आपको इश्क हो गया है …
रागिनी सिंह परिहार
रीवा (मध्य प्रदेश)
********************
जब किसी के पास अच्छा लगने लगे
जब किसी का साथ अच्छा लगने लगे
जब किसी की बाते अच्छी लगने लगे
तो समझ लेना आपको इश्क हो गया।
जब किसी की खामोशी खलने लगे
जब किसी के अल्फाज सताने लगे
जब नजर की नजर से बात होने लगे
तो समझ लेना आपको इश्क हो गया।
जब किसी के आने से फर्क पड़ने लगे
जब किसी के जाने से डर लगने लगे
जब किसी के ठहरने का इंतजार होने लगे
तो समझ लेना आपको इश्क हो गया।
जब किसी के पास आने से हलचल होने लगे
जब किसी के छूने से जज्बात मचलने लगे
जब किसी के होंठों से शबाब झलकने लगे
तो समझ लेना आपको इश्क हो गया।
जब किसी की बातें हंसाने लगे
जब किसी की यादें रुलाने लगे
जब किसी का ख्वाब आने लगे
तो समझ लेना आपकों इश्क हो गया।
जब अपने पराए लगने लगे
जब पराए अपने लगने लगे
जब मां-बाप की बातें चुभने लगे
तो समझ ले...