Thursday, January 16राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

कविता

सच्चाई हरदम लिखती है
कविता

सच्चाई हरदम लिखती है

अंजनी कुमार चतुर्वेदी निवाड़ी (मध्य प्रदेश) ******************** परम सुपावन सदा लेखनी, सबकी किस्मत लिखती। बरसों पहले भी जैसी थी, आज पूर्व सी दिखती। सच्चाई हरदम लिखती है, सदा झूठ से दूरी। कलम सदा करती है सबके, मन की इच्छा पूरी। गीत गम भरे जब भी लिखती, रोना आ जाता है। प्यार भरे गीतों को पढ़कर, कौना हर्षाता है। दुखियारों का दुख लिखती है, लिखती सबकी खुशियाँ। विरहन का दुख भी लिखती है, लिख पाती मन बतियाँ। भेदभाव ना किया कलम ने, लिखा सदा ही पावन। रास लिखा मोहन राधा का, सुंदर सुखद सुहावन। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, तूने कभी ना माना। रामायण, बाइबल, कुरान को, सदा एक सा जाना। क्या अमीर औ क्या गरीब हैं, सबको मान दिलाती। तू सबके सौभाग्य जगा कर, माँ सम दूध पिलाती। अगर कलम तू बिक जाएगी, हाहाकार मचेगी। डोल गया ईमान कलम का, दुनिया नहीं बचेगी। पत्रकार, लेखक,...
जाने भी दो यार
कविता

जाने भी दो यार

सरिता चौरसिया जौनपुर (उत्तर प्रदेश) ******************** जाने भी दो यार.. छोड़ो ना यार, अब जाने भी दो कहां तक लेकर चलोगे गिले, शिकवे एक-दूसरे के बिना तो जी भी ना सकोगे, कभी खेले थे एक संग, पकड़ कर जिसकी उंगली सीखा था एक-एक पग रखना करता था जो तुम्हारी फिक्र कभी खुद से भी ज्यादा, जीता था जो तुम्हारे लिए कभी खुद से भी ज्यादा तुम्हारे सपने थे जिसके लिए उसकी नींद भी थी तुम्हारे लिए, एक सवाल पूछना खुद से किसी दिन, गर फुर्सत मिले दुनियादारी से तो, खुद को तलाश करने की जेहमत करना, एक बार ज़रूर कि नाराजगी तो ठीक है शिकायतें भी ठीक हैं पर क्या मुहब्बत से शिकायत का ओहदा ज्यादा बड़ा है ? आज हैं कल रहें ना रहें फिर किससे करोगे शिकायतें किससे रूठोगे? अब तो मान भी जाओ ना रूठो इस तरह क्या पता फिर मिले न मिले।। परिचय :- सरिता चौरसिया पिता : श्री पारसनाथ चौरसिया शिक्षा : एम...
सुहानें मौसम
कविता

सुहानें मौसम

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** मौसम हो गई हैं अब सुहानें, पंछी गीत गा रही हैं नए तराने। प्रकृति भी ओढ़ ली हैं चादर हरियाली, पर्वत पठार बन गए हैं अब दिवानें।। मंद हवा की सुमधुर झरोखों से, तन-मन को प्रफ्फुलित कर दिया। और बारिश की रिमझिम फुहारों से, धरती भी बन गई अब तो मस्ताने।। नदी-नालों की कलरव संग फूलों पर, मंडराती तितली झर-झर बहती झरना। देख नज़ारा मन हमारा बस, कहता हैं? मौसम हो गई अब सुहानें।। परिचय :- डोमेन्द्र नेताम (डोमू) निवासी : मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा जिला-बालोद (छत्तीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी ...
हमारी संस्कृति हमारी विरासत
कविता

हमारी संस्कृति हमारी विरासत

शशि चन्दन इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** धरा से अम्बर तलक विस्तृत है, हमारी "भारतीय संस्कृति", देती है जो हर जड़ चेतना को, सारगर्भित जीवन की स्वीकृति।। है संगम यहाँ विविधता का, पर लेष मात्र भी नहीं है कोई विकृति, संविधान ने दिए हैं कई अधिकार, जन जन में एकता ही एक मात्र संतुष्टि।। यहाँ बच्चा बच्चा राम है, और हर एक नारी में माँ सीता है, यहाँ हर प्राणी को मिलती माँ के आँचल में प्रेम की गीता है।। बहती नदियों की धारा में आस्था और विश्वास के दीपक जलते हैं, कि मल मल धोये कितना ही तन को, मगर श्रेष्ठ कर्मों से ही पाप धुलते हैं।। इतिहास बड़ा पुराना है शिलालेखों में कई राज़ हमराज से मिलते हैं, मार्ग मिले चार ईश वंदन के, मगर एक ही मंजिल पर जाकर रुकते हैं।। रक्त-रक्त में मिलता एक दिन, यहाँ ना कोई जात धर्म का ज्ञाता है, "रहीमन धागा प्रेम का है", दिलों से रिश्...
जीवन मूल्य
कविता

जीवन मूल्य

सुरेश चन्द्र जोशी विनोद नगर (दिल्ली) ******************** छद्मी-कपटी नांच नचायैंं, स्व मूल्य गिराकर तू नाचता है | प्रतिफल इसका संतान लेगी, ऐसा कभी नहीं तू सोचता है || पतित मूल्य ब्यवहार का तो, परिणाम अतिभयंकर होता है | देख सृष्टि के तो संज्ञान को, फिर भी तू विचलित नहीं होता है || जिनके जीवन मूल्य नहीं, वह मानव नहीं कहलाता है | जीवन मूल्य जो त्याग दे, वह दानव ही कहलाता है || कुटुंब समाज या राष्ट्र हो , सबके तो अपने मूल्य हैं | सभी क्षेत्रों की उन्नति के लिए, उपयोग करते अपने मूल्य हैं || गिराए मूल्य परिवारों ने तो, परिवार सारे बिखर गए | जो मूल्य गिराए समाज ने , समाज विघटित हो गए || गिराकर शिक्षा मूल्य तुम, शिक्षा इस राज्य की गिरा गए | बने थे शिक्षा मूल्य जो , सारे सुमूल्य कुछ गिरा गए || कर आलोचना मूल्यवानों की, तुम अपना स्तर गिरा गए | बनाया मूल्य विहीन को मेंटौ...
नदी नदियां
कविता

नदी नदियां

संजय कुमार नेमा भोपाल (मध्य प्रदेश) ******************** पर्वतों से निकलकर प्रवाहिनी, अविरल बहती उछलती कूदती, अपने पथ को तलाशती। पतली सी मासूम सी जलधारा में पानी बचा शेष। घुटनों भर पानी से भिंगोकर हो जाते पार। अब हम हो रहे मायूस।। लुप्त हो रहे जंगल सूख रही वाटिकांए। अपना गंतव्य तलाशती, निर्झर बहती धाराओं‌ में अब शेष रह गई रेत। बिन पानी हम हो गए मायूस। जैसे ही अषाढ़, सावन, भादों, बरसता भर जाता उसका थाल। अब नदिया इतराती, मतवाली सी बदली उसकी चाल। दोनों किनारों का अब हरियाली की चुनरी से जलमाला का होता श्रंगार। वर्षा जल से भरकर, उछले कूदे मैदानों में आकर निर्झरिणी की बहती धारा। अंत समय में शीतलता से सब साथ, तनुजा ने लाकर सब कुछ समर्पित कर दिया सागर को। सब कुछ देकर भी तरनी, तटनी, ने अर्पित करके सबका जीवन साकार किया। अब ना करो मन-माना सदा नीर का दोहन। सदा न...
आज तू कहां…!
कविता

आज तू कहां…!

हरिदास बड़ोदे "हरिप्रेम" गंजबासौदा, विदिशा (मध्य प्रदेश) ******************** आज तू कहां..., आज तू कहां..., आज तू कहां..., कभी साथ थे..., हंसी थे..., जवां थे..., जिन्दगी के दो पल...। आज तू कहां...।। छोटी-छोटी बातें, ओ मुलाकातें, रूठना मनाना, फिर मुस्कुराना। ख्वाबों में मेरे, यूं चले आना, याद मैं करूं..., ना... जाने... तू... है... कहां...। आज तू कहां...।। सुना-सुना अंगना, है मेरे आना, आकर मुझको, फिर गले लगाना। गले लगाकर, यूं शर्माना, याद मैं करूं..., ना... जाने... तू... है... कहां...। आज तू कहां...।। बार-बार रहते, क्यों दूर हमसे, दूर होकर, क्यूं यादों में मेरे। आ जाए शर्म तो, फिर लौट आना, याद मैं करूं..., ना... जाने... तू... है...कहां...। आज तू कहां...।। सच-सच बोलूं, अब तेरे सहारे, सारी उमर हो, बस साथ हमारे। हर पल जीना, है संग तुम्हारे, याद मैं करूं.....
पहली बूंद बारिश की
कविता

पहली बूंद बारिश की

विवेक नीमा देवास (मध्य प्रदेश) ******************** बीती बेला उष्ण काल की ऋतु आ पहुँची फिर पावस की। मेघ मुदित हो नित लहराते वृष्टि का संदेशा लाते। तप्त धरा थी राह निहारे जग में जीवन वर्षा के सहारे। श्यामल बादल जल्दी आओ वसुधा की तुम क्षुधा मिटाओ। कूक उठी अब कोयल डाली हलधर बजा रहा है ताली। नदियाँ प्यासी सूखे सब सर आकर जल्दी कर दो तर। बारिश की पहली बूंद जो बरसे देखो धरती का कण-कण हरसे। परिचय : विवेक नीमा निवासी : देवास (मध्य प्रदेश) शिक्षा : बी कॉम, बी.ए, एम ए (जनसंचार), एम.ए. (हिंदी साहित्य), पी.जी.डी.एफ.एम घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्...
देश बदल भी सकता है
कविता

देश बदल भी सकता है

गौरव श्रीवास्तव अमावा (लखनऊ) ******************** सीमा पर तैनात खङे हैं, वीर सपूत जो भारत के। मृत्यु से वे भय न करते लिए तिरंगा हाथों में। तन मन धन से समर्पित है वे, भारत माँ के चरणों में। हर मानव हो सजग अगर, परिवेश बदल भी सकता है। वीरों की करें पूजा, तो देश बदल भी सकता है।। राजनीति की उपमा को, देश प्रेम से मत जोङो। वीरों के बलिदानों का सबूत मांगना अब छोङो। बलिदानो के कितने उदाहरण, ढूँढ ढूँढ कर लाऊं मैं। मर गया हो जिसकी आँख का पानी, उसे पुलवामा का दृश्य दिखाऊँ मैं। सीमा पर तैनात खङे, वीरों का जो सबूत मांगे। कानून अगर होता कर में, उनको फांसी दिलवाऊ मैं। आने वाली पीढी का वेश बदल भी सकता है। वीरों की करें पूजा, तो देश बदल भी सकता है।। इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर, वीरों का नाम लिखा जाए। हर मनुष्य के अधरों पर स्वदेश प्रेम ही छा जाए। गौरव चाहेगा धरती...
नियति
कविता

नियति

मालती खलतकर इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** घोंटकर अपने अरमानों का गला। किसी और के अरमा सजाए हैं। वीरान कर किसी एक आंगन को दूजा अंकन सजाने आए हैं किन्तु हाय यह नियति स्वागत है यहां अपशब्दों की फुलझड़ी से फुल झाड़ियों का प्रकाश जिंदगी भर पर कचोटता है खुरचन सा खुरच-खुरच कर खुलते हैं अतीत के पन्ने। अपने ही नहीं गैरों के सामने किस्सा बयां होता है जहर का घूंट पीकर रह जाते हैं हम पर मरते नहीं, मरे कैसे क्योंकि अरमा मर चुके हैं फिर जहर का घूंट क्या करेगा मरी हुई जिंदगी के लिए। परिचय :- इंदौर निवासी मालती खलतकर आयु ६८ वर्ष है आपने हिंदी समाजशास्श्र में एम ए एल एलबी किया है आप हिंदी में कविता कहानी लेख गजल आदि लिखती हैं व आपकी रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं मैं प्रकाशित होते हैं आप सन १९६८ से इंदौर के लेखक संघ रचना संघ से जुड़ीआप शासकीय सेवा से निमृत है...
बादल ने ली अंगड़ाई
कविता

बादल ने ली अंगड़ाई

प्रमेशदीप मानिकपुरी भोथीडीह, धमतरी (छतीसगढ़) ******************** उमड घुमड के उड़ते बादल ने ली अंगड़ाई। बरखा बहार आई धरती मे हरियाली छाई ।। बुझ गई प्यास इस धरा धाम की। अब की बरखा आई बड़े काम की॥ किसानो के होंठो पर मुस्कान आई। उमड़-घुमड़ के उड़ते बादल ने ली अंगड़ाई I मधुबन मे जैसे उमंग हे बहार है। लग रही अब निस दिन त्यौहार है।। प्रकृति ने ओढ़ ली हो जैसी हरितिम रजाई॥ उमड़-घुमड़ के उड़ते बादल ने ली अंगड़ाईII कल-कल करते झरने करते हो जैसे गान। प्राकृतिक सुंदरता देश का हो जैसे मान॥ रज-कण से धरा के सोंधी सोंधी खुशबु आई। उमड़- घूमड़ के उड़ते बादल ने ली अंगड़ाई II आओ इस मिट्टी की मादकता में खो जायें। चंदन तुल्य माटी का माथे तिलक लगाये॥ आओ बरखा का करें स्वागत जैसे पहुना आई। उमड़-घूमड़ के उड़ते बादल ने ली अंगड़ाईII बरखा बहार आई, धरती पर हरियाली छाई॥ परिच...
बरखा का रानी
कविता

बरखा का रानी

शत्रुहन सिंह कंवर चिसदा (जोंधरा) मस्तुरी ******************** आषाढ़ का महीना बारिश का बसेरा चमक उठी है बिजली की ताड़ बरस पड़ी है पानी की बुंदे खिल उठा है हरियाली सा आँगन महक उठी है मिट्टी का कटेरा मन मयूर नाच रहा है सुंदर सा पकेरा चहक रहा है भोर का चकेरा टपक पड़ी छाजन, छत घीरैना खिल गई है किसानों का चेहरा करने को लास भूमि भी मचलती आषाढ़ का महीना बारिश का बसेरा। परिचय :-  शत्रुहन सिंह कंवर निवासी :  चिसदा (जोंधरा) मस्तुरी घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं...
औरत
कविता

औरत

श्वेता अरोड़ा शाहदरा (दिल्ली) ******************** कभी-कभी लगता है कि औरत बंदिशो मे जकड़ी एक कैदी है, इच्छाओं को पूरा करने की इजाजत मांगती एक फरियादी है! रूढियो का दामन थामे एक बडी आबादी, गला उसकी इच्छाओ का घोंटती है, कभी जब वह अपने मन की करके, पुरानी विचारधारा के नियम तोडती है! कभी-कभी मन उसका भी चाहे, सुनना अपने अंतर्मन को, अपनी मरजी से जीने का, अपनी मरजी से ढकने को अपने तन को! अलग-अलग है नियम कायदे, स्त्री-पुरुष के लिए समाज मे, स्वछंद घूमे पुरूष हर पल, स्त्री के लिए अभी भी समाज मे लक्ष्मण रेखा बाकी है! सदा जीती आई औरो की खातिर, अपनी इच्छाओ का गला घोंटने की आदी है! इच्छाओ को पूरा करने की इजाजत मांगती फरियादी है! परिचय :-  श्‍वेता अरोड़ा निवासी : शाहदरा दिल्ली घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्...
निस्वार्थ कवि
कविता

निस्वार्थ कवि

सूरज कुमार दरभंगा (बिहार) ******************** शब्दों में जीने वालों की जीवन होती है अनूठी मां शारदे खुश रहती है रहती है मां लक्ष्मी रुठी शब्दों में वे जीते हैं, मुंह से कुछ ना कहते हैं अपनी व्यथा पर चुप रहकर जनता की व्यथा वे कहते हैं कभी-कभी अंदर से टूट शब्दों का साथ छोड़ देते हैं शब्द बिना वो कैसे जिये मन ही मन वे कहते हैं शब्दों से सबकी कहने वाले अपनी कुछ ना कहते हैं बस गरीबी में, अभावो में जीवन भर वे रहते हैं मां शारदे की आराधना करते शब्दों की वह साधना करते बिना धन के लालच की जीवन की वे कामना करते परिचय :-सूरज कुमार निवासी : सराय सत्तार खाँ, लहेरियासराय, दरभंगा (बिहार) शिक्षा : १०वीं घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां,...
उड़ने दो
कविता

उड़ने दो

राजीव डोगरा "विमल" कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) ******************** मत बांधो इन नन्हीं चिड़ियो को खुले नील गगन में उड़ने दो। नन्हे-नन्हे पंखों से सहसा इनको भी तो उड़ान भरने दो। लड़की हुई तो क्या हुआ इनको भी तो अपना नाम रोशन करने दो। खुद योनि का भेद कर पहला योन शोषण तुम ही करते हो। लड़की-लड़की बोल कर लिंग भेद भी पहले तुम ही करते हो। मत समझो इनको कमजोर इनके सीने में दुर्गा रहती है इनकी रगों में काली बहती है इनको भी सहसा हब्शियों का सीना फाड़ कर अपने अनुकूल जीने दो। परिचय :- राजीव डोगरा "विमल" निवासी - कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) सम्प्रति - भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट...
अग्निपथ
कविता

अग्निपथ

डॉ. अर्चना मिश्रा दिल्ली ******************** आज का ज़वान हुआ हैं बड़ा ही लाचार। सभ्यताओं ओर सरकारों के बीच झूला झूल रहा। निज मनुष्यता का सीना चीर रहा। इस नर विभीषिका का कौन हें ज़िम्मेदार। चारों ओर हैं दहशत छाई जाने अब क्या होगा आगे भाई। दशा ओर दिशा का बोध कराना होगा। सबको संज्ञान में आना होगा॥ आज का युवक वर्तमान ओर भविष्य के बीच हुआ लाचार। राष्ट्र बोध कराना होग़ा, अपनों का महत्व समझाना होग़ा॥ दंगाईयों ओर उपद्रियों को सबक़ सिखाना होगा। सबका हो कल्याण कुछ ऐसा कर दिखाना होगा। ख़ुशहाली छाएँ चहुँ और, अपनत्व बढ़े पुरजौर, कुछ ऐसा बिगुल बजाना होगा, फिर से राष्ट्रवाद का गाना गाना होगा। भटके हुए क़ो सही रास्ता दिखाना होग़ा। परिचय :-  डॉ. अर्चना मिश्रा निवासी : दिल्ली प्रकाशित रचनाएँ : अमर उजाला काव्य व साहित्य कुंज में रचनाएँ प्रकाशित। आपका रुझान आरम्भ से ही ...
आग
कविता

आग

डॉ. जयलक्ष्मी विनायक भोपाल (मध्य प्रदेश) ******************** जवानों में आग की धधक देश पर मर मिटने की ललक, योगी के अंतस का अनल सांसारिकता से अलग एक दिव्यता का ओजस, सूर्य के ताप में जल बन जाएं सब विमल, अग्नि की लौ में समर्पित सारे द्वेष और दुःख, ज्वालादेवी के प्रताप से जिसका मुख हो दव, कर्मठता व पवित्रता की द्युति हो आग से प्रखर, हवनकुंड की पावक से वायुमंडल महक, टुटे हुए दिल की चोटिल अग्नि सृजनात्मक बन प्रसिद्धि की और अग्रसर, उसी आग पर बनी रोटी करें उदर का शमन, विवाह में वर-वधू की साक्षी यह शिव स्वरुप हुताशन, महाराज हरिश्चंद्र का पुत्र रोहिताश्व अर्थात, सूरज की प्रथम किरण हमें दिखती सर्वप्रथम, जंगल में दावानल मानव निर्मित या कहिये प्राकृतिक, शिव के अपमान पर सति का पिता के घर हवन कुंड में दहन, अंत में क्षणभंगुर शरीर समर्पित इसी को वैश्वानर, हर मानव में ...
सु-स्वागतम्
कविता

सु-स्वागतम्

राम स्वरूप राव "गम्भीर" सिरोंज- विदिशा (मध्य प्रदेश) ******************** आओ तुम्हारा स्वागत करते, वर्षा रानी आओ ना। तप्त हुआ धरती का कण-कण, तृप्त करो सरसाओ ना। पत्ता-पत्ता कुम्हलाया है, मुरझाया जन-जन का तन मन। सर सूखे सरितायें सूखी, राह तकें कब बरसेंगे घन। सरितायें तट तोड़ बहें तुम, इतना जल बरसाओ ना। आओ तुम्हारा स्वागत करते , वर्षा रानी आओ ना।। खेतों में फसलें लहरायें, पत्ते हर्षायें पेड़ों पर, चिड़ियाँ चहके भंवरे गाएं पशुधन उदर भरे मेंड़ों पर। हरी भरी धरती हो जाए, अमृत सा जल लाओ ना। आओ तुम्हारा स्वागत करते, वर्षा रानी आओ ना।। बादल भी आतें हैं घिर-घिर, और घटाएं आतीं काली, किन्तु यहाँ कुछ ध्यान न देते, नहीं बहाते छानी नाली। हम तो हैं दर्शन को आतुर हैं तुम "गम्भीर" हो जाओ ना। आओ तुम्हारा स्वागत करते, वर्षा रानी आओ ना।। परिचय :- राम स्वरूप राव "गम...
योग दिवस पर रचना
कविता

योग दिवस पर रचना

सरिता सिंह गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) ******************** भले स्वास्थ्य का दे जो दान। दीर्घायु का जो दे वरदान। सबसे अच्छी पूंजी योग। जटिल रोग का करे निदान। हर बीमारी का उपचार। योग करे न रहे लाचार। सर्वोदय का अमृत पाओ। शुद्ध रक्त का हो संचार । योग करें हर रोगों को दूर। मिले नित्य उर्जा भरपूर। कुछ पल खुद के लिए भी स्वस्थ रहने का नियम हुजूर। सुबह सवेरे उठ करिए योग। यह रखे काया स्वस्थ निरोग। लंबी आयु का मिले वरदान। दुख दरिद्रता और कांटे रोग। योग से ह्रदय आए ताज़गी। शांत चित्त हो, रहे सादगी। नित्य कांति निखरे चेहरे की व्यवहार भी आए संजीदगी। परिचय : सरिता सिंह निवासी : गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक ...
लगाकर जाम को मुंह से
कविता

लगाकर जाम को मुंह से

रामसाय श्रीवास "राम" किरारी बाराद्वार (छत्तीसगढ़) ******************** लगाकर जाम को मुंह से, कंही ये भूल मत जाना। नशे में चूर होकर राह, घर की भूल मत जाना।। कोई अपना तुम्हारा, राह में, पलकें बिछा कर के। खड़ा है द्वार पे तकता, सड़क को भूल मत जाना।। कभी यारों के संग रातों में, तुम महफिल सजाते हो। कभी पत्ते में भी तुम हाथ, अपना आजमाते हो।। कभी कुछ भी बहाना कर, कंही घूमने चले जाते। मगर घर लौट आना वक्त, पर ये भूल मत जाना।। लगाकर जाम को मुंह से, कंही ये भूल मत जाना। लगाते जान को बाजी में, हरपल क्यों हो तुम अपना। समय बेकार में यूं ही, बिताते क्यों हो तुम अपना।। लगाली है बुरी आदत, किसी ने आज तक दिल से। भला ना हो सका उसका, कभी ये भूल मत जाना।। लगाकर जाम को मुंह से, कभी ये भूल मत जाना। जीवन दिन चार का है ये, इसे बेकार ना खोना। कंही पड़ जाए ना अवसर, गंवा कर बैठ...
धैर्यवान धरती
कविता

धैर्यवान धरती

मालती खलतकर इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** एक छोटा बादल का टुकड़ा नीले अंबर पर इठला रहा था उसे लगा ठंडी हवा का झोंका आकर उसे बूंद रूप में बदल धरा में मिला देगा। पर यह उसकी झूठी अंतहीन कल्पना थी रवि की प्रखर किरण हवा के साथ खेल रही थी रवि नहीं चाहता कि कुछ बूंदे धरा पर गिरे और धरा की प्यास बुझा। रवि चाहता धरा और तपे वह जानता है धरा गर्मी सहन कर लेगी वह सहनशील है, धैर्यवान है दानी हैं वह क्यों एक बूंद के लिए तरसेगी नहीं कभी नहीं। क्योंकि धरा को घने काले बादलों से होती घमासान वर्षा का इंतजार है जो उसकी प्यास बुझा वेगी तभी वह तृप्त होगी, अंकुरित होगी। पल्लवित पुष्पित होगी हरित क्रांति लावेगी। परिचय :- इंदौर निवासी मालती खलतकर आयु ६८ वर्ष है आपने हिंदी समाजशास्श्र में एम ए एल एलबी किया है आप हिंदी में कविता कहानी लेख गजल आदि लिखती हैं व आपकी रचन...
बरखा रानी बरसो छमा छम
कविता

बरखा रानी बरसो छमा छम

सरला मेहता इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** ग्रीष्मा रानी की है विदाई बरखा रानी की अगुवाई कारे बदरा थिरक रहे हैं करती चपलाएँ रोशनाई मोर पापिहों की शहनाई शोर हो रहा है बागड़ बम बम बरखा रानी बरसो छमा छम तरुवर सारे ले अंगड़ाई फल फूलों का मौसम आया शाख शाख पे पंछी गाए भूख प्यास सबकी मिट जाए मल्हार राग छेड़े आओ हम बरखा रानी बरसो छमा छम नदियाँ देखो बहक रही हैं ताल तलैया भी उफ़न रहे हैं नौकाविहार की होड़ मची है पतवारें भी देखो उल्लसित हैं झरने झरते खूब झमा झम बरखा रानी बरसों छमा छम हलधर खेतों की ओर धाए संग गोरियाँ सजी धजी हैं झोलियों में भरे बीज हैं ज्यों मोती बिखराती जाए मुन्नू ढोल बजा रहा ढमा ढम बरखा रानी बरसो छमा छम गली गली में सारे नन्हें मुन्ने बहते नालों में धूम मचाए कश्तियाँ कागज़ की चलाए पानी बाबा के गीत गाते गाते कर रहे मौज में छपाक छप बर...
टाइमपास रहा मैं
कविता

टाइमपास रहा मैं

आशीष तिवारी "निर्मल" रीवा मध्यप्रदेश ******************** सच कहता हूं तेरे पास रहा मैं, पर कभी न तेरा खास रहा मैं। बाहर से हँसता ही रहता हरदम, अंदर ही अंदर उदास रहा मैं। ख़ामोश हो गया हूं अब तो ऐसे, जैैसे मरघट में कोई लाश रहा मैं। मेरी भावनाओं की कोई कद्र न की तेरे लिए महज़ टाइमपास रहा मैं । कटी उम्र आधी शेष सफ़र है आधा अब भी क्या ख़ाक तलाश रहा मैं। परिचय :- आशीष तिवारी निर्मल का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के लालगांव कस्बे में सितंबर १९९० में हुआ। बचपन से ही ठहाके लगवा देने की सरल शैली व हिंदी और लोकभाषा बघेली पर लेखन करने की प्रबल इच्छाशक्ति ने आपको अल्प समय में ही कवि सम्मेलन मंच, आकाशवाणी, पत्र-पत्रिका व दूरदर्शन तक पहुँचा दीया। कई साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित युवा कवि आशीष तिवारी निर्मल वर्तमान समय में कवि सम्मेलन मंचों व लेखन में बेहद सक्रिय हैं, अप...
सूरज
कविता

सूरज

संजय वर्मा "दॄष्टि" मनावर (धार) ******************** खिले कमल और सूरज की किरणों की लालिमा लगती चुनर पहनी हो फिजाओं ने। गुलाबी खिलते कमल लगते तालाब के नीर ने लगाई हो पैरों में जैसे महावार। भोर का तारा छुप गया उषा के आँचल पंछी कलरव, माँ की मीठी पुकार| सच अब तो सुबह हो गई श्रम के पांव चलने लगे अपने निर्धारित लक्ष्य और हर दिन की तरह सूरज देता गया धरा पर ऊर्जा। परिचय :- संजय वर्मा "दॄष्टि" पिता :- श्री शांतीलालजी वर्मा जन्म तिथि :- २ मई १९६२ (उज्जैन) शिक्षा :- आय टी आय व्यवसाय :- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग) प्रकाशन :- देश-विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ व समाचार पत्रों में निरंतर पत्र और रचनाओं का प्रकाशन, प्रकाशित काव्य कृति "दरवाजे पर दस्तक", खट्टे मीठे रिश्ते उपन्यास कनाडा-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के ६५ रचनाकारों में लेखनीयता में सहभागिता भारत...
देख सजनी देख ऊपर
कविता

देख सजनी देख ऊपर

गिरेन्द्रसिंह भदौरिया "प्राण" इन्दौर (मध्य प्रदेश)  ******************** देख सजनी देख ऊपर।। इंजनों सी धड़धड़ाती, बम सरीखी दड़दड़ाती रेल जैसी जड़बड़ाती, फुलझड़ी सी तड़तड़ाती।। पंछियों सी फड़फड़ाती, पल्लवों को खड़खड़ाती। कड़कड़ाती गड़गड़ाती, पड़पड़ाती, हड़बड़ाती भड़भड़ाती।। बावरी सी बड़बड़ाती, शोर करती सरसराती, आ रही है मेघमाला। देख सजनी देख ऊपर।। वह पुरन्दर की परी सी घेर अम्बर और अन्दर । औरअन्दर कर चुकी है श्यामसुन्दर से स्वयंवर।। खा चुकन्दर रीक्ष बन्दर सी कलन्दर बन मछन्दर । हो धुरन्धर खून खंजर छोड़ अंजर और पंजर ।। कर समुन्दर को दिगम्बर फिर बवण्डर सा उठाती, आ रही है मेघमाला। देख सजनी देख ऊपर।। जाटनी सी कामिनी उद्दामिनी सद्दामिनी सी। जामुनी सी यामिनी सी चाँदनी पंचाननी सी।। ओढ़नी में मोरनी सम चोरनी इव चाशनी सी। जीवनी में घोलती संजीवनी चलती बनी सी।। तरजनी सी मटक...