दिलों में रहने का रास्ता ढूंढ
कालूराम अर्जुन सिंह अहिरवार
ग्राम जगमेरी तह. बैरसिया (भोपाल)
********************
दिलों में रहने का रास्ता ढूंढ
पास तो पराए भी बैठ जाते हैं
खुशबू बनकर कर महक ने की कोशिश कर
फूल तो कागज के भी खिल जाते हैं
ताउम्र साथ चलने की कोशिश कर हमसफ़र
एक मिल चलने वाले तो हजारों मिल जाते हैं
दो कदम चल कर मंजिल तक पहुंच
मुश्किलों से हार कर बैठे जाने वाले तो हजारों मिल जाते
किताबों से दिल लगा कर देखो यार
लोग तो दिल लगाने वाले लाखो
मिल जाते हैं
अपने सपनों को पूरा कर
सपने देखने वाले तो हजारों मिल जाएंगे
प्रकृति की तरह कुछ देना सीख
बाहे फैलाकर लेने वाले तो हजारों
मिल जाएंगे
स्वयं खुश रहकर औरों को हंसाने की कोशिश कर
बेवजह रुलाने वाले तो हजारों मिल जाते हैं
खुशबू बनकर महक गुलाब की तरह
फूल तो कागज के भी खिल जाते
हैं
हो सके तो सच्चा प्यार कर साथी
बेवजह धोखा देने वाले तो लाखों मिल जाते
नदी की तरह ताउम्र चल मु...