कटू सत्य
==========================
रचयिता : संगीता केस्वानी
पिता का घर "मायका",
पति का घर "ससुराल",
मेरा घर है कहाँ?,
भाई का घर भाभी ने लिया,
बेटे का घर बहू ने लिया,
मैं हूँ कहाँ?,
जीजा करे बहन से आनाकानी,
बिटिया के यहाँ दामाद को परेशानी,
मेरी अहमियत किसने पहचानी,
मंदिर में पुजारी का डेरा,
आश्रम में भी ना मिले बसेरा,
कहने को सब अपने, पर कौन यहां मेरा??
ये कैसी विडंबना........
सृष्टि की सिर्जनकर्ता का अपना कोई स्थायी पता ही नही??????
लेखिका परिचय :- संगीता केस्वानी
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर मेल कीजिये मेल करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने मोबाइल पर या गूगल पर www....