Monday, January 13राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

कविता

कर गुजरने की चाह रख
कविता

कर गुजरने की चाह रख

प्रभात कुमार "प्रभात" हापुड़ (उत्तर प्रदेश) ******************** कुछ कर गुजरने की चाह रख, राह तो मिलेंगी अवश्य तू ह्रदय में दृढ़ संकल्प रख। तू कुछ कर गुजरने की चाह रख। राह मिलेंगी अनेक अवश्य किस राह पर चलना है यह निश्चय तू स्वयं ही कर क्योंकि जब हृदय में कर्म को सत्कर्म में बदलने की होती है चाह कदमों में आ जाती हैं अनेक स्वर्णिम राह कुछ कर गुजरने की चाह रख। तू हर कदम सशक्त कर और संभल-संभलकर रख जब इच्छा शक्ति होगी दृढ़ मंजिल तुझे मिलेगी अवश्य, ह्रदय में जीवनलक्ष्य साध कर, तू कुछ कर गुजरने की चाह रख। परिचय :-  प्रभात कुमार "प्रभात" निवासी : हापुड़, (उत्तर प्रदेश) भारत शिक्षा : एम.काम., एम.ए. राजनीति शास्त्र बी.एड. सम्प्रति : वाणिज्य प्रवक्ता टैगोर शिक्षा सदन इंटर कालेज हापुड़ विशेष रुचि : कविता, गीत व लघुकथा (सृजन) लेखन, समय-समय पर समाचारपत्र एवं पत्रिकाओं में रचनाओ...
नेह-डोर
कविता

नेह-डोर

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** मत जाना तुम कभी छोड़ कर, रात दिवस मैं जगता हूँ। तुम ही तुम हो इस जीवन में, याद तुम्हें बस करता हूँ।। प्रिये सामने जब तुम रहती, मन पुलकित हो जाता है। लेता है यौवन अँगडाई, माधव फिर प्रिय आता है।। प्रेम सुमन पल-पल खिल जाते, भौरों-सा मैं ठगता हूँ। मत जाना तुम कभी छोड़ कर, रात-दिवस मैं जगता हूँ।। नेह डोर तुमसे बाँधी है, जन्म-जन्म का बंधन है । साथ कभी छूटे ना अब ये, प्रेम ईश का वंदन है ।। मेरे हिय में तुम बसती हो, नाम सदा ही जपता हूँ । मत जाना तुम कभी छोड़ कर, रात-दिवस मैं जगता हूँ।। रूप अनूप बड़ा मनमोहन, तन में आग लगाता है । आलिंगन को तरस रहा मन, हमें बहुत तडपाता है।। चंचल चितवन नैन देख कर, ठंडी आहें भरता हूँ। मत जाना तुम कभी छोड़ कर, रात-दिवस मैं जगता हूँ।। परिचय :- मीना भट्ट "सि...
आना-जाना
कविता

आना-जाना

दिनेश कुमार किनकर पांढुर्ना, छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) ******************** लगा हुआ है आना जाना! बंदे इस पर क्या पछताना! सृष्टि ने यह नियम बनाया, जो भी जीव यहां हैं आया, वक़्त सीमित सबने पाया, रह कर बंदे इस दुनिया में इक दिन सबको चले जाना!... सारे आने वाले यहां पर, देखे दुनियादारी यहां पर, मेरा मेरा ही करे यहां पर, इतना सा भूल है जाता, कुछ भी साथ नही जाना!... ये दुनिया जानी पहचानी, वो दुनिया तो है अनजानी, दोनों की हैं अजब कहानी, चले गए जो इस दुनिया से, वापस फिर ना कभी आना!... सुख-मंदिर जग में सारे, लगते जो हैं सब को प्यारे पर ये नही है तारणहारे करना होगा सत्कर्म फ़कत यही तो बस साथ हैं जाना!... परिचय -  दिनेश कुमार किनकर निवासी : पांढुर्ना, जिला-छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र :  मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलि...
दिल से प्यार क्या करते
कविता

दिल से प्यार क्या करते

रामेश्वर दास भांन करनाल (हरियाणा) ******************** दिल भला बेकरार क्या करते, हम तेरा इंतजार क्या करते, तुम तो उड़नेे वाला परिंदा हो, हम भला तेरा ऐतबार क्या करते, यादों से परे हो गये जब तुम मेरी, हम फिर तेरा इज़हार क्या करते, हो बेवफा तुम ये मालूम था हमें, हम ये दिल तलबगार क्या करते, दुनियाँ की भीड़ में खो गये हो तुम, हम तुम्हें दिल से प्यार क्या करते, परिचय :-  रामेश्वर दास भांन निवासी : करनाल (हरियाणा) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, ल...
देवालय
कविता

देवालय

अंजनी कुमार चतुर्वेदी निवाड़ी (मध्य प्रदेश) ******************** मन को बना स्वयं देवालय, करें विचारों को पावन। चहुँ दिश खुशहाली छाएगी, जैसे हरियाली सावन। राम दुलारे बजरंगी ने, ह्रदय चीर दिखलाया था। भक्ति भाव से सियाराम को, हृदय बीच बिठलाया था। देवालय पावन स्थल हैं, सब की पुण्य धरोहर हैं। सागर सप्त, पूजनिय पावन, सुंदर सलिल मनोहर हैं। सभी तीर्थ हैं नदियों के तट, भव्य मनोरम देवालय। स्वयं देव जिनमें स्थापित, प्रभु का घर है देवालय। प्राण प्रतिष्ठा कर देवों की, मंदिर में पधराते हैं। सुबह शाम आरती सजाकर, देव वंदना गाते हैं। देवालय में दर्शन पाकर, मन प्रमुदित हो जाता है। जीवन के जंजाल भूलकर, प्रभु से मन मिल जाता है। भागमभाग भरे जीवन में, चारों ओर तमस छाया। देवालय आकर मानव ने, अमन चैन सब कुछ पाया। शांति धाम भी हैं देवालय, प्रभु दर्शन भी होते हैं। पात...
चढ़ती उम्र
कविता

चढ़ती उम्र

रमाकान्त चौधरी लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) ******************** बचपन पीछे छूट रहा हो, तन पर तरुणाई आने लगे। चंदा को मामा कहने में, जिभ्या खुद ही सकुचाने लगे। दर्पण में खुद को देख-देख, जब अंतर्मन हर्षाने लगे। जब अपना मुखड़ा अपने मन को, मन ही मन में भाने लगे। जब लोरी सुनने वाला बचपन, गीत प्यार के गाने लगे। जब प्रीति की बातें सुन कर कोई, अपने बाल बनाने लगे। तब दादा - दादी कहते हैं, कि पढ़ने में ध्यान लगाना है। चढ़ती उम्र यही होती है, इसको बहुत बचाना है। जब आँखों में चंचलता आए, होंठो पर मुस्कान सजे। पढ़ने से ज्यादा सजने पर, जब खुद का सारा ध्यान लगे। खींच - खींच कर सेल्फी कोई, जब देखा करे तन्हाई में। खुद की फोटो देख-देखकर, घूमे घर अंगनाई में। अपने कॉलेज दोस्तों से जब, देर तलक बतियाने लगे। कभी प्यार मनुहार करे, और कभी उन्हें धमकाने लगे। तब समझो उसका प्यारा ...
जाड़े की लंबी रातें
कविता

जाड़े की लंबी रातें

शिव चौहान शिव रतलाम (मध्यप्रदेश) ******************** जाड़े की लंबी रातें जिस्म पिघलकर रूह में उतरता हाड़ सख्त पहरेदार-सा ठिठुरते पैर घुटनों को मोड़े हाथ कांधों में बगल तलाशें ठिपुरन सिकुड़न को दाबे सांसें मंद आंच में पकती जैसे। परिचय :-  शिव चौहान शिव निवासी : रतलाम (मध्यप्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे न...
भला वो प्यार कैसा?
कविता

भला वो प्यार कैसा?

डॉ. संगीता आवचार परभणी (महाराष्ट्र) ******************** जो जानलेवा होता है वो प्यार कैसा? हवस को भला प्यार का नाम कैसा? इस्तेमाल कर फेंक दे वो मर्द कैसा? टुकड़े-टुकड़े कर दे वो हमदर्द कैसा? पैसों से प्यार करे वो है हैवान जैसा! भरी महफिल से उठाए वो दोस्त कैसा? जानवर से बदतर ये आशिक भी कैसा? अंग-अंग नोचनेवाला जाहिल मर्द ऐसा! नाम 'आफताब' और कर्म अंधेरे जैसा! नाम 'श्रद्धा' और असमंजस ये कैसा? देखा नहीं मीरा ने प्यार किया कैसा? रिश्ता राधा से मोहन का था कैसा! पसन्द चूक गई तो जीवन है नर्क सा, ऐरो-गैरों पे आजाये वो दिल भी कैसा? आँख मूँद के सब सहना भी नहीं ऐसा! ये सब है बस मौत को न्यौता देने जैसा! सच्चा प्यार होता है सींप के मोती जैसा, नसीबवालों को मिलता है तोहफ़े सा! औरत का सम्मान हर धर्म मे एक जैसा, बच्चों को समझाया करो जरा जरासा! प्यार होता है कालिदास ...
दौलत कमाने का नशा
कविता

दौलत कमाने का नशा

संजय जैन मुंबई (महाराष्ट्र) ******************** नशा जब दौलत का लग जाये तो जिंदगी दौड़ने लगती। सफर फिर जीवन का भी बिखरने सच में लगता। समय अभाव का कहकर निभा नहीं पाते अपना कर्तव्य। जिसके चलते भूलने लगते परिवार के सभी अपने भी।। बड़े धनवान होकर भी नहीं सम्मान पा पाते। कभी भी दान धर्म तो इन्होंने किया ही नहीं। तो फिर क्यों ये रोते है मान सम्मान के लिए। और स्वयं को पता होना चाहिए की हम नहीं है इसके हकदार।। न परिवार में मिलते-जुलते इस तरह के ये लोग। जिन्हें खुद ही नहीं पता की घर में क्या कुछ चल रहा। सुबह से रात तक बस इन्हें सिर्फ चिंता रहती व्यवसाय की। और हिसाब-किताब लगाते रहते है सदा ही फायदा और नुकसान का।। बड़ा बुरा है ये नशा जो न सोने देता है। और न ही अपनों से ये मिलने देता है। सभी से एक ही उम्मीद लगाकर ये बैठे है। कि किसी भी तरह से महीने में लाभ ज्...
बिछुड़न तेरी
कविता

बिछुड़न तेरी

सीमा रंगा "इन्द्रा" जींद (हरियाणा) ******************** बिछुड़न तेरी तड़प मेरी धड़कन तेरी आह! मेरी सौदाई तेरी मोहब्बत मेरी यादें तेरी इंतजार मेरा बेवफाई तेरी वफ़ा मेरी भूलना तेरा यादें मेरी लड़ाई तेरी प्रेम मेरा धोखा तेरा विश्वास मेरा फटकार तेरी मिलान मेरा महबूबा तेरी* हमदर्द मेरा जान तेरी दिल मेरा सांसे तेरी तू मेरा.... परिचय :-  सीमा रंगा "इन्द्रा" निवासी :  जींद (हरियाणा) विशेष : लेखिका कवयित्री व समाजसेविका, कोरोना काल में कविताओं के माध्यम से लोगों टीकाकरण के लिए, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ हेतु प्रचार, रक्तदान शिविर में भाग लिया। उपलब्धियां : गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से प्रशंसा पत्र, दैनिक भास्कर से रक्तदान प्रशंसा पत्र, सावित्रीबाई फुले अवार्ड, द प्रेसिडेंट गोल्स चेजमेकर अवार्ड, देश की अलग-अलग संस्थाओं द्वारा कई बार सम्मानित बीएसएफ द्वारा सम्मान...
ए चांद! जरा जल्दी आना
कविता

ए चांद! जरा जल्दी आना

दीप्ता नीमा इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** ए चांद! जरा जल्दी आना साजन का दीदार जल्दी कराना हाथों में देख मेहंदी लगाई है तेरे नाम की मेहंदी रचाई है माथे पर बिंदिया लगाई है मैंने पूजा की थाल सजाई है ए चांद! जरा जल्दी आना साजन का दीदार जल्दी कराना हाथों में चूड़ी और कंगना है कानों में झुमका पहना है सजना ही मेरा गहना है सजना के लिए ही सजना है ए चांद! जरा जल्दी आना साजन का दीदार जल्दी कराना करवा चौथ में चांद का इंतजार रहता है चांद के साथ में सजना का दीदार होता है उसके हाथ से पानी पीकर व्रत मेरा टूटता है हमारा प्यारा रिश्ता और परवान चढ़ता है ए चांद! जरा जल्दी आना साजन का दीदार जल्दी कराना।। परिचय :- दीप्ता मनोज नीमा निवासी : इंदौर (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप...
मैं खुद पर अमल नहीं करता हूं
कविता

मैं खुद पर अमल नहीं करता हूं

किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया (महाराष्ट्र) ******************** मैं लोगों को बहुत ज्ञान बांटता हूं उदाहरण सहित नसीहतें देता हूं सचेत रहने की सलाहें देता हूं पर मैं खुद पर अमल नहीं करता हूं खास व्हाट्सएप ग्रुप में अच्छी पोस्ट डालने की सलाह देता हूं डर्टी बातें मीडिया में नहीं देखने की बातें जोर देकर बोलता हूं पर मैं खुद उस पर अमल नहीं करता हूं आध्यात्मिक वाणी वाचन बहुत करता हूं संगत को अमल करने की सलाह देता हूं बुरी चीजों से दूर रहने को बोलता हूं पर मैं खुद उस पर अमल नहीं करता हूं भाषणों में मैं विकास की बातें बहुत करता हूं याद से मेरे चिन्ह पर ठप्पा लगाने को कहता हूं जनता जनार्दन हित की बातें बहुत करता हूं पर मैं खुद उस पर अमल नहीं करता हूं समाज को प्रगति पथ पर चलने को कहता हूं उत्साह से उच्च पद कायम करने कहता हूं गरीबों की सेवा करने सबको उत्साहित करता ह...
मर गया
कविता

मर गया

राजेन्द्र लाहिरी पामगढ़ (छत्तीसगढ़) ******************** पैदा हुआ, उठा बैठा, खेला कूदा, पढ़ा लिखा, पढ़ाया कभी नहीं, परिवार बनाया, खाया पीया, खिलाया कभी नहीं, सोकर जगा, जगाया कभी नहीं, न बोला, न चीखा न चिल्लाया, न हक़ बचाने सामने आया, ताउम्र मृत रहा, बस बेनाम मौत मर गया। परिचय :-  राजेन्द्र लाहिरी निवासी : पामगढ़ (छत्तीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डा...
बचपन की देहरी
कविता

बचपन की देहरी

मालती खलतकर इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** बचपन की देहरी पार हो गई जिंदगी के द्वार से क्या खेले क्या पाए कुछ याद नहीं होता है क्षोभ, क्यों क्षणिक सा बचपन बिदा हो गया ना समझ पाए न अनभिज्ञता मैं भोग पाये घृणा, देव्ष से सरोकार न था ना भेद था, ना मुखोटे ओढ़े हंसने वाली हंसी थी क्यों चला गया बिन बताए पुनः वापस ना आने के लिए। अतीत की स्मृतियों को जोड़ने के लिए आती है याद आज पगडंडी बचपन की भागते दौड़ते थे छत मुंडेल की इमली, बेर याद आते हैं आते हैं याद मिट्टी के घरोदे रुठ गई हमसे वह पीपल नीम की छाया देखो तो, लौटकर वह आज तक नहीं आया। परिचय :- इंदौर निवासी मालती खलतकर आयु ६८ वर्ष है आपने हिंदी समाजशास्श्र में एम ए एल एलबी किया है आप हिंदी में कविता कहानी लेख गजल आदि लिखती हैं व आपकी रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं मैं प्रकाशित होते हैं आप सन १९६८ से इंदौर ...
चुनाव
कविता

चुनाव

गुरप्रीत सिंह कोबरा कुरूक्षेत्र  ******************** जित चुनाव आता देखा, शहर गया गाँव आता देखा, लगी-बुझी का मेल होते देखा, चुनाव में अपना गैर होता देखा, गुरप्रीत गेल गैर प्यार होता देखा, जित चुनाव आता देखा.... दो मते, मत पा एक होता देखा, बीच गांम-गाल्ल गल्लियारा देखा, कोई बांटता अर कोई लेता देखा, कोई लूटता ओर लूटाता देखा, जित चुनाव आता देखा.... कर्मठ, शिक्षित, सेवक इमानदार प्रत्याशी देखा, झूठ, फरेब, नशा, राशन बंटता देखा, मजमा बुथ के भीतर बाहर देखा, उंगल स्याही से सना देखा, जित चुनाव आता देखा.... हार-जीत की पूछ कर देखा, जवाब मिला, मत बेचा, प्रत्याशी नहीं देखा, चुनाव नहीं सौदेबाजी होता देखा, नशा, प्रलोभन देने वाला देखा, ना कोई प्रचा रद्द, ना सजा होता देखा, जित चुनाव आता देखा.... प्रलोभन, नशा, निषेध निष्फल होता देखा, अयोग्य, योग्य को मात द...
टुरी खोजाई
आंचलिक बोली, कविता

टुरी खोजाई

परमानंद सिवना "परमा" बलौद (छत्तीसगढ) ******************** छत्तीसगढ़ी कविता ऐ गाँव ले वो गाँव चलत हाबे घुमाई, जेला कथे छत्तीसगढ़ मा टुरी खोजाई.! एक सियान हे ता दो नवजवान हे, गाडी मा बइठे नशा करे बिगडे जुबान हे.! कोनो सच बतात हे खेती किसानी इही मोर अभिमान हे, ता कोनो जुट गाडी बंगला कई ऐकड खेत कही कही के बतात हे.! जुठ लबारी तोर काम नई आये, काम अही तोर व्यवहार हा, टुरी (लडकी) मत खोजो, खोजना हे ता घर बर बेटी खोजो.! पइसा वाले जन देख-देख ले वोकर घर परिवार व्यवहार ला, पइसा वाले मारही पीटही झगडा करही व्यवहारवान बेटी ला सम्मान दीही.! ! परिचय :- परमानंद सिवना "परमा" निवासी : मडियाकट्टा डौन्डी लोहारा जिला- बालोद (छत्तीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भ...
बचपन मे लौट जाये
कविता

बचपन मे लौट जाये

प्रमेशदीप मानिकपुरी भोथीडीह, धमतरी (छतीसगढ़) ******************** निश्छल प्रेम की नित बहती हो धारा मोहक और हम सबका अति प्यारा दोस्तों के संग खेलखुद मे जुट जाये आओ हम सब बचपन मे लौट जाये बच्चे सदा सब के मन को लुभाते है सपनों की सारी बातें सच हो जाते है आओ सपनो की नई दुनिया सजाये आओ हम सब बचपन मे लौट जाये पिता जिसमे खुशियों का खजाना है माँ की आँखों में ममता का तराना है माँ के आँचल मे छुप, गम भुला जाये आओ हम सब बचपन मे लौट जाये ना फिक्र कोई,ना जिम्मेदारी की बोझ खुशियों की बारातें जीवन मे हर रोज पापा के कांधे बैठ सपने सजा जाये आओ हम सब बचपन मे लौट जाये खुशियों का समंदर हरपल पास हो जीवन का यह पल हमेशा खास हो आओ बचपन में फिर से घूम आये आओ हम सब बचपन मे लौट जाये परिचय :- प्रमेशदीप मानिकपुरी पिता : श्री लीलूदास मानिकपुरी जन्म : २५/११/१९७८ निवासी : आमाचानी पोस्ट- भो...
हे सुंदर निशि
कविता

हे सुंदर निशि

दिनेश कुमार किनकर पांढुर्ना, छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) ******************** ना धोवो मुख अपना, शीतल ज्योत्सना से। तमस की काया लिये, लगती तुम सुंदर निशि।...... थके हुए तन मन लिये, खोते जो सपनो में। गोद तुम्हारी पाकर, पाते स्फूर्ति तनो में। करते विदा रवि तुम्हे जब आते प्राची दिशि। तमस की काया लिये, लगती तुम सुंदर निशि।..... ले मलिनता पुष्पो से, देती तुम उन्हें शांति। तारो ने भी तुमसे, पाइ हैं टिम टिम कांति। सकुचा क्यों जाती हो, छाते जब नभ में शशि। तमस की काया लिए, लगती तुम सुंदर निशि।...... परिचय -  दिनेश कुमार किनकर निवासी : पांढुर्ना, जिला-छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र :  मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ ...
धरती पर हरयाली होगी
कविता

धरती पर हरयाली होगी

अंजनी कुमार चतुर्वेदी निवाड़ी (मध्य प्रदेश) ******************** तस्वीरों में वृक्ष बने हैं, दीवारों के ऊपर। काटकाट वीरान किया है, बचे नहीं हैं भू पर। अंधाधुंध कटाई जारी, कोइ नहीं रखवाला। सुंदर वन संपदा मिटाते, दुख में, ऊपर वाला। प्राणवायु जो हमको देते, जीवन के संसाधन। देते शीतल छाँव सभी को, सब फल फूल सुपावन। केवल अपने हित की खातिर, वृक्ष काटते मानव। मानवता को रखें ताक पर, बन जाते हैं दानव। अरे अभागो अब मत काटो, मिलकर इन्हें बचा लो। वृक्ष मित्र बन कर जीवन को, अपना स्वयं संभालो। वरना वह दिन दूर नहीं है, पल पल पछताओगे। प्राण दायिनी जीवन वायु, बिल्कुल ना पाओगे। बिना वृक्ष के जीवन जीना, संभव कभी ना होगा। सुखमय जीवन अगर चाहते, इन्हें बचाना होगा। आने वाली पीढ़ी को हम, कैसे समझाएंगे। नहीं रहेंगे पेड़ धरा पर, फोटो दिखलाएंगे। जब जागे तब हुआ सवेरा,...
यात्रा
कविता

यात्रा

प्रीति शर्मा "असीम" सोलन हिमाचल प्रदेश ******************** स्त्री की यात्रा सुगम नहीं होती। पीढ़ी-दर-पीढियों ने जिसे प्रताड़ित किया हो। अस्तित्व को हमेशा ही चिन्हित किया हो। असितत्व की ऐसी लड़ाई सुगम नहीं होती। स्त्री की यात्रा सुगम नहीं होती। हर दिन जीने की कोशिश में आये दिन मरती। सबके लिए करते हुए भी सुनतीं हैं.... कुछ नहीं वो करती। अपने अधिकार भूला सपनों को, खुद को भूल जीती। बोझ की एक गांठ बन अपमानित हो स्त्री होने से डरती। स्त्री की यात्रा सुगम नहीं होती। परम्पराओं , रीति -रिवाजों रूढिय़ों की भेंट चढ़तीं। सृजन की अधिष्ठात्री खामोशी से सिसकियां भरती। जन्मों की बेडियों को जो तोडऩे की कोशिश करती। अपमानित हो अपनों से जीवन जहर हैं पीती। स्त्री की यात्रा सुगम नहीं होती। अपने स्वार्थवश समाज ने ढ़ोग रच लिया है। देकर "देवी" की कारा। अपना जीवन सुगम कर लिया है। बैठी रह...
बेटी
कविता

बेटी

संजय वर्मा "दॄष्टि" मनावर (धार) ******************** प्रेम पूजा रिश्तों का बीज होती है बेटी बड़े ही नाजों से घरों में पलती है बेटी बाबुल की हर बात को मानती है बेटी घर में माँ के संग हाथ बटाती है बेटी छोटें भाइयों को डांटती समझाती है बेटी माता-पिता का दायित्व निभाती है बेटी संजा, रंगोली, आरती को सजाती है बेटी घर में हर्ष, उत्साह, सुकून दे जाती है बेटी ससुराल जाती तो बहुत याद आती है बेटी पिया के घर रिश्तों में उर्जा भर जाती है बेटी इंसानी जिन्दगी का मूलमंत्र होती है बेटी दुनिया होती है अधूरी जब न होती है बेटी परिचय :- संजय वर्मा "दॄष्टि" पिता :- श्री शांतीलालजी वर्मा जन्म तिथि :- २ मई १९६२ (उज्जैन) शिक्षा :- आय टी आय व्यवसाय :- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग) प्रकाशन :- देश-विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ व समाचार पत्रों में निरंतर पत्र और रचनाओं का प्रकाशन, प...
एक राष्ट्र एक पथ
कविता

एक राष्ट्र एक पथ

विजय गुप्ता दुर्ग (छत्तीसगढ़) ******************** संवेदना एक पथ, विवेचना रखो दूर स्वदेश को संभालने, कैसी है विडंबना। सांत्वना मुखर होगी, संतुलन के भार से, जरूरी है भाई साब, शीघ्र ही संवारना। सहेजकर था रखा, सराहना भाव खोया गुजरेगा वर्तमान, व्यर्थ फिर सिसकना। सरसता सरकना, सनकना पीर बना, देश मांगे सदभाव, सोचिए संभावना। सहना ही सिखा गया, संवाद फिजूल हुआ डरना स्वभाव नहीं, फिर भी डराइए। खतरों को भांपकर, कछुआ छिपाए अंग अनहोनी यादकर, हाशिये पे जाइए। तो भूलोगे पहचान, अरमान भी जलेगा दायरे में रहने का, तरीका जताइए। समय की साझेदारी, समंदर को आइना मान स्वाभिमान संग, भारत को जानिए। परिचय :- विजय कुमार गुप्ता जन्म : १२ मई १९५६ निवासी : दुर्ग छत्तीसगढ़ उद्योगपति : १९७८ से विजय इंडस्ट्रीज दुर्ग साहित्य रुचि : १९९७ से काव्य लेखन, तत्कालीन प्रधान मंत्री अटल जी द्वारा प्र...
वास्तविकता
कविता

वास्तविकता

राजेन्द्र लाहिरी पामगढ़ ******************** इंसानियत हैवानियत से गलबहियां डाले घूम रहा है गली गली, इंसाफ मुजरा करने को एलान करते करते चली, नैतिकता उल्टियां कर रहे हैं, करुणा और दया खास लोगों के घर सुबह शाम पानी भर रहे हैं, सहयोग नोटों के सहारे स्वसहायता खुल के कर रहे हैं, आस और विश्वास कोने में बैठकर दिन रात सिहर रहे हैं, खेलों में कुर्सियां भाग ले रहे हैं, पदकों के बजाय खुशी खुशी दाग ले रहे हैं, खुशियां पैरों तले कुचला जा रहा, बदमाशियां अश्लील गाने गा रहा, जिससे सबको आस है, कसम से वो खुद निराश है, भीड़ को फैसला करने का हो गया हक़, जिन्हें आत्मविश्वास से डट कर बोलना था वो बोलने से क्यों रहा हिचक, नोट छाप छाप कर विश्वगुरु बनना है, व्यवस्था को पता है किसके आगे कब कब अकड़ना और तनना है। परिचय :-  राजेन्द्र लाहिरी निवासी : पामगढ़ घोषण...
मेरा नाज़ुक सा दिल है
कविता

मेरा नाज़ुक सा दिल है

रामेश्वर दास भांन करनाल (हरियाणा) ******************** मेरा नाज़ुक सा दिल है, कोई पत्थर तो नहीं, चोट इतनी ना दे मुझे, कि टुकड़ों में बिखर जाऊं, ना बना मुझको अनजान पहेली, कि फिर मैं कभी सुलझ ना पाऊं, धीरे-धीरे से दर्द दे मुझको, एक साथ सहने की हिम्मत तो नहीं, मेरा नाज़ुक सा दिल है, कोई पत्थर तो नहीं, वक्त क्या था जब साथ थे तुम मेरे, अब घेरे रहते हैं मुझको ये अंधेरे, कुछ रहम खा कुछ तरस रख मुझ पर, प्यार ही तो किया था कोई दगा तो नहीं, मेरा नाज़ुक सा दिल है, कोई पत्थर तो नहीं, गम देते हो क्यों मुझको रूलाकर, क्या मिलता है मेरा दिल दुखाकर, क्यों दिया था भरोसा साथ रहने का मुझको, अब मैं कहां जाऊं ये बता तो सही, मेरा नाज़ुक सा दिल है, कोई पत्थर तो नहीं परिचय :-  रामेश्वर दास भांन निवासी : करनाल (हरियाणा) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करत...
बच्चों में भगवान बसते हैं
कविता

बच्चों में भगवान बसते हैं

किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया (महाराष्ट्र) ******************** हर छल कपट दांव पेंच से दूर रहते अबोध बच्चे खिलखिलाकर हंसते हैं किसी के ऊपर ताने तंज़ नहीं कस्ते हैं क्योंकि बच्चों में भगवान बसते हैं बच्चे न कोई शिकायत गिले-शिकवे करते हैं वह बेटी या बेटा हूं अनजान रहते हैं ना किसी की बुराई ना गुणगान करते हैं क्योंकि बच्चों में भगवान बसते हैं नारी को मां बनने का सम्मान देते हैं पिता के गौरव और अभिमान होते हैं मत मारो कोख में वह एक नन्हीं सी जान है बच्चों मैं समाए होते भगवान होते हैं घर की चौखट चहकती है बच्चे जब हंसते हैं महकता है घर जिसमें बच्चे बसते हैं संस्कारवान बच्चे धन सम्मान सेवा के रस्ते हैं बच्चों में भगवान बसते हैं गम खुशी नहीं समझते हमेशा हंसते हैं दिल जुबां में कुछ नहीं बस हंसते हैं स्कूल जाते पीठ पर भारी बस्ते हैं तकलीफ़ नहीं बताते बस हंस्तें है...