हिन्दू नववर्ष प्यारा
रामसाय श्रीवास "राम"
किरारी बाराद्वार (छत्तीसगढ़)
********************
हम हैं हिन्दुस्तानी, है हिन्दुस्तान हमारा ।
चलो मनाएं साथी, हिन्दू नववर्ष प्यारा ।।
संस्कारों की धरती है यह,
भारत भूमि हमारी ।
जान से भी बढ़कर लगती है,
हम सब को यह प्यारी ।।
यही हमारी आन बान और,
यही है शान हमारा
चलो मनाएं साथी, हिन्दू नववर्ष प्यारा
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा है पावन,
इस दिन इसे मनाते ।
करके शक्ति की आराधन,
मन में जोश जगाते ।।
श्रृष्टि के कण कण में छाईं,
अद्भुत रूप नजारा
चलो मनाएं साथी हिन्दू नववर्ष प्यारा
रीत रिवाजों से है पूर्ण,
इसकी शान निराली ।
संस्कृति से सजी ये धरती,
खुशिऑ देने वाली ।।
ऑंख उठाकर देख रहा है,
आज इसे जग सारा
चलो मनाएं साथी हिन्दू नववर्ष प्यारा
मंगलमय हो वर्ष नया यह,
गीत खुशी के गाएं ।
स्वागत में इसके आओ हम,
मंगल दीप जलाएं ।।
राम मिला कुदरत से हमको,
यह...