मुझको दुनिया में आने दो
डॉ. जबरा राम कंडारा
रानीवाड़ा, जालोर (राजस्थान)
********************
मुझको दुनिया में आने दो।
बेटी का हक बस पाने दो।।
सज-धज के शाला जाने दो।
पढ़-लिख के आगे आने दो।।
अपनी प्रतिभा बढवाने दो।
ऊंचा पद मुझको पाने दो।।
पैरों पे होय खड़ी जाने दो।
कमाऊंगी कुछ कमाने दो।।
जग में मुझको चर्चाने दो।
रुतबा अरु रौब जमाने दो।।
स्वतंत्र बनूं उड़ जाने दो।
चिड़िया सा गाना गाने दो।।
खुशियों के संग छाने दो।
पर्व-उत्सव भी मनाने दो।।
सबके मन को बहलाने दो।
दादी को लाड़ लड़ाने दो।।
सबका मुझे प्यार पाने दो।
अपनी भी बात बताने दो।।
मुझे दांव-पेश लड़ाने दो।
अपना हुनर दिखलाने दो।।
मयूरी सा नृत्य दिखाने दो।
कोयल सा राग सुनाने दो।।
मुझको भी स्वप्न सजाने दो।
हंसने और मुस्कुराने दो।।
परिचय :- डॉ. जबरा राम कंडारा
पिता : सवा राम कंडारा
माता : मीरा देवी
जन्मतिथि : ०७-०२-१९७०
निवा...