Wednesday, February 5राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

कविता

पार्थिव शहीद का
कविता

पार्थिव शहीद का

आशीष तिवारी "निर्मल" रीवा मध्यप्रदेश ******************** आया पार्थिव शहीद का, दरो - दीवार खिड़कियाँ रोईं, सगे, संबधी, दोस्त, माँ, बहन, पत्नी और बेटियाँ रोईं। वतन पे मिटने वाले अपने लाल पर गर्वित थे सभी किंतु गले तक भर-भर के दर्द भरी सिसकियाँ रोईं। फेरे लेकर खाईं कस्में जीवन भर साथ निभाने की पत्नी की हथेली में अब अरमानों की मेहंदियाँ रोईं। होली, दिवाली, करवाचौथ सब हो गया है सूना-सूना सिंदूर, मंगलसूत्र, पायल संग सुहागन की बिछियाँ रोईं। नेस्तनाबूत हो गया परिवारजनों का सपना 'निर्मल' नाजुक कलाईयों से उतरती हुई रंगीन चूड़ियाँ रोईं। . परिचय :- कवि आशीष तिवारी निर्मल का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के लालगांव कस्बे में सितंबर १९९० में हुआ। बचपन से ही ठहाके लगवा देने की सरल शैली व हिंदी और लोकभाषा बघेली पर लेखन करने की प्रबल इच्छाशक्ति ने आपको अल्प समय में ही कवि सम्मेलन मंच, आकाशवा...
संघर्ष
कविता

संघर्ष

विमल राव भोपाल म.प्र ******************** यूँ ही नही गुज़रता सफर जिंदगी का संघर्ष करना पढ़ता हैं। कामयाबी की राहों में मील का पत्थर बनकर मुश्किलो से अकड़ना पढ़ता हैं॥ वो मांझी खुद कों कमज़ोर समझ लेता तों पहाड़ो से रास्ता कौन बनाता। ठान लेनें से हीं काम नही चलता यारों हौसलों से डटकर लड़ना पढ़ता हैं॥ बागों की हरीयाली पर रीझनें वालों एक माली से पूछो। चंद फूलों की रखवाली की खातिर कितनों से झगड़ना पढ़ता हैं॥ क्या सोचते हों दिन रात इस जद्दोज़हद की दुनियाँ में। फ़कीर बनकर यहाँ दरबदर भटकना पढ़ता हैं॥ यूँ तों कठिनाइयों से सभी घबरा जाते हैं साहब। मंजिल तक पहुँचनें वालों कों निरंतर बढ़ना पढ़ता हैं॥ परिचय :- विमल राव "भोपाल" पिता - श्री प्रेमनारायण राव लेखक, एवं संगीतकार हैं इन्ही से प्रेरणा लेकर लिखना प्रारम्भ किया। निवास - भोजपाल की नगरी (भोपाल म.प्र) कवि, लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रदेश सचिव - अ.भा.व...
सूक्ष्म लचीली ज्ञान की खिड़की
कविता

सूक्ष्म लचीली ज्ञान की खिड़की

विवेक रंजन 'विवेक' रीवा (म.प्र.) ******************** बहुत ही आतुरता से पाने की अभिलाषा, जब संगणक द्वार पर आकर मचलती। सूक्ष्म लचीली ज्ञान की प्रतिमान खिड़की, बस उंगली की एक ही थपकी से खुलती। इस खिड़की संगणक स्फूर्त - सक्रियता से, सब कुछ कितना साफ नज़र आने लगता। जाने कितने मिथक बिखरते टूट टूटकर, हर कोंपल को आकाश नज़र आने लगता। कर तरंगों की सवारी हाथ में दुनिया थमा दी, अंतरिक्ष भी अब अपनी ही मुट्टी में समाता। कितनी ही गणनायें कर देता है पल में, सबके ही तो काम संगणक सरल बनाता। दुनिया कितनी खोज परख करती रहती है और अनवरत होता है विस्तार बोध का। यहाँ प्रतिपल मेधा कितनी और निखरती, सहज सुलभ उपलब्ध मार्ग है नये शोध का। इस खिड़की के साथ साथ ही खुल जाते हैं कुछ बौने से भरमाने वाले नये झरोंखे। दबे पांव चुपके से आकर दांव लगाते, रिझा रिझाकर बहुत दिया करते हैं धोखे। नये नये ये सब्ज़बाग सबको दिखलाते , कल्प...
चाइना अब होश में आओ
कविता

चाइना अब होश में आओ

डॉ. रश्मि शुक्ला प्रयागराज उत्तर प्रदेश **************** आज संकल्प के साथ हमें जीना हैं। चाइना धोखेबाज का नाश करना है। चाइना को चैन से नहीं जीने देना है। अब चीन को औकात दिखाना है। हमको समान चीन का नहीँ लेना है। चीन का वहिष्कार सबको करना है। धोखे से किये वार को बदला लेना है। सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि देना है। अर्थिक सहयोग को बन्द करना है। चाइना का सामान अब नहीँ लेना है। चाइना दिये क्षति को नहीं भूलना है। देश की आन बान शान को बनाना है भारतीय जन जन ने यह ठाना है चाइना को आइना दिखाना है। . परिचय :- डॉ. रश्मि शुक्ला निवासी - प्रयागराज उत्तर प्रदेश आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में ...
पिता के पत्र पुराने परम धरोहर हैं!
कविता

पिता के पत्र पुराने परम धरोहर हैं!

रशीद अहमद शेख 'रशीद' इंदौर म.प्र. ******************** कथन के शब्द सभी स्नेह के सरोवर हैं! पिता के पत्र पुराने परम धरोहर हैं! प्रगाढ़ प्रेम प्रकाशित प्रत्येक स्वर-व्यंजन निजी ममत्व से सुरभित सुबोध संबोधन सटीक सार समर्पित समस्त उदबोधन अतुल्य आत्मीयता, अनूप अपनापन महाविचार सुमुखरित मधुर मनोहर हैं! पिता के पत्र पुराने परम धरोहर हैं ! वे प्रश्न और निहित उनमें व्याप्त चिन्ताएं सुखद सुझाव की छाया में सुप्त इच्छाएं सुवर्तमान के उपयोग के नियम-संयम भविश्य के लिए अगणित असीम आशाएं जो व्यक्त भाव हुए हैं अमिट यशोधर हैं! पिता के पत्र पुराने परम धरोहर हैं! लगे है जैसे कथन पत्र के रहे हैं बोल प्रतीत होते वे दुर्लभ लगें बहुत अनमोल प्रत्येक वाक्य में अनुभूत सूत्र शक्तिमान रहस्य गूढ़ जगत के विविध रहे हैं खोल अकथ संदेश हैं अगणित मगर अगोचर हैं! पिता के पत्र पुराने परम धरोहर हैं! कहीं है क्रोध प्रकट मे...
अमिट वीर बलिदानी हो
कविता

अमिट वीर बलिदानी हो

अर्चना अनुपम जबलपुर मध्यप्रदेश ******************** समर्पित- महान क्रांतिकारी वीरांगना झाँसी की महारानी लक्ष्मीबाई के अमर बलिदान को समर्पित श्रद्धांजली। रस- वीर, रौद्र। धार तेज बरछी की करली थी ऐंसे परिवेश में। चूड़ी पहन छुपे बैठे जब, कुछ रजवाड़े देश में।। ललकारी थी झलकारी, रघुनाथ नीति भी बड़ी कुशल। गौस खान का लहु तेज, सुंदर मुंदर भी बहुत सबल।। पेंशन का एहसान रखो, अधिकार हमारा झांसी है। अपनी भूमि तुमको दें यह, बिना मौत की फांसी है।। प्रथम युद्ध वो आजादी का, रोम-रोम में जागी थी। क्रांति जनित हृदय ज्वालायें, लंदन तक ने भांपि थीं।। कमजन-कमधन कम से कैसे रानी युद्ध अटल होगा? लड़ने का साहस जानो पर विजयी भला महल होगा? नारी है सृजना जीवन को जनती, पीर बड़ी सहके। लड़े हमारे बांके घर पर क्यों बैठें हम चुप रहके? सुन रानी की बातें तब नारी शक्ति भी जागी थी। भारत की लक्ष्मी से डरकर विक्टोरिया भी का...
तनहा
कविता

तनहा

अमरीश कुमार उपाध्याय रीवा म.प्र. ******************** अब तो हर सफ़र अकेले करना है, ज़माने से अब किसे डरना है। डर रहे थे जिसकी खातिर, वो भी अब तनहा कहा रहता है। वो समझे हम टूटेंगे, मगर हौसला भी कम कहा रखता है। चल दिया अपने से अलग, अब रूबरू की कसक कहा रखता है। हौसला साथ का सफ़र कहा रखता है, वो भी तनहा अब कहा रहता है.......। ज़माने से अब किसे डरना है.....।। . परिचय :- अमरीश कुमार उपाध्याय निवासी - रीवा म.प्र. पिता - श्री सुरेन्द्र प्रसाद उपाध्याय माता - श्रीमती चंद्रशीला उपाध्याय शिक्षा - एम. ए. हिंदी साहित्य, डी. सी. ए. कम्प्यूटर, पी.एच. डी. अध्ययनरत आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी ...
फिर से जागे
कविता

फिर से जागे

ओमप्रकाश सिंह चंपारण (बिहार) ******************** फिर से जागे वीरो में प्रखर राष्ट्र चेतना। यौवन की अंधी फिर से जागे सवा लाख पर एक हो भारी। गुरु गोविंद की मर्दन जागे जगे फिर से महिष मर्दानी। राष्ट्र हित मे सब कुछ जागे सुभाष, भगत और वीर सवरकर की। दृढ़ संकल्प की तरुणाई जागे प्रशुराम की परसु जागे। बजे समर की पांचजन्य अब राष्ट्र हित मे सब कुछ जागे। प्रखर राष्ट्र चेतना फिर से जागे मौन नही अब कृष्ण यहा पर। गीता का समर स्वर बाचे बैभव माँ के बीर यहा के जो छन-छन अपने प्राणों को बाटे बली वेदी पर रक्त संचित सांसो को ये धन्य राष्ट्र के बीर बाँकुरे जो। राष्ट्र रकच्छन में सब कुछ बाटे . परिचय :- ओमप्रकाश सिंह (शिक्षक मध्य विद्यालय रूपहारा) ग्राम - गंगापीपर जिला - पूर्वी चंपारण (बिहार) सम्मान - हिंदी रक्षक मंच इंदौर (hindirakshak.com) द्वारा हिन्दी रक्षक २०२० राष्ट्रीय सम्मान आप भी अपनी क...
प्रवीण
कविता

प्रवीण

बिपिन कुमार चौधरी कटिहार, (बिहार) ******************** हम करते रहे वफ़ा, वो मन ही मन रहे खफा, दर्द का हम ढूंढते रहे दवा, उनका बढ़ता गया जफा, हमारे त्याग की हुई तौहीन, समस्या आती रही नवीन, होती रही परीक्षा कठिन, धीरे-धीरे होता रहा मैं प्रवीण... परिचय :- बिपिन कुमार चौधरी (शिक्षक) निवासी : कटिहार, बिहार आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.comपर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें...🙏🏻 आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये औ...
पिता का महत्व
कविता

पिता का महत्व

मनोरमा जोशी इंदौर म.प्र. ******************** पिता हमारी पहचान हैं, उनसे रोशन सारा जहाँन है। पिता माँ का श्रृंगार है, पिता उज्जवल भविष्य, का हकदार है। पिता का दिल सागर समान है। पिता जीवन ,संबल शक्ति है। पिता खट्टा मीठा खारा है, पिता मेरा अभिमान है। पिता प्यार का अनुशासन है, पिता जन्म और दुनिया दिखाने का एहसास है। पिता रक्त के दिये, संस्कारों की मूरत है। पिता रोटी कपड़ा और मकान है। पिता छोटे से बड़े परिन्दों का आसमान है। सब यात्रा व्यर्थ है यदि बच्चों के होते पिता अस्मर्थ है। खुशनसीब है जो माँ पिता के साथ है, कभी न आती आँच है, मिलता आशीर्वाद है जीवन होता आबाद है। परिचय :-  श्रीमती मनोरमा जोशी का निवास मध्यप्रदेश के इंदौर में है। आपका साहित्यिक उपनाम ‘मनु’ है। आपकी जन्मतिथि १९ दिसम्बर १९५३ और जन्मस्थान नरसिंहगढ़ है। शिक्षा - स्नातकोत्तर और संगीत है। कार्यक्षेत्र - सामाजिक क्षेत्र-इन्दौर...
कर दो धरा पवित्र
कविता

कर दो धरा पवित्र

दामोदर विरमाल महू - इंदौर (मध्यप्रदेश) ******************** प्रभु रामजी चल पड़े,,,,, सेना लेकर साथ। आज सिया को लाएंगे, दे रावण को मात। लंका होगी अग्निमय और रावण का संहार, संग हनुमत सुग्रीव है,,, जामवंत भी साथ। हे महादेव प्रण पूरा होगा आज मेरे श्रीराम का। जबतक पूरा काम नही, नाम नही विश्राम का। २ महादेव हे महादेव, महादेव हे महादेव.....३ करदो धरा पवित्र आज, और असुरों का संहार। बढ़ते पाप घटाओ प्रभु, सब दूर करो अंधकार। अमरता है प्राप्त जिसे, ब्रह्मा ने ये वरदान दिया। अंत करो उसका तुम हे जिसने अभिमान किया। सत्य की होगी जीत ये दिन, आखरी है संग्राम का.... हे महादेव प्रण पूरा होगा आज मेरे श्रीराम का। जबतक पूरा काम नही, नाम नही विश्राम का। २ महादेव हे महादेव, महादेव हे महादेव.....३ तीनो लोक के देवता तुमसे करते है ये पुकार प्रभु। हो जाएंगे धन्य सभी पर,,,,, होगा ये उपकार प्रभु। सत्य सनातन ध...
अनंत
कविता

अनंत

संजय वर्मा "दॄष्टि" मनावर (धार) ******************** कठिनाइयों में सोचने की शक्ति आर्थिक कमी से बढ़ जाती संपन्न हो तो सोच की फुरसत हो जाती गुम अपनी क्षमता अपनी सोच बिन पैसों के हो जाती बोनी पैसे हो तो घमंड का बटुवा किसी से सीधे मुँह बात कहा करता? बड़े होना भी अनंत होता हर कोई एक से बड़ा छोटा जीता अपनी कल्पना आस की दुनिया में आर्थिकता से भले ही छोटा हो मगर दिल से बड़ा और मीठी वाणी से जीत लेता अपनों का दिल बड़प्पन की छाया में हर ख़ुशी में वो कर दिया जाता या हो जाता दूर इंसान का ये स्वभाव नहीं होता पैसा बदल जाता उसके मन के भाव जिससे बदल जाते स्वभाव जो रिश्तों में दूरियां बना मांगता ईश्वर से और बड़ा होने की भीख बड़ा होना इसलिए तो अनंत होता। परिचय :- संजय वर्मा "दॄष्टि" पिता :- श्री शांतीलालजी वर्मा जन्म तिथि :- २ मई १९६२ (उज्जैन) शिक्षा :- आय टी आय व्यवसाय :- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग) प...
विश्वास है हमको
कविता

विश्वास है हमको

शरद सिंह "शरद" लखनऊ ******************** विश्वास है हमको चल पडे़गी यह कलम भी, विश्वास है हमको, समझेगी हर बात वह भी, विश्वास है हमको, न रहेंगी अधूरी पंक्तियां हर शब्द मुकम्मल होगा विश्वास है हमको, अड़ जाती है कभी जिद पर, आखिर बच्चा है यह कलम भी, जल्द ही समझ जायेगी विश्वास है हमको, इसके सहारे चलते है हम, यह जानती समझती है कलम, झुकने न देगी मस्तक मेरा यह, विश्वास है हमको, छोड़ दे सारा जहाँ यह अपने पराये छोड़ दे, पर न छोडे़गी यह कलम, विश्वास है हमको .. . परिचय :- बरेली के साधारण परिवार मे जन्मी शरद सिंह के पिता पेशे से डाॅक्टर थे आपने व्यक्तिगत रूप से एम.ए.की डिग्री हासिल की आपकी बचपन से साहित्य मे रुचि रही व बाल्यावस्था में ही कलम चलने लगी थी। प्रतिष्ठा फिल्म्स एन्ड मीडिया ने "मेरी स्मृतियां" नामक आपकी एक पुस्तक प्रकाशित की है। आप वर्तमान में लखनऊ में निवास करती है। आप भ...
सब कुछ तुम
कविता

सब कुछ तुम

आरिफ़ असास दिल्ली ******************** दिल भी तुम दिमाग भी तुम हुई ज़ुदा तो ख़्याल भी तुम सवाल भी तुम भी जवाब भी तुम मेरे दर्द की पहचान भी तुम क़रीब भी तुम दूर भी तुम मेरे दीदो का इन्तज़ार भी तुम हज़ारों में तुम लाखो में तुम नही हो तो बस मेरी बाहों में तुम अव्वल भी तुम आख़िर भी तुम फ़ना होती जिंदगी की सांसे भी तुम उरूज़ भी तुम ज़वाल भी तुम रंगों में दौड़ता हुआ लहू भी तुम ... परिचय :- आरिफ़ असास नर्सिंग अफसर निवासी : दिल्ली घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमेंhindiraks...
मोहनि मूरति
कविता

मोहनि मूरति

तेज कुमार सिंह परिहार सरिया जिला सतना म.प्र ******************** वह नवल नारि करि श्रृंगार चितवन के बाण चला रही सेंदुर मांग माथे बिदिया नयनन मा सुरमा लगा रही चोटीके गजरा उपवन लागै ऑखियन ते तीर चलाय रही ओंठन लाली कानन बाली हार गले लटका रही चोलिया जनु चटकी अबहि जयहै मधुपन संग रास पचास रही करधनि पॉयल चूडी कंगना बजाय धीरन के धीर छोडाय रही मन भ्रमित भ्रमर सम डोलय जतिनव का अधीर बना रही मांग ओंठ पॉयन कै लाली समुहै खतरा कस दरसाय रही एक मूरति मोहनि टी के उर बस याद उनहिं की आय रही . परिचय :- तेज कुमार सिंह परिहार पिता : स्व. श्री चंद्रपाल सिंह निवासी : सरिया जिला सतना म.प्र. शिक्षा : एम ए हिंदी जन्म तिथि : ०२ जनवरी १९६९ जन्मस्थान : पटकापुर जिला उन्नाव उ.प्र. आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी र...
पन्ने जिंदगी के
कविता

पन्ने जिंदगी के

मित्रा शर्मा महू - इंदौर ******************** कुछ पन्ने थे पुराने जिंदगी के, कुछ नए कोरे, कोई थे सुनहरे पन्ने, कोई मनहूसियत से भरे। गिरेबान में झांका तो, मिले कई ऐसे पन्ने, चाहत रखते - रखते, हुए पुराने कोरे पन्ने। किसी में थे खिलते सपने, किसी में मुरझाते ख्वाब थे, खोजता रहा, ढूंढ़ता रहा, पन्नो में दबे कई राज थे। त्याग था, समर्पण था, पर खामोश थे वो पन्ने, उम्मीद कि किरण में जीते रहे, वो भरोसे के पन्ने। कई पन्नों के साथ आस, हवाओं में उड़ गई। उड़ गए अरमान, बिखर गई थी तस्वीरें कई कई पन्नों धूल में मिल गए, फट गए थे कुछ पन्ने लिखा न गया उसमे, भीग गए अश्कों से पन्ने। . परिचय :- मित्रा शर्मा - महू (मूल निवासी नेपाल) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित कर...
बताओ मुझे गौतम
कविता

बताओ मुझे गौतम

धैर्यशील येवले इंदौर (म.प्र.) ******************** हे गौतम बताओ मुझे आत्मबोध पाना कितना सरल है। बताओ मुझे वे गूढ़ रहस्य जो तुमने जाने बोधी की शीतल छाया में अनेक दैहिक प्रयोग कर। बताओ मुझे वे उतार चढ़ाव वे अंधकूप जो मन के अतल गहराई में तुमने देखे, बताओ कैसे प्रकाश से भर दिया उन्हें। बताओ मुझे कैसे दया व क्षमा से शरणागत रिपु का किया जाता है सत्कार। बताओ मुझे कैसे आत्ममुग्धता नही होती आत्मबोध। बताओ मुझे बताओ वो पथ जो गौतम से आरंभ हो कर तथागत बुद्ध पर समाप्त होता है। परिचय :- धैर्यशील येवले जन्म : ३१ अगस्त १९६३ शिक्षा : एम कॉम सेवासदन महाविद्याल बुरहानपुर म. प्र. से सम्प्रति : १९८७ बैच के सीधी भर्ती के पुलिस उप निरीक्षक वर्तमान में पुलिस निरीक्षक के पद पर पीटीसी इंदौर में पदस्थ। सम्मान : हिंदी रक्षक मंच इंदौर hindirakshak.com द्वारा हिंदी रक्षक २०२० राष्ट्रीय सम्मान आप भी अपनी कविता...
संवाद होना चाहिए
कविता

संवाद होना चाहिए

चन्द्रेश टेलर पुर (भीलवाडा़) राजस्थान  ******************** अपनों में हो भले ही वैर भाव, अपनो में हो कितना भी टकराव, टूटते बिखरते रिश्तो के बीच में भी, अहं की बर्फ गलाने के लिए, समर्पण की चाह होनी चाहिए.... नित निरंतन संवाद होना चाहिए......।। घुट रही है संवेदनाएँ हर पल, मनुज दनुज मे नित परिवर्तित, गुम सुम होती रिश्तों की मिठास, जरा सी बातों मे खींचती तलवारें, मिटाने इन बढती दीवारों के लिए, स्व आत्म साक्षात्कार होना चाहिए... नित निरंतर संवाद होना चाहिए.......।। जम रही बर्फ नफरतों के बाजार में, जहर उगलती जनता नित प्रतिदिन, धर्म, जाति के ठेकेदार खुश होतें, जगाने आशा की किरणो के लिए, मानवता से प्यार होना चाहिए.... नित निरंतर संवाद होना चाहिए.......।। एक विषाणु से सहमी पूरी दुनिया, लॉकडाउन मे दुबका हुआ इंसान, अवसादों से घिरे संपूर्ण संसार में, जीवन और मरण के बीच अंतिम, एक अनूठा संवाद हो...
पिता
कविता

पिता

श्रीमती शोभारानी तिवारी इंदौर म.प्र. ******************** मां धरती पिता आकाश है, टिमटिमाते तारों का, अटूट विश्वास है, पिता रब की, सच्ची अरदास है, जीवन में पिता की जगह खास है। टूटे हुए मनोबल का सहारा है, मार्गदर्शक बन राह दिखाता है, मां वर्तमान तो पिता, भविष्य की चिंता करता है। पतझड़ में मधुमास है, उदास होठों की मुस्कान है, जिस घर में पिता नहीं, वह घर रेगिस्तान है। पिता है तो जीवन रंगीन है, वर्ना उदासी के साए हैं, रिश्ते नाते सब पिता से, वर्ना अपने भी पराए हैं। पिता नाव की पतवार है, पिता से ही सपने साकार है, पिता परिवार का पालनहार है पिता से ही रिश्ते में व्यवहार है। पिता से ही बच्चों की पहचान है, मंगलसूत्र की शान है, हिमालय बन परिवार की रक्षा करता है, मां प्यार पिता संस्कार है, पिता से ही है इठलाता बचपन है, रंगीन जवानी है, वर्ना नींद नही आंखों में, उदासी की कहानी है। माता पिता स्नेह का...
सपने
कविता

सपने

श्रीमती क्षिप्रा चतुर्वेदी लखनऊ (उ.प्र.) ******************** बिखरी हैं ज़मीन पर यादों की सारी कतरनें, कुछ ख्वाब रखे थे जाने कहाँ गुम हो गये। तिनका तिनका समेटते रहे इस जहाँ से हम, सपनों के वो खजाने अब कहाँ गुम हो गये। बीते कल में खुद को ढूंढता अपना वज़ूद इस अंधाधुंध भीड़ में कहीं गुम हो गया है। जब तब तनहाई के साये चीखते हैं मुझ पे एक परछाईं सिसकती है बेजुबान सी ढूंढते रह जाते हैं भीड़ में हम भी चेहरे काश कुछ चेहरे अपनापन तो जतलाते। सब सोचता समझता रहा है वज़ूद ये कल भी था और आज भी है। मगर ये हकीकत तो सबको पता है हंसी में भी छिपे रोग छल जाते हैं। यहाँ रोज ही अपने सपने बिखरते, इस जहाँ से चलो हम निकल जाते हैं। . परिचय :- श्रीमती क्षिप्रा चतुर्वेदी पति : श्री राकेश कुमार चतुर्वेदी जन्म : २७ जुलाई १९६५ वाराणसी शिक्षा : एम. ए.,एम.फिल – समाजशास्त्र,पी...
तेरा आंचल पाकर
कविता

तेरा आंचल पाकर

दामोदर विरमाल महू - इंदौर (मध्यप्रदेश) ******************** तेरा आंचल पाकर मेरा जन्म सफल है माँ। तेरे बिना अधुरा हूँ सब तेरे बिना विफल है माँ। देख सुबह तेरी सूरत को सगरे काम संवर जाते। तुझको करे दुखी जो जग में उसके काम बिगड़ जाते। करूँ याद ईश्वर को उसमे तेरी शकल है माँ... तेरा आंचल पाकर मेरा जन्म सफल है माँ। तेरे बिना अधुरा हूँ सब तेरे बिना विफल है माँ। कैसे भूलूँ मेरा बचपन जब तुमने संघर्ष किया। देकर जन्नत गोद मुझे फूलों का स्पर्श दिया। होता रहा सफल मैं क्योंकि तेरा दखल है माँ। तेरा आंचल पाकर मेरा जन्म सफल है माँ। तेरे बिना अधुरा हूँ सब तेरे बिना विफल है माँ। आज भी तेरे हाथों की रोटी का कोई जवाब नही। जितना तूने दिया है मुझको उसका कोई हिसाब नही। चित्र तो लगा रखा घर मे जो तेरी नकल है माँ। तेरा आंचल पाकर मेरा जन्म सफल है माँ। तेरे बिना अधुरा हूँ सब तेरे बिना विफल है माँ। रहकर मुझस...
इक जवान शिक्षा के नाम
कविता

इक जवान शिक्षा के नाम

उषा शर्मा "मन" बाड़ा पदमपुरा (जयपुर) ******************** आरएससी बीकानेर है पुलिस राजस्थान, नाम बताते है अपना ये आशु चौहान। है इसी तीसरी बटालियन का एक जवान।। कोरोना में देश कर्तव्य संग शिक्षा की प्रदान। लाखों बच्चों की शिक्षा जुड़ी संग बटालियन जवान।। निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की मुहिम बने देश की आन। ईमानदारी से कर्तव्य निभा शिक्षा क्षेत्र में किया अपना नाम।। समाज को शिक्षित बना सके ऐसा है उनका काम। पढ़ाने का ऑनलाइन संसाधन आशु जीके ट्रिक है उसका नाम।। दिए २१००० रू. चूरू की आपणी पाठशाला को दान। आशु चौहान संग पुलिस फोर्स में अश्वनी है उनका नाम।। देश का प्रत्येक व्यक्ति अगर ऐसी सोच अपनाये। अपनी मातृभूमि में कोई भी अशिक्षित नहीं रह पाए।। . परिचय :- उषा शर्मा "मन" शिक्षा : एम.ए. व बी.एड़. निवासी : बाड़ा पदमपुरा, तह.चाकसू (जयपुर) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक ...
जब हमेशा के लिए सोता है जवान
कविता

जब हमेशा के लिए सोता है जवान

रोशन कुमार झा झोंझी, मधुबनी (बिहार) ******************** जब कोई जवान हमेशा के लिए सोता है, दिल क्या? मेरा दिमाग़ भी रोता है। क्योंकि कोई अपनी सिन्दूर तो कोई अपने लाल को खोता है, सच पूछो तो बड़ा दुख होता है, जब कोई जवान हमेशा के लिए सोता है। चाह कर भी नहीं देखते कि वह पतला है या मोटा है, बल्कि आँसू के साथ मैं एक दर्दनाक कविता बोता है।। क्योंकि मेरी कोई सीमा नहीं, दर्दनाक कविता लिखते वक़्त मेरे कलम के गति धीमा नहीं। यूं तो हर कोई आँसू पोछता है, पर हम यूं आँसू के साथ एक दर्दनाक कविता के बारे में सोचता है। जब कोई माँ अपनी पुत्र खोती, पाल-पोष कर बड़ा किये रहती, खिलाकर रोटी। जब कोई स्त्री अपनी सिन्दूर धोती, हम यूं रोशन आँसू के साथ लिख बैठते कविता उन शहीदों पर, इसे मत समझना पथरा-पोथी।। . परिचय :-  रोशन कुमार झा सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज, कोलकाता निवासी : झोंझी, मधुबनी, बिहार, आ...
माँ की गोद में
कविता

माँ की गोद में

रोहित कुमार विश्नोई भीलवाड़ा, राजस्थान ******************** गरम पानी से नहलाकर ठण्ड में माँ का हमें ऊपर ही धूप में बैठाना, दीवाली की छुट्टियों में सारे बिस्तर-कपड़े ऊपर सुखाना। सर्दी की छुट्टियाँ के अन्धेरे रजाईयों में और उजाले छतों पर बिताना, जाड़े में ही स्कूल में भी मेडम का छत पर ही क्लास लगाना। एसी-हीटर वाले कमरे और उनकी आलीशानता अब हमारी यादों को बाहर बुहारती हैं, घर की छत आज भी पुराने दिनों को पुकारती है।। दिल करता है ले आऊँ एक बड़ी वाली सरसों के तेल की शीशी बाजार से और बोलूं माँ से कि लो कर दो चम्पी और मालिश अपनी गोद में मेरा सर रखकर, जिन्दगी को फिर से जी लूँ मैं माँ की गोद में अपने उसी बचपने की छत पर।। परिचय :- रोहित कुमार विश्नोई स्नातकोत्तर - हिन्दी विषय (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा-उत्तीर्ण) स्नातक - कला संकाय (हिन्दी, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान) स्नातक - अभियान्त्रिकि (यान्त...
धरती माँ की पुकार
कविता

धरती माँ की पुकार

डॉ. यशुकृति हजारे भंडारा (महाराष्ट्र) ******************** कल रात मेरे ख्वाबों में धरती माता आई थी कहने लगी देखो, रंगीन आसमानों के नीचे भोर की लालिमा सी लगती हूँ रंग-बिरंगे फूलों से मैं लदी हूंँ चहुँ ओर छाई है हरियाली, तुम सब सदा बनाये रखना मुझे सुंद। अब बहने लगी नदी स्वच्छ, निर्मल जल की धारा बन गई है तुम सबके लायक न करना प्रदूषित न कहना वह मैली हो गई है हे मानव ! तुम सदा रखना शुद्ध और पवित्र। धरती माता मुझसे कहती है मां बेटे का सदा बना रहे यूं ही रिश्ता अन्न, फूल, फल तुमको देती रही यूं ही सदा। बदले में मैं तुमसे कुछ ना लेती कहने लगी धरती माता। सुनो तुम सब हो मेरे बेटे बहने दो मंद-मंद पवन शीतल सुगंधित होने दो मुझकों शीतल सुगंधित अब रहने दो मुझकों। परिचय :- डॉ. यशुकृति हजारे निवासी : भंडारा (महाराष्ट्र) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोट...