मनभावन ऋतु है बसन्त
ललित शर्मा
खलिहामारी, डिब्रूगढ़ (असम)
********************
बसन्त ऋतु का मौसम है कितना सुनहरा
जिधर देखो दिखे प्रकृति का रूप सुनहरा
सुहावना प्यारा मौसम खिलता हरा भरा
अनुपम मनोरम दिखे नजारा हरा भरा
वृक्ष होतेहरेभरे चढ़े लता रँगभरे फूल पत्ते
प्रकृति का मनवभावन खिलता नजारा
प्रकृति पर अनोखी चढ़ती है लालिमा
नया नया रूप सुनहरा वादियों में मनोरमा
जब आता है ऋतुओं का महीना फागुन
उत्साह ऊर्जा यौवन ऋतु बसन्त की धुन
खिलखिलाती है प्रकृति, महकता है मन
मनमोहकता मस्ती में रहता ऋतु बसन्त
चढ़ाता है प्रकृति में अपरिसीम उमंग तरंग
कुदरत की फैलती हर कोने में खुशबू
खुशियों की बहार में उमंग तरंग संग
करती है बसन्त ऋतु मन ह्रदय प्रसन्न
बसन्तपँचमी का आये शुभ मंगल दिन
बीणापाणी के साधक करते आराधना
मांशारदे तनमन से करते पूजा और वंदन
सरस्वती पूजा में साहित्य सँगीत साधक
लगाते ध्यान करते विनती दे दो...