Sunday, November 24राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

पद्य

इश्क में वक्त बेकार न कर
कविता

इश्क में वक्त बेकार न कर

प्रीतम कुमार साहू लिमतरा, धमतरी (छत्तीसगढ़) ******************** लेकर हाथों में लाल गुलाब न चला कर ! दिल की बात दिल में रख न जला कर !! नजरें मिला के यूँ नजरें ना झुकाया कर ! इश्क है हमसे तो लफ्जों में बयां ‌‌ कर !! हम तेरे दीदार को तड़पते है रात दीन ! आसमां में चांद सा यूँ ना छिप जाया कर दिल की बात दिल में ना दबा के रख ! शिकायत है मुझसे तो सरे आम कहा कर बेवजह मेरे ख्वाबों में तू  न आया कर ! चैन से सोने दे नींद से न जगाया कर !! मुलाक़ात करना है तो मिलो हमसे आकर दरवाजा खुला है घर में आ जाया कर !! इश्क नहीं है तो इश्क का इजहार न कर वक्त कीमती है! मुहब्बत में बेकार न कर लाखों अजमा चुके है किस्मत इश्क कर ! खाकर ठोकर संभल चुके है लोग इश्क कर परिचय :- प्रीतम कुमार साहू (शिक्षक) निवासी : ग्राम-लिमतरा, जिला-धमतरी (छत्तीसगढ़)। घोषणा पत्र : मेरे द्वारा यह प्...
बदनाम गली
कविता

बदनाम गली

रवि कुमार बोकारो, (झारखण्ड) ******************** मैने अक्सर उन गलियों में जिंदगी को सिसकते देखा है. हंसते चेहरों में बेबश और परेशान इंसान भी देखा है। हम जैसे ही है सब वहां कोई फर्क नही है उनमें।। मैने उन बदनाम गलियों में भी कुछ पाक इंसान देखा है जीने की कोई वजह नहीं वहां किसी में, चंद पैसों में जिस्म नीलाम करते देखा है। तुमने सिर्फ जिस्म देखा उनका उनमें बैठा इंसान कहा देखा है मैने उन बदनाम गलियों में भी कुछ पाक इंसान देखा है जाती धर्म का जरा भी खेद नही हर मज़हब के लोग आते वहां देखा है। उनके भी है कई ख्वाब अधूरे उमंगों का शैलाब भी उनमें देखा है सबने सिर्फ बदन नोचा है उनका क्या कभी उनका दिल भी देखा है मैने उन बदनाम गलियों में भी कुछ पाक इंसान देखा है।। परिचय :- रवि कुमार निवासी - नावाड़ीह, बोकारो, (झारखण्ड) घोषणा पत्र : यह प्रमाणित किया जाता है कि रचना ...
तुम शिव बन जाओ
स्तुति

तुम शिव बन जाओ

डॉ. किरन अवस्थी मिनियापोलिसम (अमेरिका) ******************** तुम शिव बन जाओ जग के गरल को ग्रीवा में ग्रस लो नागों की फुफकार पर, नागेश्वर बन जाओ। अपनी परिधि से दूर कर दो कुत्सित समर को मन: अजिर में शीतलता दो तुम सोमनाथ बन जाओ। दैत्यराज भी आएँ लक्ष्य से भटकाने तुम्हें अडिग रहकर उसके लिए तुम महाकाल बन जाओ। जो आए विनती लेकर दर पर तुम्हारे, उसके लिए तुम भोलेनाथ बन जाओ। हर साँस में भटकते, तड़पते प्यासे की तुम आस बन जाओ उनके तुम विश्वनाथ बन जाओ तुम शिव बन जाओ। परिचय :- डॉ. किरन अवस्थी सम्प्रति : सेवा निवृत्त लेक्चरर निवासी : सिलिकॉन सिटी इंदौर (मध्य प्रदेश) वर्तमान निवासी : मिनियापोलिस, (अमेरिका) शिक्षा : एम.ए. अंग्रेजी, एम.ए. भाषाविज्ञान, पी.एच.डी. भाषाविज्ञान सर्टिफिकेट कोर्स : फ़्रेंच व गुजराती। पुनः मैं अपने देश को बहुत प्यार करती हूं तथा प्राय...
जिंदगी
कविता

जिंदगी

ललित शर्मा खलिहामारी, डिब्रूगढ़ (असम) ******************** जिंदगी तो जिंदगी व्यस्त है जिंदगी समय बेकार व्यर्थ फिजूलखर्च में बीत रई है जिंदगी जिंदगी की कहानी जिंदगी की जुबानी जिंदगी ही समझाती जिंदगीभर सिखलाती जिंदगीभर सताती जिंदगी कहर बरपाती जिंदगी सुखदुख में जिंदगी बीत जाती जिंदगी कभी आसान जिंदगी कभी परेशान जिंदगीभर झनझनाहट जिंदगीभर आहट जिंदगी का अहसास जिंदगीभर करवाती जिंदगी समझ नहीं पाती जिंदगी कभी रुलाती जिंदगी कभी हंसाती जिंदगी का वक्त अच्छा जिंदगी का वक्त बुरा जिंदगी में हंसकर जिंदगी में रो रो कर जिंदगी सांसे लेती जिंदगी सांसो में जीते जिंदगी सांसो के भरोसे जिंदगी समेटे रखती जिंदगीभर बेफजूल जिंदगी लगती धूल जिंदगीभर की जिद्द जिंदगीभर होती न सिद्ध जिंदगी में नफरत जिंदगीभर करते कसरत जिंदगी की यही झंझट जिंदगी यहीं लेती करवट जिंद...
शगुनी-सा लगे विश्वास
कविता

शगुनी-सा लगे विश्वास

गोविन्द सरावत मीणा "गोविमी" बमोरी, गुना (मध्यप्रदेश) ******************** मतलबी हुए लोग यहां, खुदगर्ज हुआ ज़माना , रह गया दुनिया मे शेष, फ़क्त नाम का याराना।। छल-कपट में सना हुआ, लगता है पावन प्यार, कहां कृष्ण-सी करुणा, कहां कर्ण-सा व्यवहार।। वादे तो करते कई, हर मुश्किल में साथ देने के, पर लेते खींच हाथ, आते लम्हे जब हाथ देने के।। टुकड़ों-टुकड़ों में वट चुका सु-भाव-ओ-सहयोग, झरते नही अश्रु नयनों से होता देख अव वियोग।। मन की सौम्य बगिया से, गायब हुई स्नेह सुवास, दुर्योधन-सी हुई दीनता, शगुनी-सा लगे विश्वास।। सिमट रहा रिश्तों-से, त्याग,समर्पण, शिष्टाचार, अधरों पर अर्धनग्न हंसी, करें उर से प्रश्न हजार।। आ गए हम कहां 'गोविमी', स्वार्थ में होकर अंधे, आओ करें अवगुणों से तौबा, छोड़ें कुटिल धंधे।। परिचय :- गोविन्द सरावत मीणा "गोविमी" निवासी : बमोर...
कैसे रिश्ते
कविता

कैसे रिश्ते

संजय वर्मा "दॄष्टि" मनावर (धार) ******************** छिन लिया आसरा पेड़ को कटते देख दूसरे पौधे रो रहे थे कौन समझे इनकी पीड़ा नेक इंसान ही समझते उसे लगा होगा जैसे, माता-पिता के मरने पर रोते है कैसे रिश्ते। यह जानते हुए भी खोने दे रहा है खुद के जीने की प्राण वायु पेड़ की खोल के रहवासी उड़े भागे थे ऐसे जैसे भूकंप आने पर लोग छोड़ देते है मकान। थरथरा कर गिर पड़ा था पेड़ पेड़ के रिश्तेदार, मूक पशु-पक्षी खड़े सड़क पर, बैठे मुंडेरों पर आँखों में आँसू लिए विचलित अस्मित भाव से कर रहे संवेदना प्रकट और मन ही मन में सोच रहे क्यों छिन लिया आसरा हमसे क्रूर इंसान ने। परिचय : संजय वर्मा "दॄष्टि" पिता : श्री शांतीलालजी वर्मा जन्म तिथि : २ मई १९६२ (उज्जैन) शिक्षा : आय टी आय निवासी : मनावर, धार (मध्य प्रदेश) व्यवसाय : ड़ी एम (जल संसाधन विभाग) प्रकाशन : देश-विदेश की विभि...
जरे आदमी
आंचलिक बोली, कविता

जरे आदमी

राजेन्द्र लाहिरी पामगढ़ (छत्तीसगढ़) ******************** (छत्तीसगढ़ी) वइसे तो दूध के जरे आदमी ह दही घलो ल फूंक के पिथे, फेर कोनो धियान नइ देवय के गरीब शोसित आदमी ह का का सहि के जिनगी जींथे, वो तो गरीबी के आगी म रोज के रोज जरत रथे, उपर ले जात के अपमान कोनो ल कुछु नइ कहय फेर भितरे भीतर धधकत मरत रथे, कतका घिनक बेवस्था बनाय हें मनुस के घटिया रहबरदार मन, बिन काम बुता करे बने हे ऊंच अउ काम कर कर के मरत हे निच कहा जरोवत हे अपन तन, बेसरमी ल ओढ़ रात दिन जात पात के नाव म सतावत हें, जानवरपना भरे हे ओकर तन मन म रोज रोज छिन छिन जतावत हें, आदमी जरे तो हे फेर मरे नइ हे, का डर हे के पलटवार करे नइ हे, जे दिन एमन जुर मिल एक हो जाहि, सासन सत्ता अपन हाथ म लाय के बिचार नेक हो जाहि, जे दिन अदरमा इंखर फाट जाहि, ओही दिन अपन बिरूध बने सबो अमानवीय बेवस्था ल काट जाहि। ...
धुन
गीत

धुन

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** वेणु की प्रभो प्यारी धुन है, हे मनमोहन हे गिरधारी। भीगी प्रीति फुहारों से है, मधुवन में बृषभानु दुलारी।। अन्तर्मन में प्रीति बसी है, लोभ कपट सब छूटी माया। अधरों को सिंचित करती है, कामदेव सी तेरी काया ।। धुन भाती वंशी की सबको, महका दो जीवन फुलवारी। पात -पात पर प्रीति पल्लवित, स्वर्णमयी आभा फैलाती। पावन धुन मुरली की बजती, राधे ललिता प्रीति निभाती।। कटुता की बेलें कटतीं हैं, श्याम शरण पाते सुखकारी। कण-कण में मनमोहन बसते, नित उर नूतन आस जगाते। वंशी धुन पर गोपी झूमे, कान्हा जब भी रास रचाते।। मंजुल नैना रूप मनोहर, छवि कान्हा शुभ मंगलकारी। परिचय :- मीना भट्ट "सिद्धार्थ" निवासी : जबलपुर (मध्य प्रदेश) पति : पुरुषोत्तम भट्ट माता : स्व. सुमित्रा पाठक पिता : स्व. हरि मोहन पाठक पुत्...
दो टूक
कविता

दो टूक

किरण पोरवाल सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश) ******************** अहम को विचारो से भगाना सीखो, जीवन को सादगी से निभाना सीखो, ना जाने कोई पल ऐसा आये, मोती को एक डोर मै पिरोना सीखो, वक्त और धन पर गुरूर कैसा, यह तो समंदर के हिलोरे जैसा, सुख और दुख तो हरदम साथ साथ, कभी दायें तो कभी बायें चलते है साथ साथ, तीखे तीर और तेवर को रखना सम्भाल के, बाली भी भील बनकर आयेगा काल मै, परिचय : किरण पोरवाल पति : विजय पोरवाल निवासी : सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश) शिक्षा : बी.कॉम इन कॉमर्स व्यवसाय : बिजनेस वूमेन विशिष्ट उपलब्धियां : १. अंतर्राष्ट्रीय साहित्य मित्र मंडल जबलपुर से सम्मानित २. अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन से सम्मानित ३. १५००+ कविताओं की रचना व भजनो की रचना रूचि : कविता लेखन, चित्रकला, पॉटरी, मंडला आर्ट एवं संगीत घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ...
हिंदुस्तान हमारा
गीत

हिंदुस्तान हमारा

प्रो. डॉ. शरद नारायण खरे मंडला, (मध्य प्रदेश) ******************** गंगा-यमुना-सी नदियों की, बहे जहाँ शुचि धारा। वन, उपवन, हिमगिरि से शोभित, हिन्दुस्तान हमारा।। होली-दीवाली मनती है, जहाँ खुशी के मेले। जहाँ तीज-त्यौहार सभी ही, सचमुच हैं अलबेले। ईदों में हिन्दू शामिल हैं, मुस्लिम नवरातों में। हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई मिलकर उल्लासों में।। रातें उजली होतीं जहँ पर, दूर भगे अँधियारा। वन, उपवन, हिमगिरि से शोभित, हिन्दुस्तान हमारा।। ताजमहल में भाव भरे हैं, मीनारों में गुरुता। धर्म सिखाता है हम सबको, विनत भाव अरु लघुता। गीता की वाणी में देखो, भरी अनोखी क्षमता। संत-महत्मा सिखलाते हैं, पाना कैसे प्रभुता।। सूरज वंदन करे हमारा, देता नित उजियारा। वन, उपवन, हिमगिरि से शोभित, हिन्दुस्तान हमारा।। गीत सुहाने गायक गाते, खुशबू रोज़ बिखरती। सुनकर भजनों,आज़ानों को, बस्ती रोज़ निखरती। ख...
नारीत्व
कविता

नारीत्व

शिवदत्त डोंगरे पुनासा जिला खंडवा (मध्य प्रदेश) ******************* आ गए तुम? द्वार खुला है अंदर आ जाओ। पर तनिक ठहरो ड्योढी पर पड़े पायदान पर अपना अहं झाड़ आना। मधुमालती लिपटी है मुंडेर से अपनी नाराज़गी वहीँ उड़ेल आना। तुलसी के क्यारे में मन की चटकन चढ़ा आना। अपनी व्यस्ततायें बाहर खूँटी पर ही टाँग आना जूतों संग हर नकारात्मकता उतार आना। बाहर किलोलते बच्चों से थोड़ी शरारत माँग लाना। वो गुलाब के गमले में मुस्कान लगी है तोड़ कर पहन आना। लाओ अपनी उलझने मुझे थमा दो तुम्हारी थकान पर मनुहारों का पँखा झल दूँ। देखो शाम बिछाई है मैंने सूरज क्षितिज पर बाँधा है लाली छिड़की है नभ पर। प्रेम और विश्वास की मद्धम आंच पर चाय चढ़ाई है घूँट घूँट पीना। सुनो! इतना मुश्किल भी नहीं हैं जीना। परिचय :- शिवदत्त डोंगरे (भूतपूर्व सैनिक) पिता : दे...
विनती
गीत

विनती

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** प्रिय नेताजी, तुमसे विनती करती जनता, बातें हैं सब सच्ची। काश ! ग़रीबी मिट जाए यह, कर भी लो कुछ वादा। मरें सड़क पर हम सब भूखे, ज्यों बिसात के प्यादा।। तरस रहे मिल जाए हमको, चाहे रोटी कच्ची।। सोते रहते हो महलों में, मखमली बिछौने पर। फुटपाथों पे हम रह खाते, भी पत्तल-दौने पर जीवन अब तो नर्क हुआ है, खाते हरदम गच्ची। करो निदान समस्याओं का, पा जाएँ संरक्षण। मिल जाए हमको भी थोड़ा, सेवा में आरक्षण।। अच्छे दिन कब तक आएँगे, पूछे घर की बच्ची।। परिचय :- मीना भट्ट "सिद्धार्थ" निवासी : जबलपुर (मध्य प्रदेश) पति : पुरुषोत्तम भट्ट माता : स्व. सुमित्रा पाठक पिता : स्व. हरि मोहन पाठक पुत्र : सौरभ भट्ट पुत्र वधू : डॉ. प्रीति भट्ट पौत्री : निहिरा, नैनिका सम्प्रति : सेवानिवृत्त जिला न्यायाध...
बाराती
कविता

बाराती

संजय वर्मा "दॄष्टि" मनावर (धार) ******************** पहाड़ो पर टेसू रंग बिखर जाते लगता पहाड़ ने बांध रखा हो सेहरा। घर के आँगन में टेसू का मन नहीं लगता उसे सदैव सुहाती पहाड़ की आबों हवा। मेहंदी की बागड़ से आती महक लगता कोई रचा रहा हो मेहंदी। पीली सरसों की बग़िया लगता जैसे शादी के लिए बगिया के हाथ कर दिए हो पीले। भवरें-कोयल गा रहे स्वागत गीत दिखता प्रकृति भी रचाती विवाह उगते फूल आमों पर आती बहारें आमों की घनी छाँव तले जीव बना लेते शादी का पांडाल ये ही तो है असल में प्रकृति के बाराती। नदियां कलकल कर उन्हें लोक गीत सुनाती एक तरफ पगडंडियों से निकल रही इंसानों की बारात। सूरज मुस्काया धरती के कानों में धीमे से कहा- लो आ गई एक और बारात आमों के वृक्ष तले। परिचय : संजय वर्मा "दॄष्टि" पिता : श्री शांतीलालजी वर्मा जन्म तिथि : २ मई १९६२...
जन्मे शिवनेरी दुर्ग रणरुद्र शिवा
कविता

जन्मे शिवनेरी दुर्ग रणरुद्र शिवा

गोविन्द सरावत मीणा "गोविमी" बमोरी, गुना (मध्यप्रदेश) ******************** फ़रवरी उन्नीस सोलह सो तीस, जन्मे शिवनेरी दुर्ग रणरुद्र शिवा। शाह जी भवन गूंजीं किलकारी, जीजाबाई दामन देदीप्य विभा।। माँ से मिली सीख धर्मपरायण की, पिता से युद्ध कौशल, प्रशासन जाना। महज़ बर्ष सोलह में किला तोरण छत्रपति शिवा ने अपना है माना।। वर्ष शुभ सन सोलह सौ चौहत्तर, पहना मराठा छत्रपति का ताज। विकसित की युद्धकला "शिवसूत्र", हिलने लगा विधर्मियों का कु-राज।। रोक सके नही ध्येय स्वराज का, पड़ी मुगलों को भी मुंह की खानी। भारत भू पर बढ़ते जुल्मों-सितम की, होने लगी ख़त्म हर कुटिल कहानी।। आयी नही शायद रास प्रकृति को, सदभाव, शांति, भरी स्वर्णिम विहान। अप्रैल तीन सोलह सौ अस्सी में थमा "हिंदवी" सु-शासन का होता निर्माण।। परिचय :- गोविन्द सरावत मीणा "गोविमी" निवासी : बमोरी जिला- गुना (मध्...
फागुनी बयार
कविता

फागुनी बयार

अमिता मराठे इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** फागुन की हर घड़ी, रंगीला एहसास दे जाती। शीत भय को हर लेती, मोहक बहारें वसन्त की। टेसू के फूलों की, सरसों की पीली चूनरी ओढ़े धरा गौरी प्यारी सी। उमंग उल्लास से भरी फागुनी बयार बौराई सी। पतझर के बाद सजती, ये शाखाएं नव कोंपलों से। आम्रमंजरी से शोभित होती, अमराई मन मोह लेती। डाल पर बैठी कुहू कुहू करती, कोयल झूमने लगती। ऐसे फागुनी बयार खुशी की, दस्तक दे जाती, पुराने किस्सों को ताजा कर देती। लगी मस्ती की पाठशाला, चहुंओर गूंज उठी, फागुनी गीतों की ध्वनि । ऐसे फागुन की हर घड़ी, रंगीला एहसास दे जाती। परिचय :- अमिता मराठे निवासी : इन्दौर, मध्यप्रदेश शिक्षण : प्रशिक्षण एम.ए. एल. एल. बी., पी जी डिप्लोमा इन वेल्यू एजुकेशन, अनेक प्रशिक्षण जो दिव्यांग क्षेत्र के लिए आवश्यक है। वर्तमान में मूक बधिर संगठन द्वारा संचालित आई.ड...
तेरी राहों में साजन हम
कविता

तेरी राहों में साजन हम

अंजनी कुमार चतुर्वेदी "श्रीकांत" निवाड़ी (मध्य प्रदेश) ******************** साजन हम तेरी राहों में, मधुरिम फूल बिछाएंगे। अपने सुंदर घर आँगन को, उपवन-सा महकाएंगे। लिख-लिख पाती हार गई में, तुझे याद ना आती है। पवन बसंती आँचल छूकर, मुझको बहुत सताती है। खबर नहीं लाती है तेरी, पास देह तक आती है। शीतल मंद सुगंध पवन भी, मुझको नहीं सुहाती है। ना मुँडेर पर काग बोलता, नहीं शगुन करती मैंना। जैसे-तैसे दिन कट जाता, मगर नहीं कटती रैना। ओ निष्ठुर, बेदर्दी बालम, तेरी याद सताती है। पागल हो जाती हूँ सुनकर, जब कोयलिया गाती है। पवन झकोरे मेरे मन को, बार-बार विचलित करते। विरह वेदना मेरे मन की, आज क्यों नहीं तुम हरते? कागा तेरी चोंच कनक से, खुश होकर मड़वा दूँगी। बड़ा कीमती एक नगीना, मैं उसमें जड़वा दूँगी। तेरे कहने से जब साजन, गेह लौट कर आएंगे। हम तेरी राहों में साज...
निल बटे सन्नाटा- घनाक्षरी
धनाक्षरी

निल बटे सन्नाटा- घनाक्षरी

विजय गुप्ता "मुन्ना" दुर्ग (छत्तीसगढ़) ******************** (घनाक्षरी) बाबा विश्वनाथ घर, नशेड़ी उपाधि देता, काशी धरा से बोलता, अधेड़ कुंआरा है। सनातन असर तौल, भड़का जहर खौल, भड़ास ही निकालने, कुआंरे का नारा है। गालियां नहीं एक को, रूष्ट युवा ये सोचते, युवा पीढ़ी समस्त को, गालियां सौगात दी। यू एस ए युवा गुहार, लोकतंत्र बेअसर, चुनाव परिणाम से, पाएगा आघात ही। विचार धारा डमरू, बजाकर जो रूबरू, अर्जी लगे दरबार, युवा शक्ति का जोश है। जैसा जहां जो जमता, वो वैसा वहां कहता, व्यर्थ झाड़े तुगलकी, अहंकारी दोष है। चलो इसी बात पर, चार वर्ग जानकर, सेवा धर्म मानकर, अधर्म को ही टा टा। लटका अटका और, भूला भटका भाई भी, नेता प्रेमी छात्र पाते, निल बटे सन्नाटा। परिचय :- विजय कुमार गुप्ता "मुन्ना" जन्म : १२ मई १९५६ निवासी : दुर्ग छत्तीसगढ़ उद्योगपति : १९७८ से विजय इंडस्ट्रीज दुर्ग सा...
इंद्रधनुष सा सतरंगी जीवन
कविता

इंद्रधनुष सा सतरंगी जीवन

डॉ. किरन अवस्थी मिनियापोलिसम (अमेरिका) ******************** सात रंगों का सम्मिश्रण रवि की किरणों का संप्रेषण जीवन है इंद्रधनुष सा सम्मेलन। एक रंग लाता जीवन में वीरानी सब रंगों ने ईश्वर की कृति में मिलजुल कुछ करने की ठानी। सभी वर्ण अपने-अपने गुण-वाहन लेकर आए सभी गुणों का संदेशा लाये। रंग जामुनी निष्ठा औ स्थाई भाव का रंग बैंगनी मनन, ध्यान और मनुजता नीलवर्ण इच्छाशक्ति, मान, धैर्य, शालीनता। पुष्प, खेत, वृक्ष, वैभव के दर्शन हरियाली हरा रंग ले आता है सबके हिय को हर्षाता है। पीतवर्ण विद्या, बुद्धि, प्रतीक ज्ञान का नारंगी में ईश्वर का आशीष छुपा , उत्साह, शक्ति, गांभीर्य, संतुलन संयम का। लाल रंग में ऊर्जा औ उल्लास भरा है रक्तसंचरण की भांति जीवन में भाव निरंतर चलते जाने का है। सभी रंग इंद्रधनुष के कुछ न कुछ दे जाते हैं आस निराश, उत...
अब इम्तिहान की बारी है
कविता

अब इम्तिहान की बारी है

प्रीतम कुमार साहू लिमतरा, धमतरी (छत्तीसगढ़) ******************** हो जाओ तैयार साथियों, अब इम्तिहान की बारी है। लक्ष्य भेद कर दिखला दो, कौन किस पर भारी है !! मुश्किलों से लड़ककर तुमको, लक्ष्य मार्ग पर बढ़ना है..! छोड़ आलस का दामन तुमको रगो में साहस भरना है..!! कर्म से किस्मत लिखने की अब तुम्हारी बारी है..! हो जाओ तैयार साथियों अब इम्तिहान की बारी है..!! सफलता नहीं मिलती उनको, जो किस्मत पर भरोसा करते है..! मंजिल उन्हीं को मिलती है, जो दिन रात मेहनत करते है..!! मेहनत करने वालों पर हीं, सफलता बलिहारी है..! हो जाओ तैयार साथियों, अब इम्तिहान की बारी है..!! परिचय :- प्रीतम कुमार साहू (शिक्षक) निवासी : ग्राम-लिमतरा, जिला-धमतरी (छत्तीसगढ़)। घोषणा पत्र : मेरे द्वारा यह प्रमाणित किया जाता है कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी...
गौशाला की रूनझुन
कविता

गौशाला की रूनझुन

श्रीमती क्षिप्रा चतुर्वेदी लखनऊ (उत्तर प्रदेश) ******************** मेरे हृदय स्थल पर मायूसी सी छा जाती है तब घोर अंधेरा छाता है जब रूनझुन की ध्वनि ना हो जेठ महीने की तपन भरी दुपहरी की क्षवरी तन मन को झुलसाती है, तब शीतल सा फव्वारा बन कर घंटी की ध्वनि छा जाती है मन मंदिर सा पुलकित हो जाता है मुरझाया मन खिल जाता है गर्वित होता मेरा जीवन इस ध्वनि के उन्माद से सांसो की लय चल पडती है प्राणों में सुर छा जाता है, कर लूं कुछ संभाषण इनसे मेरा मन अकुलाता है कूद कूद और उछल उछल रहते है ये अब मस्त मग्न इनकी रूनझुन की ध्वनि सुन कर लब झंकृत हो जाता है मंदिर की इन्हें घंटियों में मेरा मन रम जाता है कभी ओम कभी आमेन कभी अमीन निकल आ जाता है !! परिचय :- श्रीमती क्षिप्रा चतुर्वेदी पति : श्री राकेश कुमार चतुर्वेदी जन्म : २७ जुलाई १९६५ वाराणसी शिक्षा : एम. ए., एम...
कड़ी मेहनत के बिना
कविता

कड़ी मेहनत के बिना

डॉ. प्रताप मोहन "भारतीय" ओमेक्स पार्क- वुड-बद्दी ******************** कड़ी मेहनत के बिना सफलता नहीं मिलती हैं। बिना कुआं खोदे प्यास नही बुझती है। ****** मेहनत के साथ जब अच्छी किस्मत होती है। तब ही हमारी जिंदगी अच्छे से संवरती है। ****************** एक मजदूर दिन भर धूप में तप कर दो-चार सौ रूपये कमाता है। एक अफसर आफिस में बैठ कर दिन भर लाखों रूपये रिश्वत खाता है। ****** किस्मत अच्छी हो तो लाटरी भी निकल आती है। किस्मत खराब हो तो सारी कमाई भी डूब जाती है। ****** मेहनत के साथ-साथ यदि अच्छी किस्मत मिल जाये। तो दिन दुगनी, रात चौगुनी लक्ष्मी जी आपके घर आये। ******* केवल किस्मत के भरोसे न बैठे मेहनत भी करते जाय। इस प्रकार अपनी जिंदगी को संवारते जाय। ******* हमारी तकदीर भी अच्छे कर्मों से लिखती है। बुरे कर्म और कामचोरी में जिंदगी बिगड़ती है। परिचय : डॉ. प्र...
दस्तक है बसंत की
कविता

दस्तक है बसंत की

विवेक नीमा देवास (मध्य प्रदेश) ******************** शिशिर की चादर ओढ़े सूरज को रही धरा निहार हरी दूब पर तड़के देखो मुस्काती सी रखी निहार। नव अरुण की आभा से निखर रहा किसलय है शीतल पवन में घोल रहा मधुरस की सौरभ मलय है। सुसज्जित होकर बोर से लहरा रही अमराई है ऋतुराज के आगाज से वसुधा भी मुस्काई है। बिदाई की बेला में पहुँच रही अब शीत है परिवर्तन और परिवर्द्धन तो कुदरत की ही रीत है। सुकुमार प्रकृति में देखो दस्तक है बसंत की लौटने वाली हैं खुशियाँ जीवन के अनंत की।। परिचय : विवेक नीमा निवासी : देवास (मध्य प्रदेश) शिक्षा : बी कॉम, बी.ए, एम ए (जनसंचार), एम.ए. (हिंदी साहित्य), पी.जी.डी.एफ.एम घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक म...
मोर छत्तीसगढ़ महतारी
आंचलिक बोली

मोर छत्तीसगढ़ महतारी

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** भारत मां के दुलवरिन बेटी, नदिया नरवा अऊ घाटी हे, पबरीत,सुग्घर निरमल भुंइया मोर छत्तीसगढ़ के पावन माटी हे। मोर छत्तीसगढ़ के पावन माटी हाबे ग सुग्घर चंदन, ऐ माटी मा खेलिन-खुदिन शीरी-कृष्णा अऊ रघुनंदन। मोर छत्तीसगढ़ महतारी तोर महीमा हा अपरम्पार हे, तोर कोरा मा बोहथे सुग्घर, महानदी, अरपा, पैरी, के धार हे। दंत्तेवड़ा मा दंत्तेश्वरी दाई, डोगरगढ़ मा बम्लेश्वरी बिराजे, रतनपुर मा महामाई बैईठें, गंगरेल के तीर मा अंगारमोती बिराजे। छत्तीसगढ़ के तीज-तिहार सुग्घर इंहा हरेली,तीजा-पोरा हे, नादिया, बैइला, गिल्ली-डण्डा सुख के सुग्घर महतारी के कोरा हे। परिचय :-  डोमेन्द्र नेताम (डोमू) निवासी : मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा जिला-बालोद (छत्तीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरच...
बस एक मौका
कविता

बस एक मौका

डॉ. कांता मीना जयपुर (राजस्थान) ******************** बस एक मौका मांगता रहा आवारा बादल फिर से बरस जाने को, किनारे पर ही खड़ी रही, ना जाने कितनी कश्तियां मौका मिलते ही समुद्र में उतर जाने को। कुछ उम्दा गोताखोर खड़े रहे, अपने मालिकों के इशारे के इंतजार में, डूबती जानें व खजाना बचाने को। गुमनामी की गलियारों में खो जाते कुछ चमचमाते सितारे। आते नहीं कभी फरिश्ते भी उन्हें बचाने को। बस एक मौका मांगता रहा आवारा बादल फिर से बरस जाने को। परिचय :- डॉ. कांता मीना (शिक्षाविद् एवं साहित्यकार) निवासी : जयपुर (राजस्थान) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्द...
पढ़ ले संविधान को
कविता

पढ़ ले संविधान को

राजेन्द्र लाहिरी पामगढ़ (छत्तीसगढ़) ******************** नीम करेले क्या जानेंगे बाबा जी की शान को, सोच औकात अपनी और पढ़ ले संविधान को, बाहरी बातों में आकर भूले उनके ज्ञान को, सोच औकात अपनी और पढ़ ले संविधान को, स्कूल के बाहर रहकर क्या तू पढ़ पाता रे, रो रो पाठशाला छोड़ घर को चला आता रे, याद कर झाड़ू पीछे गले थूकदान को, भूल जा पाखंड बांटे ऐसे विद्वान को, सोच औकात अपनी और पढ़ ले संविधान को, मुसीबतें सह सह कर भी बस्ता उसने उठाया था, जातिवादी ताने सुन-सुन आंसू खूब बहाया था, प्रचलित ढोंगों पर उसने उंगली प्रतिपल उठाया था, चमत्कार को नहीं मानकर तार्किक प्रश्न लाया था, अभावों में पढ़कर उसने कई डिग्री लाया था, भीमराव की नजर से आ देख ले जहान को, सोच औकात अपनी और पढ़ ले संविधान को, ढोंगियों की ढोंग के आगे नतमस्तक होना पड़ा, मुश्किलों से मिला हुआ अधिकार खोन...