Thursday, November 21राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

आयोजन

साहित्य संगम संस्थान द्वारा स्थानीय बोली पर कवि सम्मेलन सम्पन्न
साहित्यिक

साहित्य संगम संस्थान द्वारा स्थानीय बोली पर कवि सम्मेलन सम्पन्न

कार्यक्रम प्रचार निर्देशक नवीन कुमार भट्ट नीर ने बताया कि साहित्य संगम संस्थान दिल्ली के बोली विकास मंच पर बोली संवर्धन ऑनलाइन कार्यक्रम दिनांक ०७/०६/२०२० रविवार को शाम ०७ बजे से सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैहर सतना के निवासरत राजेश कुमार तिवारी रामू ,कार्यक्रम अध्यक्ष राजवीर सिंह मंत्र, संयोजिका अलका जैनकार्यक्रम संचालनलता सगुण खरे, प्रचार निर्देशक नवीन कुमार भट्ट नीर, कवियो, श्रोताओं की उपस्थिति में माँ सरस्वती! की स्थापना, वंदना, दीप प्रज्ज्वलन, पुष्प माला अर्पण किया गया। कार्यक्रम के उपस्थित कवियों में साधना कृष्णपता-अगरपुर, लालगंज वैशाली बिहार अपनी बोली-बज्जिका से शुभारंभ किया, सविता परमार शाजापुर, मध्यप्रदेशबोली -मालवी, गुलशन कुमार साहसी लखीसराय, बिहार बोली भोजपुरी, अशोक दीप जयपुर राजस्थान बोली -राजस्थानी, प्रज्ञा शर्मा प्रयागराज उत्तरप्रदेशबोली खड़ी बोली, सरोज सिंह ठाकुर ब...
सर्वश्रेष्ठ रचनाकार हुए सम्मानित
साहित्यिक

सर्वश्रेष्ठ रचनाकार हुए सम्मानित

देहरादून : उत्तराखंड देवभूमि समाचार द्वारा आयोजित गद्य एवं पद्य लेखन प्रतियोगिता में सर्वोश्रेष्ठ रचनकारों को सम्मान मिला प्रतियोगिता का विषय "महामारी और जीवन" था जिसमें देश के सभी राज्यों से रचनाकारों ने स्वरचित रचना लेखन कार्य किया! कवयित्री मीना सामंत दिल्ली, कल्पना सिंह रीवा एवं कवि आशीष तिवारी निर्मल ने अत्यंत मार्मिक रचना दिए गए विषय में लिखकर यह सम्मान पत्र प्राप्त किया देवभूमि समाचार पत्र उत्तराखण्ड के संपादक राजशेखर भट्ट सहित सभी नौ निर्णायक कहानीकार ललित शौर्य, विजयानन्द विजय, सलीम रज़ा, कैलाश झा ‘किंकर’, डाॅ. कविता नन्दन, भुवन बिष्ट, निक्की शर्मा ‘रश्मि’, डाॅ. राजेश कुमार शर्मा ‘पुरोहित’ ने रचना का मूल्यांकन करते हुए कल्पना सिंह, मीना सामंत, आशीष तिवारी की काव्यात्मकता की प्रशंसा करते हुए ढेर सारी बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना वहीं देश के सुप्रसिद्ध साहित्यिक जनों ने रचनाकार...
राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान का ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन सम्पन्न
साहित्यिक

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान का ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन सम्पन्न

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान के ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया! संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष नवलपाल प्रभाकर'दिनकर' जी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया! संस्था के सचिव रुपेश कुमार जी के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया गया एव अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कवित्रि निक्की शर्मा 'रश्मि',मुंबई, प्रोफेसर डॉक्टर विजय लक्ष्मी'अनु', आगरा एव ऋचा मिश्रा'रोली' जी, बलीरामपुर, उत्तरप्रदेश के द्वारा मंच संचालन भव्य तरीके से किया गया ! माँ वीणापाणी की पुजा अर्चना माननीय कवित्री कीर्ति जायसवाल एव पदमा साहू जी के द्वारा किया गया तथा वंदना विजय पंडा, आशीष पाढक"अटल" जी के द्वारा किया गया! मंच सहयोग कवित्री प्रिया सिंह, प्रेरणा कर्ण, एव अनामिका रोहिल्ला जी के सन्निध्य हुआ! कार्यक्रम मे पूरे भारत के ७१ कवियों के द्वारा महा कविसम्मेलन का भव्य आयोजन मे भाग लिया जिस...
मातृ दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता संपन्न
साहित्यिक

मातृ दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता संपन्न

नई दिल्ली। माँ शब्द स्वयं एक अद्भुत रचना है, काव्य है, महाकाव्य है। माँ के लिए हम क्या लिख सकते हैं, माँ ने ही तो हमें लिखा है। अवसर था मातृ दिवस का। कलम लाइव अकादमी के भव्य पटल पर मातृ दिवस के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथी के रूप में मंच पर उपस्थित थे अध्यक्ष राजू कुमार चौहान, उपाध्यक्ष सौरभ कुमार ठाकुर, सचिव आर्यन राज, जय अवस्थी, शाहरुख मोईन, ओमप्रकाश मेरोठा व अन्य। प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से तीस से भी अधिक रचनाकरों ने प्रतिभाग किया। इंदौर मध्यप्रदेश से युवा लेखिका टिशा मेहता, बनारस, उत्तरप्रदेश से सूबेदार पांडेय आत्मानंद, व गीतांजली वार्ष्णेय, बजरंग लाल सैनी "वज्रघन", निशा भारती, संजय जैन, अनंतराम चौबे, गरिमा, रश्मिलता मिश्रा, दीनदयाल सोनी "स्वर्ण", प्रशांत कुमार "पी.के.", गरिमा कांसकार, कंचन प्रभा, आनंद बाला शर्मा, ओमप्रकाश मेरोठा, कमलकिशोर ताम्रकार...
दामोदर विरमाल को “कलमकार” साहित्य सम्मान
साहित्यिक

दामोदर विरमाल को “कलमकार” साहित्य सम्मान

महू (इंदौर)। मध्यप्रदेश के उभरते युवा कवि दामोदर विरमाल की नवमान पब्लिकेशन अलीगढ़ उप्र द्वारा प्रकाशित "चमकते कलमकार" (साहित्य आकाश के ध्रुव तारे) साझा संग्रह भाग १ पुस्तक में दो रचनाओं को स्थान मिला है। इनके द्वारा काव्यरचना के उत्कृष्ट सृजन करने पर नवमान साहित्यिक समूह के मुख्य संपादक श्री ललित उपाध्याय, सह संपादिका रश्मिलता मिश्रा, एवं प्रकाशक विजय प्रकाश नवमान द्वारा "कलमकार" साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रकाशित पुस्तक में देश के १८ राज्यों से १६० रचनाकारों का साझा संग्रह है। उक्त पुस्तक में कवि विरमाल की रचना "दिल्लगी तुम मेरी भुला दोगे" एवं "मां से बड़ी कोई जन्नत नही" को पेज नम्बर १०७ व १०८ पर स्थान दिया गया है। पुस्तक आईएसबीएन नम्बर के साथ ऐमेज़ॉन व फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस उपलब्धि पर परिवार सहित इष्टमित्रों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है। आप भी अपनी कविताएं, कहा...
लॉक डाउन में कुछ इस प्रकार मनाया समर्थ भट्ट का प्रथम जन्मदिवस
सामाजिक

लॉक डाउन में कुछ इस प्रकार मनाया समर्थ भट्ट का प्रथम जन्मदिवस

इंदौर। लॉक डाउन के चलते अनुशासन में रहकर मनाया समर्थ भट्ट का प्रथम जन्मदिवस.... नाना-नानी, दादा-दादी, बुआ-फूफा जी, चाचा-चाची, मामा-मामी, मासा-मासी, भाई-बहन सभी ने वीडियो के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किए। किसीने गाना गाया, किसी ने नृत्य किया, किसी ने कविता पाठ किया और सभी ने इस प्रकार प्यार और उल्लास के साथ अपना आशीर्वाद भेजा। सभी ने मिलकर जन्मदिन को खास और अविस्मरणीय बना दिया। इस तरह परिवारजनों ने अनुशासन में रहकर लॉक डाउन का पालन किया। सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.... घर में रहो सुरक्षित रहो। . आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अ...
भारतीय कलाकार संघ का युवा साहित्यकार सम्मेलन के अंतर्गत ऑनलाइन युवा कवयित्री सम्मेलन सम्पन्न
साहित्यिक

भारतीय कलाकार संघ का युवा साहित्यकार सम्मेलन के अंतर्गत ऑनलाइन युवा कवयित्री सम्मेलन सम्पन्न

भवानीमंडी। भारतीय कलाकार संघ द्वारा लॉकडाऊन के दौरान युवा कवियों की प्रतिभा निखारने हेतु चलाए जा रहे ऑनलाइन युवा साहित्यकार सम्मेलन के अंतर्गत सोमवार को ऑनलाइन युवा कवयित्री सम्मेलन आयोजित किया गया जिसने देश के तमाम शहरों की नवोदित कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ.राजेश कुमार शर्मा पुरोहित एवं विशिष्ट अतिथि रमाशंकर योगी जी ने पूरे समय उपस्थित रहकर कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कवियत्री नेहा सोनी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया। दतिया से साक्षी पचौरी ने अपनी रचना तलब प्रस्तुत करते हुए पढ़ा, तलब लगी है इक झलक उसके दीदार की... ना दारू की ना सिगार की ना ही कोई सुट्टा बार की... तलब लगी है उसे हिन्दुस्तानी दीवार की। रश्मि दुबे भोपाल ने कहा "जिसे तुमने जितना चाहा वह तुमसे खुद को हार चुकी है"। नवाबों के शहर लखनऊ से वंदना ...
कोदरिया में रंग-बिरंगी काव्य गोष्ठी संपन्न
साहित्यिक

कोदरिया में रंग-बिरंगी काव्य गोष्ठी संपन्न

महू: नि.प्र. ग्राम कोदरिया में सरदार पटेल नगर स्थित महू अंचल के लोकप्रिय साहित्यकार धीरेन्द्र जोशी के निवास पर साहित्य मित्र मंडल कोदरिया की रंगपंचमी के अवसर एक रंग-बिरंगी काव्य गोष्ठी संपन्न हुई। धार के मंचीय कवि नरेंद्र मांडलिक अध्यक्ष एवं मालवी कवि रमेश आंजना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कवि धीरेन्द्र जोशी के संचालन में कवि श्री राधेश्याम गोयल, डॉ संजय श्रीवास्तव, सुलभा जोशी, सुषमा दुबे, ललिता जोशी, कीर्ति श्रीवास्तव, द्रोणाचार्य दुबे ने होली की हास्य रस से भरपूर कविताओं एवं गीतों का देर रात तक रचना पाठ किया। आभार प्रदर्शन शैलेन्द्र जोशी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ रंग-गुलाल होली से हुआ तथा समापन स्वादिष्ट स्वल्पाहार से हुआ। कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय श्रीधर जोशीजी की साहित्यकार बेटियों सुलभा जोशी एवं सुषमा दुबे का जन्मदिन के अवसरबी पर सम्मान भी किया गया। कवियों की प्रमुख पंक्तियां ....
ग्राम नेऊ गुराड़िया में विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न
साहित्यिक

ग्राम नेऊ गुराड़िया में विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न

महू। बीती रात अखिल भारतीय साहित्य परिषद महू इकाई के तत्वाधान में प्रायोजक श्री इन्दरसिंह जी तंवर की वैवाहिक वर्षगांठ पर शानदार विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यरूप से नारी को समर्पित कविताओं का पाठ किया गया। आमंत्रित कवियों में धीरेन्द्र जोशी, विनोदसिंह गुर्जर, एस के अस्थाना, भगवानदास तरंग, दामोदर विरमाल, यश कौशल, शिवकुमार शर्मा, डॉ. विमल सक्सेना, देवांशी गुर्जर, विजय पांडे आदि ने अपनी एक से बढ़कर एक कविताएं सुनाई व देर रात तक समां बांधे रखा। इसी बीच प्रायोजक व गांव के वरिष्ठ जनों द्वारा कवियों को सम्माननित किया गया। वरिष्ठ कवि धीरेन्द्र जोशी द्वारा सफल संचालन किया व छायांकन सत्यप्रकाश चौहान द्वारा किया गया। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्...
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस व फागोत्सव पर काव्यनिशा सम्पन्न
साहित्यिक

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस व फागोत्सव पर काव्यनिशा सम्पन्न

महू। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली के पूर्व फागोत्सव के अवसर पर कोदरिया महू में अभा साहित्य परिषद, महू इकाई द्वारा कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। एवं परिषद द्वारा महिला शिक्षिकाओं का सम्मान भी किया गया। दीपक जी पगारे के मुख्य आथित्य व शिवकुमार जी शर्मा के संयोजन में काव्यनिशा देर रात तक चली जिसमे सभी कवियों द्वारा होली व प्रेम गीत के साथ हास्य व शेरों शायरी की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से दामोदर विरमाल द्वारा की गई। आमंत्रित कवियों में देवांशी गुर्जर - महाकाल की बेटी हूँ। रमेश जैन "राही" - क्या होते है कसमे वादे। एस के अस्थाना - कुछ लिखता हूँ कुछ। डॉ विमल सक्सेना - ना हिन्दू खतरें में है ना मुसलमान। डॉ. रामपाल वर्मा - कुछ मंदिर बनाये बैठे है कुछ। चंदना जी कोदरिया - चलो आज वादा करते है। दामोदर विरमाल - आओ खेलें होली। डॉ. जगदीश चौहान - बन्द करो वो बाबियाँ जहां। बिंदु क...
एक शाम शहीदों के नाम काव्यांजलि का गरिमामय आयोजन
साहित्यिक

एक शाम शहीदों के नाम काव्यांजलि का गरिमामय आयोजन

रीवा। मऊगंज विधानसभा के पहाड़ी कस्बे में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की वर्षी पर एक शाम शहीदों के नाम काव्यांजलि कवि सम्मेलन का गरिमामय आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित होकर शहीदों की शहादत को सलाम किया। काव्यांजलि कार्यक्रम का आगाज अमर शहीदों एवं माँ भारती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ काव्यांजलि कार्यक्रम में उपस्थित कवयित्री कुंदन पांडे ने कवि सम्मेलन का आगाज माँ वाणी की वंदना से की। तत्पश्चात युवा ओजकवि कामता माखन ने शहीदों के सम्मान में रचना पढ़ी एवं सवाल खड़ा किया कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले कहने वाले नेता शहीदों के परिवार की सुध लेने तक क्यों नहीं जाते। कवयित्री क्रांति पांडे ने एक से बढ़कर एक मुक्तक पढ़े - ना गीता मानती हूँ ना कुरान मानती हूँ। माता-पिता को ही भगवान मानती हूँ। लालगांव से पहुंचे कवि आशीष तिवा...
“क्षेत्रीय साहित्य समरसता उत्सव” सम्पन्न
साहित्यिक

“क्षेत्रीय साहित्य समरसता उत्सव” सम्पन्न

बोहड़ाकलां मानेसर। प्रज्ञा साहित्यिक मंच रोहतक तथा शब्दशक्ति गुरुग्राम द्वारा बोहड़ाकलां (मानेसर) स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर के सुंदर प्राकृतिक परिवेश में "क्षेत्रीय साहित्य समरसता उत्सव" सम्पन्न हुआ। शताधिक पुस्तकों के रचियेता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मधुकांत की अध्यक्षता, आकाशवाणी रोहतक से जयभगवान पराशरजी के विशिष्ट अतिथित्व एवं चर्चित संस्था 'शब्दशक्ति' के अध्यक्ष भाई नरेंद्र गौड़ के कुशल संचालन में संयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में पुस्तक-लोकार्पण, चर्चा, लघुकथा, कविता, गीत, भजन, संस्मरण, गज़ल, शेरोशायरी आदि का मिलाजुला ख़ुशनुमा माहौल हृदय को छू गया। जैसा कि साहित्यिक मित्रों से मिलना-मिलाना ऐसे आयोजनों का मुख्य आकर्षण रहता है। वह भी यहां बख़ूबी पूर्ण हुआ। कार्यक्रम में डॉ रमाकांता, शामलाल कौशल, विजय विभोर, सत्यप्रकाश भारद्वाज, स्नेहलता-हरेंद्र युगल, ललितजी आदि अनेकनेक साथियों से सार्थक भेंट ह...
हासलपुर में हुआ भव्य कवि सम्मेलन
साहित्यिक

हासलपुर में हुआ भव्य कवि सम्मेलन

महू। बीती रात ग्राम हासलपुर में कुं. सार्थक ठाकुर के जन्मदिवस के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद महू इकाई द्वारा कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। आमंत्रित कवियों द्वारा देर रात्रि तक खूबसूरत समां बांधा गया। बहुत ही उम्दा श्रोताओं के बीच कार्यक्रम की शुरुआत बालकवि सिद्धार्थ विरमाल (हम करें या ना करें) से की। तदुपरांत देवांशी गुर्जर (कैसा धुंआ उठ रहा), गगन खरे (मैं किसान हूँ), शिव शर्मा (गोरी गोरी छोरी खड़ी), यश कौशल (शिव स्वर है संगीत है), भगवानदास तरंग (अकड़म बकडम कुछ भी), दीपक जैसवानी (रोशनी की तलाश मैं), पायल परदेशी (क्या होगा अवमानताओं का), दामोदर विरमाल (मां सरस्वती तू मुझको), डॉ. विमल सक्सेना (आज सड़क पर फिर), एस. के. अस्थाना (भीगा है गरेबान मेरा), हरीश वर्मा (गर ईमान सलामत हो), दशरथसिंह ठाकुर (मधुमास जब जब मुस्काया), पूजा माहेश्वरी (वो बचपन का ज़माना), पवन मकवाना (फिर इस बार होली पर वो), विनोद...
वरिष्ठ कवि रशीद अहमद शेख़ ‘रशीद’ को हिन्दी रक्षक २०२० सम्मान
साहित्यिक

वरिष्ठ कवि रशीद अहमद शेख़ ‘रशीद’ को हिन्दी रक्षक २०२० सम्मान

इंदौर। रविवार दिनांक ९ फरवरी २०२० को इन्दौर साहित्य सागर संस्था द्वारा फूटी कोठी पर वरिष्ठ कवि श्री शरद जोशी की अध्यक्षता, हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक व अध्यक्ष श्री पवन मकवाना के मुख्य आतिथ्य तथा वरिष्ठ कवि श्री चंचल रीझवानी, ओंकारलाल गहलोत, श्री नरेन्द्र मांगलिक और साहित्यकार डॉ. दीपमाला गुप्ता के विशेष आतिथ्य में अविस्मरणीय मासिक काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्व श्री हरमोहन नेमा, मनोहरलाल वर्मा 'मधुर', मनोहरलाल अग्रवाल 'मथुर', श्याम बागोरा,शिवेन्द्र जोशी, उमेश महालकरी, रामहरि राठौर 'विनम्र', रमेश धवन, मोहम्मद चाँद खां, नयन राठी, श्रीमती मंगला मिश्रा, श्रीमती कुसुम मंडलोई आदि अनेक रचनाकारों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाएँ सुनाई। कुछ कवियों का जन्मोत्सव भी मनाया गया। इस अवसर पर श्री मकवाना ने वरिष्ठ कवि रशीद अहमद शेख़ 'रशीद' को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० प्रदान कर ...
राजेश शर्मा नेशनल अवार्ड से सम्मानित
साहित्यिक

राजेश शर्मा नेशनल अवार्ड से सम्मानित

भवानीमंडी :- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूलिया (झालावाड) के शिक्षक को अमृतसर (पंजाब) में नवोदय क्रांति परिवार भारत द्वारा नेशनल अकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स ऑडिटोरियम में गवर्नमेंट टीचर्स ऑफ इंडिया के लिए आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। शर्मा ने बताया कि उन्हें यह सम्मान किंग्समीड इंग्लैंड की चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट रति चांदना, गुरूस्थानम टेक्नोक्टिस्ट आईएओ यूएसए इवाल्यूशन कमिश्नर डॉ. योगेश चांदना, अंर्तराष्ट्रीय आदर्श सेवा संस्कार अफ्रीका फाउंडर डॉ. सोदान सिंह तरार, नवोदय क्रांति परिवार संस्थापक संदीप ढिल्लों, पंजाब के शिक्षाधिकारी तरणहार डीईओ कंवलजीत सिंह, अमृतसर डीईओ सलविन्दर सिंह, डिप्टी डीईओ रेखा महाजन, अजय भलारा के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। यह सम्मान भारत की सरकारी शिक्षा में एक्सीलेंट परफोर्मेंस, सरकारी शिक्षा की बेहतरी को लेकर कार्य करने पर...
गणतंत्र दिवस पर एक शाम देश के नाम काव्यनिशा सम्पन्न।
साहित्यिक

गणतंत्र दिवस पर एक शाम देश के नाम काव्यनिशा सम्पन्न।

कलमकारों ने सुनाई अपनी उत्कृष्ट रचनाएँ .... देर रात तक सुनते रहे सैंकड़ों श्रोता .... वंस मोर-वंस मोर की आवाजों से गूंज उठा कार्यक्रम स्थल .... इंदौर : सिलिकॉन सिटी राऊ रहवासी सहित दीपक जैसवानी व सौरभ सोनगरा द्वारा अखिल भारतीय साहित्य परिषद तत्वाधान में आयोजित विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में देशभक्ति, गीत, ग़ज़ल, व श्रृंगार रस की कविताओ की सभी रचनाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर देर रात तक समां बांधे रखा। कवियों में धीरेन्द्र जोशी, विनोद सिंह गुर्जर, सुरेशचन्द्र अस्थाना, भगवानदास तरंग, दामोदर विरमाल, पवन मकवाना, यश कौशल, सत्या ठक्कर, अक्षत व्यास, दीपक जैसवानी, देवांशी गुर्जर, पायल परदेशी, अंजना ठाकुर, आदि उपस्थित रहे। इसी अवसर पर हिंदी साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट सृजन हेतु कवि विनोद सिंह गुर्जर को डॉ विरमाल साहित्यिक सम्मान से सम्मानित किया गया। संचालन धीरेन्द्र जोशी ...
दीपक्रान्ति पांडेय हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित
साहित्यिक

दीपक्रान्ति पांडेय हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित

कलमकार सुश्री दीपक्रान्ति पांडेय को हिन्दी रक्षक मंच द्वारा हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित किया गया वे अब से हिंदी रक्षक दीपक्रान्ति पांडेय के नाम से जानी जाएंगी। इन्दौर। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने व हिन्दी साहित्य के रक्षण हेतु बनाये गए हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ३२ कवियों व साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया। हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एंव hindirakshak.com के संपादक पवन मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में इन्दौर सहित भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों झारखंड, मनावर, उज्जैन, धार, रीवा, कानपुर, देपालपुर, भोपाल, देवास, दरभंगा बिहार, कोटा राजस्थान, चंपारण बिहार, बेगमगंज मेरठ, मोतिहारी बिहार से पधारे ३२ साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महामण्डलेश्वर दादु महाराज, देवपुत्र ...
राम शर्मा “परिंदा”  हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित
साहित्यिक

राम शर्मा “परिंदा” हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित

कलमकार श्री राम शर्मा "परिंदा" को हिन्दी रक्षक मंच द्वारा हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित किया गया वे अब से हिंदी रक्षक राम शर्मा "परिंदा" के नाम से जाने जाएंगे। इन्दौर। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने व हिन्दी साहित्य के रक्षण हेतु बनाये गए हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ३२ कवियों व साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया। हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एंव hindirakshak.com के संपादक पवन मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में इन्दौर सहित भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों झारखंड, मनावर, उज्जैन, धार, रीवा, कानपुर, देपालपुर, भोपाल, देवास, दरभंगा बिहार, कोटा राजस्थान, चंपारण बिहार, बेगमगंज मेरठ, मोतिहारी बिहार से पधारे ३२ साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महामण्डलेश्वर दादु महाराज, देवपुत्र के...
विनोदसिंह गुर्जर हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित
साहित्यिक

विनोदसिंह गुर्जर हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित

कलमकार श्री विनोदसिंह गुर्जर को हिन्दी रक्षक मंच द्वारा हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित किया गया वे अब से हिंदी रक्षक विनोदसिंह गुर्जर के नाम से जाने जाएंगे। इन्दौर। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने व हिन्दी साहित्य के रक्षण हेतु बनाये गए हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ३२ कवियों व साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया। हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एंव hindirakshak.com के संपादक पवन मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में इन्दौर सहित भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों झारखंड, मनावर, उज्जैन, धार, रीवा, कानपुर, देपालपुर, भोपाल, देवास, दरभंगा बिहार, कोटा राजस्थान, चंपारण बिहार, बेगमगंज मेरठ, मोतिहारी बिहार से पधारे ३२ साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महामण्डलेश्वर दादु महाराज, देवपुत्र के संप...
प्रद्युम्न शर्मा हिंदी रक्षक २०२० राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित
साहित्यिक

प्रद्युम्न शर्मा हिंदी रक्षक २०२० राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित

कलमकार श्री प्रद्युम्न शर्मा को हिन्दी रक्षक मंच द्वारा हिंदी रक्षक २०२० राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया वे अब से हिंदी रक्षक प्रद्युम्न शर्मा के नाम से जाने जाएंगे। इन्दौर। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने व हिन्दी साहित्य के रक्षण हेतु बनाये गए हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ३२ कवियों व साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक राष्ट्रीय सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया। हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एंव hindirakshak.com के संपादक पवन मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में इन्दौर सहित भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों झारखंड, मनावर, उज्जैन, धार, रीवा, कानपुर, देपालपुर, भोपाल, देवास, दरभंगा बिहार, कोटा राजस्थान, चंपारण बिहार, बेगमगंज मेरठ, मोतिहारी बिहार से पधारे ३२ साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक राष्ट्रीय सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महामण्डलेश्व...
दामोदर विरमाल हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित
साहित्यिक

दामोदर विरमाल हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित

कलमकार श्री दामोदर विरमाल को हिन्दी रक्षक मंच द्वारा हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित किया गया वे अब से हिंदी रक्षक दामोदर विरमाल के नाम से जाने जाएंगे। इन्दौर। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने व हिन्दी साहित्य के रक्षण हेतु बनाये गए हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ३२ कवियों व साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया। हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एंव hindirakshak.com के संपादक पवन मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में इन्दौर सहित भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों झारखंड, मनावर, उज्जैन, धार, रीवा, कानपुर, देपालपुर, भोपाल, देवास, दरभंगा बिहार, कोटा राजस्थान, चंपारण बिहार, बेगमगंज मेरठ, मोतिहारी बिहार से पधारे ३२ साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महामण्डलेश्वर दादु महाराज, देवपुत्र के संपादक श्...
श्रीमति मनीषा व्यास इंदौर म.प्र. मे हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित
साहित्यिक

श्रीमति मनीषा व्यास इंदौर म.प्र. मे हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित

कलमकार श्रीमति मनीषा व्यास को हिन्दी रक्षक मंच द्वारा हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित किया गया वे अब से हिंदी रक्षक मनीषा व्यास के नाम से जानी जाएंगी। इन्दौर। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने व हिन्दी साहित्य के रक्षण हेतु बनाये गए हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ३२ कवियों व साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया। हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एंव hindirakshak.com के संपादक पवन मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में इन्दौर सहित भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों झारखंड, मनावर, उज्जैन, धार, रीवा, कानपुर, देपालपुर, भोपाल, देवास, दरभंगा बिहार, कोटा राजस्थान, चंपारण बिहार, बेगमगंज मेरठ, मोतिहारी बिहार से पधारे ३२ साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महामण्डलेश्वर दादु महाराज, देवपुत्र के संपादक श्र...
श्रीमति रागिनी सिंह इंदौर म.प्र. मे हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित
साहित्यिक

श्रीमति रागिनी सिंह इंदौर म.प्र. मे हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित

इंदौर म.प्र. मे रीवा की कलमकार श्रीमति रागिनी सिंह को हिन्दी रक्षक मंच द्वारा हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित किया गया वे अब से हिंदी रक्षक रागिनी सिंह के नाम से जानी जाएंगी। इन्दौर। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने व हिन्दी साहित्य के रक्षण हेतु बनाये गए हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ३२ कवियों व साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया। हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एंव hindirakshak.com के संपादक पवन मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में इन्दौर सहित भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों झारखंड, मनावर, उज्जैन, धार, रीवा, कानपुर, देपालपुर, भोपाल, देवास, दरभंगा बिहार, कोटा राजस्थान, चंपारण बिहार, बेगमगंज मेरठ, मोतिहारी बिहार से पधारे ३२ साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महामण्डलेश्वर दादु महाराज, ...
भारत भूषण पाठक इंदौर म.प्र. मे हिंदी रक्षक 2020 सम्मान से सम्मानित हुए
साहित्यिक

भारत भूषण पाठक इंदौर म.प्र. मे हिंदी रक्षक 2020 सम्मान से सम्मानित हुए

इंदौर म.प्र. मे दुमका झारखंड के कलमकार श्री भारत भूषणजी पाठक को हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित किया गया वे आज से हिंदी रक्षक भारत भूषण के नाम से जाने जाएंगे। इन्दौर। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने व हिन्दी साहित्य के रक्षण हेतु बनाये गए हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ३२ कवियों व साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया। हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एंव hindirakshak.com के संपादक पवन मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में इन्दौर सहित भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों झारखंड, मनावर, उज्जैन, धार, रीवा, कानपुर, देपालपुर, भोपाल, देवास, दरभंगा बिहार, कोटा राजस्थान, चंपारण बिहार, बेगमगंज मेरठ, मोतिहारी बिहार से पधारे ३२ साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महामण्डलेश्वर दादु महाराज, देवपुत्र के संप...
हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एंव अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न
मध्यप्रदेश, संपादकीय, साहित्यिक

हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एंव अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न

इन्दौर। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने व हिन्दी साहित्य के रक्षण हेतु बनाये गए हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ३२ कवियों व साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया। हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एंव hindirakshak.com के संपादक पवन मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में इन्दौर सहित भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों झारखंड, मनावर, उज्जैन, धार, रीवा, कानपुर, देपालपुर, भोपाल, देवास, दरभंगा बिहार, कोटा राजस्थान, चंपारण बिहार, बेगमगंज मेरठ, मोतिहारी बिहार से पधारे ३२ साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महामण्डलेश्वर दादु महाराज, देवपुत्र के संपादक श्री कृष्णकुमारजी अष्ठाना, साहित्यकार श्री सूर्यकांतजी नागर भा.ज.पा. के पूर्व नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, थाना अन्नपुर्णा के टी आई सतीष द्विवेदी, अजय सिसौदिया, समा...