नई भोर हो नई किरण हो
अखिलेश राव
इंदौर (मध्य प्रदेश)
********************
नई भोर हो नई किरण हो
नवल धवल आवरण हो
बधाई गुड़ीपड़वा चहुंओर सजे
गुंजित हिंदू नववर्ष भी हो।
स्वर्णिम स्वप्न की झंकार लाया है
खुशियों के अनुपम उपहार लाया है
जीवन पथ पर पुष्प सुभाषित
सुरभित सुगंधित बयार लाया है।
नई उमंग नई तरंग संग-संग
नवहर्ष हो गुंजित हिंदू नववर्ष भी हो।
सफलता शिखर पे नित नए आयाम हो
धरा पर यश कीर्ति मान और सम्मान हो
एक दिन समय भी आपका होगा
विषम परिस्थितियों में साथ
संघर्ष भी हो गुंजित हिंदू नववर्ष भी हो।
तन स्वस्थ रहे मन सुंदर हो
सच का हृदय में सपना हो
आस्था श्रद्धा विश्वास सहित
उत्साहित मन नूतन उत्कर्ष भी हो
गुंजित हिंदू नववर्ष भी हो।
परिचय :- अखिलेश राव
सम्प्रति : सहायक प्राध्यापक हिंदी साहित्य देवी अहिल्या कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर
निवासी : इंदौर (मध्य प्रदेश)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार...