हिंदी मेरी
रूपेश कुमार
(चैनपुर बिहार)
********************
हिंदी मेरी मातृभाषा,
हिंदी मेरी जान !
हिंदी के हम कर्मयोगी,
हिंदी मेरी पहचान,
हिंदी मेरी जन्मभूमि,
हिंदी हमारी मान,
हम हिंदी कि सेवा करते है,
हम जान उसी पे लुटाते है !
हिंदी हमारी मातृभाषा,
हिंदी हमारी जान !
है वतन हम हिंदुस्तान के,
भारत मेरी शान,
हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा,
हिंदी हमारी एकता,
हिंदी में हम बस्ते है ,
हिंदी मेरी माता !
हिंदी है हमारी मातृभाषा,
हिंदी मेरी जान !
हिंदी मेरी वाणी,
हिंदी मेरा गीत, ग़ज़ल,
हिंदी के हम राही,
हिंदी के हम सूत्र-धार,
हिंदी मेरी विश्व गुरु,
हिंदी मेरी धरती माता !
हिंदी है हमारी मातृभाषा,
हिंदी मेरी जान !
परिचय :- रूपेश कुमार
शिक्षा - स्नाकोतर भौतिकी, इसाई धर्म (डीपलोमा), ए.डी.सी.ए (कम्युटर), बी.एड (महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी बरेली यूपी) वर्तमान-प्रतियोगिता परीक्षा की तै...