याद आती है बहुत आपकी
*********
दीपक्रांति पांडेय
याद आती है बहुत मुझे आज कल आपकी,
आप भी तो कभी मुझे याद कर लिया करो,
.
मजबूरियों ने थामा है मेरा दामन जाने कब से,
ज़रा कभी आप भी मजबूरियाँ समझा करो,
.
फोन करूं जब भी,बात मुझसे करो ना करो,
अपने होने का एहसास तो करा दिया करो,
.
याद आती है बहुत मुझे आज कल आपकी,
आप भी तो कभी मुझे याद कर लिया करो,
.
बोलना बहुत कुछ था आपसे,जो बोल नहीं पाती!
कभी खामोशियों की ज़ुबा भी तो समझा करो,
.
ग़में उल्फ़त हीं,दामन में छोड़ गए हो,ऐसा क्यों?
कहते हो सदा,आकेले हैं,तो आधे हैं तुम बिन,
अब कुछ तो ग़म हमारा तुम साझा किया करो,
.
याद आती है बहुत मुझे आज कल आपकी,
आप भी तो कभी मुझे याद कर लिया करो,
.
लेखिका परिचय :- दीपक्रांति पांडेय रीवा मध्य प्रदेश
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी...