माँ जगदंबे काली
राजीव डोगरा "विमल"
कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)
********************
रक्षा करो माँ जगदंबे काली
रक्षा करो माँ जगदंबे काली......
तुम हो दुर्गा तूम ही काली
करती हो तुम अपने बल से
सारे जगत की रखवाली
मेरी भी रक्षा करो माँ बजगदंबे काली।
रक्षा करो माँ जगदंबे काली......
तुम हो विद्या
तुम ही हो महाविद्या
मुझे भी विद्या का दान दो माँ काली।
रक्षा करो माँ जगदंबे काली......
तो तुम हो आदि
तुम हो अनंत
तुमसे है सृष्टि का आरंभ
तुमसे ही सृष्टि का अंत
रक्षा करो माँ जगदंबे काली......
तुम हो दयालु
तुम हो परम् दयालु
मेरे सिर पर भी दया का हाथ
रख दो माँ काली
रक्षा करो माँ जगदंबे काली
रक्षा करो माँ जगदंबे काली......
परिचय :- राजीव डोगरा "विमल"
निवासी - कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)
सम्प्रति - भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करत...