गहन ज्ञान का लोक प्रदाता
मीना भट्ट "सिद्धार्थ"
जबलपुर (मध्य प्रदेश)
********************
गहन ज्ञान का लोक प्रदाता,
गुरु सर्जक कहलाता है।
शत-शत वंदन हम करते हैं,
शिक्षक भाग्य विधाता है।।
कच्ची माटी को मथता है,
शिल्पी है देख निराला ।
प्रतिभाओं को पंथ सुझाए,
आदर्शों की है शाला।।
सदाचार संयम से पावन,
शिक्षा अलख जगाता है।
लोक आचरण उत्तम अनुपम,
शुभ मंगल भी व्यवहारी।
आलोकित करता है जग को,
सत्कर्मी है उपकारी।।
मानवता की शिक्षा देता,
सत्य पंथ ले जाता है।
अनुशासन का पाठ पढ़ाता,
सच्चा योगी है न्यारा।
मार्ग -प्रणेता और समीक्षक,
संस्कृति-पोषक भी प्यारा।।
शिक्षा का उत्थान करे नित,
पारस सबको भाता है।
ज्ञान प्रभाकर है सुखसागर,
शिक्षा में भी गहराई।
दोष निवारक है शिष्यों का,
विनयशील है सुखदाई।।
ब्रह्म-ज्ञान का भव संवाहक,
यश वैभव दिलवाता है।।
शिष्यों का कल्याण करे नित,
धवल लोक की अभिल...