उन्हें जो करना है
**********
रचयिता : शाहरुख मोईन
उन्हें जो करना है वो कर जाएंगे,
हम दरिया है कैसे ठहर जाएंगे।
.
बस्ती के लोग तिजारती हो गए,
हम भी अपना हुनर आजमाएंगे।
.
रास्ते का पत्थर ना समझ मुझे,
ठोकरों से मुकद्दर संवर जाएंगे।
.
ये संगतराश का अपना हुनर है,
पत्थरों के चेहरे निखर जाएंगे।
.
वह अपना इरादा मुकम्मल करें,
हम काम इतना तो कर जाएंगे।
.
सैलाब का खतरा है बस्तियों को,
दरिया तो समुंद्र में उतर जायेंगे।
.
बारूद ओ चिंगारी का मेल नहीं,
ऐसे दाग चेहरे पे बिखर जाएंगे।
.
मिट्टी के पुतलों का गुमान देखो,
राख बन के सभी बिखर जाएंगे।
लेखिक परिचय :-
नाम - शाहरुख मोईन अररिया बिहार
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर मेल कीजिये मेल करने ...