मां के चरणों में
किशनू झा "तूफान"
ग्राम बानौली, (दतिया)
**********************
झुक जाती हैं ताकत सारी,
मातृशक्ति के शरणो में ।
ऐसा लगता स्वर्ग छुपा हो,
मेरी मां के चरणों में ।
दुख दर्दो को सहकर मम्मी,
हमको जीवन देती है।
खून पसीना पसीना बहा बहाकर,
मेहनत का धन देती हैं ।
सर्वश्रेष्ठ है ममता का रन्ग ,
दुनिया के सारे वर्णो में ।
ऐसा लगता स्वर्ग छुपा हो ,
मेरी मां के चरणों में
आये कोई भी सन्कट ,
बच्चों को सदा बचाती है।
गीले में सोकर के खुद ,
सूखे में उन्हें सुलाती है ।
रहें सुरक्षित हरदम बच्चे,
मम्मी के आवरणो में।
ऐसा लगता स्वर्ग छुपा हो ,
मेरी मां के चरणों में
बचपन की वो यादें मा की,
हमको बहुत सताती हैं ,
माँ का आँचल में सर हो,
तो नींद स्वतः ही आती है।
जल मन्दिर का हमें पिलाती ,
संग तुलसी के पर्णो में ।
ऐसा लगता स्वर्ग छुपा हो ,
मेरी मां के चरणों में
लेखक परिचय : -
न...