छत की कवेलु में
**********
जयंत मेहरा
उज्जैन (म.प्र)
"इन इमारतों में ये जो हाथ लगे हैं
कई भुखे प्यासों के जज़्बात लगे है
हर एक पत्थर में दर्द बहुत गहरा है
किसी की मजबूरी और हालात लगे है
जेब मे बच्चों की भूख रखी है
कंधों पर माँ बाप के हाथ लगे है
मिट्टी की चादर, चाँद का सिरहाना रख
छत की कवेलु में अमरनाथ लगे हैं"
परिचय :-
नाम : जयंत मेहरा
जन्म : ०६.१२.१९९४
पिता : श्री दिलीप मेहरा
माता : श्रीमती रुक्मणी मेहरा
निवासी : उज्जैन (म.प्र)
सम्प्रति : वर्तमान में कनिष्क कार्यपालक अधिकारी (इंजीनियरिंग - सिविल डिपार्टमेंट) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, सेलम हवाईअड्डे पर पदस्थ
शिक्षा : बी.ई. (सिविल इंजीनियरिंग) २०१६, एम .टेक - (Geotechnical Engineering ) २०१८ भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर से
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंद...






















