डॉक्टर्स भगवान
श्रीमती शोभारानी तिवारी
इंदौर म.प्र.
********************
एक भगवान ने जन्म दिया,
दूजा डॉक्टर भगवान हैं,
बीमारियों का इलाज करके,
देते जीवनदान हैं।
अपनी अमृतवाणी से,
लोगों में उत्साह जगाते,
आप ठीक हो जाएंगे,
यह विश्वास जगाते हैं,
कर्म योद्धा है देश के,
उन की अलग पहचान है।
एक भगवान ने जन्म दिया
दूजा डॉक्टर भगवान हैं।
दिन-रात इलाज करते,
अपना फर्ज निभाते हैं,
मौत को गले लगाकर भी,
औरों की जान बचाते हैं,
गर्व है हमें डॉक्टर पर,
पर वह भी तो इंसान हैं,
एक भगवान ने जन्म दिया,
दूजा डॉक्टर भगवान हैं।
सैनिक सीमा की रक्षा करते,
देश को बचाने में,
डॉक्टर अपनी ड्यूटी करते,
रोगियों को बचाने में,
तो उनके उपकारों को न भूलें,
वे दुनिया में महान है,
एक भगवान ने जन्म दिया,
दूजा डाक्टर भगवान है।
परिचय :- श्रीमती शोभारानी तिवारी
पति - श्री ओम प्रकाश तिवारी
जन्मदिन - ३०/०६/१९५७
जन्मस्थान - बिलासपुर छत्तीसगढ़
...