Saturday, January 4राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

कविता

नव वर्ष
कविता

नव वर्ष

मालती खलतकर इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** फिर उडे नव वर्ष के पांखी खुले आकाश में छोड़ आये नीड़ कितने, ओर कितनों से जुड़ेंगे कौन जाने कब, कहां फिर रास्ते कोरे मुड़ेंगे फिर सुरभि के कलश ले, सांसें गगन वातास में बहुत से संदर्भ ऐसे भी रहें हैं जो नहीं हारे आंधियों के सफ़र में क्या हुआ, कुछ किरकिरे अनुभव रहें हों भीड़ के छोड़ देगा समय उनको, हाशियों फिर कैसे विश्वास से बढ़ो आगे नये वर्ष में। परिचय :- इंदौर निवासी मालती खलतकर आयु ६८ वर्ष है आपने हिंदी समाजशास्श्र में एम ए एल एलबी किया है आप हिंदी में कविता कहानी लेख गजल आदि लिखती हैं व आपकी रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं मैं प्रकाशित होते हैं आप सन १९६८ से इंदौर के लेखक संघ रचना संघ से जुड़ी आप शासकीय सेवा से निमृत हैं पीछेले ३० वर्षों से धार के कवियों के साथ शिरकत करती रही आकाशवाणी इंदौर से भी रचनाएं ...
खर्चे बहुत बढ़े
कविता

खर्चे बहुत बढ़े

तेज कुमार सिंह परिहार सरिया जिला सतना म.प्र. ******************** पूर्णिका प्यार के अख्तियार के चर्चे बहुत बढ़े। इतिहास के पन्ने घटे पर्चे बहुत बढ़े।। अब शीरी न फरहाद न लैला नही मजनूँ, नवयुग की अप्सराओं के खर्चे बहुत बढ़े। दिल लगाने में बढ़ा है आजकल जोखिम, इश्क में है तीक्ष्णता मर्चे बहुत बढ़े। तारिकायें मोहती है किन्तु उलझन है, नीलाम होता हुश्न अगरचे बहुत बढ़े। कब्र में हैं पैर फिर भी आजमाते है, दिया सी उम्मीद के किर्चे बहुत बढ़े। प्रेम है पूजा कहा जाता रहा जिसे, बदनाम करने के लिए लुच्चे बहुत बढ़े। परिचय :- तेज कुमार सिंह परिहार पिता : स्व. श्री चंद्रपाल सिंह निवासी : सरिया जिला सतना म.प्र. शिक्षा : एम ए हिंदी जन्म तिथि : ०२ जनवरी १९६९ जन्मस्थान : पटकापुर जिला उन्नाव उ.प्र. आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, ले...
ये पल ये दिन तुम याद रखना यारो
कविता

ये पल ये दिन तुम याद रखना यारो

मनमोहन पालीवाल कांकरोली, (राजस्थान) ******************** ये पल ये दिन तुम याद रखना यारो हम रहे ना रहे खयाल रखना यारो एक पल का भरोसा हमारा नहीं सपना मेरा तुम संभाल रखना यारो कोई कब तुमसे अलविदा कह जाए ख़ुदा के लिये तुम तैयार रखना यारो गीत खुशियों के गाकर तुम अपने दिल मे सपना संभाल रखना यारो दुखी न हो कोई मुफ़लिसी में कोई गीरे न ऑसू तुम रूमाल रखना यारो विश्व हमारे चरण छूए यूगो यूगो तक हाथो मे ऐसा तुम चराग रखना यारो स्नेह हो अपनत्व हो जीवन तत्व हो सब के प्रती हृदय दयाल रखना यारो गम की आग मे जल न पाए कोई भी अपनी राहो मे ऐसी चाल रखना यारो कत्ल न हो पाएं अपनी नज़र से यारो ऑखो मे ऐसी जलाल रखना यारो सर्वेभवन्तूसूखीन की भावना लिये हो सदा साथ ऐसी मिशाल रखना यारो आज मिलकर इक संकल्प ले 'मोहन' संकोच का,तुम न सवाल रखना यारो परिचय :- मन...
वैदिक ज्ञान भरें अंतस में
कविता

वैदिक ज्ञान भरें अंतस में

अंजनी कुमार चतुर्वेदी निवाड़ी (मध्य प्रदेश) ******************** सारे जग में सर्वश्रेष्ठ हैं, वैदिक परंपरायें। हम ऋषि-मुनियों की संताने, मिलकर सब अपनायें। वैदिक धर्म सकल दुनिया में, परम पुरातन भाई। पावनता लख इसकी महिमा, वेदों ने भी गाई। भारत,आर्यावर्त इसी का, वैदिक नाम पुराना। वैदिक धर्म, सनातन को भी, सारे जग ने माना। कालखंड,भारतीय संस्कृति का, ही वैदिक कहलाता। वैदिक ज्ञान,सभ्यता वैदिक, सकल जगत अपनाता। भारतीय वैदिक संस्कृति को, दुनिया ने अपनाया। इसे मानने वालों ने ही, सुख मय जीवन पाया। वैदिक रीति-रिवाज, हमारे, सकल जगत ने जाने। है नैतिक दायित्व हमारा, हम भी इनको माने। वैदिक ज्ञान सदा जीवन को, उन्नति पथ ले जाता। जिसमें वैदिक ज्ञान भरा वो, मान जगत में पाता। वैदिक परंपरायें हमको, उत्तम राह दिखातीं। स्वाभिमान से जियें जिंदगी, सबको यही सिखातीं। ...
नये साल के नये हिसाब
कविता

नये साल के नये हिसाब

प्रीति शर्मा "असीम" सोलन हिमाचल प्रदेश ******************** आओ... नए साल पर कुछ हिसाब-किताब कर ले। जिंदगी ने लम्हा-लम्हा कितना घटाव दिया। उस सब का जोड़ कर ले। जो दर्द कई गुना बढ़ते ही गए। आओ... चंद उम्मीदों से उन्हें भाग कर ले।। आओ नए साल पर कुछ हिसा -किताब कर ले। जिंदगी बड़ी तेजी से निकल जाती है। जबकि लगता है यह गुजराती ही नहीं है। इसी बात पर फिर से वहीं बात कर ले। घूम-घाम कर, फिर से उसी घेरे में घूमती है जिंदगी। हम खड़े किसी त्रिकोण में जिंदगी को, फिर से नई उम्मीद से वर्गाकार कर ले। आओ नए साल पर कुछ हिसाब-किताब कर ले। जो लोग....कहते है। यह करेंगे... वह करेंगे रेजोल्यूशन तो एक भुलावा है। जबकि हम भी जानते हैं। पिछले बीते हुए तमाम सालों में कौन-सा खंबा उखाड़ डाला है। आओ फिर भी ...फिर से एक नई उम्मीद कर ले। आओ नए साल पर कुछ हिसाब-किताब कर ले। ...
अयोध्या नगरी
कविता

अयोध्या नगरी

गोपाल मोहन मिश्र लहेरियासराय, दरभंगा (बिहार) ******************** २२ जनवरी २०२४ सिर्फ एक तारीख नहीं है पन्नों पर इतिहास लिखा एक जायेगा भारत भूमि की संस्कृति पर अयोध्या नगरी को सजाया जाएगाI हिन्दू हो तो गर्व करो तुम अपने हिन्दू होने पर लहरा दो भगवा जाकर तुम भारत के कोने-कोने पर लिख दो एक गाथा ऐसी तुम कि, देश गौरवशाली कहलायेगा भारत भूमि की संस्कृति पर अयोध्या नगरी को सजाया जाएगाI कितने लालों ने जान गवाई सीने पर गोली खाकर के चढ़ गए कोठारी बंधू जो बाबरी के गुम्बद पर जाकर के जो हँसकर जान गवां बैठे, न दूजा गवां कोई पायेगा भारत भूमि की संस्कृति पर अयोध्या नगरी को सजाया जाएगा। पाँच सौ वर्षों तक प्रभु श्रीराम ने कितने कष्ट सहे सूर्यवंशी मर्यादा पुरूषोत्तम एक टेंट के अंदर बैठे रहे स्वर्ण सिंहासन पर प्रभु श्रीराम को अब बैठाया जायेगा भारत भूमि की संस्कृति पर अयोध्या ...
लक्ष्य की ओर
कविता

लक्ष्य की ओर

अशोक कुमार यादव मुंगेली (छत्तीसगढ़) ******************** चलो नया साल में कुछ नया करेंगे। हार को फिर भव्य जीत में बदलेंगे।। अतीत की बीती बातें याद आयेंगी। कभी रुलायेंगी तो कभी हँसायेंगी।। क्या खोया है और क्या पाया हमने? खुद उन्नति की गणित लगाया हमने।। समय लाता परिवर्तन और स्थिरता। मानव मानसिक शक्ति में गंभीरता।। सब कुछ भूल कर नव शुरुआत होगी। एक बार फिर संघर्ष से मुलाकात होगी।। प्रयासों का बीज धरती पर बोते चलेंगे। तभी हमको कर्म का मीठा फल मिलेंगे।। उम्मीद की कलम से तकदीर लिखेंगे। जीवन की पुस्तिका में सात रंग भरेंगे।। बढ़ेंगे आगे सभी भर कर मन में जुनून। लक्ष्य को पाकर हमको मिलेगा सुकून।। परिचय : अशोक कुमार यादव निवासी : मुंगेली, (छत्तीसगढ़) संप्राप्ति : शिक्षक एल. बी., जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम इकाई। प्रकाशित पुस्तक : युगानुयुग सम्मान : मुख्यमंत्री शिक...
पुरानी पेंशन
कविता

पुरानी पेंशन

सीमा रंगा "इन्द्रा" जींद (हरियाणा) ******************** रोक ली क्यों पुरानी पेंशन, अब तो कर दो लागू। आस लगाए बैठे कब से, बन बैठे क्या साधू। यहां जवानी अपनी खो दी, कैसे कटे बुढ़ापा। नहीं सुनी जो बातें हमारी, हम खो देंगे आपा।। हक हमारा देते नहीं है, वंचित करते हमको । सता के हम सबको यूं, मिलता क्या है तुमको। मात- पिता से रहते हरदम, दूर बहुत सपनों से। घर बार दिया है छोड़ हमने, दूर रहें अपनों से।। शपथ सभी ने मिलकर ली थी, नाम देश हो कतरा। आंधी आए तूफान आए, नहीं हमें है खतरा दो -दो पेंशन है नेता की, हमें एक न मिलती। कब तक रहेगा दोगलापन, घर पर खुशी ने खिलती।। करो बहाल पुरानी पेंशन, खुशी दिला दो हमको। दुख से मिल जाएं छुटकारा, अपना कहेंगे तुमको । जीवन को खुशहाल बना दो, करते हो क्यों देरी। सब कुछ है हाथ में तुम्हारे, बात सुनो जी मेरी।। परिचय :-  ...
तेरा मेरा इतना नाता
कविता

तेरा मेरा इतना नाता

शिवदत्त डोंगरे पुनासा जिला खंडवा (मध्य प्रदेश) ******************* मैं परिपक्व एक बुढ़ापा तू मुस्काता बचपन सा मैं ढलती एक रात हूँ तू उगता सूरज प्यारा मैं प्यासी बंजर धरती तू बरसता सावन सा आया तेरा मेरा इतना नाता मैं माटी का दीपक तू उजली बाती सा मैं कलकल बहती नदिया सी तुझमे जोर समुंदर का सारा तेरा मेरा इतना नाता मैं एक सूखा फूल हूँ तू नन्हा कोपल का जाया मैं हूँ कड़वी नीम निम्बोली तू मीठा शहद सा भाया तेरा मेरा इतना नाता मैं पल पल बीता लम्हा हूँ तू नए साल सा इठलाता मैं हूँ एक खत्म कहानी तू ख्वाब सा सबको भाता तेरा मेरा इतना नाता परिचय :- शिवदत्त डोंगरे (भूतपूर्व सैनिक) पिता : देवदत डोंगरे जन्म : २० फरवरी निवासी : पुनासा जिला खंडवा (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : प्रमाणित किया जाता है कि रचना पूर्णतः मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं...
आज चिट्ठी आई है
कविता

आज चिट्ठी आई है

संजय वर्मा "दॄष्टि" मनावर (धार) ******************** प्रेम की पाती लेकर आता था डाकिया पुकारता जब नाम मेरा हिरणी सी चपलता लिए कर जाती थी चौखट को पार लगा लेती दिल से प्रेम की पाती । आज चिठ्ठी आई है चिट्ठी को छुपकर पढ़ती ढाई अक्षर प्रेम को जोड़ लेती ख्वाबो से रिश्ते होसला ,ज़माने से डर नहीं का भर लेती मन में । वो सामने आते तो होंठ थरथराने लगते मानों शब्द को कर्फ्यू लगा हो बस आँखे ही कर जाती थी प्रेम का इजहार । सुबह नींद खुली तो लगा जैसे एक ख्वाब देखा था प्रेम का अब डाकिया भी नहीं लाता प्रेम की चिट्ठी मैने भी चिट्ठी लिखी ही नहीं क्योंकि हो जाती है मोबाइल पर प्रेम की बातें । परिचय :- संजय वर्मा "दॄष्टि" पिता :- श्री शांतीलालजी वर्मा जन्म तिथि :- २ मई १९६२ (उज्जैन) शिक्षा :- आय टी आय व्यवसाय :- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग) प्रकाशन :- देश-विदेश की विभिन्न पत...
वो अदना सा आदमी
कविता

वो अदना सा आदमी

राजेन्द्र लाहिरी पामगढ़ (छत्तीसगढ़) ******************** हमने देखे हैं कि बड़े-बड़े तुर्रमखां लोग भी जेब से नहीं निकालते एक भी दमड़ी, जब कोई भूखा, कोई जरूरतमंद, कोई असहाय, आ जाए गुहार करने कुछ मदद की, तब दिहाड़ी करने वाले की जेब से निकलता है मदद को चंद सिक्के, जो वो बचाकर रखा रहता है अपनी मुश्किल पलों पर इस्तेमाल करने खातिर, उन्हें नहीं होता देने में कुछ मलाल, क्योंकि वो भी गुजरा रहता है किसी समय इस तरह के नाजुक पलों से, तब जाग उठता है उसके अंदर की इंसानियत, वैसे भी पेट भरा हुआ भी गाहे बगाहे निकालते रहते हैं इनसे पैसे, कभी चंदे के नाम पर, कभी धर्म के नाम पर, तो कभी उत्सव के नाम पर, यहीं तो है वो अदना सा आदमी। परिचय :-  राजेन्द्र लाहिरी निवासी : पामगढ़ (छत्तीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित ...
बदल नहीं पा रहा हूं
कविता

बदल नहीं पा रहा हूं

राजेन्द्र लाहिरी पामगढ़ (छत्तीसगढ़) ******************** अछूत हूं साब, गंगाजल से भी नहाता हूं, नित्यप्रति प्रार्थना करने मंदिर भी जाता हूं, ये अलग बात है कि वहां लतियाया जाता हूं, वहां से घर आकर घरवालों को सुनी कथा सुनाता हूं, चमत्कारियों का हूनर बताता हूं, साल में कई बार कराता हूं पूजापाठ, ये परंपरा नहीं भूलता चाहे गरीबी रहे या ठाठ, पूण्य कमाने की चाहत रखता हूं, प्रवचनों का स्वाद चखता हूं, अपने पूर्वज का सर कटाने के बाद भी नित्य मंत्र जपता हूं, लोग खाने को मेरे घर में नहीं आते तो क्या हुआ मंदिर में भंडारे कराता हूं, ब्रह्मदेवों को जिमाता हूं, इतना सब कुछ करने के बाद भी पता नहीं क्यों अभी भी बना हुआ हूं अछूत, पता नहीं देवों को क्यों नहीं आ रही दया जस का तस ही हूं नहीं हो पा रहा सछूत, तो बताओ किसको दोष दूं? अपनी जात को? उनके खयालात को? ...
माँ
कविता

माँ

किरण पोरवाल सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश) ******************** माँ बेटी का नाता महान, समझना पाया कोई जहान। माँ आशा की किरण है जगत मै माँ विश्वास की आस। माँ भाव का दर्पण है, माँ प्रभात की मुस्कान। माँ प्रेम की डोर है, बेटी पतंग समान। धरती जैसा धैर्य हे उसमे सागर जैसी थाह। अम्बर सी स्तब्ध हे रहती, विशाल हृदय स्वभाव। सब उलझनो का सुलझन हैं वो, ममता प्यार दुलार। मनोबल है बच्चों का वह तो, माँ हे उच्च विचार है। माँ जीवन में प्रहरी है तो, दूरद्रष्टा पिता महान। माँ शान्ति की मूरत मेरी, गम सहना हे स्वभाव। सूरज सा माँ तेज है तुझमें, किरण सा हे प्रकाश। माँ पीहर में हे फुलवारी महके जीवन जहान। परिचय : किरण पोरवाल पति : विजय पोरवाल निवासी : सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश) शिक्षा : बी.कॉम इन कॉमर्स व्यवसाय : बिजनेस वूमेन विशिष्ट उपलब्धियां ...
वही तो नहीं …
कविता

वही तो नहीं …

शिवदत्त डोंगरे पुनासा जिला खंडवा (मध्य प्रदेश) ******************* जिसे देख के बहार आयी थी मेरे मे निखार आयी थी कहीं तुम वही तो नहीं। जब ये घटना -घटी तुम थे नायक मै थी नटी निहारती रही कटी सी कटी रह गयी आंखें फटी सी फटी मैं हिस्सो में अब बंटी ही बंटी मन ने माना मै पटी तो पटी उसके लिए स्वर्ग से उतार आयी थी मुर्तिवत खड़ी जैसे उधार आयी थी कहीं तुम वही तो नहीं। सांसे मानों थम सी गयीं निगाहें उसपे जम सी गयी मैं थोड़ी सहम सी गयी उसपे जैसे रम सी गयी गुस्सा भी अधम सी गयी ज़िंदगी से ग़म सी गयी मैं लिए जिंदगी के सपने हजार आयी थी कहीं तुम वही तो नहीं। मेरे खुशी का ठिकान नहीं था उस जैसा कोई पहलवान नहीं था मुझ जैसा वो नादान नहीं था उसका पटना आसान नहीं था वैसा कोई महान नहीं था अब मेरा कोई अरमान नहीं था उसके मिलने से पहले मैं बीमार आयी थी कहीं तुम वह...
नव वर्ष
कविता

नव वर्ष

डॉ. भगवान सहाय मीना जयपुर, (राजस्थान) ******************** लो फिर आ गया है नव वर्ष, दौड़ता हुआ संकल्पों की गर्द से ढका। पहाड़ी प्रदेशों में भेड़ चराता हुआ, सड़क किनारे टुकड़े लोहे प्लास्टिक के चुनता। भीड़ भरे चौराहे पर वाहनों की रेलमपेल में कटोरी थामें, चंद सिक्कों की खनक से मुस्काता। लो फिर आ गया है नव वर्ष, आंखों में जीजिविषा भरे मेहनत से सरोकार साइकिल रिक्शा पर पसीने से लथपथ पैडल मारता। पतासी के ठेले पर जीरा नमक संग अपनी जठराग्नि से लड़ता। लो फिर आ गया है नव वर्ष, खेतों की मेड़ों से, हरी दूब पर पूस की ठंड से विकल, टखनों तक पानी में डूबा। उम्मीद को पगड़ी में बांधे, रात गठरी सा ठिठुरता। लो फिर आ गया है नव वर्ष, दृढ़ निश्चय, कृत संकल्पित हो। कुछ वादे, कुछ इरादे थामें। कच्ची बस्ती से होता हुआ, मध्यम वर्ग के गलियारों से निकलकर स...
हिमाचल गान
कविता

हिमाचल गान

डॉ. राजीव डोगरा "विमल" कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) ******************** उच्च हिमालय बहती नदियां कल कल करती झरनों की आवाजें फैली हरियाली, सुगंधित सुमन महके समीर, बहकी कलियाँ ऐसी गोद हिमाचल की जय-जय-जय हिमाचल की। ऊंचे वृक्ष, नीची नदियां कर्कश करती चट्टानें चहकते पक्षी, महकती फसलें सरसराहट करता पानी गरजते बादल, बसरते घन ऐसी गोद हिमाचल की जय-जय-जय हिमाचल की। बाल ग्वाल, लाल गाल मदमस्त धूप, अनंत गगन मीठी बातें, ठंडी रातें धौलाधार की श्रंखलाएँ देवों की भूमि, सनातन की आन ऐसी गोद हिमाचल की जय-जय-जय हिमाचल की। परिचय :-  डॉ. राजीव डोगरा "विमल" निवासी - कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) सम्प्रति - भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। ...
नूतन वर्ष
कविता

नूतन वर्ष

ललित शर्मा खलिहामारी, डिब्रूगढ़ (असम) ******************** जीवन है अनमोल मूल्यवान और अनमोल नेकविचार बनाये भेदभाव को दूर भगाएं समाज, देश कल्याण में बेजिझक मिलकर सब आगे आएं, वर्षभर के दिन, महीने और साल लौटकर वापस अब नहीं आयेंगे नववर्ष में आपस में वापस फिर हम मिलते चले जायेंगे करने को है बहुत कुछ समाज, देश जाति के प्रगति के काज जीवन सुख-दुख का सागर है सद्भाव और सुविचारों से अनमोल स्वच्छ विचार बनाएं सबको उठाएं सबको जगाएं सबको मिलकर बढ़ाये समस्त जनों की खातिर मंगल कल्याण का गीत एकसुर में मिलकर गाये निःस्वार्थ सेवाभावना से निर्धन ग़रीबों असहाय के हम मिलकर मददगार क्यों न सभी बन जाएं, इस महत सेवा के रास्ते में भरा है अनन्त असीम प्रेमप्रीतप्यार स्नेहता का खोलता है यह आपस में द्वार यही दीप मिलकर जलाएं सद्धविचार लाएं भेदभाव दूर भगाएं जीवन को भयमुक्त बनाएं नए सा...
मधु मोह कल्पना नश्वर है
कविता

मधु मोह कल्पना नश्वर है

बृजेश आनन्द राय जौनपुर (उत्तर प्रदेश) ******************** मैंने सोचा कल्पान्तर में तेरा- मेरा प्यार अमर है। तुमने जीवन में समझाया; 'मधु-मोह-कल्पना नश्वर है'।। ‌अद्भुत अनन्त आश्चर्य भरी जब प्रथम बार सम्मुख आई। मन ने चाहा बस तुम कह दो; 'हे प्राण! तुम्ही हो सुखदाई। मम-आत्मरूप, आरंभ-शुभम् जीवन की तुम अभिलाषा। तुम हो प्रेम-प्रणय का अम्बर; मैं धरा-लोक की परिभाषा।' कुछ दिन तो सब सच लगा मुझे: 'ना हम-तुममें कुछ अन्तर हैं।' तुमने जीवन में समझाया; 'मधु-मोह कल्पना नश्वर है'।। निषिद्ध किया ना तूने कभी; जो कुछ भी ईच्छा थी मेरी। रूप- रंजना अभिसारों में; हे समवय! सम- ईप्सा तेरी। प्रियं दर्शिनी, प्रियं भाषिणी गौर-वदन, नयना सुखकारी। तृप्ति-अमरता-आलिंगन-की; भू-लोक-विस्मृता आभा री! चन्द-वर्ष सब ऐसे बीता जैसे, 'बरसे पावस ईसर है'। तुमने जीवन में समझाया; 'मधु-मोह-कल्प...
नव वर्ष तुम आओ
कविता

नव वर्ष तुम आओ

डॉ. रमेशचंद्र मालवीय इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** नव वर्ष तुम आओ स्वागत तुम्हारा है खुशियों को लाओ स्वागत तुम्हारा है। हर कद़म पर चुनौती और सबसे लड़ना है सबको साथ लेकर आगे भी बढ़ना है हमें हिम्मत बंधाओ स्वागत तुम्हारा है नव वर्ष तुम आओ स्वागत तुम्हारा है। सबको मिले काम न रहे हाथ खाली न भूख न ग़रीब़ी न रहे तंगहाली सुख समृद्धि पहुंचाओ स्वागत तुम्हारा है नव वर्ष तुम आओ स्वागत तुम्हारा है। है अब भी अंधेरा बस्ती में गलियों में उदासी छाई है हर मुरझाई कलियों में इनमें मुस्कुराहट लाओ स्वागत तुम्हारा है नव वर्ष तुम आओ स्वागत तुम्हारा है। दुश्मनों से यह देश अपना घिरा है कोई है पागल तो कोई सिरफिरा है हमें इनसे बचाओ स्वागत तुम्हारा है नव वर्ष तुम आओ स्वागत तुम्हारा है। हिम्मत से फिर भी हम काम ले रहे हैं एकदूसरे का हाथ हम थाम ले रहे हैं देश को संपन...
इन्तजार
कविता

इन्तजार

किरण पोरवाल सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश) ******************** राम नाम ही आधार, राम के मिलन का, राम ही तपस्या थी... शबरी के इंतजार का। भाव ही तो राम था, प्रबल भाव राम था, भाव ही तो भक्ति थी.... राम से अनुराग था। बैर मैं ही भेद था , जो राम से मिलान का, बैर ही बहाना था... राम से मिलान का। और सब बहाना था, बहाना भी मिलान का, शबरी के इन्तजार का... बस राम ही इन्तजार था। जीवन मै राम नाम का, इन्तजार ही तो राम था, इन्तजार जब खत्म हुआ...., दर्शन हुआ राम का। परिचय : किरण पोरवाल पति : विजय पोरवाल निवासी : सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश) शिक्षा : बी.कॉम इन कॉमर्स व्यवसाय : बिजनेस वूमेन विशिष्ट उपलब्धियां : १. अंतर्राष्ट्रीय साहित्य मित्र मंडल जबलपुर से सम्मानित २. अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन से सम्मानित ३. १५००+ कविताओं की रचना व भजनो की रचना ...
जीवांत जीवन
कविता

जीवांत जीवन

डॉ. राजीव डोगरा "विमल" कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) ******************** बढो़गे जीवन में तो उड़ते रहोगे जीवांत पक्षी की तरह नहीं तो टूट कर बिखर जाओगे किसी शाख के मुझराये पत्ते की तरह। जीवांत हो तो जीना पड़ेगा सूर्य चांद की तरह नहीं तो पड़े रहोगे शमशान की जली बुझी हुई राख की तरह। जीवांत हो तो महकते रहोगे किसी सुगंधित फूलों की तरह नही तो मुरझा जाओगे किसी टूटे बिखरे फूल की तरह। परिचय :-  डॉ. राजीव डोगरा "विमल" निवासी - कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) सम्प्रति - भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते...
तीज त्यौहार
कविता

तीज त्यौहार

ललित शर्मा खलिहामारी, डिब्रूगढ़ (असम) ******************** आ जाए जैसे तीज त्यौहार बढ़ जाये वाणिज्य व्यापार खरीद बिक्री बढ़ती जाए रहता कोई न बेरोजगार बढ़कर फैले कारोबार आर्थिक लेन देन धुंआधार कोई न रहता लाचार बढ़ती कमाई बढ़ता व्यापार जब आता है तीज त्यौहार कोई भलाई सेवा करता चार कोई जमकर करता व्यापार कोई चाहता मनाये सपरिवार सबको बुलाये मनाये त्यौहार कोई चाहता न रहे दीन दुखी फैले उनके घर खुशी हजार सेवा में उनकी होते तैयार मनाते उनके तीज त्यौहार कोई रद्दी चुनकर लाये कोई रद्दी समझ फिंकवाये कोई रद्दी से रोजगार बढ़ाये कोई उसी से खुशी मनाये कोई घर पर नए दीये लाये कोई पुराने कलात्मक बनाये बुद्धि वृद्वि करते तीज त्यौहार कलाकार वस्तएं बनाये कोई उसका आनंद उठाए दीपावली ऐसा है त्यौहार मनभावन बढ़ती साफ सफाई दीपोत्सव का है पावन त्यौहार बच्चों को रौशनी में होता प्यार ...
चपल चाँदनी
कविता

चपल चाँदनी

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** तुम चंदा में चपल चाँदनी, रूप मनोहर प्यारा है। मधुर कल्पना प्रिय जीवन की, कंचन बदन निखारा है।। साँझ सलौना रूप निहारूँ, मन का भौंरा बौराता। काम देव सा रूप तुम्हारा, निरख-निरख मन मुस्काता ।। मधुशाला सी झूम रही मैं, तेरा सजन सहारा है। खिले फूल तन -मन में साजन, कजरा तुम्हें बुलाता है। पढ़ लो प्रियतम मन की भाषा, कंगन शोर मचाता है।। कटि करधनिया कहती साजन, मैंने तुम्हें पुकारा है। देख मिलन की मधुर यामिनी, अंग-अंग गदराया है। अधर रसीले राह देखते, प्रियतम क्यों शरमाया है।। सात जनम का बंधन अपना, कहता हिय-इकतारा है। परिचय :- मीना भट्ट "सिद्धार्थ" निवासी : जबलपुर (मध्य प्रदेश) पति : पुरुषोत्तम भट्ट माता : स्व. सुमित्रा पाठक पिता : स्व. हरि मोहन पाठक पुत्र : सौरभ भट्ट पुत्र वधू : डॉ. ...
महानायक बाबा साहब
कविता

महानायक बाबा साहब

हितेश्वर बर्मन 'चैतन्य' डंगनिया, सारंगढ़ (छत्तीसगढ़) ******************** बाबा साहब ने लिखा विश्व का सबसे बड़ा संविधान मानवता का अधिकार दिया सबको एक समान। अपनी कलम से सदियों तक अमिट इतिहास लिखा संविधान बनाते वक्त दूरदर्शिता का भी ध्यान रखा। क्या होती है कलम की ताकत दुनिया को दिखाया जाति-भेदभाव, छुआछूत को पलभर में मिटाया। जब बाबा साहब ने हक-अधिकार का कानून बनाया तब जाकर देश के गरीबों व मजदूरों को सूकुन आया। सदियों से दलितों को पढ़ने-लिखने का अधिकार न था आरक्षण दिया बाबा साहब ने इसके बिना उद्धार न था। मानवता की रक्षा के लिए धार्मिक राष्ट्र बनने न दिया बाबा साहब ने धर्म-निरपेक्ष राष्ट्र का प्रस्ताव दिया। भारत को विश्व में सबसे ऊंचा, सबसे प्यारा महान बनाया विविधता से भरी देश में सबके हित के लिए विधान बनाया। किसानों को जंमीदारो के शोषण, अत्याचार से मुक्ति दिलाया ...
तो मत पूजो कन्या
कविता

तो मत पूजो कन्या

राजेन्द्र लाहिरी पामगढ़ (छत्तीसगढ़) ******************** हम उस देश के बाशिंदे हैं जहां औरतों को देवी कहा जाता है, पर उन्हीं औरतों द्वारा इसी देश में सबसे ज्यादा अत्याचार सहा जाता है, घर में, परिवार में, समाज में, कार्यक्षेत्र में, हर जगह उनका शोषण किया जाता है, उनकी विश्वनीयता का बार-बार परीक्षण लिया जाता है, मनहूसियत का तमगा, हर बात पर ताना, साथ में दोगलापन इतना आराध्य मान गा रहे गाना, दहेज के नाम पर जहर, क्या गांव क्या शहर, सिर्फ कहर हो कहर, ऊपर से कन्या पूजन का ढोंग, छेड़छाड़, बलात्कार का दंश, क्षण क्षण सम्मान का विध्वंस, समाज किधर जा रहा, पुरूषत्व सोच तड़पा रहा, ये सब सहकर भी दे रही सुकून, मां के रूप में, पत्नि के रूप में, बेटी के रूप में, थेथरई लिए हुए हम इतने स्वार्थी क्यों? मूढ़ों कल्पना क्यों नहीं करते उनके बिना अपने होने का, गर यही है मं...