परीक्षार्थी का दर्द
अभिषेक मिश्रा
चकिया, बलिया (उत्तरप्रदेश)
********************
ए ईश्वर दे कुछ तरकीब ऐसा, जो परिक्षा मैं पास कर लूं।
न वक्त बचा हैं अब इतना कि इसका सिलेबस पूरा कर लूं,
न तरकीब पता हैं कोई ऐसा जो परीक्षा मैं पास कर लूं,
न किताबे पढ़ने का जी करता नाहीं इसको छोड़ने का,
न याद रहा अब वो सब भी, जो अब तक हमने पढ़ा था,
ए ईश्वर दे कुछ कर ऐसा, जो परिक्षा मैं पास कर लूं।
एक तो रहता दबाव मां बापू के देखें सपनों का,
दूजा तनाव रहता हैं पड़ोसियों के ताने सुनने का,
तिजा तो पहले से ही होता बेरोजगारी के धब्बे का,
इन दबावों के कारण पूरा दिमाग हैंग हों जाता हैं,
ए ईश्वर कल देना शक्ति इतना,जो परिक्षा मैं पास कर लूं।
न जाने कल क्या होगा, जब परिक्षा हाल में बैठुंगा,
पता नहीं परिक्षा कक्ष में भी, सब कुछ याद रख पाऊंगा,
पेपर मिलने पर पता नहीं कि कितने प्रश्न हल कर पाऊंगा,
जल्दी करने के चक्कर मे...