Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

साहित्यिक

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटलबिहारी वाजपेई की नातिन डॉ. श्रुति तिवारी “शिक्षा शिरोमणि २०२३ सम्मान” से होंगी सम्मानित
साहित्यिक

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटलबिहारी वाजपेई की नातिन डॉ. श्रुति तिवारी “शिक्षा शिरोमणि २०२३ सम्मान” से होंगी सम्मानित

इंदौर म.प्र.। राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटलबिहारी वाजपेई की नातिन एवं छत्तीसगढ़ की सांसद करुणा शुक्ला की भांजी डॉ. श्रुति तिवारी को इंदौर में दिनांक १४ मई को होने वाले हिंदी रक्षक राष्ट्रीय सम्मान २०२३ कार्यक्रम में शिक्षा शिरोमणि सम्मान से सम्मानित करने जा रहा है। ज्ञात हो की डॉ. श्रुति तिवारी फैशन डिजाइनिंग विषय की प्राध्यापिका हैं एवं आप कई वर्षों से अनेक कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में अध्यापन कार्य कर रहीं हैं। श्री अटलबिहारी वाजपेई को रक्षासूत्र बांधते हुए डॉ. श्रुति तिवारी   पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटलबिहारी वाजपेई के साथ डॉ. श्रुति तिवारी एवं परिवार के सदस्य   छत्तीसगढ़ की सांसद करुणा शुक्ला के साथ डॉ. श्रुति तिवारी पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेई की गोद में पली-बढ़ी डॉ. श्रुति तिवारी पर अपने नानाजी अटलबि...
डॉ. किरन अवस्थी साहित्य शिरोमणि राष्ट्रीय सम्मान २०२३ से सम्मानित
साहित्यिक

डॉ. किरन अवस्थी साहित्य शिरोमणि राष्ट्रीय सम्मान २०२३ से सम्मानित

इंदौर (म.प्र.)। दिनांक १४ मई को होने वाले हिंदी रक्षक राष्ट्रीय सम्मान २०२३ में सम्मान लेने व जून माह तक भारत में रहने हेतु अमेरिका से इंदौर पधारीं श्रीमती डॉ. किरन अवस्थी को स्वास्थ्यगत कारणों के चलते समय से पहले अमेरिका प्रस्थान करना पड़ा। अतः राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच द्वारा उन्हें हिंदी रक्षक राष्ट्रीय सम्मान २०२३ कार्यक्रम के पूर्व सम्मानित किया गया। इस लघु सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध वरिष्ठ गीतकार श्री विमलप्रकाशजी चतुर्वेदी "चकोर", कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच के संस्थापक डॉ.पवन मकवाना, विशिष्ठ अतिथि डॉ.दीपमाला गुप्ता, विशेष अतिथि राजू जी राउत एवं अन्य राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच एवं परिवार के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.पवन मकवाना ने उन्हें मंगलकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें पुनः राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच की अमेरिका स्थित शाखा की...
श्री श्री साहित्य सभा इंदौर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन सम्पन्न
साहित्यिक

श्री श्री साहित्य सभा इंदौर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन सम्पन्न

इंदौर। श्री श्री साहित्य सभा इंदौर द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. दीपमाला गुप्ता (रेनेसां युनिवेर्सिटी इंदौर), मुख्य अतिथि अशोक द्विवेदी (अध्यक्ष श्री श्री साहित्य सभा) एवं विशेष अतिथि पवन मकवाना संस्थापक (राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर) थे। कार्यक्रम में मालवी लोकगीत गायिका श्रीमती उषाजी व्यास, उज्जैन की कवयित्री शबनम अली, श्री राधेश्याम गोयल, श्री सुरेश यादव, श्री हमीर गौहर, श्री समीर उल्हक का सम्मान डॉ. दीपमाला गुप्ता, अशोक द्विवेदी, चकोर चतुर्वेदी, एवं विशेष अतिथि पवन मकवाना ने किया। तत्पश्चात कवि सम्मेलन में पधारे कवियों ने कविता पाठ किया जो संध्याकाल ७ बजे तक चला। कार्यक्रम के अंत में पधारे अतिथियों का आभार डॉ. कृष्णा जोशी ने किया। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं ...
कांगड़ा के राजीव डोगरा को नाईजीरिया से मिली डॉक्टरेट की उपाधि
साहित्यिक

कांगड़ा के राजीव डोगरा को नाईजीरिया से मिली डॉक्टरेट की उपाधि

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश। कांगड़ा के युवा कवि और भाषा अध्यापक राजीव डोगरा को साहित्य,शिक्षा और मानवता में किए गए उनके द्वारा कार्यों के लिए नाइजीरिया की संस्था Good Samaritan Theological Seminary(Affiliated with TECHM INTL INC United States Of America) ने डॉक्टरेट की उपाधि देकर सम्मानित किया। उनको यह उपाधि संस्था के चांसलर Dr.Ade Harold और Prof.H E Amb.Dr.Md.Shahin ने वर्चुअल प्रदान की। राजीव ने बांग्लादेश के कवि तनवीर शाहीन का विशेष रूप से धन्यवाद किया जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से उनको इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई। सम्मानित होने पर राजीव के माता-पिता हंसराज और सरोज कुमारी तथा शिमला के रोशन जसवाल (साहित्यकार और रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश) ,रविंदर नरयाल (खण्ड स्त्रोत केंद्रीय समन्वयक खण्ड कांगड़ा के बी.आर.सी),प्रिंसिपल नीरज गर्ग (गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाह...
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रैंस में आचार्य शीलक राम के वृहद् ग्रन्थ ‘दर्शनामृत’ का विमोचन
साहित्यिक

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रैंस में आचार्य शीलक राम के वृहद् ग्रन्थ ‘दर्शनामृत’ का विमोचन

कुरुक्षेत्र। सांसारिक जीवन परस्पर आदान-प्रदान, लेन-देन, सहभागिता, सौहार्द, भाईचारे एवं सेवाभाव से चलता है। मानव प्राणी के साथ-साथ पशु-पक्षी, जलचर, थलचर, नभचर, पेड़-पौधे, जंगल आदि भी परस्पर सहभागिता एवं आदान-प्रदान से अपना जीवन-यापन करते हैं। यहां तक कि पहाड़, नदियां, झीलें, झरने, तालाब आदि भी परस्पर लेन-देन पर चलते हैं। पंचभूतों के इस संसार में कुछ भी ऐसा नहीं हैं जो अस्तित्व से टूटा हुआ अकेला हो। जड़-चेतन जगत् सब कुछ एक माला के मनकों की तरह अस्तित्व के धागे में पिरोया हुआ होता है। जहां भी व जिस भी समय इस कड़ी में कोई व्यवधान या रूकावट या टूटन आई तो वहीं पर शोषण, विकार व कमियां प्रवेश करना शुरू कर देंगी। समकालीन युग में यदि ध्यान से चहुंदिशि नजर दौड़ाई जाए तो मानव प्राणी ने अपनी स्वार्थपूर्ति, उन्मुक्तभोग एवं पद-प्रतिष्ठा की तृष्णा को पूरा करने के लिए शाश्वत सनातन जीवन-मूल्यों को तोड़ना शुरू कर ...
हिन्दी गौरव राष्ट्रीय सम्मान २०२२ कार्यक्रम सम्पन्न
साहित्यिक

हिन्दी गौरव राष्ट्रीय सम्मान २०२२ कार्यक्रम सम्पन्न

इंदौर म.प्र.। राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच एवं दिव्योत्थान एजुकेशन एंड वेलफ़ेयर सोसायटी के सँयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच के पोर्टल hindirakshak.com की एक करोड़ पाठक संख्या का महोत्सव के तहत एवं दिव्यांग भाई बहनों के सहायतार्थ "हिन्दी गौरव राष्ट्रीय सम्मान २०२२" कार्यक्रम मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति इंदौर, पुस्तकालय के सभागृह में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच के सम्मान समारोह में मुख्य रूप से प.पू. गो. १०८ दिव्येशकुमारजी महाराज श्री इंदौर (नाथद्वारा), मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं देवपुत्र पत्रिका के प्रधान सम्पादक श्री कृष्णकुमारजी अष्ठाना, कार्यक्रम के अध्यक्ष हिन्दी साहित्य अकादमी भोपाल के निदेशक श्री विकासजी दवे, विशिष्ट अतिथि कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ के पूर्व कुलपति महोदय प्रो.डॉ. मानसिंहजी परमार एवं रेनेसां विश्वविद्यालय सांवेर रो...
रामलाल प्रजापति ऋतुराज सम्मान से सम्मानित
साहित्यिक

रामलाल प्रजापति ऋतुराज सम्मान से सम्मानित

पीथमपुर। राष्ट्रीय हिंदी साहित्य संस्था पीथमपुर म.प्र. के तत्वावधान में इंडोरामा पीथमपुर स्थित महर्षि एकेडमी के सभागृह में शिक्षक सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर के संस्थापक श्री पवन मकवाना (हिंदी रक्षक), कार्यक्रम के अध्यक्ष शिक्षाविद श्री रामलाल प्रजापति एवं विशेष अतिथि महिला बाल विकास (धार) की उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता व्यास उपस्थित थे। इस अवसर पर महू के वरिष्ठ शिक्षाविद एवं समाजवादी दृष्टि के संपादक श्री रामलाल प्रजापति को संस्था द्वारा शिक्षा, साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने के लिए शाल श्रीफल देकर ऋतुराज सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी में संस्थापक हरीश वर्मा "हंस" ने कन्या भ्रूण ह्त्या पर कविता सुनाकर सभी को भावविभोर कर दिया तो अजय डेहरिया ने हास्य कविता सुन...
मालवी निमाड़ी अकादमी संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन।
साहित्यिक

मालवी निमाड़ी अकादमी संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन।

इंदौर। मालवी निमाड़ी अकादमी संघर्ष समिति के प्रभारियों ने मय सदस्यों के हेमलता शर्मा भोली बेन के नेतृत्व में आज मालवी निमाड़ी अकादमी की मांग को लेकर १० सूत्रीय ज्ञापन माननीया ऊषा ठाकुर संस्कृति मंत्री, मध्य प्रदेश शासन को उनके संगम नगर स्थित निवास पर सौंप दिया। भोली बेन ने मध्यप्रदेश के नक्शे में मालवा निमाड़ अंचल क्षेत्र को रेखांकित करते हुए कहा कि मालवा निमाड़ अंचल क्षेत्रफल और जनसंख्या दोनों ही दृष्टि से मध्यप्रदेश के एक तिहाई ‌भाग का प्रतिनिधित्व करता है और इतने ‌बड़े‌ क्षेत्र की लोकभाषा मालवी-निमाड़ी, लोक‌ साहित्य, लोक संस्कृति, लोक कलाओं को प्रतिष्ठित स्थान और उनके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु मालवी निमाड़ी अकादमी की स्थापना ‌होनी चाहिए। माननीय मंत्री जी ने धैर्य पूर्वक समिति की बात सुनी और चुनावी व्यस्तताओं के बावजूद ज्ञापन स्वीकार किया। इंदौर प्रभारी पंडित मुकेश शर्मा ने मंत्री जी को स...
पं. श्री गोपालजी पारीक महाराज अमझेरा (मध्य प्रदेश) से साक्षात्कार का प्रसारण
साहित्यिक

पं. श्री गोपालजी पारीक महाराज अमझेरा (मध्य प्रदेश) से साक्षात्कार का प्रसारण

https://youtu.be/MvKIlh6XQIc आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻 आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा अवश्य कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय  हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉  hindi rakshak manch  👈... राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६०...
सुप्रसिद्ध गजलकार नवीन माथुर पंचोली अमझेरा (मध्य प्रदेश) से साक्षात्कार का प्रसारण
साहित्यिक

सुप्रसिद्ध गजलकार नवीन माथुर पंचोली अमझेरा (मध्य प्रदेश) से साक्षात्कार का प्रसारण

  https://youtu.be/XVxS05pBCDU आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻 आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा अवश्य कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय  हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉  hindi rakshak manch  👈... राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९...
“पत्रकारिता के सर्वकालिक इतिहास के पुनर्लेखन” विषय पर परिचर्चा सम्पन्न
साहित्यिक

“पत्रकारिता के सर्वकालिक इतिहास के पुनर्लेखन” विषय पर परिचर्चा सम्पन्न

इंदौर। आज संवाददाता महर्षि नारद जी की जयंती के अवसर पर एसजीएसआईटीएस के गोल्डन जुबली सभागार में "पत्रकारिता के सर्वकालिक इतिहास के पुनर्लेखन" विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार रमन राघव जी से डॉक्टर मान सिंह परमार जी ने चर्चा की। चर्चा में भगवान नारद जी के चरित्र को एक षड्यंत्र के माध्यम से धूमिल करने की बात सामने आई नारद जी सृष्टि के प्रथम पत्रकार थे। उनके द्वारा किए गए संवाद से आज भी समाज को दिशा प्राप्त हो रही है। कुछ संवादों की आड़ लेकर नारद जी को कड़े करवाने वाले झगड़े करवाने वाले चरित्र में प्रस्तुत किया जो सर्वथा मिथ्या और षड्यंत्र से युक्त है। प्रथम दृष्टया जो संवाद वैमनस्य फैलाने वाला लगता है लेकिन अंततोगत्वा वही समाज के लिए सदैव उपयोगी ही सिद्ध हुए हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्रिकेट के प्रख्यात हिंदी कमेंटेटर पद्मश्री सुशील दोशी जी ने कहा कि आज के दौर में हम अ...
अर्चना मंडलोई के लघुकथा संग्रह “पीहर की देहरी” का विमोचन
साहित्यिक

अर्चना मंडलोई के लघुकथा संग्रह “पीहर की देहरी” का विमोचन

इंदौर ७ मई। वरिष्ठ लेखिका और शिक्षिका श्रीमती अर्चना मंडलोई की प्रथम पुस्तक (लघुकथा-संग्रह) पीहर की देहरी का विमोचन शुक्रवार को माधव विद्यापीठ, अहिल्या नगर के सभागृह में हुआ। विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश के निदेशक डाॅक्टर विकास दवे थे। उन्होंने कहा कि लघुकथा लिखना आसान नहीं है। कहानी और उपन्यास लिखने से अधिक कठिन होता है लघुकथा लिखना। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्री जयप्रकाश नाईक ने की। विशेष अतिथि विचार प्रवाह साहित्य मंच की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दुबे ने पीहर की देहरी को भावनात्मक रचनाओं का संग्रह और अर्चना मंडलोई को संवेदनशील लेखिका बताया। राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच के संस्थापक पवन मकवाना "हिंदी रक्षक" श्रीमती अर्चना मंडलोई को भगवा पल्लव पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए। विशेष अतिथि वामा साहित्य मंच की अध्यक्ष श्रीमती अमर चड्ढा ने कहा कि लघुकथा लिखना गागर...
नितिन राघव “राष्ट्रीय हिंदी रक्षक सम्मान २०२२” से सम्मानित
साहित्यिक

नितिन राघव “राष्ट्रीय हिंदी रक्षक सम्मान २०२२” से सम्मानित

इंदौर। राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर के द्वारा नितिन राघव को "राष्ट्रीय हिंदी रक्षक सम्मान २०२२" से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच के पोर्टल hindirakshak.com के एक करोड़ पाठक संख्या के महोत्सव के तहत मंच द्वारा १ मई २०२२ को इंदौर के प्रीतमलाल दुआ सभागृह में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत कवि नितिन राघव को पद्य विधा में रचित उनकी उत्कृष्ट कविताओ के लिए हिंदी रक्षक राष्ट्रीय सम्मान- २०२२ से अलंकृत किया गया। हाल ही में नितिन राघव रामायण का सबसे छोटा सारांश लिखने के लिए भी अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज करा चुके हैं। नितिन राघव, गांव- सलगवां, जिला- बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर के सदस्यों की और से आपको हार्दिक शुभकामनायें। https://www.youtube.com/watch?v=iUxlE5EeIxQ&t=1s आप भी अपनी...
राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित “हिन्दी रक्षक राष्ट्रीय सम्मान २०२२” सम्पन्न
साहित्यिक

राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित “हिन्दी रक्षक राष्ट्रीय सम्मान २०२२” सम्पन्न

इंदौर। राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच एवं दिव्योत्थान एजुकेशन एंड वेलफ़ेयर सोसायटी के सँयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच के पोर्टल hindirakshak.com की एक करोड़ पाठक संख्या का महोत्सव के तहत एवं दिव्यांग भाई बहनों के सहायतार्थ "हिन्दी रक्षक राष्ट्रीय सम्मान २०२२" कार्यक्रम का आयोजन 1 मई को प्रीतमलाल दुआ सभागृह में किया गया। इस सम्मान समारोह में विशेष रूप से नेपाल व लन्दन सहित परभणी (महाराष्ट्र), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), बिहार, बैंलूरु (कर्णाटक), छत्तीसगढ़, दिल्ली, अयोध्या (उत्तर प्रदेश), सिवनी, उज्जैन, मुरैना, महू, इंदौर, बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), रांची (झारखंड), राणापुर (झाबुआ), सांवेर, शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), धार, भटिंडा (पंजाब) अदि शहरों व प्रदेशों से आए कई साहित्यकारों, शिक्षाविदों, और समाजसेवियों को अपने क्षेत्र में हिन्दी भाषा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली देश की ४३ प्रतिभाओं को ...
निस्वार्थ भाव से उड़ान मासिक काव्यगोष्ठी का प्रथम कार्यक्रम सम्पन्न।
साहित्यिक

निस्वार्थ भाव से उड़ान मासिक काव्यगोष्ठी का प्रथम कार्यक्रम सम्पन्न।

इंदौर। संस्था विद्यांजलि भारत मंच (पंजी) इंदौर द्वारा आयोजित उड़ान मासिक काव्यगोष्ठी रविवार को चाय बडिस कैफे गोपुर चौराहे पर सम्पन्न हुई जिसमें ४० से अधिक श्रोताओं के आगमन से माहौल जम गया। संस्थापक दामोदर विरमाल ने बताया संस्था अभी तक बार्षिक आयोजन निरंतर रूप से करती आ रही है। किंतु काव्यगोष्ठी करने का यह पहला प्रयास था। हमारी संस्था का प्रयास है कि घरों में छिपी प्रतिभाओ को स्वतंत्र मंच व सम्मान बिल्कुल निशुल्क व निस्वार्थ भाव से प्रदान किये जाए। और यही वजह रही कि आयोजन की अंतिम बेला तक श्रोता व कलमकारों का आगमन होता रहा। संस्था समन्वयक जितेंद्र शिवहरे ने कहा कि प्रत्येक मासिक काव्यगोष्ठी से हम २ श्रेष्ठ कलमकारों का चयन कार्यक्रम में आमंत्रित निर्णायक मंडल द्वारा करेंगे। और उन्ही में से श्रेष्ठ ७ कलमकारों को हम वार्षिक आयोजन महारथी विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में काव्यपाठ करने का ...
अखिल भारतीय साहित्य परिषद् धार का “अनूप सारस्वत सम्मान” एवं काव्य समारोह संपन्न।
साहित्यिक

अखिल भारतीय साहित्य परिषद् धार का “अनूप सारस्वत सम्मान” एवं काव्य समारोह संपन्न।

धार/नौगांव। अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई धार के तत्वावधान में कविवर स्व. बाबू लाल परमार 'अनूप' नौगाँव धार की समृति में दिनांक १५ मार्च २०२२ को आयोजित तृतीय "अनूप सारस्वत सम्मान एवं काव्य समारोह" प्रसिद्ध ग़ज़लकार श्री नवीन माथुर "पंचोली" अमझेरा के मुख्य आतिथ्य, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक श्री पवन मकवाना इन्दौर की अध्यक्षता, रेनेसा यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष, दिव्योत्थान एजुकेशन एण्ड सोशल वेलफ़ेयर सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. दीपमाला गुप्ता इन्दौर के विशिष्ट आतिथ्य में श्री गुजराती रामीमाली धर्मशाला नौगाँव के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, पूजन एवं माल्यार्पण से हुआ। सरस्वती वन्दना कवयित्री श्रीमती आभा "बेचैन" ने सस्वर प्रस्तुत की। तत्पश्चात अखिल भारतीय स...
अखिल भारतीय महिला कवि सम्मेलन का आयोजन
साहित्यिक

अखिल भारतीय महिला कवि सम्मेलन का आयोजन

इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सुअवसर पर राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा दिनांक ८ मार्च को अखिल भारतीय महिला कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे देश के विभिन्न राज्यों के पधारी कवयित्रियों ने प्रतिभागिता कर अपनी उत्कृष्ट रचनाएं सुनाई। कवि सम्मेलन से पूर्व राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एवं हिन्दीरक्षकडॉटकॉम के सम्पादक पवन मकवाना (हिन्दी रक्षक) ने मंच पर पधारे सभी रचनाकारों का स्वागत व अभिवादन कर राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा चलाये जा रहे अभियान व कार्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, तत्पश्चात सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन आरम्भ हुआ। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का संचालन श्रीमती निरुपमा त्रिवेदी ने अपनी मधुर वाणी से किया। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कीर्ति मेहता (इंदौर म.प्र.), डॉ. अंजलि शर्मा (कोटा राजस्थान), अर्चना मंडलोई (इंदौर म.प्र.), डॉ. संगीता अवचार (...
प्रो. अखिलेश राव की प्रथम कृति का विमोचन
साहित्यिक

प्रो. अखिलेश राव की प्रथम कृति का विमोचन

इंदौर। दिनांक ६ फरवरी को प्रो. अखिलेश राव की प्रथम कृति प्रणय और प्रलय के उन्मुक्त गायक माखनलाल चतुर्वेदी का विमोचन आनंद माथुर प्रेस क्लब में संस्था रंजन कलश एवं रुक्मणी देवी वेलफेयर सोसायटी के सम्मिलित तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विकास दवे, निदेशक साहित्य अकादमी भोपाल ने की मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार श्री प्रभु त्रिवेदी जी मौजूद थे विशेष अतिथि के रूप में अर्पण जैन उपस्थित थे अतिथियों ने मुक्त कंठ से पुस्तक के विषय एवम विषय सामग्री की तारीफ की सभी ने सामूहिक रूप से इस बात को विशेष बताया कि हिंदी हमारी धरोहर कहलाने वाले स्तम्भ कवियों पर कुछ लिखना निश्चित ही युवा पीढ़ी को अच्छा संदेश देता है कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित साहित्यकार सदाशिव कौतुक जी, कृष्णकुमार अष्ठाना जी हरेराम बाजपेई जी प्रदीप नवीन जी आदि उपस्थित रहे कार्यकम का सफल संचालन पंडित संतोष मि...
डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी का नाम वर्ल्डस ग्रेटेस्ट रिकार्ड्स में दर्ज
साहित्यिक

डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी का नाम वर्ल्डस ग्रेटेस्ट रिकार्ड्स में दर्ज

उदयपुर के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी ने सबसे अधिक अकादमिक प्रमाणपत्र अर्जित कर वर्ल्डस ग्रेटेस्ट रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया डॉ. छतलानी ने विद्यापीठ को गर्वित किया: प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर २६ जनवरी। किसी बेहतरीन कार्य को करने के लिए यदि ठान लिया जाए तो हर समय व परिस्थिति अनुकूल हो जाती हैं। यह संभव कर दिखाया है उदयपुर, राजस्थान के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी ने, जिन्होंने लॉकडाउन के समय का सदुपयोग करते हुए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तरीय संगठनों यथा माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, सिस्को, विश्व स्वास्थ्य संगठन आदि द्वारा विविध अकादमिक विषयों व कार्यकर्मों के ऑनलाइन माध्यम से एक हज़ार से अधिक प्रमाणपत्र अर्जित किए। अंतरराष्ट्रीय संगठन वर्ल्डस ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड्स, जो प्रमाणीकरण के साथ दुनिया भर के असाधारण रिकॉर्ड्स को सूचीबद्ध और सत्यापित करता है, द्वारा छतलानी को शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की उच्च...
राष्ट्रीय स्तर पर श्रीमती वाणी जोशी को प्रथम पुरस्कार
साहित्यिक

राष्ट्रीय स्तर पर श्रीमती वाणी जोशी को प्रथम पुरस्कार

इंदौर। पत्रिका समूह द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अभियान 'हिंदी है हम' कविता एवं गीत कैटेगरी में राष्ट्रीय स्तर पर श्रीमती वाणी जोशी (इंदौर मध्य प्रदेश) को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। पत्रिका समूह द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी को बढ़ावा देने के लिए अभियान 'हिंदी है हम' कविता एवं गीत की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। निर्णायक मंडल में देश की मशहूर हस्तियां- जाने-माने गीतकार और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष 'प्रसून जोशी' जी, प्रसिद्ध गीतकार, पार्श्वगायक और अभिनेता 'स्वानंद किरकिरे' जी, प्रसिद्ध गायिका, अभिनेत्री व वरिष्ठ नाटककार 'ईला अरुण' जी, प्रसिद्ध गजल गायक 'अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन' जी, देश के जाने-माने हास्य कवि 'संपत सरल' जी और कपिल शर्मा शो के क्रिएटिव एवं कंटेंट डायरेक्टर व फिल्म लेखक अनुकल्प गोस्वामी जी थे। राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच की और से आपको शुभकामनाएं ... 🙏🏻 नीचे...
साहित्य तथा शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजीव डोगरा को मिला स्वामी विवेकानंद सम्मान २०२२
साहित्यिक

साहित्य तथा शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजीव डोगरा को मिला स्वामी विवेकानंद सम्मान २०२२

कांगड़ा/हिमाचल प्रदेश। कांगड़ा के युवा कवि लेखक और भाषा अध्यापक राजीव डोगरा को शांति फाउंडेशन गोंडा उत्तर प्रदेश द्वारा साहित्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार किए जाने वाले प्रयासों और उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उनको स्वामी विवेकानंद सम्मान २०२२ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विजय कुमार शाह पद्मश्री महाराष्ट्र, अति विशिष्ट अतिथि ज्ञान बहादुर पासी प्रवक्ता डायट-गोण्डा विशिष्ट अतिथि डॉ.विनय कंसल पर्यावरणविद दिल्ली, मुख्य वक्ता-कवयित्री अन्नपूर्णा मालवीया (सुभाषिनी) संस्कृत प्रवक्ता गौरी पाठशाला इंटर कॉलेज प्रयागराज, संचालन-श्री गया प्रसाद आनन्द, संयोजक-श्री सुनील कुमार आनन्द के द्वारा विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए स्वामी जी के योगदान को बताया गया। कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार आनन्द ने बताया कि पूरे भारत २०० से अधिक विभि...
नितिन राघव ने अपनी एक कविता में सम्पूर्ण रामायण का सबसे छोटा सारांश लिखकर बनाया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड
धर्म, धर्म-आस्था, भजन, साहित्यिक, स्तुति

नितिन राघव ने अपनी एक कविता में सम्पूर्ण रामायण का सबसे छोटा सारांश लिखकर बनाया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड

नितिन राघव बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश) ******************** बुलन्दशहर। राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच के रचनाकार २१ वर्षीय नितिन राघव बी.एड प्रथम वर्ष के छात्र हैं तथा अपनी लेखनी के द्वारा साहित्य की सेवा कर रहे हैं। आपने अब तक अनेक कविताएं, कहानियां और निबंध लिखें हैं। अपने इन्हीं कार्यों के लिए समय-समय पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी हो चुके हैं। और अबकी बार उन्होंने एक और महान उपलब्धि हासिल की है, जिसके पता चलते ही उनके परिवार और गांव वाले खुशी से झूम उठे। २१ वर्षीय नितिन राघव ने अपनी एक कविता में सम्पूर्ण रामायण लिखकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया और इसी के साथ उन लोगों की भी राह आसान कर दी जो रामायण को लम्बा ग्रन्थ होने के कारण पढ नहीं पाते थे क्योंकि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय कम है परन्तु अब रामायण को एक ही कविता में पढा जा सकता है। इसी के साथ ...
मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी प्रकाशित कराएंगी मालवी शब्दकोश
साहित्यिक

मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी प्रकाशित कराएंगी मालवी शब्दकोश

भोली बेन ने डॉ. विकास दवे को सौंपी पांडुलिपि इंदौर।  इंदौर के गांधी हाल परिसर में आयोजित ३ दिवसीय इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल के मंच पर आज साहित्यिक सम्मान समारोह ‌की अध्यक्षता कर रहे मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे को मालवी बोली‌ के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रयासरत अपणो मालवो की संस्थापक भोली बेन ने मालवी शब्द कोश की ३०० पृष्ठ की पांडुलिपि सौंपी जिसमें लगभग- ५००० मालवी शब्दों का अर्थ दिया गया है। इस शब्द कोश को मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी से प्रकाशित करने की घोषणा डॉ. दवे ने गमक श्रृंखला के दौरान ही कर दी थी। डॉ. दवे ने पांडुलिपि की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसका आकार देखकर ही लग‌ रहा है कि कितना ‌कठिन और श्रमसाध्य कार्य आपने संपादित किया है। अकादमी भी मालवी और निमाड़ी के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सतत प्रयासरत है और इसी परिप्रेक्ष्य में इस मालवी शब्दकोश का प्रकाशन किया ज...
राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का अखिल भारतीय बाल कवि सम्मेलन सम्पन्न।
साहित्यिक

राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का अखिल भारतीय बाल कवि सम्मेलन सम्पन्न।

इंदौर। हिन्दी दिवस के सुअवसर पर राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा दिनांक ०८ सितम्बर से दिनांक १४ सितम्बर तक सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, आज सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर दिनांक १२ सितम्बर रविवार को अखिल भारतीय बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे देश के विभिन्न राज्यों के बाल कवि एवं बाल कवयित्रियों ने प्रतिभागिता कर अपनी उत्कृष्ट रचनाएं सुनाई। कवि सम्मेलन से पूर्व राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एवं हिन्दीरक्षकडॉटकॉम के सम्पादक पवन मकवाना (हिन्दी रक्षक) ने मंच पर पधारे सभी रचनाकारों का स्वागत व अभिवादन कर राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा चलाये जा रहे अभियान व कार्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, तत्पश्चात सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन आरम्भ हुआ। https://youtu.be/bW4me58gUrM कवि सम्मेलन का संचालन ७ वर्षीय कु. श्रीधी मकवाना (इंदौर मध्य प्रदेश) ने कि...
राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न। भाग ०३
साहित्यिक

राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न। भाग ०३

इंदौर। हिन्दी दिवस के सुअवसर पर राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा दिनांक ८ सितम्बर से दिनांक १४ सितम्बर तक सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, आज सप्ताह के तृतीय दिवस पर दिनांक १० सितम्बर शुक्रवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे देश के विभिन्न राज्यों के कवि एवं कवयित्रियों ने प्रतिभागिता कर अपनी उत्कृष्ट रचनाएं सुनाई। कवि सम्मेलन से पूर्व राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एवं हिन्दीरक्षकडॉटकॉम के सम्पादक पवन मकवाना (हिन्दी रक्षक) ने मंच पर पधारे सभी रचनाकारों का स्वागत व अभिवादन कर राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा चलाये जा रहे अभियान व कार्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, तत्पश्चात सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन आरम्भ हुआ। https://youtu.be/v0VeVEahr6w कवि सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ रचनाकार श्री धीरेन्द्रजी जोशी (कोदरिया महू) द्वारा किया गया...