Monday, December 23राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

लघुकथा

काबिलियत
लघुकथा

काबिलियत

काबिलियत ===================================================== रचयिता : संगीता केस्वानी आज ज़ीनत बहुत खुश है, मानो भाव -विभोर है, कि जैसे उसके आखों से आँसू नही थम रहे और होठों पे एक प्यारी सी मुस्कान है। हो भी क्यों न आज उसे अपनी मेहनत और तपस्या का फल जो मिला था। आज "रज़िया" ने दसवीं की परीक्षा में पूरे स्कूल में टॉप किया  है। उसकी सफलता और ट्रॉफी देख अनायास ही रो पड़ी और यादों के गलियारे से होते हुए उसे वो सारे मंज़र याद आगये, जब अहमद ने उसकी काबिलियत पर सीधा-सीधा तंज कसा था और उसे तलाक का जोरदार तमाचा मारा था।जो शारीरिक रूप से ना सही मगर मानसिक रूप से उसे घायल कर गया था।       आज मानो उसका सारा सफर, मेहनत और संघर्ष उसकी आँखों के सामने एक चल -चित्र सा घूम रहा था।जो उसने अपनी बेटी रज़िया को इस काबिल करने में तय किया था। अहमद से अलग होने बाद से लेके उसके  जॉब और जीवन-चक्र को चलाने की जदओ- ...
स्नेहबंधन
लघुकथा

स्नेहबंधन

स्नेहबंधन =================================================== रचयिता : कुमुद दुबे       शिखा लगभग तीस वर्ष बाद अपने पति सुनील के चचेरे भाई प्रखर की शादी में शामिल होने जबलपुर जा रही थी। शिखा की मां ने कह रखा था बेटा जब जबलपुर जा ही रही हो तो जगदीश चाचाजी और चाचीजी से भी मिल आना। चाचा का फोन आता रहता है। चाचा-चाची तुझे बहुत याद करते हैं क्योंकि तू ही उनके पास ज्यादा रहा करती थी। चाची के हाथ का शुद्ध घी से बना हलुआ तुझे बहुत पसंद था। वह जब भी बनाती तुझे जरूर बुलाती।        उनकी बेटी शशी और दामाद कुछ दिन पहले ही हमसे मिलकर गये हैं वे भी कह रहे थे बाबूजी-अम्मा आप सबको बहुत याद करते हैं। बेटा उनकी भी उमर हो चली है, वे सालों बाद तुझे देखकर बहुत खुश होंगे। तुझे तो याद ही होगा, अपन जब जबलपुर में रहा करते थे, तेरे पापा का अधिकतर टूरिंग जाॅब था तब उन लोगों का बहुत सहारा हुआ करता था।     शिखा ...
चाय
लघुकथा

चाय

मजदूरी =========================================================================================================== रचयिता : मित्रा शर्मा गावँ में एक आदमी का नोकरी लग गया। गावँ बहुत पिछड़ा  था। जब वह आदमी छुट्टी में घर गया तो खाने पीने का सामान याने की बिस्कुट चाय पत्ती बगैरह लेकर गया। पहली बार परदेश से गावँ में आने के खुशी में परिवार और गावँ के लोग का मजमा लग गया। छोटे बच्चे बगैरह मिठाई चाकलेट बगैरह बाटने के बाद बड़े लोग के लिए नास्ता पानी की ब्यबस्था होने लगा। चाय बनाने के लिए अपनी माँ को आवाज  लगाकर उसने वह पुड़िया पकड़ाई। नास्ते के साथ माँ  ने चाय पत्ती भी छोंक लगाकर परोसा। बेटा ने पूछा "यह क्या चीज है माँ ?  "माँ ने जवाब दिया तूने बनाने को दिया था न मैंने चटनी बनाई  । क्यों स्वाद नही आया क्या नमक मिर्च का ?  बेटे को हँसने के अलावा कोई चारा नही था ... विशेष :- लेखिका हिंदी भाषा सिख रह...
खिड़की
लघुकथा

खिड़की

खिड़की =========================================== रचयिता :  माया मालवेन्द्र बदेका बहुत जोर की ताली बजाती वह, जब भी गाड़ी उतार, चढ़ाव पर रहती। खिड़की के पास बैठना बस पसंद था तनया को। मां कहती देखो मानती नहीं ना, हवा के सामने बैठी हो, हवा लग गई। कैसी नाक बहने लगी है। पर हमेशा कही भी जाना हो, रेलगाड़ी की छुक-छुक और उसकी खिड़की जैसे जादू था, तनया के लिए। रेलगाड़ी की गति और समय आगे पीछे हो गये, वह चल पड़ी नई यात्रा पर। उसकी सोच और आनन्द बदलने लगे। अब वह खिड़की पर बैठती तो पतिदेव कहते तुम सामने बैठो। जब भी बाहर जाना होता यही होता। फिर बच्चों को भी खिड़की पसंद आने लगी। इस बार की यात्रा और खिड़की, ने झंझावात ला दिया उसके मन में। तुम उधर बैठो, में खिड़की के पास। वह बोली आप खिड़की के पास ही है। पतिदेव का जवाब था, नहीं में उसी तरफ की खिड़की के पास बैठना पसंद करता हूं, जिस और गाड़ी आगे बढती है। ...
अंतिम साँस
लघुकथा

अंतिम साँस

महिमा शुक्ल इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** चौंच में तिनका दबाए नन्हीं गौरैय्या मुनिया ऐसे आशियाने की तलाश में थीए जहाँ वहाँ अपनी आने वाली सन्तति के लिए घोंसला बना सके तेज गर्मी में मुनिया का जी हलकान हो रहा था। पखेरू तक ना कोई हरा पेड़ दिख रहा था ना कोई पानी को जगह घने धुएँ व प्रदूषित हवा उसकी चेतना को क्षिण करने लगे, अर्ध मूर्च्छा में मुनिया अपनी माँ की नसीहत याद करने लगीए रे मुनिया जंगल और एसी शुद्ध हवा छोड़ के यहाँ वहाँ मत जाया कर। तू जी न सकेगी। पर कहा मुनिया ये सब मानती, नयी उम्र की तरंग और मन की उड़ान उसे दूर इस शहर में ले आए थे। कुछ दिन इस घर से घर ऊँची इमारतों की छत पर इतराती मुनिया सीमेंट के जंगल में ही रह गयी। सच में अब उसका जीवन दूभर हो गया। पूरी ताकत समेटती मुनिया पुनः माँ के पास लौटना चाह रही थी। तिल तिल छीजती मुनिया अर्द्ध मुर्छित होने लगी, प्रदूषित आबोहवा का जिम्...
विरहणी
लघुकथा

विरहणी

विरहणी =========================================== रचयिता :  माया मालवेन्द्र बदेका बहुत बोलती थी, सासू मां। हर बात पर टोकना। उसके किसी भी काम को कभी प्रोत्साहित नही किया। बड़ी उलझन होती थी, विमला को। पति से विमला कोई शिकायत नही करती। वह जानती थी की वो अपनी मां के विरूद्ध कभी कुछ नहीं कहेंगे। पहले सामूहिक परिवार में सासू मां, ससुर जी, दादा ससुर जी, देवर, नंनद सबके साथ बहुत समय रही। अपने पति का तबादला दुसरे शहर में होने पर भी वह घर आती जाती रही। इस बार सासू मां विमला के पास आई थी। दस पन्द्रह दिन तो कुछ बोली नहीं, लेकिन एक दिन अपने बेटे को पड़ोस में बैठा देखकर, उन्होंने मौका देखकर धीरे से विमला से कहा, देख विमला अब बार बार बबुआ को छोड़ घर न आया कर और देख बच्ची भी पढ़ने लगी है। विमला को हंसी आ गई। वह सोचने लगी हमेशा परिवार की जिम्मेदारी बताने वाली सासू मां को एकदम क्या हो गया। सासू मां विम...
गृहलक्ष्मी
लघुकथा

गृहलक्ष्मी

गृहलक्ष्मी =================================================== रचयिता : कुमुद दुबे   बुआजी के घर के सामने आकर कार रुकी। क्षमा कार के शीशे में से देखकर ड्रायवर से बोली यही घर है भैया, गाडी यहीं रोक दो, हम यहीं उतर जाते हैं। आगे प्ले ग्रांउड है वहां गाडी पार्क कर देना। हम फ्री होकर तुम्हें फोन कर देंगे। क्षमा और रघुनाथ बुआजी के घर में घुसते ही देखते हैं, बैठक में बडा-सा टीवी लगा है और बुआ-फूफाजी टीवी देख रहे हैं। दोनों ने बुआ-फूफाजी को प्रणाम किया। थोडी देर वार्तालाप के बाद क्षमा ने पूछ ही लिया बुआजी मधु भाभी दिखाई नहीं दे रहीं हैं? बुआजी बोलीं क्या बतायें बेटा मधु की मां की तबियत खराब चल रही है इसलिये राजेश सुबह ही उसे मंदसौर की बस में बैठाकर आया है। राशी बिटिया (पोती) की स्कूल की छुट्टियां लग गई हैं सो मधु चार-पाॅच रोज मां के साथ रह लेगी। थोडी देर बाद बुआजी ने राशी को आवाज दी बेटा राश...
लक्ष्मी अम्मा
लघुकथा

लक्ष्मी अम्मा

लक्ष्मी अम्मा =================================================== रचयिता : कुमुद दुबे   अम्मा तुम आज घुमने नहीं गयीं ? रश्मि ने घर की सीढियां चढते हुये अम्मा से पूछा। अम्मा बोलीं बेटा आज मनी और आर्यन हैदराबाद को जा रहे हैं उसी को तैयारी है। रश्मि आश्चर्य मुद्रा में बोली अरे क्या बात है, अचानक क्यों? अम्मा सहज भाव से बोली श्री का विशाखापटनम ट्रांसफर हो गया है, तो अभी हम हैदराबाद में रहेगा, वहां मनी का मम्मी पापा रहता है ना, श्री का बाहर रहने से उनका हेल्प रहेगा। विशाखापटनम जाने का पहले श्री हमकु सेटल करको जायेगा। हैदराबाद में मनी को टीचर का इंटरव्यू देने का है आर्यन के लिये स्कूल का एडमीशन ट्राय करेंगे, और रेंट का घर देखेने का है इसीलिये ....। और आप कब जायेंगी? बात के बीच में ही रश्मि बोल पड़ी। अम्मा बोलीं - मैं वन वीक बाद जायेगी..... जब श्री वापस आको थोड़ा पेंडिंग काम और सामान लेको ज...
कुल्फी वाला
लघुकथा

कुल्फी वाला

वो लम्हें ====================================== रचयिता : कुमुद के.सी.दुबे राजू से पहले कई कुल्फी वाले घर के सामने से निकलते हैं पर सतीश के पूरे परिवार को रोज स्वादिष्ट क़ुल्फ़ी के लिये राजू  कुल्फी वाले का ही इंतजार रहता है। आज राजू को आने में देरी हो गयी थी। आर्यन सतीश से कह रहा था, पापा कुल्फी वाले अंकल अभी तक नहीं आये। इतने में दूर से घंटी सुनाई दी। सतीश कुल्फी वाले को देखने घर से बाहर आया, उसके पीछे दौडकर आर्यन भी आ गया। राजू बिना कहीं रूके, तेज-तेज ठेला लेकर सतीश के घर की ओर आता दिखाई दिया। आते ही राजू ने एक कुल्फी तैयार  की और आर्यन के हाथ में पकड़ा दी। सतीश कुछ कहता, इससे पहले ही वह बोला - साहब आज एक ही कुल्फी है, हम यह आर्यन बाबा के लिये बचाकर लाये हैं। इस पर सतीश तुनक कर बोला क्यों खत्म हो गई कुल्फी? हम तो तुम्हारे रोज के ग्राहक हैं। जी साहब ! पर आज के लिये क्षमा करि...
दादू 
लघुकथा

दादू 

दादू  ========================================================= रचयिता : श्रीमती पिंकी तिवारी                 “दादी बोलो ना, माँ घर कब आएगी?" "बस अभी आती ही होगी बेटा" कहकर दादी ने छह साल के मुन्ना को बहलाने की कोशिश की| पर थोड़ी देर बाद फिर वही सवाल| "देखो ना दादी अँधेरा भी हो गया है, माँ तो हमेशा उजाले में ही घर आ जाती है|" पोते की एक ही रट सुनकर दादी से रहा नहीं गया और लगीं दादू को कोसने| "इधर उसका ऑफिस जाने का समय होता है और आप उसकी गाडी की चाबी कहीं रख कर भूल जाते  हो| रोज़ देर से जाती है| देखो मुन्ना कितना परेशान हो रहा है|  मुन्ना बोला "पर दादू तो बिल्ली का रास्ता काटने जाते हैं |" "ये क्या-क्या बोलता रहता है मुन्ना तू ?  चुप-चाप बैठ जा, माँ आती ही होगी|" इतने में आरती घर आ जाती है| मुन्ना उससे भी यही सवाल करता है| "बेटा क्या करूँ? दादू रोज़ मेरी गाड़ी की चाबी कहीं रख कर भूल ज...
छैनी
लघुकथा

छैनी

रचयिता : विजयसिंह चौहान =========================================================================================================== छैनी गर्मी की तपिश ने सभी को हालाकान कर दिया मगर लूहार की झोपड़ी में गर्मी का असर कहीं नजर नहीं आता। लोहे को गर्म कर, पीट-पीट कर छैनी जो बनाना है इसलिए पूरा परिवार लगा रहता है। परिवार का मुखिया लोहे को गर्म कर लालसुर्ख करता और फिर शुरू होता है काम शुरू होता गुल्लो का। वजनी हथोडे को पूरी ताकत से लोहे पर प्रहार करती और आकार देती है छेनी को। छैनी वही, जो पत्थर तराशने, मूर्ति बनाने की लिए काम आती है। आकार और साकार का यह क्रम गुल्लो और छेनी बखूबी करते हैं, तभी गुल्लो की बिटिया, झूला बंद होने पर रोने लगती है। गुल्लो, छैनी पर चोट करते-करते बच्ची को दुलारती, पुचकारती, बचपन सँवारती, और पसीना पोछ कर फिर जुट जाती है, आकार देने के लिये, तराशने का यह क्रम ज...
मजदूरी
लघुकथा

मजदूरी

रचयिता : मित्रा शर्मा =========================================================================================================== मजदूरी दिनभर मजदूरी करने के बाद घरमे शाम को मा का इंतजार में बैठे बच्चे को मा ने दस रुपये थमाते हुए बोली किराना के दुकान से आटा ले आ जल्दी भूख लग रहि है । पहले से भूखे बैठे बच्चे आपस मे लड़ने लग गए मैं जाता हूँ तू देर करेगा। दोनो बच्चे के लड़ाई और नोटकी खींचातानी में नोट दोनो के हाथ मे आधा आधा हो जाता है । एक दूसरे को देख रहे चुप होते बच्चे के ऊपर कहर बरसाने की बारी म की थी परिचय :- मित्रा शर्मा महू (मूल निवासी नेपाल) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर मेल कीजिये मेल करने के बाद हमे हमारे नं...
कामना
लघुकथा

कामना

रचयिता : अर्चना मंडलोई =========================================================================================================== कामना वह लकडियों के ढेर के बीच बैठा, उनिंदा सा जली हुई लाशों की राख के ढेरों को देख रहा था। अपनी जर्जर होती काया को सहलाते हुए सोचने लगा - लाशों को जलाने के लिए लकडियाँ बेचते-बेचते एक दिन स्वयं भी राख के ढेर में बदल जाऊँगा। निर्धनता और जीविकोपार्जन की कोशिशों ने इस श्मशान में रहते-रहते मेरे जीवन को भी मृतप्राय बना दिया हैं। उसने आसमान की ओर देखा -! सूर्यास्त का समय होने को था - कातर आँखों से अपने पाँच वर्षीय पुत्र की ओर देखते हुए वह सोचने लगा - क्या आज एक भी लाश नहीं आयेगी? क्या आज रात का भोजन नहीं बन पाएगा? तभी रघु पति राघव की धुन उसके कानों पर पडी ! उसने अपनी सोच को विराम दिया, और फुर्ती से उठकर लकडियाँ तोलने की तैयारी करने लगा। तराजू के हिलते पलडों के...
अधखिला फूल
लघुकथा

अधखिला फूल

रचयिता : कुमुद के.सी.दुबे =========================================================================================================== अधखिला फूल        संजू , ओ संजू, कब तक खेलेगा दिन चढ़ रहा है..?        काम पर चले जा बच्चा... समय पर ना पहुंचा तो सेठ दहाड़ी का पैसा काट लेगा। रमा ने अपने आठ वर्षीय बेटे को आवाज दी।  संजू मां की आवाज सुन दौड़कर आया और लड़ियाने के अंदाज में मां के कंधे पर झूलते हुए बोला मां मैं आज से काम पर नहीं जाऊंगा होटल के सेठ ने मोहन चाचा को काम से निकाल दिया है, और बडे़-बडे़ बर्तन सब मुझ से मंजवाता है। ठीक से साफ नही हुए कहकर, रुपिया भी काट लेता है।       रमा ने प्यार से संजू को समझाने की कोशिश की ...। बेटा, वहां न जा कोई और काम ढुंढ ले। इस पर संजू  पैर पटकते हुये बोला नहीं मां मैं काम पर नहीं, सामने वाले बंगले के दीपू की तरह नीली पेंट सफ़ेद क़मीज़ पहन स्कूल ...
मतलब
लघुकथा

मतलब

रचयिता : मित्रा शर्मा =========================================================================================== मतलब वह बिना पैसे का चौकीदार था। दिन रात घर की रखवाली करता और बदले में दो टाइम सूखी रोटियां खा कर घर के सामने पड़ा रहता था। पिछले कुछ दिनों से वह गली का कुत्ता बीमार होने लगा। घर की गृहणी ने अपना फर्ज समझ उसे डॉक्टर को दिखाया। वो कोई बड़ा नस्ल या खरीदा हुआ नही था इसलिए उसकी दवाई पर पैसे खर्च करना परिवार को खूब खटकता। उसकी बीमारी की वजह से पड़ोसियों को भी परेशानी होने लगी। वे बोलने लगे इसके कारण सबको तकलीफ हो रही है आप पाप की भागीदार बन रही हो इसको कहीं दूर ले जाकर छोड़ दो। उसकी रुलाई फूट गई, घर में उसके पति भी बार बार कहरहे थे पैसे खर्च करवाता है कभी कोई आए भोंकता तो है नही। अब की बार तो इसे कहीं छोड़कर ही आऊंगा। वो सोचने लगी कैसी स्वार्थी दुनिया है बेचारा चौकीदारी करता था तब त...
 मन की धारा
लघुकथा

 मन की धारा

रचयिता : विजयसिंह चौहान ===========================================================================================  मन की धारा कॉलेज की अभी पढ़ाई भी पूरी नहीं हुई थी कि योगेश की आंखें, आंचल की छांव, जुल्फ और कजरारी आंखों में समाने लगी । एक तरफा दिन दे बैठा रमा को। अब योगेश का मन  पढ़ाई में कम और उसके इंतजार में ज्यादा लगता था। फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टा के संदेश और उसके इंतजार में पढ़ाई भी प्रभावित होने लगी। गुड मॉर्निंग से गुड नाइट तक नियमबद्ध हर संदेश पर नजर गड़ाए योगेश भावी जीवन के ढेरों सपने बुन चुका था। रमा भी जानती थी, उसके मन की बात।  मगर कभी कह नहीं पायी, शायद इसीलिए योगेश के संदेश के जवाब में वह महज स्माइली और सेड़ी  इमोजी ही  भेजती थी जिससे योगेश खासा परेशान रहता। एक दिन कट्ठा मन करके रमा ने योगेश को एक संदेश भेजा जो कि इस प्रकार था:- मोहब्बत पहले अंधी हुआ करती थी । इला...
ममता
लघुकथा

ममता

रचयिता : कुमुद के.सी.दुबे =========================================================================================================== ममता  रश्मि आज ऑफिस से जल्दी घर आ गई थी, राकेश अभी लौटे नहीं थे। राकेश के इन्तजार में वह गलियारे मे टहल रही थी। चहलकदमी करते हुये रश्मि का ध्यान अपने बेटे प्रवीण की ओर चला गया जो जाॅब के सिलसिले मे 5 वर्ष पहले आस्ट्रेलिया गया था और वहीं सटेल हो गया।रश्मि का मन विचारों के गोते लगाने लगा। पूरा सप्ताह निकल गया प्रवीण व्यस्तता के चलते मिलने नहीं आ सकता तो क्या फोन पर मां - बाप की खैर खबर लेने का वक्त भी नहीं निकाल सकता। जब बेचलर था, रोजाना ऑफिस से लौटने के बाद फोन पर मां बाप के हाल जाने बगैर सोता नहीं था और शादी के बाद पत्नि- बच्चे का होकर रह गया.... कि फोन की घंटी ने रश्मि के विचारों मे लिपटी निंद्रा को तोडा दिया । उसने तेज कदमों से भीतर जाकर रिसीवर ...
ममता
लघुकथा

ममता

रचयिता : सत्य प्रकाश भारद्वाज ============================ ममता महिला कल्याण समिति की सभा में श्रीमती जॉर्ज ने अध्यक्षीय भाषण में विशेष जोर देते हुए कहा--- "बच्चों को पाउडर वाला दूध पिलाना चाहिए अपना' गाय या भैंस का दूध नहीं पिलाया जाए। इससे अनेक शारीरिक रोग उत्पन्न हो सकते हैं। विदेशों में महिलाओं ने इस ओर विशेष ध्यान देकर अपनी जवानी तथा सुंदरता को बनाए रखा है।" इसके प्रभाव से उन धनाढ्य कालोनी में महिलाओं ने बच्चों को अपना दूध पिलाना बंद कर दिया। श्रीमती कपूर ने अपनी आया को कहा, 'देखो!.. मुन्ने को आज से यह पाउडर का दूध पिलाना है। मैं इसे अपना दूध नहीं पिलाउंगी ।' 'यह आप क्या कह रही हैं?.... ''बीबीजी मां का दूध तो बच्चे के लिए बहुत फायदेमंद होता है। 'मैं तो अपने लल्ला को अपना ही दूध पिलाती हूं।' 'बहस ना करो! जैसा मैं कहती हूं वैसा ही करो।' बच्चा डिब्बाबंद पाउडर का दूध पीने लगा। दूध...
क्षमा
लघुकथा

क्षमा

क्षमा रचयिता : विजयसिंह चौहान ===================================================================================================================== दो ढाई साल की उम्र, मगर बेहद समझदार जैसे परिपक्वता लेकर जन्म लिया हो ! प्यार से सभी उसे डिस्को कह कर बुलाते थे। समय पर खाना-पीना और अपने नित्य कर्म करना, डिस्को की समय पाबंदी को दर्शाता है। शाम को 6:00 बजे तक यदि वर्मा जी घर ना आए तो पूरा घर सिर पर उठा लेता। इतनी कम उम्र में सबका ध्यान रखना बार-बार घड़ी  देखना,  गुस्सा करना, सबको प्यार करना और इधर-उधर डोलते रहने के कारण ही घर के सब लोग उसे डिस्को कहकर पुकारते हैं। कल शाम की ही बात है, वर्मा जी के साथ डिस्को घूमने निकला चूंकि डिस्को कद काठी से मजबूत होने के कारण गली के कुत्तों से कहीं ज्यादा तगड़ा है। चहल कदमी के दौरान एक मरियल सा कुत्ता उसे देख-देख घूरने लगा। डिस्को चूकी वर्मा जी के ह...
पेट का सवाल
लघुकथा

पेट का सवाल

पेट का सवाल रचयिता : सतीश राठी ===================================================================================================================== ‘’क्यों बे ! बाप का माल समझ कर मिला रहा है क्या ?‘’ गिट्टी में  डामर मिलाने वाले लड़के के गाल पर थप्पड़ मारते हुए ठेकेदार चीखा| ‘’कम डामर से बैठक नहीं बन रही थी ठेकेदार जी ! सड़क अच्छी बने यही सोचकर डामर की मात्रा ठीक रखी थी|’’ मिमियाते हुए लड़का बोला| ‘’मेरे काम में बेटा तू नया आया है| इतना डामर डालकर तूने तो मेरी  ठेकेदारी बन्द करवा देनी है|‘’ फिर समझाते हुए बोला – ‘’ये जो डामर है, इसमें से बाबू, इंजीनियर, अधिकारी, मंत्री सबके हिस्से निकलते हैं बेटा ! ख़राब सड़क के दचके तो मेरे को भी लगते हैं|.. ..चल इसमें गिट्टी का  चूरा और डाल|” मन ही मन लागत का समीकरण बिठाते हुए ठेकेदार बोला| लड़का बुझे मन से ठेकेदार का कहा करने लगा| उसका उतरा हुआ चेहरा ...
एक फूल दो माली
लघुकथा

एक फूल दो माली

एक फूल दो माली अविनाश अग्निहोत्री ===================================================================================================================== रॉय साहब व उनकी पत्नी, एक सड़क दुर्घटना में अपने इकलौते बेटे व बहु को खो देने के बाद। उनकी आख़री निशानी अपने आठ वर्षीय पोते की परवरिश उसी लाड़ प्यार से कर रहे थे। जैसी कभी उन्होने अपने बेटे मधुर की करी थी। यह देख रॉय साहब के एक पुराने मित्र उन दोनों से बोले, आपके बेटे मधुर ने शादी के बाद आप दोनों से जैसा व्यवहार किया। ऐसा तो कोई सौतेला भी न करे। और उसकी पत्नी ने तो आप जैसे देवपुरुष व सीधी साधी भाभी को। दहेज प्रताड़ना का झूठा आरोप लगा। इस बुढ़ापे में,जेल तक के दर्शन करवा दिये। तब भला आप उनकी ही इस संतान को किस उम्मीद से इतने लाड़ प्यार से पाल रहे है। अपने मित्र की बात सुन, रॉय साहब गोद मे बैठे अपने पोते के सर पर हाँथ फेरते हुए। गम्भीर स्व...
मातृत्व
लघुकथा

मातृत्व

मातृत्व रचयिता : कुमुद के.सी.दुबे ===================================================================================================================== अपनी बेच में टॉप करने के कारण आज काॅलेज के दिक्षांत समारोह में शिवांश का विशेष सम्मान होने वाला  था। परिवार  के सदस्यों को भी इस कार्यक्रम में आमन्त्रित किया गया था। शिवांश जब पाँच वर्ष का था तब मां ललिता का देहांत हो गया था। पिता संदीप ने रिश्तेदारों के दबाव में आकर अनमने मन से दूसरी शादी ‘सुजाता’ से कर ली थी। सुजाता भले ही सौतेली मां थी, लेकिन उसकी बदोलत ही आज शिवांश डाॅक्टर बन पाया था। संदीप को पी एम टी की परीक्षा की फीस भरने के लिये सुजाता ने ही मनाया था। शिवांश के माता पिता को भी आज के समारोह में सम्मान मिलना था। सुजाता सोच रही थी कि स्टेज पर बेटे शिवांश के साथ संदीप और स्वर्गीय ललिता का ही नाम पुकारा जायेगा। एकाएक उसके कानों में आ...
मां
लघुकथा

मां

मां रचयिता : लज्जा राम राघव "तरुण" ===================================================================================================================== जंगल में अपनी मां के साथ किलोल करते हुए हिरण शावक बहुत दूर चला गया था। हिरणी जितना उसका पीछा करती, वह उतना ही आगे बढ़ता जाता। अंत में वह एक ऐसे स्थान पर पहुंच गया जहां एक शेरनी आंखें बंद कर लेटी हुई थी तथा अपने शावकों को दूध पिला रही थी तथा ममता वश उन्हें चाटे भी जा रही थी। अबोध हिरण शावक को क्या पता था कि "शेर और हिरण का कोई मिल नहीं होता,..... यदि होता भी है तो...... "बस भूख और भोजन का!" जब हर ने उसका पीछा करते-करते वहां पहुंची तो यह दृश्य देख वह आतंकित हो उठी। हिरणी को समझते देर न लगी कि "अब तो उसके बच्चे की जीवन लीला कुछ ही क्षणों में समाप्त होने वाली है!" यह सोच कर वह अंदर तक हिल गई थी। ..... "परंतु.. कर भी क्या सकती थी?" अब वह...
फर्क
लघुकथा

फर्क

फर्क रचयिता : सुषमा दुबे ===================================================================================================================== बेटी के साथ हुई ज्यादती कि रिपोर्ट लिखवाने पहुचे पिता -पुत्री से थानेदार ने उल जुलूल प्रश्न करना शुरू कर दिए। लड़की का पिता ने कई सवालों के जवाब में सर झुका लिया। फिर शुरू हुआ प्रवचन का सिलसिला, अरे आजकल कि लड़कियां मौज मस्ती के लिए लड़को से दोस्ती करती है, जब बात नहीं बनती इल्जाम लगा देती है............ कहकर एक लम्बा चौड़ा लेक्चर दे दिया। दोनों बाप-बेटी सर झुकाये उसकी बाते सुनते रहे। तभी थानेदार लड़की के पिता की और मुखातिब होकर बोला -"धिक्कार है तुम्हे जो ऐसी बेटी को जन्म दिया, इसकी जगह यदि मेरी बेटी होती तो तो मैं पुलिस थाने में आने कि जगह उसे आग लगा कर ख़त्म कर देता। अब तक चुपचाप सुनती रही लड़की ने मुहं खोला वह थानेदार से बोली -"सर एक बात पूछू...
निश्चिंतता
लघुकथा

निश्चिंतता

निश्चिंतता रचयिता :  कुमुद के.सी.दुबे ===================================================================================================================== मनन शादी के बाद पहली बार पत्नी माला को लेकर लखनऊ से भोपाल आ रहा था। उसने पहले से किराये का घर लेकर गृहस्थी की आवश्यक सामग्री जुटा रखी थी। मकान के ऊपरी तल पर मकान मालिक सिंह दम्पती रहते थे। उनकी एक ही बेटी थी जो शादी के बाद दिल्ली में सेटल थी। मनन ने माला को शादी के पहले बता रखा था कि पापा के बिजनेस के कारण माँ और पापा भोपाल में हमारे साथ नहीं रह पायेंगे। मेरा ऑफिस रहेगा, तुम्हें दिनभर घर में अकेले ही रहना होगा। माला समझदार थी, उसने सहजता से आने वाली परिस्थिति को स्वीकार कर लिया था। फ्लाईट में बैठे मनन सोच रहा था कि संयुक्त परिवार में पली-बडी माला, दिनभर अकेले कैसे रहेगी ? वह सोच में डूबा हुआ था कि फ्लाईट भोपाल पहुँच गई। मनन ने ...