जीत-जीत सोच तू जीत जायेगा
अशोक कुमार यादव
मुंगेली (छत्तीसगढ़)
********************
जीत-जीत सोच तू जीत जायेगा।
हार से कभी न फिर घबरायेगा।
अकेला चल राह में कदमों को बढ़ा,
एक दिन तेरा ये मेहनत रंग लायेगा।।
कुरुक्षेत्र के मैदान में जंग है जारी।
जी जान लगा अपनी कर तैयारी।
धनुर्धारी अर्जुन बन संशय में न घिर,
कृष्ण की तरह दिखा विराट अवतारी।।
मंजिल की आंखों में पहले आंखें तो मिला।
लक्ष्य पाने मनबाग में कुसुम तो खिला।
नित कर्म ही तेरा भाग्य है वीर मनुज,
रुकना नहीं चाहिए अभ्यास का सिलसिला।।
आयेंगी चुनौतियां तेरी लेने परीक्षा।
दृढ़ पर्वत के समान खड़ा कर प्रतीक्षा।
साहस भरके मन में सामना तो कर,
मिलेगी सफलता पूरी होगी हर इच्छा।।
परिचय : अशोक कुमार यादव
निवासी : मुंगेली, (छत्तीसगढ़)
संप्राप्ति : सहायक शिक्षक
सम्मान : मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 'शिक्षादूत' पुरस्कार से सम्मानित।
घोषणा पत्र : मैं ...