Sunday, December 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

बाल कहानियां

जादू नगरी
बाल कहानियां

जादू नगरी

सरला मेहता इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** दीवाली के लिए मम्मा ने गुजिया-लड्डू बनाकर ऊँची रेक पर रख दिए। नीनू बेचारी... गुड़िया बहियन की छोटी गुजिया केही विधि पाए ? उसके सारे प्रयास विफ़ल, रेक तक पहुँचने के। नीनू ललचाते हुए माँगती है, "बस एक गुजिया दो न मम्मा, सच्ची बस एक ही।" माँ ने फटकार लगाई, "बिल्कुल नहीं, भोग के बाद मिलेगा समझी।" नन्ही नीनू मिठाई का सोचते-सोचते निंदिया रानी की दुलारी हो गई। और सपने में जादूनगरी पहुँच गई। वहाँ का नज़ारा देखकर वह हैरान... एक अनूठे पार्क में नितांत अकेली चहलकदमी कर रही है। पेड़ो पर फलों के साथ मिठाइयाँ भी लटक रहीं हैं...रसगुल्ले, जलेबी, गुलाबजामुन वगैरह-वगैरह और... उसकी मनपसन्द रंगबिरंगी टॉफियाँ। नीनू की तो भई बल्ले-बल्ले हो गई। वह समझ नहीं पा रही कि क्या करें, "चलो पहले सब देख लूँ, फिर खाने का इंतज़ाम करती हूँ।" ज्यों ही उसने सामने द...
प्यार का भूखा
बाल कहानियां

प्यार का भूखा

राजनारायण बोहरे इंदौर मध्य प्रदेश ******************** रिंकू को तेज बुखार था और वह बिस्तर पर अकेला रो रहा था। सुबह जब उसके पापा अपने दफ्तर जाते समय रोज की तरह रिंकू के कमरे में आये तो पापा से बड़े दबे से अंदाज में उसने कहा था- ’’पापा मुझे कल रात से बहुत तेज बुखार है। प्लीज आज आज आप घर पर रहिये न।’’ पापा ने हमेशा की तरह उसकी प्रार्थना को ठुकरा दिया था- ’’नो रिंकू, इस तरह कमजोर नहीं बनते। तुम्हें मजबूत बनना है- एकदम स्ट्रांग। ये छोटे मोटे बुखारों से भला क्या घबराना। आज मेरे ऑफिस में बहुत जरूरी मीटिंग है, इसलिये मैं घर पर नहीं रूक पाऊंगा।’’ ’’लेकिन पा ’’....कुछ कहने का प्रयास करते रिंकू की बात काटते पापा बोले थे- ’’मैंने फोन कर दिया है। डॉक्टर अंकल तुम्हें दवा दे जायेंगे। घर के दोनों नौकर तुम्हारी सेवा में पहले से ही तैनात हैं न।’’ यह कहकर पापा चले गये तो कम्बल में ...