Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

धार्मिक

वात्सल्य-करुणा की प्रतिमूर्ति- आचार्य प्रमुखसागरजी
आलेख, धार्मिक

वात्सल्य-करुणा की प्रतिमूर्ति- आचार्य प्रमुखसागरजी

मयंक कुमार जैन अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) ******************** चंदनं शीतलं लोके चं चंद्रमा। चन्द्रचन्दनद्वयोर्मध्ये शीतलाः साधुसंगतिः॥ वर्तमान में आप श्रमण संस्कृति के सुविख्यात एवं प्रतिष्ठित आध्यात्मिक संत हैं। आप वर्तमान शासननायक भगवान महावीरस्वामी की परंपरा में हुए आचार्य आदिसागर अंकलीकर, आचार्य महावीरकीर्तिजी, आचार्य विमलसागरजी एवं आचार्य सन्मति सागरजी महाराज की निग्रंथ वीतरागी दिगंबर जैन श्रमण परंपरा के प्रतिनिधि गणाचार्य पुष्पदंत सागर जी महाराज से दीक्षित, उनके बहुचर्चित व ज्ञानवान शिष्य हैं। तथा अपनी आगम अनुकूल चर्या एवं ज्ञान से नमोस्तु शासन को जयवंत कर रहे हैं । आज से ०२ वर्ष पूर्व २०२१ में जब इटावा चातुर्मास के दौरान होने वाली पत्रकार संपादक संघ संगोष्ठी में आपके समक्ष पहुंचने का अवसर मिला और आपका वात्सल्य और आशीष से ही में अभिभूत हो गया और ऐसा लगा कि - बहती जिनके मन...
पंचम आरा और कलयुग
आलेख, धार्मिक

पंचम आरा और कलयुग

मयंक कुमार जैन अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) ******************** २१००० हजार वर्ष का यह पंचम आरा है उसमें से विक्रम संवत २०२६ वर्ष पूरें हो चुके है। २१०००-२०२६=१८०७४ वर्ष बचें है, पांचवा आरा पूरा होनें में। इस पंचम आरें को कलयुग कहा है। इस युग में जीने की इच्छा से देवता भी धरती पर आना चाहतें है पर जन्म नही ले सकते क्योंकि "कलयुग केवल नाम आधारा, सुमिर सुमिर नर उतरे तारा" अगर प्रभु का स्मरण भाव से व केवल नाम का रटन मात्र से इन्सान भव तिर जायेगें। मगर मन इन्सान के पास नही होगा सो देवता धरती पर आकर क्या करेंगें। साल बितते वक्त नही लगता। समय जैसे पंख लगाकर बैठा है, पलक छपकतें ही बीतता जा रहा है और हमारी मात्र १०० वर्ष की आयु कहाँ बीत जाती है इन्सानों को पता भी नही चलता। ८४ लाख अवतारों में जन्म लेने के बाद ऐसा दुर्लभ मानव भव हमें भाग्य से मिलता है, और अगर इस भव में आकर मानव होने का महत्व नही समझ...
गहन निराशा और अंधकार से तारती – मां तारा
आलेख, धर्म, धर्म-आस्था, धार्मिक

गहन निराशा और अंधकार से तारती – मां तारा

प्रीति शर्मा "असीम" सोलन हिमाचल प्रदेश ******************** तारा जयंती विशेष जयंती चैत्र माह की नवमी तिथि तथा शुक्ल पक्ष में मनाई जाती है। इस वर्ष महातारा जयंती २१ अप्रैल २०२१, के दिन मनाई जाएगी। चैत्र माह की नवमी तिथि तथा शुक्ल पक्ष के दिन माँ तारा की उपासना तंत्र साधकों और उनके भक्तों के लिए सर्वसिद्धिकारक मानी जाती है। दस महाविद्याओं में से एक हैं-भगवती तारा। महाकाली के बाद मां तारा का स्थान आता है। जब इस दुनिया में कुछ भी नहीं था तब अंधकार रूपी ब्रह्मांड में सिर्फ देवी काली थीं। इस अंधकार से एक प्रकाश की किरण उत्पन्न हुई जो माता तारा कहलाईं। मां तारा को नील तारा भी कहा जाता है। जब चारों ओर निराशा ही व्याप्त हो तथा विपत्ति में कोई राह न दिखे तब मां भगवती तारा के रूप में उपस्थित होती हैं तथा भक्त को विपत्ति से मुक्त करती हैं। देवी तारा को सूर्य प्रलय की अघिष्ठात्री देवी का उग्र रुप मान...
आर्यावृत षट्दर्शन साधु मंडल में दादू महाराज राष्ट्रीय सचिव मनोनीत
धार्मिक

आर्यावृत षट्दर्शन साधु मंडल में दादू महाराज राष्ट्रीय सचिव मनोनीत

भोपाल। गजासिन शनि धाम इंदौर के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर दादू महाराज को आर्या वृत्त षट्दर्शन साधु मंडल में राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनयन किया गया। भोपाल में आयोजित दो दिवसीय ५-६ दिसंबर २०२० राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय संयोजक महंत रविन्द्र दास महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गरीबदास महाराज द्वारा दादू महाराज को, शॉल श्रीफल भेंटकर मनोनयन पत्र दिया गया, पीतांबरा मंदिर भोपाल में आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन में महामंडलेश्वर शंकर दास महाराज, महंत पवन सुतदास, महामंडलेश्वर राम भूषण दास, महंत गीता दास सहित भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर, विधायक पी.सी. शर्मा सहित सौ से अधिक साधु संत उपस्थित थे। राष्ट्रीय संयोजक महंत रविन्द्र दास महाराज ने राष्ट्रीय सचिव के साथ ही प्रदेश मंत्री का भी अतिरिक्त प्रभार दादू महाराज को सौंपा। मनोनयन पर सांसद शंकर लालवानी ,विधायक महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, राजेश...
गजासीन शनि मंदिर के स्थापना महोत्सव में होगा अ.भा. कवि सम्मेलन
धार्मिक, साहित्यिक

गजासीन शनि मंदिर के स्थापना महोत्सव में होगा अ.भा. कवि सम्मेलन

जन्मोत्सव पर निशक्त, दिव्यांगो को होगा वस्त्रों एवं अन्न का दान रीवा, झारखंड, मनावर, कुक्षी, उज्जैन, अमझेरा, धार, महू, इंदौर के करीब २२ कवि करेंगे रचना पाठ इन्‍दौर। उषा नगर स्थित इंदौर के एकमात्र गजासीन शनि मंदिर का नवम स्थापना महोत्सव १७-१८ जनवरी को भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। मंदिर अधिष्ठाता महामंडलेश्वर दादू महाराज के सानिध्य में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक कार्य किए जाएंगे। मंदिर की अलका घुघरे ने जानकारी में बताया कि १७ जनवरी को सुबह ध्वज पूजन होगा जिसके बाद उसे मंदिर के शिखर पर बदला जाएगा। उसके बाद रुद्राभिषेक पारद शिवलिंग पर किया जाएगा। शनि देव का भी विभिन्न तेलों से, शनि देव के मंत्रो के उच्चारण के साथ तेल अभिषेक किया जाएगा। जिसके बाद हवन होगा। संध्या समय शनि देव को 56 भोग का प्रसाद का भोग लगाया जायेगा। १७ जनवरी को ही रात्रि 8 बजे से भजन गीत-संगीत की महफिल सजेगी। प्रसिद्ध गायिका...
महिला पंडितो ने कराया विवाह … इंदौर में पहली बार अनूठा प्रयास
देश, धर्म, धर्म-आस्था, धार्मिक, मध्यप्रदेश, सामाजिक

महिला पंडितो ने कराया विवाह … इंदौर में पहली बार अनूठा प्रयास

विदेशी मेहमान भी हुए शामिल ... विवाह विधि में पढ़े गए मंत्रों का अर्थ हिंदी व अंग्रेजी भाषा में भी समझाया ... इंदौर : आज पुरुष प्रधान समाज में स्त्री सशक्तिकरण के कार्य पूर्णत: प्रगति पर है वहीं दूसरी ओर रूढ़िवादी परंपराओं का इस्तेमाल जारी हैं। सकारात्मक तौर पर इस बात का ज्वलंत उदाहरण इंदौर में एक अनोखी एवं प्रेरणादाई विवाह समारोह में देखने को मिला यह अवसर था वर अंकुर लोकरे व वधु सुरभि बकोरे के विवाह समारोह का.... जहां विवाह संपन्न कराने वाली पुरोहिताएं डॉ. मनीषा शेटे व चित्रा चंद्रचूड़ स्वयं महिलाएं थीं। एवं वर व वधु पक्ष की और से पधारे मेहमान इस विवाह समारोह के साक्षी थे।आज जहां कुछ रूढ़िवादी परंपराए स्त्री विकास के मध्यस्थी एक रुकावट बनी हुई है वहीं वर पक्ष एवं वधू पक्ष की प्रगतिशील विचारधारा के चलते वर की माता को यह सौभाग्य उसके पुत्र ने दिया। जहां उसके पिता न होने की वजह से उसकी माता को...
सिलिकॉन सिटी के सेक्टर ए में मातारानी के गरबों की धूम
धार्मिक

सिलिकॉन सिटी के सेक्टर ए में मातारानी के गरबों की धूम

इंदौर : सिलिकॉन सिटी के सेक्टर ए में इन दिनों मातारानी के गरबों की धूम मची हुई है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कॉलोनी के रहवासीयों द्वारा महारास गरबा का कार्यक्रम "महिला मित्र मंडल नवदुर्गा उत्सव समिति" के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमे बड़ों के साथ प्रतिदिन बच्चों के खेल प्रतियोगिता एवं नौ दिन शानदार गरबे की प्रस्तुतियां होती हैं। दुर्गाअष्टमी को हवन कीर्तन के साथ माताजी को छप्पन भोग भी लगाया गया जिसके दर्शन लाभ लेने सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु पधारे, इसी के चलते नवमी को कंजिकाओं का पूजन व कन्या भोज होगा व भंडारे का आयोजन किया जाएगा संध्या काल ४ बजे माताजी का चल समारोह निकाला जाएगा व मूर्ति विसर्जन होगा। ततपश्चात रात ८ बजे रामलीला का मंचन समिति के बालक बालिकाओं द्वारा किया जाकर रात्रि ९ बजे रावण दहन किया जावेगा। https://www.youtube.com/watch?v=Hy44U1Uh...
मुक्तागिरी की यात्रा पर 100 सदस्यी दल रवाना
धार्मिक

मुक्तागिरी की यात्रा पर 100 सदस्यी दल रवाना

इंदौर। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप यूनिक का १०० सदस्यी दल सिद्ध क्षेत्र मुक्तागिर जी की ३ दिवसीय यात्रा पर आज जैन कालोनी से रवाना हुआ। प्रवक्ता मनीष अजमेरा, सुमित डोसी व समर पाटनी ने बताया कि परम् पूज्य मुनि श्री विप्रणत सागरजी महाराज ने तीन बसों को मंत्रोच्चार के साथ यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा संयोजक रितेश सुरभि गंगवाल, तेजकुमार दीपाली पाटोदी, आशीष वैशाली टोंग्या, राजीव मोनिका कासलीवाल, अक्षय रितिका काला, सुधीश रुचि गंगवाल, जुम्बिश दीपाली अजमेरा, अनुज सोनल जैन है ।आज प्रातः ७ बजे प्रस्थान कर दल मातमोर, नेमावर, होते हुए मुक्ता गिर जी पहुचेगा। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर मेल कीजिये मेल करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६...
हनुमान जी
कविता, धार्मिक

हनुमान जी

रचयिता : राम शर्मा "परिंदा" ************************************************************************************************************************************************************ हनुमान जी सर्वप्रथम  प्रणाम  करुं राम  दूत  हनुमान  को । कलम से लिपिबद्ध करुं पवनपुत्र यशगान को ।। खेल में समन्दर लांघा समर के आव्हान को । सीता का पता लगाया बढ़ाया प्रभु मुस्कान को ।। ज्ञानियों में अग्रगण्य तुम बढ़ाओ मेरे ज्ञान को । अध्यात्मपथ का गामी हूं आतुर अमृत पान को ।। अतुल बल के धाम तुम मारो षडरिपु शैतान को । पाऊं  मैं राम  दरबार में भक्त  सम  सम्मान  को ।। लेखक परिचय : -  लेखक परिचय : -  नाम - राम शर्मा "परिंदा" (रामेश्वर शर्मा) पिता स्व जगदीश शर्मा आपका मूल निवास ग्राम अछोदा पुनर्वास तहसील मनावर है। आपने एम काम बी एड किया है वर्तमान में आप शिक्षक हैं आपके तीन क...