Saturday, April 5राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

कविता

तू कहाँ जा चला जा रहा
कविता

तू कहाँ जा चला जा रहा

प्रकाश पटाक सुंद्रैल सतवास (देवास) ******************** सम्मान की खोज में, लालचों के बोझ में, अहंकार को लादकर, अपनो को बिसारकर, तू कहां चला जा रहा?, मैं समझ न पा रहा। अनंत आशाएं लिए हुए, मर-मर कर जिए हुए, भूख-प्यास त्याग कर, भला बुरा न विचार कर, तू कहां चला जा रहा?, मैं समझ न पा रहा। कर्तव्यों की साँझ हुई, भावनाएं बांझ हुई, मुखौटों कों ओढ़कर, स्वयं को कही छोड़कर, तू कहां चला जा रहा?, मैं समझ न पा रहा। कामनाओं को छोड़कर, स्वयं को तू जान ले, आनंद की खोज में भव को बिसार दे, मत भटक संसार में अहं पर तू चोट कर, भौतिकता की चाह में गर्त में क्यों जा रहा। तू कहां चला जा रहा?, मैं समझ न पा रहा। परिचय :- प्रकाश पटाक पिता : श्री गजेंद्र पटाक माता : श्रीमती ललिता पटाक निवासी : ग्राम. सुंद्रैल तहसील- सतवास जिला- देवास घोषणा पत्र : प्रमाणित किया जाता है कि रचना पूर्णतः मौलिक है। आप भी...
मेरा वजूद
कविता

मेरा वजूद

दीपमाला पांडेय खंडवा (मध्य प्रदेश) ******************** सोचती हूं ऐसा वजूद से अनोखा रिश्ता है मेरा आकलन कितना भी कर लूं मां अंत में चेहरा दिखता तेरा.... आज उम्र के उस पड़ाव में हूं जिस में आकर चाह कर भी मैं रुक ना सकी तेरे सिवा दर्द मेरा कोई आंख पढ़ ना सकी.... जीवन रूपी समंदर में हर कोई मजे से डूब रहा अपने वजूद को अनंत गहराइयों में ढूंढ रहा.... तूने ही तो स्वाभिमान से जीना सिखाया अपने वजूद को पाना सिखाया... तो क्यों किसी के सहारे जिऊं लाचारी बेबसी का घूंट पीऊ अब मौन क्यो रहूं अपने अधिकारों के लिए लड़ूं.... क्योंकि आज भी अगर अपना वजूद ढूंढने निकल जाऊं तो खो जाऊंगी दुनिया की भीड़ में.... और ताउम्र जूझती रह जाऊंगी अपने ही वजूद की तलाश में... परिचय :- दीपमाला पांडेय निवासी : खंडवा मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : प्रमाणित किया जाता है कि रचना पूर्णतः मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहान...
सावन
कविता

सावन

सौरभ पाण्डेय ओमनगर सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश) ******************** सावन आया है, आयी है बरसात नाचों गवों, ये है सावन की रात। देख झूम उठा है, मन सबका इस सावन की, बरसात में भैया। सूखे पेड़ भी हरे हो गए रे भैया, इस सावन की बरसात में। मोर ने भी पंख उठा दिए है, इस बारिश के सावन में। खिल उठे है, किसान के चेहरे, देख कर सावन की बूंदों को। कुछ महीनों का, मौसम है रे भैया, आयो मिलकर, खुशी मनायेंगे। झूमेंगे गये नाचेंगे रे भैया, सावन की खुशी मनायेगी। परिचय :- सौरभ पाण्डेय निवासी : ओमनगर सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश) घोषणा पत्र : प्रमाणित किया जाता है कि रचना पूर्णतः मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी...
कविता

सावन का महीना

राज कुमार साव पूर्व बर्धमान (पश्चिम बंगाल) ******************** सावन का पवित्र महीना है आया शिव भक्तों के चेहरों पर मुस्कान है लाया बम-बम भोले और हर -हर महादेव के गूंज चारों दिशाओं में है छाया शिव भक्तगण जोश से भरे कंधे पर कावरिया लेकर गंगा जल से भगवान शिव को जलभिषेक है कराया भोले भंडारी को भाता है सावन सब शिव के भक्तगण मनोवांछित फल पाता।। परिचय :- राज कुमार साव निवासी : पूर्व बर्धमान पश्चिम बंगाल घोषणा पत्र : प्रमाणित किया जाता है कि रचना पूर्णतः मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीज...
जीवन-शिक्षण
कविता

जीवन-शिक्षण

ओमप्रकाश सिंह चंपारण (बिहार) ******************** मेरे छोटे नौनिहालो- तुम चिरंजीवी रहो। तुम्हे बताता हूं जीवन जीने की कला। श्रम से पसीने से मांशपेशियों को शरीर को मस्तिष्क को स्वस्थ बनाना धमनियों में शुद्ध रक्त की प्रवाह के साथ फेफड़ो में। शुद्ध वायु एवं मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखना कठिन समय से जूझना मै समझता हूं जीवन का। अभी लंबा सफर है कही उचे टीले तो कहि पथरीली सतह है। कही समंदर की लहरें तो भयावनी खण्डहरे। कही सिसकती राते कही मरोडती उदर आते कही चांदनी का मातम कही अंधेरी राते मै समझता हूं साहसी कर्मशील होते है समय की वॉर से झटके या बयार से फिसलते गिरते है मचलते है वे पुनः लक्ष्य की ओर कूच कर जाते है। इसलिए एक नही सैकडो कहानिया उनके जीवन मे बनते है। परिचय :- ओमप्रकाश सिंह (शिक्षक मध्य विद्यालय रूपहारा) ग्राम - गंगापीपर जिला - पूर्वी चंपारण (बिहार) सम्मान - राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इं...
भारत माँ के वीर
कविता

भारत माँ के वीर

विशाल कुमार महतो राजापुर (गोपालगंज) ******************** हे भारत के वीरों तुम भारत की लाज बचाए रखना, जो लाल हुए कुर्बान उनकी यादों के दिये जलाए रखना। इस जग के नीले अम्बर में, तिरंगे को लहराए रखना, भारत माँ के श्री चरणों मे अपना शीष झुकाएं रखना। आप भारत के रखवाले हो, सबसे बड़का दिलवाले हो। कुछ फूल चमन पर डाले हो, वतन की शान संभाले हो। है विनती सीने में अपने, संघर्ष के दीप जलाएं रखना भारत माँ के श्री चरणों मे अपना शीष झुकाएं रखना। जब आप सीमा पर जागते हो, तो पूरी देश चैन से सोती है। जब करते रक्षा हम सबकी, तभी दीप-दशहरा होती है। तुमसे ही है देश मेरा, इस देश को तुम सजाए रखना, भारत माँ के श्री चरणों मे अपना शीष झुकाएं रखना। वीर भगत सिंह को याद करो, संघर्ष भरी फरियाद करो। जो दिखाए आँख अब वतन को, उस दुश्मन को बर्बाद करो। दुश्मन की दिल-दिमाग, तुम अपनी ख़ौफ मचाए रखना, भारत माँ के श्री चरणों मे अपना...
वो कहती है
कविता

वो कहती है

अमरीश कुमार उपाध्याय रीवा (मध्य प्रदेश) ******************** वो कहती है मुझपे भरोसा मत रखना रखना मगर जमी पर पाव मत रखना, मैंने पूछा तो किधर जाऊ सारा समंदर तुम्हारा है..... पर समंदर के किनारे पाव मत रखना वो कहती है मुझपे भरोसा मत रखना.....। वो आयी ही थी चली जाने को मुझको मुझसे अलग कर जाने को, लड़ने लगा हूं खुद से कि बिछड़ने लगा हूं इसका भी भरोसा मत करना वो कहती है मुझपे भरोसा मत करना....।। परिचय :- अमरीश कुमार उपाध्याय निवासी - रीवा म.प्र. पिता - श्री सुरेन्द्र प्रसाद उपाध्याय माता - श्रीमती चंद्रशीला उपाध्याय शिक्षा - एम. ए. हिंदी साहित्य, डी. सी. ए. कम्प्यूटर, पी.एच. डी. अध्ययनरत आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानि...
छतरी
कविता

छतरी

संजय वर्मा "दॄष्टि" मनावर (धार) ******************** आज आँख भर आईं पिता की जब याद आई बारिश की बूंदों ने दरवाजे के पीछे टंगी पिता की छतरी की याद दिलाई. संभाल कर रखी थी माँ ने छतरी नए जमाने के रेन कोट में बेचारी छतरी की क्या बिसात. मगर ये यादों के दर्द को वो ही महसूस कर सकता जिनके पिता अब नही है बेजान छतरी बोल नही सकती यादों में सम्मलित होकर आंखों से आँसू छलकाने का दम जरूर रखती है जीवन की आपाधापी से परे हटकर दो पल अपनो को जरा याद कर देखे क्योकि ये बेजान बाते नही है यकीन ना होतो फोटो एलबम के पन्ने उलट कर देखे आंखों से आँसू ना झलकें तो दुनिया और रिश्तों से विश्वास उठ ही जाएगा इसलिये अपनो की यादें औऱ उनकी चीजो को संभाल कर रखें ये ही जीवन मे उनके न होने पर उनके होने का अहसास ता उम्र तक कराती रहेगी जैसे पिता की छतरी. परिचय :- संजय वर्मा "दॄष्टि" पिता :- श्री शांतीलालजी वर्मा जन्म तिथि...
गांव में घर को बसाना है
कविता

गांव में घर को बसाना है

राशिका शर्मा इंदौर मध्य प्रदेश ******************** शहर हुए पराए अब तो गांव में घर को बसाना है अपनी संस्कृति को फिर एक बार अपनाना है अपनेपन का जहां ठिकाना है किसी से कलेश किसी से द्वेष रख मन को नहीं सताना है अबकी बार तो सीधे प्रेम युक्त नगरी को जाना है जहां डंड, दर्द, कष्ट का प्रवेश निषेध है दया भाव का परिवेश जहां पर शेष है अपनेपन की परिभाषा जहां दिखाई जाती है जहां मां बेटी को संस्कार संस्कृति का मोल सिखाती है जहां वेश भूषा साधारण मां अपनी बेटी को पहनाती है जहां बड़ों का आदर ना करने पर छोटों को लज्जा आ जाती है जहां जात पात का भेद नहीं हर एक को इज्जत से फरमाया जाता है हर भाई अपनी बहनों को सच्ची झूठी बातों का ज्ञान कराता है जहां बड़ी बहन को मात मानते भाई पिता बन जाता है परिचय :- राशिका शर्मा पिता : सुदामा शर्मा माता : मंजुला शर्मा निवासी : इंदौर म.प्र घोषणा पत्र : प्रमाणित किया जाता है कि र...
मत्स्य न्याय
कविता

मत्स्य न्याय

धैर्यशील येवले इंदौर (म.प्र.) ******************** कमसिन भेड़ो का गोश्त चाव से खा रहे है भेड़िए आजकल रोज बेख़ौफ़ दावतें उड़ा रहे है भेड़िए डर लगे भी उन्हें तो किसका रखवाला दोस्त बना रहे है भेड़िए भेड़ें किस पर करे भरोसा उनकी खाले ओढ़ रहे है भेड़िए गड़रिया है गफलत में ये जान रहे है भेड़िए शहर में भी है जंगल का कानून भलीभांति समझ रहे है भेड़िए परिचय :- धैर्यशील येवले जन्म : ३१ अगस्त १९६३ शिक्षा : एम कॉम सेवासदन महाविद्याल बुरहानपुर म. प्र. से सम्प्रति : १९८७ बैच के सीधी भर्ती के पुलिस उप निरीक्षक वर्तमान में पुलिस निरीक्षक के पद पर पीटीसी इंदौर में पदस्थ। सम्मान : हिंदी रक्षक मंच इंदौर hindirakshak.com द्वारा हिंदी रक्षक २०२० राष्ट्रीय सम्मान घोषणा पत्र : प्रमाणित किया जाता है कि रचना पूर्णतः मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ ...
योग आसन…स्वास्थ्य साधन
कविता, योगा, स्वास्थय

योग आसन…स्वास्थ्य साधन

लेखक- अज्ञात ********************   सुन लो सुन लो काम की बात योगासन के बहुत हैं लाभ। तन मन रख्खे निर्विकार करें रोज सूर्य नमस्कार अंतर्मन मे हो अनुशासन जब करते हम पद्मासन भोजन का हो अच्छा पाचन करें नित्य हम वज्रासन करें फेफड़े अच्छा काम रोज करेंगे प्राणायाम ओज से मस्तक दमकाती बड़े काम की कपालभाति स्नायुओं मेरहे तरी जब हो गुंजित "भ्रामरी लंबाई का पाता धन नित्य करें जो ताड़ासन रीढ़ मे आए लचीलापन करलो भैय्या हल आसन सर्व अंग पुष्टि का साधन होता है सर्वांगासन जोड़ों का अच्छा संचालन करते जब हम गरुड़ासन उदर अंगो का हो नियमन जब हम करें मयूरासन याद दाश्त होती अनुपम जो नित करता शीर्षासन कमर लचीली का कारण बनता है त्रिकोणासन चौड़ी छाती का साधन रोज लगाओ दण्डासन मन का होता शुद्धि करण जब लगता है सिद्धासन हो थकान का पूर्ण शमन अंत मे कर लो शवासन और अंत मे रख लो याद यम नियमबिन बने...
यादे माँ की
कविता

यादे माँ की

रवि कुमार बोकारो, (झारखण्ड) ******************** यूं ही पडे है चावल के दाने छत पर जेसे डाल दिया करती थी माँ आंगन पर जब झुंड मे आकर चहक- चहकर चुग जाती सारे दाने वो प्यारी-सी मैना और गौरेय्या देख सुकून मिलता था माँ को जब नाचती थी चिड़ियाँ आँगन आकर। अब तो बस यादे बनकर रह गई वो सारी बाते जब माँ पाबंदी लगाती थी उनकी घोंसलो को छूने पर। दिखती नहीं अब वो चिड़ियाँ जो आया करती थी आँगन पर। अब तो किताबो के पन्नो मे कैद हो गई मैना और गौरेय्या की कहानी। कहा जाता है लुप्त हो गई सारी चिड़ियाँ इस मानव जीवन से। कभी-कभी लगता माँ के साथ चली गई सारी चिडियाँ आस्माँ की सेर पर भुल गई मुझे मेरी माँ चली गयी मुझे अकेला छोड़ कर। परिचय :- रवि कुमार निवासी - नावाड़ीह, बोकारो, (झारखण्ड) उद्घोषणा : यह प्रमाणित किया जाता है कि रचना पूर्णतः मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिच...
अदायें
कविता

अदायें

अवधेश कुमार 'कोमल' जमोलिया, बाराबंकी (उ.प्र.) ******************** तेरे दर्शन के प्यासे नैना, तेरे बिन मिले ना चैना तेरी सूरत इतनी भोली मदहोश हो जाए टोली तेरी ये ऑख मिचोली बन्द कर देती मेरी बोली मुश्किल कर देती मेरा जीना तेरे बिन मिले नाही चैना तू है बड़ी सुहानी लगती मेरे लिए खुद को सवांरती मिलने पर तुम बहुत नखरती तू दिन-रात हमें निहारती दिल घायल करते तेरे दो नैना तेरे बिन मिले ना चैना मिलकर यूँ तेरा शरमाना शरमा के यूं नयन झुकाना फिर नयनों से तीर चलाना अधरो से फिर जाम पिलाना अब तेरे बिन सूने दिन-रैना तेरे बिन मिले ना चैना   परिचय :- अवधेश कुमार 'कोमल' पिता : शिव बालक यादव निवासी : जमोलिया, बाराबंकी (उ.प्र.) उद्घोषणा : यह प्रमाणित किया जाता है कि रचना पूर्णतः मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, ...
जल की पाती
कविता

जल की पाती

संजय वर्मा "दॄष्टि" मनावर (धार) ******************** जल कहता है इंसान व्यर्थ क्यों ढोलता है मुझे प्यास लगने पर तभी तो खोजने लगता है मुझे। बादलों से छनकर मै जब बरस जाता सहेजना ना जानता इंसान इसलिए तरस जाता। ये माहौल देख के नदियाँ रुदन करने लगती उनका पानी आँसुओं के रूप में इंसानों की आँखों में भरने लगती। कैसे कहे मुझे व्यर्थ न बहाओ जल ही जीवन है ये बातें इंसानो को कहाँ से समझाओ। अब इंसानो करना इतनी मेहरबानी जल सेवा कर बन जाना तुम दानी।   परिचय :- संजय वर्मा "दॄष्टि" पिता :- श्री शांतीलालजी वर्मा जन्म तिथि :- २ मई १९६२ (उज्जैन) शिक्षा :- आय टी आय व्यवसाय :- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग) प्रकाशन :- देश - विदेश की विभिन्न पत्र - पत्रिकाओं में रचनाएँ व समाचार पत्रों में निरंतर पत्र और रचनाओं का प्रकाशन, प्रकाशित काव्य कृति "दरवाजे पर दस्तक", खट्टे मीठे रिश्ते उपन्यास कनाडा -अंतर्राष्ट्...
मैं किसी साम्प्रदाय में विभक्त क्यूं हूं?
कविता

मैं किसी साम्प्रदाय में विभक्त क्यूं हूं?

पायल ‌पान्डेय कांदिवली, पूर्व- मुंबई ******************** मैं किसी साम्प्रदाय में विभक्त क्यूं हूं? जब मैं ही गीता के श्लोकों में हूं, जब मैं ही तीनों लोको में हूं, जब मैं ही कुरान की आयतों में हूं, जब मैं ही पैगम्बर की हर बातों मै हूं, जब मैं ही आरतियां मंदिर की हूं, जब मैं ही सारथी अर्जुन की हूं, जब मैं ही मस्जिद की अज़ान में हूं, जब मैं ही नमाज की हर शान में हूं, जब मैं ही ब्राम्हण जनैव धारी हूं, जब मैं ही बुरखे में छिपी कोई नारी हूं। जब मैं ही सार हूं और मैं ही सारांश हूं, जब मैं ही वाक्य हूं और मैं ही वाक्यांश हूं, जब मैं ही उसकी सुन्नत हूं और मैं ही उसकी जन्नत हूं, तो क्यों मुझे विभक्त करने की क्रिया जारी है, मुझे किसी सम्प्रदाय में विभक्त करती ये दुनिया सारी है..??   परिचय :-  पायल ‌पान्डेय निवासी : कांदिवली, पूर्व- मुंबई घोषणा पत्र : प्रमाणित किया जाता है कि रचना पूर्णतः मौल...
अटल बिहारी
कविता

अटल बिहारी

धीरेन्द्र कुमार जोशी कोदरिया, महू जिला इंदौर म.प्र. ******************** वाराणसी के प्रसिद्ध सितारवादक पण्डित शिवनाथ मिश्र नए राग "राग अटल" पर एलबम बनाने जा रहे हैं। उक्त एलबम में मेरी इस कविता को भी स्थान मिला है ... जिसका विमोचन २५ दिसंबर को बनारस में होगा। अटल बिहारी। सप्त सुरों में हम गाएं यशगान सदा। अटल-अमर-अक्षय होवे सम्मान सदा । बचपन से ही होनहार थे अटल बिहारी। रखते थे अद्भुत अनुपम प्रतिभाएं सारी। छुटपन से ही नित नूतन प्रतिमान गढ़े। निज गौरव के नवल प्रखर सोपान चढ़े। निस्पृह, निर्मल नहीं रखा अभिमान सदा। सरल, सहज, साहसी, सदा ही सुफल सफल थे। राजनीति के दलदल के वे नीलकमल थे। थे सरस्वती के वरद पुत्र, ओजस्वी वाणी। दृढ़ प्रतिज्ञ, साहसी, कर्म उज्ज्वल परिमाणी। था व्यक्तित्व निराला देव समान सदा। जब पंतप्रधान हुए भारत का मान बढ़ाया। भारत भू की कीर्ति ध्वजा को गगन दिखाया। उनकी महि...
बहिष्कार
कविता

बहिष्कार

रशीद अहमद शेख 'रशीद' इंदौर म.प्र. ******************** सत्य, अहिंसा और प्रेम का परिष्कार करना है सब को। नकारात्मक दृष्टिकोण का बहिष्कार करना है सब को। जीवन शैली सरस सरल हो। सुधा सुलभ हो लुप्त गरल हो। नहीं विकल हो मानव कोई। स्नेह-शान्ति धारा अविरल हो। कुटिल तामसिकता का जग में तिरस्कार करना है सब को। नकारात्मक दृष्टि कोण का बहिष्कार करना है सबको। रोटी, कपड़ा और निकेतन। प्राप्त करें जगती पर जन-जन। न हों अभावों की बाधाएँ, सुख-सुविधा पूरित हों जीवन। छोड़ स्वार्थ सब परहित पर भी अब विचार करना है सबको। नकारात्मक दृष्टि कोण का बहिष्कार करना है सबको। निर्मित करने हैं विद्यालय। अधिक बढ़ाने हैं सेवालय। जहाँ विषमता की खाई है, वहाँ बनें उपकार हिमालय। मानव हितकारी शुभ उपक्रम बार-बार करना है सबको। नकारात्मक दृष्टि कोण का बहिष्कार करना है सबको। जन-जन का उत्थान ज़रूरी। जन हित के अभियान ज़रूरी। हो व्य...
वाह रे ठाकुर जी
कविता

वाह रे ठाकुर जी

आशीष तिवारी "निर्मल" रीवा मध्यप्रदेश ******************** तुम ने गज़ब रचा संसार, चहुंओर मचा है हाहाकार, वाह रे ठाकुर जी...........! बेबसी का लगा हुआ अंबार, खोया अपनापन और प्यार, वाह रे ठाकुर जी............! छद्मश्री को पद्मश्री उपहार, सच्ची कला हो रही भंगार, वाह रे ठाकुर जी............! खूब बढ़ा काला कारोबार, मौन देख रही है सरकार, वाह रे ठाकुर जी............! नारियों पे जुल्मों, अत्याचार, दिख रही खाखी भी लाचार, वाह रे ठाकुर जी............! अपराधी घूमें खुले बाजार, शरीफों के लिए कारागार, वाह रे ठाकुर जी............! मोबाइल की है कृपा अपार, टूट रहे हैं, रिश्ते, घर, परिवार वाह रे ठाकुर जी.............! . परिचय :- कवि आशीष तिवारी निर्मल का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के लालगांव कस्बे में सितंबर १९९० में हुआ। बचपन से ही ठहाके लगवा देने की सरल शैली व हिंदी और लोकभाषा बघेली पर लेखन...
जहाँ पुकारोगी मैं मिलूंगा
कविता

जहाँ पुकारोगी मैं मिलूंगा

भानु प्रताप मौर्य 'अंश' बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) ******************** कहा था तुमनें मैं हर जगह हूँ, जहाँ पुकारोगी मैं मिलूँगा। मैं हर जगह हूँ धरा गगन में, जहाँ कहोगी वहीं मिलूँगा।। हुआ है क्या अब कहाँ हो मोहन, सजल नयन हैं बुला रही हूँ। धरा गगन में अगर कहीं हो, पता बता दो मैं आ रही हूँ।।(१) खिली जो पाती है हमने मोहन, वो क्या अभी तक मिली नहीं है। अगर सदेंशे की मेरी पाती, मिली है तुमनें पढी नहीं है।। सिखाने आये है हमको ऊधौ, की ब्रम्ह में मन को हम रमाये। लिखा था मैंने कब आओगे तुम न आके हो तुम कि से पठाये।।(२) मुझे कहीं भूलें हो कन्हैया, मैं उन्हें कुछ नहीं कहूंगी। तुम्हें जो मोहन है याद राधे, तो मैं तेरे बिन न जी सकूंगी।। है पीर मन में उठी जो कान्हा, वो दूर होगी तुम्हीं हरोगे। है द्वारका धीश हाथ तेरे, जो चहोगे वही करोगे।।(३) न आओगे लैटकर के वापस, न जाने देती जो जान जाती। बडे चतुर हो यसोदा नं...
डॉक्टर
कविता

डॉक्टर

मनोरमा जोशी इंदौर म.प्र. ******************** डॉक्टर की एक मुस्कान, आधे रोग का निदान। डॉक्टर का हम पर बड़ा ऐहसास, हमें देता है जीवन दान, वो देता है खुशी और हम लूटते है उनकी खुशी। उनका ऐशो आराम, परिवार के साथ बिताने, का अवसर, पहुँचते है वक्त बेक्त कभी भी, वो निभाता है अपना कर्तव्य। लगती हैं कोई चोट, वह पहन आता है सफेद कोट, मारने वाले से बचाने वाला बड़ा, अस्पताल में डाक्टर खड़ा। मरीजों की सेवा मे सलंग्न। पत्नी की अपेक्षा बच्चों का जन्मदिन छोड़, हमारी सेवा में फर्ज निभाता। न डर न परवाह कितना महान कर्मवीर योद्धा। हम पर बड़ा उपकार, हम करें उनका सतकार। उनकी सेवा त्याग तपस्या को, शत शत प्रणाम।   परिचय :-  श्रीमती मनोरमा जोशी का निवास मध्यप्रदेश के इंदौर में है। आपका साहित्यिक उपनाम ‘मनु’ है। आपकी जन्मतिथि १९ दिसम्बर १९५३ और जन्मस्थान नरसिंहगढ़ है। शिक्षा - स्नातकोत्तर और संगीत है। कार्यक्षेत्र...
युवा शक्ति
कविता

युवा शक्ति

मुकेश गाडरी घाटी राजसमंद (राजस्थान) ******************** करना हमको काम ऐसा सबको आगे बढ़ाना, सोते हुए युवा शक्ति को है अब जगाना। १) पहुंचाना है उस मार्ग पर, क्योंकि मंजिल है उनकी दूर। देना ऐसा ज्ञान युवा को, बन जाए पुनः गुरू संसार। भू-श्रृंगार ना मिटने देना, करना तुम युवा शक्ति उपकार। करना हमको काम ऐसा सब को आगे बढ़ाना, सोते हुए युवा शक्ति को है अब जगाना। २) बेईमानी को तुम मार दो, ईमानदारी को अब है जगाना। आदर्श तुम्हारा वो हो जो जगत छवि बनाई, जय तुम्हारी हो जाए तो परचम अपना फहराना। बनकर रक्षक अखंड भारत का करना अब निर्माण, युवा शक्ति को है अब जगाना। करना हमको काम ऐसा सब को आगे बढ़ाना, सोते हुए युवा शक्ति को है अब जगाना। ३) देश को आगे बढ़ाना तो आत्मनिर्भर तुम बन जाओ, टक्कर सबको देना व्यापार ऐसा करना। लाभ चाहे कम मिले गद्दारी ना कर जाओ, गरीबी को है मिटाना सबको शिक्षित बन...
खफा हैं सभी
कविता

खफा हैं सभी

आशीर्वाद सिंह प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) ******************** सभी खफा हैं मेरे लहजे से पर मेरे हालात से कोई वाकिफ नहीं। आज तो हद ही हो गई इंतिहा की, जब सिसक कर बोल उठा वक्त मेरा, कहता है तेरे साथ चलना अब मेरे बस की बात नहीं। मैनें भी बड़े प्यार से उससे कहा ठहर जा मेरे साथी अगर तू नहीं तो मैं नहीं। रहेगा तू मेरे साथ तो तेरा भी नाम होगा, क्योंकि मेरा यह प्रयास अंतिम नही। फिर भीनी आवाज मे कहता है मुझसे, तू इतना कठोर कैसे बन गया, क्या तुझे मुझसे लगता डर नहीं। मैंने कहा डर किस बात की साथी, बहुत मुसीबतों के बाद हुआ हूँ कठोर, छोड़ दिया मेरे बहुत से अपनों ने, ये कहकर कि मैं उनके काबिल नहीं। तेरी परेशानी भी समझ रहा हूँ मैं क्योंकि वक्त किसी का गुलाम नहीं। लेकिन अब तू भी छोड़ देगा मेरा साथ, तो मैं रह जाऊँगा किसी काम का नहीं। बस इतनी सी विनती है तुझसे, ना छोड़ मुझे बीच मजधार मे अकेला, नाम ऊंचा होग...
अभी-अभी चला हूँ
कविता

अभी-अभी चला हूँ

प्रीती गोंड़ देवरिया (उत्तर प्रदेश) ******************** अभी-अभी चला हूँ थोड़ा वक्त तो लगेगा रात ढलेगी दिन निकलेगा हर लम्हा गुज़रेगा तलब जिसकी लगी हैं मुझे तड़प जिसकी लगी हैं मुझे उसका भी ख्वाब सजेगा अभी-अभी चला हूँ थोड़ा वक्त तो लगेगा ... मेरी हर कोशिश फते करेगी उड़ान कितना भरना होगा खामोशी थोड़े देर की हैं तजुर्बा हमारा भी नया होगा मंजिल फलक तक हैं मेरी यु जमी पे बसेरा कहा होगा अभी-अभी चला हूँ थोड़ा वक्त तो लगेगा... ठोंकरें बरसो पहले लगी थी आज सम्भल चुका हूँ ना फ़िक्र कर मेरी वजूद हमारा भी नया होगा दुनिया ने मुझे बदला मुझे मेरी तकदीर बदलना होगा अभी-अभी तो चला हूँ थोड़ा वक्त तो लगेगा ... बेजुबाँ नही मै बस इन्तजार थोड़े लम्हो का होगा जख्म-ए-जिंदगी हैं तो क्या हुआ वक्त ही मरहम बनेगा तकलीफे बड़ी है बेशक तो वक्त का तक़ाज़ा भी कुछ खास होगा अभी-अभी तो चला हूँ थोड़ा वक्त तो लगेगा ... "वक्त लगेगा तक़दीर ब...
वृद्धाश्रम से मां की करूणा
कविता

वृद्धाश्रम से मां की करूणा

द्रोणाचार्य दुबे कोदरिया महू इंदौर (म.प्र.) ******************** मैं रोटी कैसे खाऊं मेरा बच्चा भूखा सोया आज न जाने किन गलियों में मेरा बेटा खोया। मेरे कलेजे का टुकड़ा मुझसे रुठा आज है वो मेरी आंखों का तारा मेरे दिल का साज है वो वृद्धाश्रम में उसे याद करके मेरा दिल है रोया मैं रोटी कैसे खाऊं मेरा बच्चा भूखा सोया आज न जाने किन गलियों में मेरा बेटा खोया। पूत कपूत भले ही हो माता कुमाता नहीं होती बच्चों की याद में माता की आंखें सदा ही रोती संस्कारों में मेरे कमी थी जो ऐसा बीज बोया मैं रोटी कैसे खाऊं मेरा बच्चा भूखा सोया आज न जाने किन गलियों में मेरा बेटा खोया। मैं भले ही दुख में रहूं पर दुख न उसे कभी आवे मैं भले ही उसे याद करूं मेरी याद न उसे सतावे‍ आंसूओं की बारिश ने मेरा आंचल है भिगोया मैं रोटी कैसे खाऊं मेरा बच्चा भूखा सोया आज न जाने किन गलियों में मेरा बेटा खोया। मैं रहूं या न रहूं प...
टीस के टेसू
कविता

टीस के टेसू

माधुरी व्यास "नवपमा" इंदौर (म.प्र.) ******************** आज शाला में रखा जब पहला कदम, दिल मे उठी एक हूंक, आँखे हो गई नम। मन मे उठने लगी ये कैसी अजीब तरंग, जाने कहाँ थी खो गई मन की सब उमंग। पसरा था भवन में चुभता सा सन्नाटा दुखद, स्मृति पटल पर थे, विगत के वो दिवस सुखद। प्यारी बगिया में होती थी गुंजित किलकारियाँ, हर पल हँसती थी खिलखिलाती फुलवारियाँ। हाज़िर है आज यहाँ प्रकृति के सब उपमगार, नही उपस्थित बस यहाँ बच्चों की वो झनकार। जाने कब गूंजेगी यहाँ ठहाकों की वो मीठी धुन, लहराते सपनों पर दौड़ लगते बच्चों के वो झुंड। होने लगी महसूस बगिया के फूलों की चिंता, चिंतन से करेंगे महफ़ूज फुलवारी की फ़िजा। ख़ौफ़ का ये मंजर गुजर रहा है गुजर जाएगा, अमा की कालिमा पर सुबह तो उजाला आएगा। है हम सबका विश्वास मलय पवन फिर बहेगी, करती फिर वह हर एक प्राणों में स्पंदन चलेगी। प्रखरित नवोदित सूरज सा जब ज्ञान हमा...