सितारे चमकते रहें
सरला मेहता
इंदौर (मध्य प्रदेश)
********************
ये दिये यूँ सदा रोज़ जलते रहें
सब घरों में सितारे चमकते रहें
आज आया बड़ा दिन नजारे नए
रोज सब चेहरे यूँ चहकते रहें
सब घरों में रहें शांति सुख चैन हो
रोज़ परिवार सारे विहसते रहें
आज आया बड़ा दिन नजारे नए
रोज सब चेहरे यूँ चहकते रहें
सब घरों में रहें शांति सुख चैन हो
रोज़ परिवार सारे विहसते रहें
बेटियाँ और बेटे बराबर यहाँ
वे सदा मुस्कुराते व हँसते रहें
झूठ बोलो नहीं सत्य की जीत है
सत्य को लोग तानें ही देते रहें
परिचय : सरला मेहता
निवासी : इंदौर (मध्य प्रदेश)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक...