमार पीरिया इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** मेरा मन अटका जा किली से, ते बच गया दो पाटन झमेले से, जब रँग लिया खुद तेरे निर्मल रँग, ते क्यो कर भागें मन रँगरेज से... *** क्या सँग तेरे आया इस जग में, ते ले जायेगा क्या सँग इस जग से, बिन पट आया तू किया रुदन बहुत, ते काहे मोह राखे तू इस मलमल से... *** ये चंद लम्हों की ही कहानी हैं, ते पढ़ ले मन भर फिर रवानी हैं, जब मसि घुल जायेगी दृगजल से, ते बन्द पौथी अपनो ने सजानी हैं... . परिचय :- निर्मल कुमार पीरिया शिक्षा : बी.एस. एम्.ए सम्प्रति : मैनेजर कमर्शियल व्हीकल लि. निवासी : इंदौर, (म.प्र.) शपथ : मेरी कविताएँ और गजल पूर्णतः मौलिक, स्वरचित और अप्रकाशित हैं आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित क...
अन्तर्मन
कविता

अन्तर्मन

जितेन्द्र गुप्ता इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** संभल जाती है वो जब भी आती है कोई चिट्ठी, या आता है कोई फोन। सिमट जाती है वो जब भी..... हंसते सब हैं घर में... या बनते हैं पकवान.…. समझ जाती है वो फिर कोई आयेगा..... सपना दिखाया जायेगा.. नये जीवन का.. उम्मीद का संवारी जाती है वो.. सजायी जाती है वो... बेजान पुतलों सी... फिर होगी नापतौल.. मोल तोल...। सहम जाती है वो... सिहर जाती है वो... अगले पल को सोच फिर.... फिर.... फिर... होती है नापसंद और बिखर जाती है वो... और फिर शुरू हो जाता है.. इंतजार....... इंतजार... बस इंतजार..!!!!!! . परिचय :- जितेन्द्र गुप्ता निवासी : इंदौर म.प्र. आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानिया...
दो जून रोटी खातिर
कविता

दो जून रोटी खातिर

वीणा वैष्णव कांकरोली ******************** दो जून रोटी की खातिर,जान बाजी लगा रहा। यह दुनिया एक रंगमंच,वह करतब दिखा रहा। अपनों की परवाह उसे,दर-दर ठोकर खा रहा। आएंगे शायद अच्छे दिन,इसी उम्मीद जी रहा। दो जून रोटी खातिर................. बड़े-बड़े बंगले देख,वो मन ही मन खुश हो रहा। कितना सुकून होगा उसमें, वो नादान सोच रहा। तभी किसी ने आवाज लगाई, काम करोगे क्या। मीठे सपनों से जागा,जी आया हुकुम कह रहा। दो जून रोटी की खातिर............. दो जून रोटी के खातिर, वह कितना तरस रहा। रोटी चीज नहीं है छोटी,महत्व अब समझ रहा। अपने बच्चों के आंसू देख,वो खून आंसू रो रहा। गरीब होने की सजा,देखो बहुत ज्यादा पा रहा। दो जून रोटी खातिर ............... अपना देश छोड़, रोटी तलाश विदेश जा रहा। लाखों व्यर्थ लूटा देंगे, गरीब न कोई सुन रहा। सारे गुनाह इसी के पीछे, वह मासूम कर रहा। कहे वीणा दो जून रोटी लिए,जहा भटक रहा...
नई पारी
कविता

नई पारी

खुल जाएंगे आज शहर खुल जाएंगी गलियां सारी खुल जाएगा उजियारा छंट जाएगी अंधियारी क्या खुल जाएगी सोच वही जो लेकर हम सब बंद हुए थे ? क्या खुल जाएगी सोच वही जो जिससे चेहरे मंद हुए थे ? खुल जाएगी किस्मत क्या उस बुढ़िया चेहरे की लाठी ? खुल जाएगी बचपन की वो खेल खिलौनों की काठी ? या फिर से बंद हो जाएगा अंधियारा इस तूफान का क्या जुड़ पाएगा दूरियों में नाता फिर इंसान का ? क्या खुशियां फिर से खेलेंगी या ग़म के बादल छाएंगे ? जो बिछड़ गए हैं अपनों से क्या फिर से वो मिल पाएंगे ? अब समय नहीं है बंद सोच का, बस वही बदलने की बारी। लेकर आशाओं के दीप शुभम, हम खेलेंगे अब नई पारी। हम खेलेंगे अब नई पारी।   परिचय :- दीपक कानोड़िया निवासी : इंदौर मध्य प्रदेश आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानिया...
कान्हा बनाम खान नदी
कविता

कान्हा बनाम खान नदी

मोहब्बत को ही इंसानियत की शान कहते हैं अध्यापक हूं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का गुरान में मुझे "आशु कवि" के.पी. चौहान कहते है कान्हा नदी का उद्गम स्थान है इंदौर जिले का मुंडी गांव जीसे आज लोग खान कहते हैं राजवाड़ा इंदौर की कृष्णपुरा छत्री पर संगम हुआ सरस्वती नदी से और त्रिवेणी में शिप्रा नदी मैं हुआ संगम जिसे शनि मंदिर पर त्रिवेणी का घाट महान कहते हैं कान्हा नदी कहूं तुझे या खान क्या कहकर करूं मां सरिता तेरा गुणगान तट पर बैठा हूं तेरे और कविता की पंक्तियों में लिख रहा हूं मां तेरा बखान मेरे गांव को कहते हैं गुरान निश दीन कल-कल करती स्वच्छ और निर्मल जल की धारा बहा करती थी जो तेरी महानता की कहानी कहा करती थी तेरे ही तट पर अपना बचपन जिया मैंने जिसका पानी कई बार पिया मैंने अब देख कर दुर्गति इस अमृत जैसे दूषित जल की भूल गया हूं मैं वह नदी बीते हुए कल की आज मैं कैसे तेरा गुणगान करूं अब कैस...
अबतो मंदिर खोलदो
कविता

अबतो मंदिर खोलदो

अबतो मंदिर खोलदो....केवल उसका सहारा है। बहुत हो गए दूर उससे अब होता नही गुज़ारा है। क्या मालिक को पता नही हमसब उसके बन्दे है। उजड़ गए कइयों के घर......बन्द पड़े सब धंधे है। देखने दो उसको भी थोड़ा बाहर कैसा नज़ारा है। अबतो मंदिर खोलदो...केवल उसका सहारा है। डॉक्टर है भगवान... हमारी संस्कृति बतलाती है। दवा से ज्यादा दुआ हमे.....ज्यादा काम आती है। धर्म, आस्था, संतो का..भारत ही एक ठिकाना है। इन्ही तीन के दम पर इस महामारी को भगाना है। करता हूँ करबद्ध निवेदन..... ये कर्तव्य हमारा है। अबतो मंदिर खोलदो...केवल उसका सहारा है। कहीं बाढ़, भूकंप कहीं तो बमबारी हो जाती है। दुष्कर्म, हत्याएं अक्सर कई सवाल कर जाती है। कुप्रथा और दहेज की बलि बेटियां चढ़ जाती है। कहीं भुखमरी और तंगी से आफत बढ़ जाती है। कुछ तो हुआ अनर्थ आपसे प्रकृति का इशारा है। अबतो मंदिर खोलदो...केवल उसका सहारा है। देशव्यापी महामारी का पहले भ...
सबला की तैयारी है
कविता

सबला की तैयारी है

https://www.youtube.com/watch?v=pZkz9vc2bFI अबला बनकर क्या पाया, बस तुने नीर बहाया है, वनिता होकर भी तो अश्कों, का सागर ही लहराया है। शिक्षा शस्त्रों का संधान करो तुम, सबला की तैयारी है....। दुनियां देखे शिक्षित नारी, रूप बड़ा सुखकारी है। कमजोर नहीं है कर तेरे, कंगन जिनमें सजते हैं, अधरों पर मधुगान रहे जो, हाला से ही लगते है। कंगन वाले हाथो को अब, कलम लगे बड़ी प्यारी है, शिक्षा शस्त्रों का संधान करो तुम, सबला की तैयारी है.....। अधरो से बहा तू अक्षर गंगा, हाला से मनोहारी है, दुनियां देखे शिक्षित नारी रूप बड़ा सुखकारी है। सबला की तैयारी है, सबला की तैयारी है। क्यों आस करे तू गोविंदा, तेरी लाज बचाएंगे, अग्निपरीक्षा देकर ही तुझको निर्दोष बताएंगे। याज्ञसैनी तू अग्निशिखा बन दुनियां तुझसे हारी है, शिक्षा शस्त्रों का संधान करो तुम, सबला की तैयारी है....। चीर बचना सीखो अपना, अब ना तू बेचारी ह...
ऐ मेरे प्यारे घर
कविता

ऐ मेरे प्यारे घर

ऐ मेरे प्यारे घर, मेरे सपनों के महल, तुझे छोड के जाउँ, मेरा दिल नही करता, एक बार देखूँ, बार बार देखूँ, पर जी नही भरता... अभी कल ही कि तो बात है, मेहमानों का आना जाना, उनका तुझे जी भर के निहारना, तेरी तारीफो के पुल बाँधना, सब अच्छा लगता था, अच्छा ही तो लगता था.... मेहमानों के स्वागत मे, वो मेरा पलके बिछाना, वो हँसना वो मुस्कुराना, उनकी तिमारदारी मे, खुद को भूल जाना, सब अच्छा लगता था, अच्छा ही तो लगता था ..... फिर विदाई की घडी आई, रुखसत हुए मेहमाँ, और रह गई तन्हाई, अब तो शेष है वो खुशनुमा पलों की यादें, जो दिल की गहराई मे भीतर तक समाई.... अब तो बस वापस जाना है, जीवन की आपाधापी मे, फिर से रम जाना है, पर तेरे साये मे गुजारे वो पल, तेरी यादें हमेशा संग चलेंगी, फिर से कुछ पल बिताने की तमन्ना हमेशा रहेंगी.... . परिचय :- प्रशांत कुमार श्रीवास्तव "सरल" निवासी : भिलाई आप भी अपनी कविताएं, क...
धरती का सम्मान
कविता

धरती का सम्मान

पेट की आग बुझाने को मजबूर हैं, जनसंख्या का बड़ा भाग मजदूर है, लाकडाउन में भूखे प्यासे सो जाते हैं, अपने घर, गांव, शहर से दूर हैं। चिलचिलाती धूप में नंगे पांव चले, छालों की चिंता किए बिना मजदूर चले, सिर पर गठरी, हाथ में सामान लिए, बच्चों के संग सड़क नापते कोसों दूर चले। कहीं मीनार चढ़े, तो कहीं, मंदिर के नींव में दबे, दर्द सहा गालियां खाई और अपमानभी सहे, पसीने की हर बूंद भी बहा दिया हमने, अभावों में अधनंगे चिथड़ो से तन ढके। जीवन जीने को शहर आए थे, जिंदगी बचाने को घर लौट चले, दर्द की पुकार कोई सुने नहीं, बेबस, दुखी और लाचार हो चले। एक दूजे का हाथ पकड़कर जाएंगे, रोटी के लिए भगवान से भी लड़ जायेंगे, अपनी भुजाओं पर भरोसा है हमको, दो जून की रोटी प्रेम से कमा कर खाएंगे। . परिचय :- श्रीमती शोभारानी तिवारी पति - श्री ओम प्रकाश तिवारी जन्मदिन - ३०/०६/१९५७ जन्मस्थान - बिलासपुर छत्तीसगढ़ शिक्षा - एम...
बहिन
कविता

बहिन

सिर्फ किसी रिश्ते का नाम नहीं बल्कि है इस धरती पर विधाता का पैगाम पवित्रता का, विश्वास का अटूट बंधन है यह अविराम निश्छलता का चाहे वह छोटी हो या बडी शरारतों के पिटारे से एक सच्चे दोस्त के रिश्ते तक जिंदगी के हर मोड पर राज उसी का होता है। कभी लडाई, कभी पढाई, माता पिता से बचाने में सहयोग उसी का होता है। पैसे हो या कपडे सब पर पहला अधिकार है। समझदारी और शरारत के समन्वय से बढता भाई बहिन का प्यार है। . परिचय :- मुकुल सांखला सम्प्रति : अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, खिनावडी, जिला पाली निवासी : जैतारण, जिला पाली राजस्थान आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.comपर अणु...
नवतपा
कविता

नवतपा

लागि नवतपा जिन्हा ते आगी सूरज बरसाय रहे प्राणी पंछी की कहे कौन बिरवा बिरछा तक सुखाय रहे का कही हालु या बिजुरी का भूतवा कसि खम्भा दिखाय रहे आँखि तरेरी रही बैहर तमन ते जगती अकुलाय रहै का कही फलाने या समयआ जीवन पै कइसन संकट छाय रहे ऊ बैठि ओसारी मा भुनकय लरिका गरमी म बिलबिलाए रहे निनचव घर मा न चैन परे भितरे बाइबे कै दुपहरि बिताय रहे लागि नवतपा जिन्हा ते आगी सूरज बरसाय रहे शब्दार्थ नवतपा - मृगशिरा जिन्हा -जी दिन से ओसारी - बरामदा . परिचय :- तेज कुमार सिंह परिहार पिता : स्व. श्री चंद्रपाल सिंह निवासी : सरिया जिला सतना म.प्र. शिक्षा : एम ए हिंदी जन्म तिथि : ०२ जनवरी १९६९ जन्मस्थान : पटकापुर जिला उन्नाव उ.प्र. आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित कर...
तंबाकू से जिंदगी
कविता

तंबाकू से जिंदगी

तंबाकू से जिंदगी बचाएं जिंदगी तंबाकू की हवा में मत उड़ाएं। आज जिसे पी रहे .......??? एक नशे..... एक उन्माद में, ऐसा ना हो यह जिंदगी पी जाएं। जिंदगी तंबाकू की हवा में मत उड़ाएं। जिंदगी के एहसास को, लंबी-लंबी सांसो में जी जाएं। ऐसी सांस तंबाकू के साथ ना लें। जिससे जिंदगी काले धुएं में खो जाएं। . परिचय :- प्रीति शर्मा "असीम" निवासी - सोलन हिमाचल प्रदेश आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें...🙏🏻...
प्रीत की पाती
कविता

प्रीत की पाती

(हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रेषित कविता) भाव ह्रदय के पन्नों पर उतार प्रीत की पाती भेजी है आज शब्द नहीं हैं दिल के जज़्बात कुछ अनकहे से हैं अल्फाज़ "तुम क्या जानो तुम बिन दिन बीतें ना बीतें रतियां रहा शेष ना इक भी दिन रोए बिन रही हों अखियाँ हारी मैं तारे भी गिन-गिन करें ठिठौली सब सखियाँ राह तकूँ मैं हर पल-छिन होंगी फिर से मीठी बतियाँ" अश्रुपूरित से नेत्रों का भार सँभाले नहीं सँभलता आज टकटकी लगाए बैठी मैं द्वार ले पुनर्मिलन की अब आस . परिचय :- किरण बाला पिता - श्री हेम राज पति - ठाकुर अशोक कुमार सिंह निवासी - ढकौली ज़ीरकपुर (पंजाब) शिक्षा - बी. एफ. ए., एम. ए. (पेंटिंग) यू जी सी (नेट) व्यवसाय - टी. जी. टी. फाईन आर्ट्स (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मौली जागरण चण्डीगढ़) प्रकाशित पुस्तकें - ३ साँझा काव्य संग्रह प्रकाशित और ३ प्रकाशाधीन सम्मान ...
क्या लिखूं
कविता

क्या लिखूं

तुम्हें जीवन की आस लिखूं, या जीवन का प्रकाश लिखूं चंचल मन की अभिलाषा, या अधर की प्यास लिखूं,। हृदय के होते स्पंदन में, तुम्हें प्रेम प्रतीक लिखूं। चंचल चितवन या हकीकत, या ख्वाबों में प्रेमरूप लिखूं। तुम मेरी देह में बसते हो, अपने हृदय के श्वासो में लिखूं। मेरे नैनो के बसते ख्वाब का, या मधुरिम एहसास लिखूं। हृदय के भावों में समाहित, तेरे प्रेम का गुणगान लिखूं। तुमको मन मंदिर में बसाकर, तेरा हर एक एहसास लिखूं। तेरी मेरी जुडीं भावना, उस पर मैं प्रेम गीत लिखूं मन स्वर्णिम स्मृतियों को, रक्त से अपने छंद लिखूं। तुम्हे मीत या प्रीत लिखूं, या अपने दिल का गीत लिखूं तुम्हे ख्वाब या तुम्हे हकीकत, या मधुरिम एहसास लिखूं। नेहदेव का रिश्ता अनोखा, या पार्थ की मैं नेह लिखूं। मनमंदिर की श्रद्धा से, तुम्हें प्रीत का पार्थ लिखूं। तुम्हें वेदना का पतझर या, तुम्हें मिलन की आस लिखूं तुम्हें प्रेम की अभिलाषा सा, ख...
जीवन साकार करो
कविता

जीवन साकार करो

मनु जन्म मिला क्यों, आज थोड़ा तुम विचार करो। जागो गहरी नींद से, मीठे सपनों में ना खराब करो। कीचड़ में कमल खिलता, वैसे ही तुम खिला करो। दूर भगाकर दुष्कर्म को, तुम मानवता से प्यार करो। काम कर निष्काम, तुम कर्म पथ आगे बढ़ा करो। मान अपना कर्तव्य, हर काम को बस किया करो। बीत रहा है समय यह, खुद भी थोड़ा विस्तार करो। धन दौलत चकाचौंध में, तुम इतना ना बहका करो। भूल भुलैया है यह जीवन, गलती ना बारंबार करो। चार दिनों की चांदनी में, जीवन ना तुम बेकार करो। सत्कर्मो की नाव बना, जीवन नैया तुम पार करो। मन आए विकारों को, गुणी जनों संग बैठ दूर करो। मनु जीवन सौभाग्य मिला, थोड़ा तुम विचार करो। तेरी मेरी कर, अनमोल जीवन अपना ना व्यर्थ करो। कहती वीणा, प्रभु श्रेष्ठ रचना जीवन सार्थक करो। बहुत कम बची सांसे, सोच समझ कर खर्च करो। . परिचय : कांकरोली निवासी वीणा वैष्णव "रागिनी" वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक ...
मैं हूं भी, नहीं भी
कविता

मैं हूं भी, नहीं भी

मैं हूं पर कहां? यह मेरा नाम है। जिस ओहदे से जाना जाऊं वह मेरा काम है। संबंधों में बिखरा है वह मेरा अस्तित्व है। खुद को जानने ढूंढ बना वह जीवन स्पंदन है। मेरी शिक्षा, परवरिश, आयु शरीर में मुझे समझने का जरिया है। पंचतत्व से बना उसी में विलीन होकर माटी का पुनर्निर्माण किया। मुझे जानने की अनंत यात्रा में मैं हूं भी नहीं भी हूं। दिखता है वह मैं नहीं हूं जो नहीं दिखता वह मैं हूं। मैं शरीर नहीं हूं, मैं मन भी नहीं हूं। सिर्फ मैं ही मैं हूं हर जगह चराचर जगत में। जीवन की अनंत यात्रा में मैं हूं भी नहीं भी हूं। . परिचय :- अनुराधा बक्शी "अनु" निवासी : दुर्ग, छत्तीसगढ़ सम्प्रति : अभिभाषक मैं यह शपथ लेकर कहती हूं कि उपरोक्त रचना पूर्णतः मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानिया...
प्रेम की पाती
कविता

प्रेम की पाती

(हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रेषित लघुकथा) पुरुष के अलग-अलग भाव इस कविता के माध्यम से। पिता जब लौटे दफ्तर से छोड़ चिंता की पोटली घर आंगन में आतें हैं, जैसे ही दस्तक किया प्रवेश द्वार को बस बट गई वहीं से प्रेम प्रीत की पाती।१ छोड़ हाथ मा का दौड़ कर पिता की गोद में चढ़ गए हैं बच्चे, प्रीत का पहला कदम हंसी उल्लास से मन मोहित कर देता है।२ वह जाकर सीधा बैठा बड़ों की छत्रछाया में, चिंतामय आवाज में बोली आने में देर हुई कब से देख रही थी घड़ी को। ममता की छांव में सारे दर्द मिट जाते हैं। ३ लो झट से आई चाय का प्याला लिए, बैठ गए सब साथ-साथ रंग जमा है माहौल बना है, लगा है जैसे बरसों बाद मिले हैं।.४ यह त्रिवेणी के संगम जैसा लगता है, बस बार-बार इसमें गोते लगाऊं सारे दुख दर्द मिट जाए, इतना पवित्र है यह संगम।५ ऐसी प्रेम की पाती मुझे बहुत भावे है २ . ...
जिंदगी
कविता

जिंदगी

चलती फिरती काया की उड़ान है जिंदगी एक कुरुक्षेत्र है जिंदगी कभी वक्त के थपेड़ों में डूबती उत्तराआती नाव सी जिंदगी साहिल की तलाश में भटकती हुई जिंदगी कभी फूलों की गुलजार बाग सी महकती जिंदगी कभी पतझड़ में पेड़ की टूट सी खड़ी जिंदगी कैलेंडर की तारीखों सी बदलती हर पल जिंदगी सपनों का महल खड़ी करती जिंदगी टूटते सपनों का दंश झेलती जिंदगी बहुत बेमिसाल है जिंदगी कभी हाथों में ठहरती नहीं जिंदगी आंखों में सुनहरे पल की आस लिए जिंदगी जीवन के खट्टे मीठे लम्हों से भरी जिंदगी हर पल एक नया अनुभव देती जिंदगी . परिचय :- लखन लाल यदु अभिभाषक जन्मतिथि : ७.८.१९५८ निवास : दुर्ग छत्तीसगढ़ आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां,...
वेदना
कविता

वेदना

शरद सिंह "शरद" लखनऊ ******************** टूटे अरमानो का जबाब कौन देगा? जो बिखरचुका उस दिल के, टुकडो का हिसाब कोन देगा? ख्वाबो के हसीन नजारो के, बिखरने का हिसाब कौन देगा? पल पल जो अश्क बहाये.. उन अश्को कााहिसाब कोन देगा? जो भूल गयी गिनते गिनते रातो को... उन तारो का हिसाब कौन देगा? चाद भी रोया था जब मेरे साथ साथ उस कृन्दन का जबाब कौन देगा? होठोपे कभी जो आ न सकी.. उन मुस्कानो का जबाब कौन देगा? कौन देगा कौन देगा? कौन देगा कौन देगा? . परिचय :- बरेली के साधारण परिवार मे जन्मी शरद सिंह के पिता पेशे से डाॅक्टर थे आपने व्यक्तिगत रूप से एम.ए.की डिग्री हासिल की आपकी बचपन से साहित्य मे रुचि रही व बाल्यावस्था में ही कलम चलने लगी थी। प्रतिष्ठा फिल्म्स एन्ड मीडिया ने "मेरी स्मृतियां" नामक आपकी एक पुस्तक प्रकाशित की है। आप वर्तमान में लखनऊ में निवास करती है। आप भी अपनी कविताएं, कहा...
ये वक़्त गुजर जाएगा
कविता

ये वक़्त गुजर जाएगा

विशाल कुमार महतो राजापुर (गोपालगंज) ******************** उदास ना हो ये मुसाफिर के धीरे-धीरे सब सवंर जाएगा। चिंता ना कर इस बुरे वक़्त की ये भी कल गुजर जाएगा। सुख-दुःख तो मेहमान है, आते और जाते रहेंगे। हँसते रहना तुम सदा, रुलाने वाले रुलाते रहेंगे। कर मेहनत हासिल हो मंजिल चेहरे का रंग निखर जाएगा। चिंता ना कर इस बुरे वक़्त की ये भी कल गुजर जाएगा। खुश रहना तू हर घड़ी, दुःख से बहुत ही दूर है तू कर परख पहचान अपनी, हीरे से बढ़ कोहिनूर हैं तू भूल जा इन गुजरे पल को, आने वाला कल बेहतर जाएगा। चिंता ना कर इस बुरे वक़्त की ये भी कल गुजर जाएगा। करके मेहनत इस जग में, ऊँचा नाम कामना तूम चेहरे पे खुशियां हो और मेहनत की रोटी खाना तुम अच्छे कर्म करोगे तब चेहरे का रंग निखर जाएगा। चिंता ना कर इस बुरे वक़्त की ये भी कल गुजर जाएगा।   परिचय :- विशाल कुमार महतो, राजापुर (गोपालगंज) आप भी अपनी क...