Tuesday, February 25राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

पद्य

होंठों पर सजाना चाहता हूँ
ग़ज़ल

होंठों पर सजाना चाहता हूँ

********** रचयिता : संजीत कुमार गुप्ता  अपने होंठों पर सजाना चाहता हूँ आ तुझे मैं गुनगुनाना चाहता हूँ . कोई आँसू तेरे दामन पर गिराकर बूँद को मोती बनाना चाहता हूँ . थक गया मैं करते-करते याद तुझको अब तुझे मैं याद आना चाहता हूँ . छा रहा है सारी बस्ती में अँधेरा रोशनी हो, घर जलाना चाहता हूँ . आख़री हिचकी तेरे ज़ानों पे आये मौत भी मैं शायराना चाहता हूँ. . लेखिक परिचय :- नाम : संजीत कुमार गुप्ता  छात्र : बी.एस सी (मैथ ऑनर्स) व्यवसाय : गुप्ता साइकिल स्टोर निवासी : चैनपुर, सीवान बिहार आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक कर...
हर रोज क्यों
ग़ज़ल

हर रोज क्यों

********** शाहरुख मोईन हर रोज क्यों लोग शादाब सजर काटते हैं,  इस दौर में लोग घर में ही घर काटते हैं। . बदजुबानो का बढ़ गया रुतबा भी इस क़दर,  भाई भी अब सगे भाई का सर काटते है। . अब तो उम्मीद मत रख मजबुन ऐ अख़बार से, झूठी अफ़वाह फैलाने में अच्छी ख़बर काटते हैं। . दौरे मुफलिसी में जो बिकते हैं शफ्फाफ बदन,  शहंशाहों को तो लालोओ गौहर काटते हैं। . मुश्किल से दिन रात जागकर काटते हैं,  प्रदेश में कैसे हम वक्त अहले नज़र काटते हैं। . सैलाब का है खतरा तमाम बस्तियों को मगर,  बहती नदी से लोग अक्सर नहर काटते हैं। . क्यों समझे हैं हमेशा दुनियां हमको कमतर,  अपने हुनर से हम ज़हर से ज़हर काटते हैं। . अपने हालात पर अमीरे शहर भी तमाम रात जागकर काटते हैं,  समुंद्र अपनी कद में है दरिया ही घर काटते हैं। . कुदरत की कारीगरी ने सबका भरम तोरा है, लोहे से लोहा हम पत्थर से पत्थर काटते हैं। . लेखिक परिच...
कैसे छूएं हम गगन को
कविता

कैसे छूएं हम गगन को

अन्नू अस्थाना भोपाल (मध्य प्रदेश) ******************** कैसे छूएं हम गगन को, रौंद तो दिये जाते है। कैसे उड़े गगन में, पंख तोड़ मरोड़ दिये जाते हैं। कहा था हमसे कभी किसी ने, तुम गुल हो चमन के, तुम शान हो वतन के, नेता तुम्ही हो कल के। पूछा था कभी हम से किसी ने, नन्हे-मन्हे तेरी मुट्ठी में क्या है, मुट्ठी में तकदीर है हमारी, यह कहा था हमने। कैसे छूएं हम गगन को, रौंद तो दिये जाते है। कैसे उड़े गगन में, पंख तोड़ मरोड़ दिये जाते हैं। बेखौफ हमें दबोच लिया जाता, कैसे बनेगे हम राष्ट्र निर्माता। घर आंगन मे ही लगता है डर, बाहर निकलना है दुभर। भैया, काका, और चाचा इन्हीं से डर अब ज्यादा सताता। कैसे छूएं हम गगन को ......... सोच रहे थे हम सब नन्हें साथी पल-पल, इंसाफ कि डगर पर कैसे चले हर-पल। खेलने में, कुदने में, झुमने में और नाचने में, हमे मजा बहुत आता। पर ना जाने वैहषी कब झपट मार जाता, कोई समझ नहीं...
रिश्ता नया नया
कविता

रिश्ता नया नया

********** रचयिता : माधुरी शुक्ला क्या में कहु, क्या में सुनाऊ बड़ा ही कठिन रास्ता है यह,, विजयपथ यह मंजर बड़ा ही बीहड़ भरा मंजिल कहा होगी नही पता। गर  कुछ कहा, आपने सुना गर बिगड़ गया कुछ, ये नया अहसास है, जज्बात नया रिश्ता भी तो है नया नया। कुछ तो सीमा है, इसकी मंजिल का पता नही बहके हुए कदमो को रोकना ही सही। ये रिश्ता नया नया महक है अभी बाकी इसकी सुगंध भी है बाकी दोस्ती में भी बहुत कुछ, खूबसूरत सा रंग है बाकी। बिखरने ना दे हम इसे फूलों की कलियों की तरह रिश्ता हमारा नया नया सा जो है। . . लेखीका परिचय :-  नाम - माधुरी शुक्ला पति - योगेश शुक्ला शिक्षा - एम .एस .सी.( गणित) बी .एड. कार्य - शिक्षक निवास - कोटा (राजस्थान) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख...
पानी की पुकार
कविता

पानी की पुकार

********** रचयिता : श्रीमती पिंकी तिवारी पृथ्वी का सबसे अमूल्य संसाधन हूँ मैं, केवल जल नहीं, जीवन का रसायन हूँ मैं। सूक्ष्म जीव हो या हो स्थूल शरीर, रक्त के रूप में होता हूँ, मैं ही नीर। हिम बनकर पर्वत पर छा जाता हूँ, गहरे भूतल में, सागर मैं बन जाता हूँ। झरने से बहता हूँ, मिलता हूँ नदियों से, जीवन बनकर बह रहा हूँ, पृथ्वी पर सदियों से। बहता हूँ मैं, क्योंकि बहना है प्रकृति मेरी, लेकिन मुझको व्यर्थ बहाना, ये मानव है विकृति तेरी। पृथ्वी की हरियाली ही मेरे प्राणों का आधार है, लेकिन मेरे प्राणों पर ही मनुष्य, किया तूने प्रहार है। केवल जल नहीं, रक्त हूँ मैं पृथ्वी का, जब रक्त ही बह जाएगा, तो शरीर रहेगा किस अर्थ का? समय रहते अपनी भूल को सुधार लो, मुझको बचाकर, जीवन आने वाली पीढ़ियों का संवार लो। . लेखिका परिचय - श्रीमती पिंकी तिवारी शिक्षा :- एम् ए (अंग्रेजी साहित्य), मेडिकल ट्र...
देखा है
कविता

देखा है

********** रचयिता : नेहा राजीव गरवाल हर रोज़ सवारते हो, जिस्म को....... उतर कर इसकी गहराई मे, कभी अपनी रूह को देखा है??? जानते तो,हो खुद को.... मगर कभी अपनी जिम्मेदारियों को, अपनो के बीच,चटृानो की तरह मजबूत बना कर देखा है। पता तो सब है, सब को ..... मगर जब रुठ जाते हे, इरादे खुद से, हाँ,वक्त के उन बदलते हालातो मे क्या कभी, मुसकुराकर देखा है??? चलो पढ़ तो लिया है, इस पागल की लिखी इन बातो को.... मगर जो गहराई हे इन बातो की, कभी उसमे उतर कर देखा है??? . लेखीका परिचय :- नेहा राजीव गरवाल दूधी (उमरकोट) जिला झाबुआ (म.प्र.) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक ...
बाल मजदूर का दर्द
कविता

बाल मजदूर का दर्द

*********** रचियता : मीनाकुमारी शुक्ला - मीनू "रागिनी" न छीनो मुझ से मेरा बचपन ला कर दे दो मुझे कापी और कलम। नहीं चाहिये कोई सौदे नहीं चाहिये भरम। बस लौटा दो मेरा बचपन।। कहीं से किस्ती कागज वाली ला दो। कलकल करते झरने बहा दो। सतोलिया का खेल दोस्त ला दो। न दिखाओ पैसों का सपन बस लौटा दो मेरा बचपन। नन्हे हाथ नहीं बने मजदूरी को। चाहें खेल कर नापना ये धरती गगन की दूरी को। हटा दो मजबूरी के बंधन। बस लौटा दो मेरा बचपन। कब तक ईंटें ढ़ोता रहेगा। चाय केतली को खेता रहेगा। दे दो मुझे खिलौने चाँद सूरज तारे चमचम। बस लौटा दो मेरा बचपन।।   लेखक परिचय :-  मीनाकुमारी शुक्ला साहित्यिक उपनाम - मीनू "रागिनी " निवास - राजकोट गुजरात आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रका...
प्यारी हिन्दी
कविता

प्यारी हिन्दी

********** रचयिता : रशीद अहमद शेख 'रशीद' शब्दों की फुलवारी हिन्दी भावों की भण्डारी हिन्दी विश्व-ज्ञान को करे प्रकाशित सूरज सी उजियारी हिन्दी हिन्द देश की प्यारी हिन्दी प्रथम ज़बाने हिन्दवी आई हुई हिन्दवी हिन्दुस्तानी बनी आर्य भाषा, रेख्ता भी फिर हिन्दी की संज्ञा पाई अगणित संज्ञाधारी हिन्दी हिन्द देश की प्यारी हिन्दी अभिव्यक्ति का प्रबल माध्यम सरल वर्ण हैं लिपि भी उत्तम कोई ॠतु हो कोई मौसम धड़कन सी रहती है हरदम सदियों से है जारी हिन्दी हिन्द देश की प्यारी हिन्दी पद्य-पद्य हैं इसके गौरव अखिल विश्व में इसकी सौरव इसकी विविध विधाओं में नित सतत् सृजन होता है नव-नव सुन्दर राजकुमारी हिन्दी हिन्द देश की प्यारी हिन्दी इसके कवि चन्द बरदाई उन्हें वीर गाथाएँ भाई खुसरो ने भी गीत सुनाए आदिकाल में हिन्दी छाई सबकी राजदुलारी हिन्दी हिन्द देश की प्यारी हिन्दी तुलसीदास जी, संत कबीरा सूरदास, रैदास ...
शम्मे उल्फ़तको हमेशा ही जलाया हमने
ग़ज़ल

शम्मे उल्फ़तको हमेशा ही जलाया हमने

********** रचयिता : शरद जोशी "शलभ" शम्मे उल्फ़तको हमेशा ही जलाया हमने।। रस्मे उल्फ़त को हमेशा ही निभाया हमने। वो तो राहों में अकेले ही चला करते थे। साथ उनको तो हमेशा ही चलाया हमने।। दूर रहने के बहाने तो उन्हें आते हैं। उनको नज़दीक हमेशा ही बुलाया हमने।। दिल दुखाया है उन्होंने तो हमारा अक्सर। दिल में उनको तो हमेशा ही बसाया हमने।। क्या करें उनसे शिक़ायत वो ग़ैर ही ठहरे। अपना उनको तो हमेशा ही बताया हमने।। अब इरादा है उन्हें उनके हाल पर छोड़ें। उनको पलकों पे  हमेंशा ही बिठाया हमने।। क्यूँ "शलभ" को वो मिटाने पे हुए आमादा। उनपे ख़ुद को तो हमेशा ही मिटाया हमने।। . परिचय :- धार जिला धार (म.प्र.) निवासी शरद जोशी "शलभ" कवि एवंं गीतकार हैं। विधा- कविता, गीत, ग़ज़ल। आप विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं द्वारा वाणी भूषण, साहित्य सौरभ, साहित्य शिरोमणि, साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित हैं। म.प्र. लेखक संघ धार,...
माँ 
कविता

माँ 

********** रचयिता : कंचन प्रभा वो महिला है, जो दर्प हो सकती है। वो वनिता है, जो परित्यक्ता हो सकती है। वो दुहिता है, जो अनाथ हो सकती है। वो कलत्रा है, जो विधवा हो सकती है। वो सलिल है, जो कृशानु हो सकती है। वो निरधि है, जो व्याकुल हो सकती है। वो ध्रुवनंदा है, जो मलिन हो सकती है। वो सविता है, जो अस्त हो सकती है। वो उर्वी है, जो नष्ट हो सकती है। पर वो माँ है, जो निर्मम नहीं हो सकती है . लेखिका का परिचय :- कंचन प्रभा निवासी - लहेरियासराय, दरभंगा, बिहार आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर मेल कीजिये मेल करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने मोबाइल पर या गूगल पर w...
दिल में अगर बगावत रखिये
ग़ज़ल

दिल में अगर बगावत रखिये

********** रचयिता : प्रेम प्रकाश चौबे "प्रेम" दिल में अगर बगावत रखिये । लड़ने की भी, ताकत रखिये । . बे-ईमानों की बस्ती में, खुद ईमान सलामत रखिये । . इन नदियों में थोड़ा पानी, अपने कल की बाबत रखिये । . दुनिया को ही स्वर्ग बना लें, दिल में ऐसी चाहत रखिये । . "प्रेम" जगत में सब से पावन, थोड़ी इस की आदत रखिये । . लेखक परिचय :-  नाम - प्रेम प्रकाश चौबे साहित्यिक उपनाम - "प्रेम" पिता का नाम - स्व. श्री बृज भूषण चौबे जन्म -  ४ अक्टूबर १९६४ जन्म स्थान - कुरवाई जिला विदिशा म.प्र. शिक्षा - एम.ए. (संस्कृत) बी.यु., भोपाल प्रकाशित पुस्तकें - १ - "पूछा बिटिया ने" आस्था प्रकाशन, भोपाल  २ - "ढाई आखर प्रेम के" रजनी  प्रकाशन, दिल्ली से अन्य प्रकाशन - अक्षर शिल्पी, झुनझुना, समग्र दृष्टि, बुंदेली बसन्त, अभिनव प्रयास, समाज कल्याण व मकरन्द आदि अनेक  पाक्षिक, मासिक, त्रैमासिक पत्रिकाओं में कवि...
मुलाकात वफ़ा का वादा हैं
कविता

मुलाकात वफ़ा का वादा हैं

********** जीत जांगिड़ सिवाणा मुलाकात वफ़ा का वादा हैं तो ये वादा हम निभाएंगे, तुम रखना हमको याद चांद हम लौटकर फिर आएंगे। मुश्किलें ये छंट जाएगी जो हैं दूरियां मिट जाएगी, इस जहां की हर फिज़ा अपनी हिकायत गाएगी, पायाब है ये परेशानियां साथ में चल कर पार जाएंगे, तुम रखना हमको याद चांद हम लौटकर फिर आएंगे। लाल गुल गुलाल से हम तेरे आंगन को सजाएंगे, दीपों की माला से रोशन द्वार झरोखे करवाएंगे, अब की ईद दीवाली और होली तेरे घर पे ही मनाएंगे, तुम रखना हमको याद चांद हम लौटकर फिर आएंगे। नेक इरादे हैं लिए हम उसकी रहमत जरूर होगी, तिश्ना हैं मगर सबनम की बूंदों की हसरत नहीं होगी, हम सातक सी लियें है हस्ती बारिश से प्यास बुझाएंगे, तुम रखना हमको याद चांद हम लौटकर फिर आएंगे। हिन्दी वतन के वासी हैं हम मजबूत इरादों वाले हैं, ठोकरों के सदा सहचर है कभी न डिगने वालें है, इन नफरत के जरासिमों का हम ही मर्ज ...
मातृभाषा का प्रसार
कविता

मातृभाषा का प्रसार

********** रचयिता : मनोरमा जोशी नये जगत की नयी कल्पना, को आऔ साकार बनाये, हम मातृभाषा को ही अपनाऐ। हद्रय हृदय मे दीप जलें जो स्वः भाषा का ज्ञानभाव जगादें सुन्दर मनहर स्वप्न सजादें। सबको दे विशवास लक्ष्य का और सतत चलने का साहस। ज्योति ऐसी भरे जीवन में कभी न आऐं गहन अमावस फूट पड़े आत्मा का झरना। मातृभाषा का भाव जगाऐं। चलो नया संसार बसाऐं। जिसमें पनपे नेतिकता, वह नया भवन निर्माण करेगें। साहस बल पुरुषार्थ जुटा तन की ईटों से नींव भरेगें रच डाले चिर नूतन इतिहास क्रया का संबल लेकर, एक नया संघर्ष सृजन का, होगा अब प्राणों में प्रतिपल। मिटते मिटते भी अपने कर्मो से भाषा का मान बढ़ाये। हम मातृभाषा ही अपनाऐं। . लेखिका का परिचय :-  श्रीमती मनोरमा जोशी का निवास मध्यप्रदेश के इंदौर में है। आपका साहित्यिक उपनाम ‘मनु’ है। आपकी जन्मतिथि १९ दिसम्बर १९५३ और जन्मस्थान नरसिंहगढ़ है। शिक्षा - स्नातकोत्तर...
नारी व्यथा
कविता

नारी व्यथा

*********** रचयिता : मीनाकुमारी शुक्ला - मीनू "रागिनी" नारी तुम भावना हो संवेदना, हो इस धरा की माँ । बसाया तुमने प्यार-विश्वास और सरलता से जहाँ ।। देव महापुरूष सम्राट सारे जहाँ की पालनहारी। क्षमा दया प्रेम प्यार से जहाँ भर को तारणहारी।। पर बदले में तुम्हें क्या मिला.............. कहीं कलंकित बना अहिल्या पत्थर सी जड़ दी गयी। कहीं अग्नि परीक्षा बेगुनाह सीता की ले ली गयी।। कहीं निःशब्द सी संग पति के सति बना जला दी गयी। अनार कली सी बदले प्रेम के दीवारों में चुन दी गयी।। समझ संपत्ति पति द्वारा कहीं जूए में हारी गयी। भरी सभा निर्वस्त्र कर इज्जत कहीं हर ली गयी।। बोझ पिता पर समझ भ्रूण हत्या तुम्हारी होती गयी। दहेज लोभियों की लालच से जिन्दा तुम जलती  गयी।। वासना के भूखों से बेइन्तहाँ तुम सताई गयी। लांछन कलंक बेबसी निःशब्द तुम सहती गयी।।   लेखक परिचय :-  मीनाकुमारी शुक्ला साहित्यिक उपनाम - मीनू...
आदमी है ये अजब गजब
कविता

आदमी है ये अजब गजब

********** रचयिता : दिलीप कुमार पोरवाल (दीप) आदमी है ये अजब गजब कोई इसे समझ नहीं पाता संकल्प जो ये मन में लेता काम वो अचानक कर जाता काम काज से इसके लोग हक्का बक्का रह जाता मौका नहीं किसी को ये बचने का देता l आदमी है ये अजब गजब कोई इसे समझ नहीं पाता अद्भुत है इसकी क्षमता बड़े-बड़े फैसले राष्ट्रहित में लेता कभी जीएसटी तो कभी नोटबंदी लाता स्वच्छता अभियान ये लाता पता नहीं कहां कहां की ये सफाई कर जाता l आदमी है ये अजब गजब कोई इसे समझ नहीं पाता देश प्रेमियों को ये गले लगाता मक्कारो भ्रष्टाचारियो को बाहर का रास्ता दिखाता विरोधी कुछ समझ नहीं पाता कोई इसे हिटलर तो कोई तानाशाह बताता बात ये मन की करता कोई समझ पाता कोई समझ नहीं पाता और कोई समझ कर भी ना समझता तो उसे फिर ये अपनी भाषा में समझाता l आदमी है ये अजब गजब कोई इसे समझ नहीं पाता क्या ट्रंप, क्या पुतिन सबको अपना बना लेता इमरान देखता रह जाता...
प्रेम की प्रतीक्षा
कविता

प्रेम की प्रतीक्षा

*********** रचयिता : भारती कुमारी ह्रदय से दूर जो तुम जाते हो तो ऊँघनें लगती है मधुमय प्रेम प्रिये बदलती हूँ करवटें नींद की प्रतीक्षा में तो अंगार-सी बन जाती है मधुर सपनें उत्सुकता में प्रेम की जान पहचान प्रिये बेरूखी से हो जाती है प्रेम की पहचान प्रिये सूना मन , निर्जन पथ , मुरझाई ह्रदय नश्वर हो रही अब प्रेम की झंकार प्रिये अधूरी प्रेम अस्तित्व से अनभिज्ञ हो रही सुनू संगीत प्रेममय कैसे मधुर स्वर में प्रेममयी ह्रदय करूणा में होकर अब गहन अधरों में है खो रही मधुमय सुरभि प्रेममयी भावनाएँ अदभूत उमड़ी है प्रेममयी ह्रदय में प्रिये प्रेममयी लहरों में आवेग नहीं क्षण - क्षण में परिवर्तित ह्रदय हुये तेरी प्रीत में रंगी जो मधुर मन बेसुध हुई भूली भटकी संसार प्रिये . लेखक परिचय :-  भारती कुमारी निवासी - मोतिहारी , बिहार आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक...
आव्हान
कविता

आव्हान

********** श्याम सुन्दर शास्त्री (अमझेरा वर्तमान खरगोन) युग शिखर तुम चढ़ो सोपान बन मैं खड़ा हूं जिनकी कल तक बोलती थी हस्तियां आज डगमगा रही उनकी कश्तियां इस तूफान में , मैं मनु की नाव बन चल पड़ा हूं . कुरुक्षेत्र में कृष्ण अर्जुन का संवाद भक्ति, ज्ञान,कर्म  योग से ,मिटा वह विषाद सत्यमेव जयते का संदेश बन पड़ा है . दु:शासन से द्रौपदी का चीर हरण तोड़ रहा है नारी का दामन दर्पण भारतीय मानस को झकझोर रहा है . कर रहा हूं मन की बात, बिन संग्राम का यह संवाद अखण्ड भारत का स्वप्न जोड़ रहा हूं . दृढ़ता व जीवटता, अविरल, अबाध जैसे हो रहा दिनकर से प्रभात युग की इस धारा को मोड़ रहा हूं . लेखक परिचय :- श्याम सुन्दर शास्त्री, सेवा निवृत्त शिक्षक (प्र,अ,) मूल निवास:- अमझेरा वर्तमान खरगोन शिक्षा:- बी,एस-सी, गणित रुचि:- अध्यात्म व विज्ञान में पुस्तक व साहित्य वाचन में रुचि ... आप भी अपनी कविताएं,...
क्या खुब है यह सावन
कविता

क्या खुब है यह सावन

अन्नू अस्थाना भोपाल (मध्य प्रदेश) ******************** क्या खुब है यह सावन रिम-झिम-रिम-झिम हो जाए सारा आलम ... तन, मन सब भिग जाए, हरितमा बिखर जाए चारों ओर स्वर्ग सी सुन्दरता छाए धरा पर, सब ओर क्या खुब है यह सावन भोले शंकर का अभिषेक हो जाए इन रिम-झिम फूहारों से क्या खुब है यह सावन रिम-झिम-रिम-झिम हो जाए सारा आलम ... उम्मीदों कि आस लिए कृषक झुम जाएं आँखों में खुषी भर जाऐ इन रिम-झिम फूहारों से, क्या खुब है यह सावन रिम-झिम-रिम-झिम हो जाए सारा आलम ... सावन में हरितमा लिए तीज आई, खुशियों के झूले संगलाई देख तीज सजनी कहती है, रहे खुष हाल मेरा साजन आबाद रहे घर, आंगन मस्त मलंन होकर मनाए हम हरियाला सावन क्या खुब है यह सावन रिम-झिम-रिम-झिम हो जाए सारा आलम ... सावन माह के शुक्ल पक्ष में आती नागपंचमी मिले आशीष नागेश्वर का हम मनाते नागपंचमी लेने आषीर्वाद नागेश्वर का, करती सब महिलएं सर्प पूजा खु...
लुटती रही अस्मत
ग़ज़ल

लुटती रही अस्मत

********** रचयिता : शाहरुख मोईन लुटती रही अस्मत भरती रही कोई सिसकियां,  जहनों दिल पर गिरती रही पल-पल बिजलियां। .  उस मासूम कली की खताए क्या थी या रब ,  चमन उजरता रहा मरती रही तितलियां। .  मूरत बन भगवान खरे रहे मोन जब,  मसली जाती रही है हैवानों से कलियां। . चिखी चिल्लाई रोई और वह गिरगिरई,  बहरे हो गए मूरत सारे खुब चिखी तन्हाइयां। .  इस देश में तेरा आना लाडो दुश्वार हुआ, चिख चिख के कहती है कहानी पुरवाईया। . गुड्डे गुड़ियो से खेलने वाले बचपन का हाल,  कब तक बेटियो से होती रहेगी रुसवाईयां। . शरीयत के कानून का हो अगर ऐहतराम जो,  उजर कर तबाह हो जाएगी गुनाहों की बस्तियां। . मुहाफिज ही बन गए देखो कातिल *शाहरुख* , अदालत में दफन होकर रह गई जाने कितनी कहानियां। . लेखिक परिचय :- नाम - शाहरुख मोईन अररिया बिहार आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रक...
सम्मान की प्रतीक्षा
कविता

सम्मान की प्रतीक्षा

*********** रचयिता : भारती कुमारी वृक्ष जैसी घनी हूँ फिर भी ह्रदय  में  छाँह नहीं है . प्रेम दुनिया  में  लुटाती हूँ खुद गम की आह से बिखर जाती हूँ . सींचती हूँ  मधुजल से सबको खुद खारे पानी बन बह जाती हूँ . सींच- सींचकर परिवार को आगे बढ़ाती हूँ खुद  विवश  होकर  सब  दर्द  सह  जाती  हूँ . अर्थ  में प्रेम से स्पष्ट हो जाती हूँ नारी शब्द से लाचारी बन  जाती हूँ . जीवन बिताती हूँ सम्मान की आस  में छीन जाती है जीवन - क्यारी  नारी जो कहलाती हूँ . फिर भी अबला कहकर क्यों पुकारी जाती हूँ . लेखक परिचय :-  नाम - भारती कुमारी निवासी - मोतिहारी , बिहार आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर मेल कीजिये मेल करने के बाद हमे हमार...
नहीं मिलती हैं कभी
ग़ज़ल

नहीं मिलती हैं कभी

*********** रचयिता : मीनाकुमारी शुक्ला - मीनू "रागिनी" काफिया - ए (स्वर) तपती हुई  राहों को  छाँवें नहीं मिलती  हैं कभी। उजड़ी हुई जिन्दगी को राहें नहीं मिलती हैं कभी।। सोचा था  बनायेंगे  गुलिस्ताँ  से  अपना  आशीयाँ। लेकिन वीरानों को चमन बहारें नहीं मिलती है कभी। हमसफर होगा हमराज हमख़याल हमनव़ाज भी। पता न था इश्क में वफायें नहीं मिलती हैं कभी।। मझधार में जब किस्ती किनारों की हो तलाश। तूफानों  में  वो पतवारें  नहीं मिलती  है कभी।। जंजीरों में जकड़ी हुई है जिन्दगी कुछ इस कदर। मन पंछी  को नयी  उड़ाने नहीं मिलती हैं कभी।। लेखक परिचय :-  नाम - मीनाकुमारी शुक्ला साहित्यिक उपनाम - मीनू "रागिनी " निवास - राजकोट गुजरात  आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी ...
उन्हें जो करना है
ग़ज़ल

उन्हें जो करना है

********** रचयिता : शाहरुख मोईन उन्हें जो करना है वो कर जाएंगे,  हम दरिया है कैसे ठहर जाएंगे। .  बस्ती के लोग तिजारती हो गए, हम भी अपना हुनर आजमाएंगे। .  रास्ते का पत्थर ना समझ मुझे,  ठोकरों से मुकद्दर संवर जाएंगे। . ये संगतराश का अपना हुनर है, पत्थरों के चेहरे निखर जाएंगे। . वह अपना इरादा मुकम्मल करें, हम काम इतना तो कर जाएंगे। . सैलाब का खतरा है बस्तियों को,  दरिया तो समुंद्र में उतर जायेंगे। . बारूद ओ चिंगारी का मेल नहीं, ऐसे दाग चेहरे पे बिखर जाएंगे। .  मिट्टी के पुतलों का गुमान देखो,  राख बन के सभी बिखर जाएंगे। लेखिक परिचय :- नाम - शाहरुख मोईन अररिया बिहार आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर मेल कीजिये मेल करने ...
दूर रहना चाहता है
कविता

दूर रहना चाहता है

********** रचयिता : शिवम यादव ''आशा'' ये मन बहलता भी नहीं है अकेले खेलता भी नहीं है किसी के साथ खेलूँ तो रुकता भी नहीं है ऐ प्रकृति तेरे आगोश में खेलना चाहता है मन इसकी जिद बस यही है, दूर दराज़ हवाओं के झोंको में लहर कर खुद से इठलाता है तुतलाता है,ठहरता है शायद इसकी चाह बस यही है, आसमाँ से बात और दिल के राज़ मुझसे हमेशा क्यों छुपाए रखता है आखिर दिल मेरा है मुझसे क्यों दूरी बनाए रखता है शायद मुझसे दूर रहना चाहता है अभी . लेखक परिचय :-  नाम :- शिवम यादव रामप्रसाद सिहं ''आशा'' है इनका जन्म ७ जुलाई सन् १९९८ को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात ग्राम अन्तापुर में हुआ था पढ़ाई के शुरूआत से ही लेखन प्रिय है, आप कवि, लेखक, ग़ज़लकार व गीतकार हैं, अपनी लेखनी में दमखम रखता हूँ !! अपनी व माँ सरस्वती को नमन करता हूँ !! काव्य संग्रह :- ''राहों हवाओं में मन" आप भी अपनी कविताएं,...
छिड़ गई बहस
छंद

छिड़ गई बहस

*********** रचयिता : शिवम यादव ''आशा'' छिड़ गई बहस अब बंद नहीं होने वाली। सेना भारत की नहीं धैर्य खोने वाली। . अब पहले जैसी कोई भूल नहीं होगी। कोई भी रेखा अब प्रतिकूल नहीं होगी। . यह धरा कभी भी रिक्त हुयी न वीरों से। हमने हरदम युद्ध लड़े तदबीरों से। . कश्मीर हमारा है हम छोड़ नहीं सकते। जो व्यूह रचे हैं क्या हम तोड़ नहीं सकते। . लेखक परिचय :-  नाम :- शिवम यादव रामप्रसाद सिहं ''आशा'' है इनका जन्म ७ जुलाई सन् १९९८ को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात ग्राम अन्तापुर में हुआ था पढ़ाई के शुरूआत से ही लेखन प्रिय है, आप कवि, लेखक, ग़ज़लकार व गीतकार हैं, अपनी लेखनी में दमखम रखता हूँ !! अपनी व माँ सरस्वती को नमन करता हूँ !! काव्य संग्रह :- ''राहों हवाओं में मन " आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख,...
चंद्रयमय हुआ चंद्रयान – २
कविता

चंद्रयमय हुआ चंद्रयान – २

********** रचयिता : रूपेश कुमार चंद्रयमय हुआ चंद्रयान - २, भारत का सिरमौर हुआ चांद पर, दुनिया में सबसे पहले  झण्डा फहराया चांद पर, सब उनकी जयघोष करता दुनिया में, . श्वेत चांद आज तिरंगे में लहरा, दुनिया जिसकी जयगान करता आज, भारत मां के लाल वैज्ञानिकों ने, भारतमाता का मान सम्मान बढ़ाया! . गर्व है भारत मां क, चांद से चंद्रयान मिलने, जीवन और जल को खोजने, और गया है मिट्टी , तत्त्वों को, झीलों और मौसम के बारे में, जीवन का अस्तित्व पता लगाने! . दुनिया को सिरमौर बनाने, भारत मां दूत बनकर, गया है चंद्रयान -२, दुनिया में एक नया इतिहास रचने . लेखक परिचय :-  नाम - रूपेश कुमार छात्र एव युवा साहित्यकार शिक्षा - स्नाकोतर भौतिकी, इसाई धर्म (डीपलोमा), ए.डी.सी.ए (कम्युटर), बी.एड (महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी बरेली यूपी) वर्तमान-प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी ! निवास - चैनपुर, सीवान बिहार स...