Sunday, February 2राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

कविता

वसंत गीत
कविता

वसंत गीत

रशीद अहमद शेख 'रशीद' इंदौर म.प्र. ******************** मधुर भूतकालीन क्षणों को, मानस पट पर लाता है। मन में प्रेम हिलोरें लेता, जब वसंत आ जाता है। जब मन प्रिय की यादों में खो, मौन-मुखर संवाद करे। अनुरागी अंतर का उपक्रम, तन-मन का संताप हरे। नयन चमकते हैं उत्साही, हर्षित उर इठलाता है। मन में प्रेम हिलोरें लेता, जब वसंत आ जाता है। हृदय कल्पना लोक लीन है, धड़कन 'प्रिय-प्रिय' गाती है। हवा वही परिचित प्रिय सौरभ, सांसों में भर जाती है। अभिलाषा-सागर अंतर में, बार-बार लहराता है। मन में प्रेम हिलोरें लेता, जब वसंतआ जाता है। आदिकाल से प्रीति धरा पर, दिशा-दिशा में छाई है। मनुज ही नहीं जड़-चेतन ने, इसकी महिमा गाई है। सुखद प्रेम का धरा-गगन से, युगों-युगों से नाता है। मन में प्रेम हिलोरें लेता, जब वसंत आ जाता है। परिचय -  रशीद अहमद शेख 'रशीद' साहित्यिक उपनाम ~ ‘रशीद’ जन्मतिथि~ ०१/०४/१९५१ जन्म स्थान...
जिंदगी का सफर
कविता

जिंदगी का सफर

रुचिता नीमा इंदौर म.प्र. ******************** अगर जिंदगी है तो मुश्किलें आती रहेंगी, अगर आगे बढ़ना है तो मुश्किलें आती रहेंगी... जैसे नदियां बहती जाती है, पर्वतों को काटकर, जैसे सूरज निकलता है रोज, अंधेरे को मिटाकर।। जैसे चंदा बढ़ता पूनम को, अमावस को पारकर, वैसे ही मन्ज़िल को पाना है, तो मुश्किलों को हराकर।। हार कर यूं बैठ जाना किसी समस्या का हल नहीं, ऐसे मुश्किलों से घबराना, जिंदगी का मक़सद नही।। थककर बैठने वालों को मंजिल कहा मिलती है, और कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती है।। अगर जिंदगी है तो मुश्किलें तो आती ही रहेंगी, तू मुश्किलों का सामना कर, और कर्म पथ पर बढ़ता चल, बढ़ता चल।। परिचय :-  रुचिता नीमा जन्म २ जुलाई १९८२ आप एक कुशल ग्रहणी हैं, कविता लेखन व सोशल वर्क में आपकी गहरी रूचि है आपने जूलॉजी में एम.एस.सी., मइक्रोबॉयोलॉजी में बी.एस.सी. व इग्नू से बी.एड. किया है आप इंदौर निवासी...
आँसू
कविता

आँसू

ममता रथ रायपुर ******************** बड़े मासूम से होते है आँसू मेरे दोस्त दिखते है मोतियो से पर पानी से होते है दुख हो या सुख, भावनाओं के रूप मे बहते है कह जाते है वो भी जो बातें अनकहे होते है जीवन के सूनेपन मे ये दोस्त बन जाते है आँखों से ये पतझड़ के पत्तों के तरह गिरते है आँसू की बरखा मे जो भीगते है वही जीवन का मधुर गीत सीख पाते है बहुत तकलीफ देते है वो जख्म जो बिना कसूर के मिलते है परिचय :-  ममता रथ पिता : विद्या भूषण मिश्रा पति : प्रकाश रथ निवासी : रायपुर जन्म तिथि : १२-०६-१९७५ शिक्षा : एम ए हिंदी साहित्य सम्मान व पुरस्कार : लायंस क्लब बिलासपुर मे सम्मानित, श्री रामचन्द्र साहित्य समिति ककाली पारा रायपुर २००३ में सांत्वना पुरस्कार, लोक राग मे प्रकाशित, रचनाकार में प्रकाशित घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी क...
आत्म चिंतन सूत्र
कविता

आत्म चिंतन सूत्र

संजय जैन मुंबई ******************** चार रोटी हजम कर लेते हो तो। किसी की चार बातें भी हजम करना सीखो। कह गये कड़वे शब्दो पर मौन रहकर विचार करो। और समय का इंतजार करो उन्हें अपनी की करनी का फल इसी भव में मिल जायेगा। इसलिए अपनी शक्ति को यू ही बर्बाद मत करो।। अमीरी दिलसे होती है धन से नहीं। सुखकी प्राप्ति दान से होती है धन संग्रह से नहीं। पाप की नींव पर पुण्य का महल खड़ा नहीं होता है। इसलिए धर्म को चुने और परिग्रह से बचे।। कोई भी संकट मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं। हारा वही, जो संकट से लड़ा नहीं। इसलिए अपने कर्म पर यकीन करो। और वेबजह की चिंता करना तुम छोड़ दो।। धन से सुविधायें तो जुटाई जा सकती हैं। किंतु आत्म सुख सन्तोष नहीं। क्योंकि साम्राज्य की अपेक्षा सम्यग्दर्शन अधिक मूल्यवान है। इसे प्राप्त करने की अपने जीवन में कोशिश करो।। जितने की आवश्यकता है उतने का उपयोग करे। बाकी का उन्हें दे जिन्हें ...
मेरी कलम नहीं मेरे वश में
कविता

मेरी कलम नहीं मेरे वश में

डॉ. सुभाष कुमार नौहवार मोदीपुरम, मेरठ (उत्तर प्रदेश) ******************** मेरी कलम नहीं मेरे वश में मुझे ‘क’ से कविता लिखनी थी, कविता के लिए कविता लिखनी थी। बड़े शब्द सँजोए थे मैंने, एक प्रेम धार जो बहनी थी। पर ‘क’ से कातिल दिखा गई जो खाते हैं झूठी कसमें... मेरी कलम नहीं मेरे वश में ‘ख’ से खुश मिजाज होकर मुझको, कुछ गीत खुशी के लिखने थे, बोली मुझसे खामोश रहो, तुम कुछ तो धीरज धरा करो। जो खास तुम्हारे बनते हैं, धोखा है उनकी नस-नस में... मेरी कलम नहीं मेरे वश में ‘ग’ से गर्वित होकर मैं कुछ क्षण, अपने गणतंत्र पे इतराया। बोली चौकन्ने रहो सदा, बुन रहा जाल काला साया। जो पाक नाम से दिखते हैं, है ज़हर भरा उनके मन में... मेरी कलम नहीं मेरे वश में ‘घ’ से घर लिखना चाहा तो, बोली घमंड किस बात का है? माँ-बाप रहें वृद्धाश्रम में, बेटा-बंगले में सोता है! ऐसा हर घर वो खाल...
मुश्किल राहें
कविता

मुश्किल राहें

होशियार सिंह यादव महेंद्रगढ़ हरियाणा ******************** मुश्किल राहे लग रही, आज बनी हालात, कहीं किसान आंदोलन, चलती दर्द बारात, नहीं पता किस मोड़ पर, ले जाएंगी ये राहें, बैर भाव सब त्याग दो, देश फैला रहा बांहें। मुश्किल राहें लग रही, युवा खड़ा है दोराहे, उल्टी सीधी बातें करे, होकर खड़ा चौराहे, युवा वर्ग के चेहरे पर, चिंता की लकीरें है, चलना चाहिए तेज गति, चलता धीरे-धीरे है। मुश्किल राहें आज हैं, रोजगार है बदहाल, चपड़ासी की नौकरी, लाखों बजा रहे ताल, बेरोजगारी, भुखमरी, दे रही जमकर दुहाई, आज गर बदहाल है, भविष्य का क्या हाल। मुश्किल राहें लग रही, भविष्य की इंसान, छोटी उम्र में जा रही, देखो जान पर जान, फास्ट फूड और मांसाहार, बना खास खाना, दूध, दही, घी,मक्खन, किसी ने न पहचाना। मुश्किल राहें लग रही, निर्धन जन संसार, नंगे भूखे मर रहे, उनको दो रोटी से प्यार, गरीब गरीब बन रहा, नहीं दे रहा है...
नूतन वर्ष
कविता

नूतन वर्ष

संजू "गौरीश" पाठक इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** बिखेरीं रश्मियां रवि ने, करो स्वागत सभी मिलकर। उषा की लालिमा सा तेज, बिखराओ कहे दिनकर।। अमावस निशि स्याह चाहे, चांद पूनम उजाला है। अटल हैं यह समझ लो तुम, प्रकृति का क्रम निराला है।। ना होता चाहने से कुछ, अथक श्रम तो जरूरी है। सफलता फिर कदम चूमे, हर एक अभिलाष पूरी है।। करो तुम कर्म अपना बस, नहीं चिंता करो फल की। समय खुद पथ-प्रदर्शक है, न यह चर्चा किसी बल की।। करो आगाज वर्ष नूतन, विचारों के नए किसलय। नयी सुर तान छेड़ो फिर, रखो गतिमान जीवन लय।। जा बेटा है तुझे सलाम।। परिचय :- संजू "गौरीश" पाठक निवासी : इंदौर मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सक...
मन का गीत
कविता

मन का गीत

रशीद अहमद शेख 'रशीद' इंदौर म.प्र. ******************** दृश्य सुहाने देख-देखकर, राहों में ही अटक रहा। असमंजस में मेरा मन, गंतव्यों से भटक रहा। मन पर निर्भर हैं अच्छे फल, मन से सब कुछ संभव है। मन से होती महा विजय है, मन से सुख है वैभव है। जीवन की सब गतिविधियों में, मन निर्णायक घटक रहा। असमंजस में मेरा मन, गंतव्यों से भटक रहा। कभी इधर है कभी उधर यह, रहता है बेचैन सदा। आवारा बन घूमा करता, तन में रहता यदा-कदा। धरती से नभ तक हर पल ही, विचलित होकर सटक रहा। असमंजस में मेरा मन, गंतव्यों से भटक रहा। मनमानी करता अक्सर मन, कभी नहीं मेरी सुनता। अपनी ही धुन में रहता है, जाने क्या-क्या है बुनता। पता नहीं क्या भाव सँजोए, मन चंचल नित मटक रहा। असमंजस में मेरा मन, गंतव्यों से भटक रहा। परिचय -  रशीद अहमद शेख 'रशीद' साहित्यिक उपनाम ~ ‘रशीद’ जन्मतिथि~ ०१/०४/१९५१ जन्म स्थान ~ महू ज़िला इन्दौर (म•प्र•) भाष...
बसंत
कविता

बसंत

ममता रथ रायपुर ******************** नव जीवन का उपहार है बसंत भंवरे और कलियों की पुकार है बसंत धरती सजी है सरसों की पीली चादर ओढ़कर प्रकृति का यही श्रृंगार है बसंत कोयल की आवाज गूँज रही है वन में उसे सुन मन मे उठी झंकार है बसंत चारों ओर आम बौराया हुआ है महुआ की मादकता का नाम है बसंत परिचय :-  ममता रथ पिता : विद्या भूषण मिश्रा पति : प्रकाश रथ निवासी : रायपुर जन्म तिथि : १२-०६-१९७५ शिक्षा : एम ए हिंदी साहित्य सम्मान व पुरस्कार : लायंस क्लब बिलासपुर मे सम्मानित, श्री रामचन्द्र साहित्य समिति ककाली पारा रायपुर २००३ में सांत्वना पुरस्कार, लोक राग मे प्रकाशित, रचनाकार में प्रकाशित घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते ह...
बेरहम दुनिया
कविता

बेरहम दुनिया

आशीष तिवारी "निर्मल" रीवा मध्यप्रदेश ******************** दिल के ज़ख्म बड़े ही गहरे निकले सबकी तरह तुम भी गूँगे बहरे निकले। तुम ही तो थे गवाह मेरी बेगुनाही के तुम्हारी ज़ुबाँ पे सौ-सौ पहरे निकले। तुमपे किया निसार दिल-ओ-जाँ कभी तुमने दिये जो घाव हमेशा हरे निकले। इसीलिए ठहरा हुआ हूँ बेरहम दुनिया में वालिदैन के कुछ ख्वाब सुनहरे निकले। किरदार निभा रहे लोग यहाँ रंगमंच पे तन्हाई में आंख से कंठ तक भरे निकले। सीने में छिपाए बैठे हैं वो भी दर्द हजारों दुनिया की नज़रों में जो मसख़रे निकले। परिचय :- आशीष तिवारी निर्मल का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के लालगांव कस्बे में सितंबर १९९० में हुआ। बचपन से ही ठहाके लगवा देने की सरल शैली व हिंदी और लोकभाषा बघेली पर लेखन करने की प्रबल इच्छाशक्ति ने आपको अल्प समय में ही कवि सम्मेलन मंच, आकाशवाणी, पत्र-पत्रिका व दूरदर्शन तक पहुँचा दीया। कई साहित्यिक स...
बाल श्रम
कविता

बाल श्रम

सपना दिल्ली ******************** आओ मिलकर हम सब सुंदर भारत का निर्माण करें.... किसी बच्चे का दामन न छूटे अपने बचपन से रोंदे न कोई उसके सपनों को बाल श्रम के घन से कोई छीने न इनसे इनका भोलापन फिर न कोई छोटू मज़बूर हो दुकान पर दिन रात काम करता दिखे.... कड़कड़ाती ठंड में काँपते हाथों से लोगों को चाय बाँटता मिले .... ...ऐसी ही कहानी लक्ष्मी की भी होगी गुड्डों से खेलने की उम्र में दूसरों के यहाँ झाड़ू- पोंछा करना होता होगा दिल उसका भी पसीजता होगा.. ज़रा ज़रा सी बात पर रोज़ मार वह खाती होगी.... ..चन्दू की भी यही कहानी होगी पढ़ने लिखने की बजाए सड़कों पे पेन, किताब बेचता फिरेगा यक़ीनन मन उसका भी करता होगा वह भी कागज़ पर कुछ अपनी मन की लिखे.... ....पर भूखा ज़िस्म लिखना भूल काम पर फिर लग जाता होगा। आओ सब संकल्प करें अब संकल्प करें मिटायें देश से बाल श्रम को थामकर इनका हाथ इनका सहारा हम बनें... देश में ऐसा म...
किसान
कविता

किसान

डॉ. भगवान सहाय मीना जयपुर, (राजस्थान) ******************** भूमि पुत्र के छालों से सजे हाथ देख लेते। कृषि बिल से पूर्व कूछ कृषक से पूछ लेते। जन्म मां ने दिया पोषण अन्नदाता ने किया, कुलिस कर्म उस हलधर को पहचान लेते। रोती जिसकी खुशियां सूदखोर की चौखट पर, सदियों से मौन सह रहा संताप उसे जान लेते। गरीबी, भूखमरी, कष्ट-कसक ही परिजन, वेदना अंतहीन श्रमरत हलवाह देख लेते। कंटकाकीर्ण पथ पर बेचता आशाओं को, तन हड्डियों की गठरी कृषिजीवी जान लेते। तलाश करता सुकुन धरा चीरकर जो, कर्म के रथ पर आरूढ़ हो आह! सह लेते। अच्छे दिन की आस में बनाकर सरकार तुम्हारी, महाजन की बही में अंगुठा गिरवी रख देते। श्रमसाधक चित्रकार जो सबकी जिंदगी का, अन्नदाता धरती का रखवाला पहचान लेते। परिचय :- डॉ. भगवान सहाय मीना (वरिष्ठ अध्यापक राजस्थान सरकार) निवासी : बाड़ा पदम पुरा, जयपुर, राजस्थान घोषणा पत...
सखी मन तरसे
कविता

सखी मन तरसे

मनोरमा जोशी इंदौर म.प्र. ******************** आयी-आयी बसंत बयांर, जिया में कैसे रंग बरसे मेरे पिया गये परदेश, सखीरी मेरा मन तरसे। सरसों बढ़ती अरहर बढ़ती, गढ़ती नयी कहानी, बाँट जोवते हो गयी उमर सयानी, टूट गये संयम के फूल, मन पुलके तन हरसे। सखीरी मेरा मन तरसे। बौर फूलते गैदां हस्ते, महुआं भी मदमाये, कौन जतन हो सखी हमारे, पिया लौट घर आये, दीप आंस के बुझे कहीं न सिसक उठी इस डर से। सखीरी मन तरसे। ऐरी सखी न पिया हमारे, दहकन लगें पलाश, पगलाई धरती लगती है, बौराया आकाश, चातक जैसी अकुलाहट है, बुझ पाये अमृत से। सखीरी मेरा मन तरसे। बसंती रंग बरसे। परिचय :-  श्रीमती मनोरमा जोशी का निवास मध्यप्रदेश के इंदौर में है। आपका साहित्यिक उपनाम ‘मनु’ है। आपकी जन्मतिथि १९ दिसम्बर १९५३ और जन्मस्थान नरसिंहगढ़ है। शिक्षा - स्नातकोत्तर और संगीत है। कार्यक्षेत्र - सामाजिक क्षेत्र-इन्दौर शहर ही है। लेखन विधा में कविता...
गाँवों में जाकर देखो
कविता

गाँवों में जाकर देखो

संजय जैन मुंबई ******************** सोच बदलो गाँव बदलो अब चलो गाँव में। तभी हम गांवों को खुशाल बना पाएंगे। और नया हिंदुस्तान हम मिलकर बनाएंगे। और गांवों का इतिहास एक बार फिरसे दोहरायेंगे। गांवों की मिट्टी का कोई जवाब नहीं है। पैरो में लगती है तो चलने की शक्ति आती है। माथे पर लगाओं तो मातृभूमि बुलाती है। और दर्द अपना हमें रो रो कर सुनती है।। जितनी भी नदियाँ बहती जब तक वो गांवों में। तब तक उनका जल शीतल शुध्द रहता है। जैसे ही शहरो से जोड़ती है काया उनकी बदल जाती है। और शहर गांवों की सोच इसमें भी दिख जाती है।। शहर में सिर्फ मकान है पर आत्मीयता नहीं। गाँवो में मिट्टी के मकान है पर आत्मीयता का भंडार है। खुद के लिए जीना है तो शहर में रहो। समाज परिवार के साथ जीना है तो गाँवो में बसो।। देखना अगर है स्नेह प्यार और आत्मीयता को तो। किसी अंजान से गाँव में आज भी जाकर देखो। फर्क तुम्हें दिख जायेगा ...
आम बजट २०२१
कविता

आम बजट २०२१

आशीष तिवारी "निर्मल" रीवा मध्यप्रदेश ******************** लोक-लुभावन वादे जिसमें दाना, चारा नहीं, यह आम बजट तो आमजन का प्यारा नहीं। बजट के गजट का दिमागी बुखार तो उतरा, अन्नदाता के सिर का बोझ तुमने उतारा नहीं। छोड़ कर शीशमहल झुग्गियों में आओ साहब कोई दिन तुमने ऐसा अभी तक गुजारा नहीं। दुखों का सारा तूफान झेल रहा आम आदमी, वरना आंखों से बहती यूं ही अश्क धारा नहीं। जिनकी वेतन लाखों में उनको सारी सुविधाएं मध्यमवर्ग के लिए सोचा और विचारा नहीं। इस्तेमाल किया करते हो आम आदमी का, आम आदमी बर्फ जैसा होता है अंगारा नहीं। गरीबों की रोटियां छीन रहे डंके की चोट पे, खुदा होगा वो किसी और का हमारा नहीं।। परिचय :- आशीष तिवारी निर्मल का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के लालगांव कस्बे में सितंबर १९९० में हुआ। बचपन से ही ठहाके लगवा देने की सरल शैली व हिंदी और लोकभाषा बघेली पर लेखन करने की प्रबल इच्छाश...
आहिस्ता-आहिस्ता
कविता

आहिस्ता-आहिस्ता

विश्वनाथ शिरढोणकर इंदौर म.प्र. ****************** आहिस्ता-आहिस्ता पास आईयें आहिस्ता-आहिस्ता ही दूर जाईयें !! अपनी ही गलतियों का दंड भुगतले दूसरों के गुनाहों का प्रायश्चित कीजियें फिर से अनुभव के पहाड़े पढ़ियें फिर से कुछ नयी गलतियां कीजियें समझदारी का घमंड पाल लिजियें !! तू दूर चला गया कि मैं दूर हो गया इतना भर जोड़- -बाकी कर लीजियें हल न हो सकने वाला गणित हल कीजियें निर्लिप्त अलिप्त सी जिंदगी जी लीजियें !! विकृति की परिधि में आकृति के खेल कीजियें आदमी के इंसानियत की कीमत लगा लीजियें परछाई से आसक्ति का मोल चुका दीजियें जीवित रहने का शोक मना लीजियें मृत्यु का तो उत्सव ही मना लीजियें !! मैं ठहर जाता हूँ, आप भी ठहर जाइयें आती जाती साँसों का मूल्य गिन लीजियें किस के लिए क्या बचा, कितना बचा? अब तो इसका हिसाब कर लीजियें बाद में ही आगे का सफर कीजियें !! आहिस्ता-आहिस्ता पास आईयें आहिस्ता-आहिस्ता...
सच्चा साथी
कविता

सच्चा साथी

होशियार सिंह यादव महेंद्रगढ़ हरियाणा ******************** प्रभु, पत्नी, सखा और मित्र, कहलाते हैं ये रिश्ते पवित्र, सच्चा साथी, इनको कहेंगे, पल पल अपने साथ रहेंगे। नहीं धन दौलत मिले चाहे, नहीं भैंस, घोड़ा और हाथी, सुख जरूर मिलता है जब, जीवन में मिले सच्चा साथी। बड़े बड़े धोखा दे देते जब, पड़ जाएगा छोटा सा काम, सच्चा साथी पास जब आये, हो सकता है जगत में नाम। जिनका भला लाख करोगे, वो वक्त पड़े तो बने दुश्मन, सारी नेकी पल में भूल जा, बेशक अर्पण कर दे तन मन। सोच समझकर कदम बढ़ाए, जगत में मिलेंगे अल्प अपने, जब विश्वास काम बनने का, चूर-चूर हो जाए सारे सपने। पहला साथी पत्नी कहलाती, सुख सपनों में वहीं मदमाती, पास रहती दुख-दर्द मिटाती, जीवन को पावन कर जाती। सबसे बड़ा सुख कहलाता, पति पत्नी को दुख बतलाता, वो दुखों में भी पति हर्षाती, ऐसे में सच्चा साथी कहाती। सखा व साथी मिले कभी, मन प्रफुल्लित ...
मोहब्बत के पुराने वक्त
कविता

मोहब्बत के पुराने वक्त

आदर्श उपाध्याय अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश ******************** तुम्हारे साथ बिताए हुये हर वक्त का आज भी मुझे ख्याल आता है। क्या अपने होठों पर, मेरे होठों का आज भी तुम्हें स्वाद आता है? तुम्हारा गुलाबी सुर्ख होंठ और घन केशपास आज भी दिल में घर कर जाता है। क्या मेरा बेमतलब और बेवजह बातें करना आज भी तुम्हें मोहब्बत सिखाता है? मुझे ख्याल तुम्हारा हर नखड़ा, हर झिझक, हर ज़िद, हर रूठा हुआ चेहरा याद आता है। क्या पहले जैसा मेरा प्यार और मुझ पर तुम्हारा हक, ना मिलना आज भी तुम्हें तड़पाता है? परिचय :- आदर्श उपाध्याय निवासी : भवानीपुर उमरी, अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश घोषणा पत्र : प्रमाणित किया जाता है कि रचना पूर्णतः मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक ...
उठ जाओ मेरे हिंदुस्तानी भाई
कविता

उठ जाओ मेरे हिंदुस्तानी भाई

मनमोहन पालीवाल कांकरोली, (राजस्थान) ******************** उठ जाओ मेरे हिंदुस्तानी भाई देश की हालत कैसी हो आई अन्न दाता जो कहलाते हो मेरे हवा कैसी चली, नही हे पूर्वाई हिज़ाब मे कोई ओर खडा है क्यों पाल रहे अपनी ढीटाई अपने देश से क्यू कर रहे गद्दारी कब लेले ये सरकार अंगडाई तुम भी अपने जख़्म देने वाले भी, आकर बहकावे मे जाल बिछाई तिरंगे से खिलवाड करा कर यारो दुश्मन कोई ओर वो खाए मलाई हर मौसम मे तुम राजा हो भाई फिर से बजा दो खूशी की शहनाई जब जब किसान देश का जगा है कहूँ ओर हे बिजलिया गरजाई हर मौसम के तुम राजा हो "मोहन" फिर से बजे खूशी की शहनाई परिचय :- मनमोहन पालीवाल पिता : नारायण लालजी जन्म : २७ मई १९६५ निवासी : कांकरोली, तह.- राजसमंद राजस्थान सम्प्रति : प्राध्यापक घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी ...
सिर्फ तेरे लिए लिखता हूँ मैं
कविता

सिर्फ तेरे लिए लिखता हूँ मैं

आशीष तिवारी "निर्मल" रीवा मध्यप्रदेश ******************** अच्छा लिखता हूँ या खराब लिखता हूँ मैं एक तेरे हुस्न को शराब लिखता हूँ मैं। लिखने का होश भी अब तो रहा नहीं सिर्फ तेरे लिए मेरे जनाब लिखता हूँ मैं। खुद को छिपा के रखी तू सदा नक़ाबों ग़ज़लों में तुझको बेनकाब लिखता हूँ मैं। चाँद का टुकड़ा,मल्लिका-ए-हुस्न भी ना जाने देकर कितने ख़िताब लिखता हूँ मैं। खुद को छोटी कलम समझता हूँ सदा सिर्फ तेरे लिए बनके नवाब लिखता हूँ मैं। कतई ज़हर तो कभी अमृत लगती है तू शोला,शबनम कभी आफ़ताब लिखता हूँ मैं। अनसुलझा सा सवाल रही तू मेरे खातिर तेरे हर सवालों का जवाब लिखता हूँ मैं। रिश्ते का तुमने मज़ाक बनाया था कभी उन्हीं मजाकों पे पूरी किताब लिखता हूँ मैं। परिचय :- आशीष तिवारी निर्मल का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के लालगांव कस्बे में सितंबर १९९० में हुआ। बचपन से ही ठहाके लगवा देने की सरल शैली व हि...
मेरे प्यार का फ़लसफ़ा
कविता

मेरे प्यार का फ़लसफ़ा

प्रियंका पाराशर भीलवाडा (राजस्थान) ******************** कुछ ऐसा है मेरे प्यार का फ़लसफ़ा खुश रहूँ तुझसे या खफ़ा हर पल तेरा इंतज़ार रहता है दिल का दरिया इक तेरे लिए ही तो बहता है लागी तुझ संग ऐसी प्रीत कि न हार सकूँ न जीत बस दिल निभाएँ प्यार की रीत गुनगुनाऊँ तुझ संग प्रणय गीत मन की बात जानने वाले ओ मेरे मन मीत तेरे साथ चलते-चलते यूँ ही जाएँ पूरी उम्र बीत तेरे आने की आहटे करती हूँ महसूस न आओ नजर के सामने तो रहूँ मायूस बनना चाहूँ तेरी हमराज़ ना कि जासूस रूठने पर तेरे मनाने का अथक प्रयास वादा रहा तुझसे, ना ना करते भी मान जाऊँगी हर दफ़ा कुछ ऐसा है मेरे प्यार का फ़लसफ़ा प्यार भरी है नोकझोंक वाद-विवाद में तेरे संग उलझने का है शौक मैं जब भी करूँ प्यार का इज़हार हमारे बीच बस यही तकरार दावा करते हो तुम हर बार करता हूँ प्यार, तू करे मुझसे प्यार जिससे ज्यादा जीवन हो तेरा सुकून भरा, खुद पर ले लूँ तेर...
दुख से न घबराना
कविता

दुख से न घबराना

मनोरमा जोशी इंदौर म.प्र. ******************** दुखः से मनवा क्या घबराना, सुख में मनवा न पोमाना। सुखः दुखः तो जीवन, का क्रम है, एक आना एक जाना। दुःख में मनवा न घबराना बाँध सके जो दुखः मे, मन को, पहचाना उसनें जीवन को बिखर न जायें कहीं राह में, यह अनमोल खजाना। सुखः तो मन का एक बहाना, आज यहाँ कल और ठिकाना, इसकी मायावी छलना में भ्रमवश खो मत जाना। संघर्षों में टूट न पाये, दुखः में सुख की राह बनायें, हर विपदा मे मुस्कानों से मन के दीप जलाना। दुःख से मनवा न घबराना। परिचय :-  श्रीमती मनोरमा जोशी का निवास मध्यप्रदेश के इंदौर में है। आपका साहित्यिक उपनाम ‘मनु’ है। आपकी जन्मतिथि १९ दिसम्बर १९५३ और जन्मस्थान नरसिंहगढ़ है। शिक्षा - स्नातकोत्तर और संगीत है। कार्यक्षेत्र - सामाजिक क्षेत्र-इन्दौर शहर ही है। लेखन विधा में कविता और लेख लिखती हैं। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में आपकी लेखनी का प्रकाशन होता रहा है। ...
राष्ट्र का स्वाभिमान तिरंगा
कविता

राष्ट्र का स्वाभिमान तिरंगा

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** जो तिरंगा लहराया गणतंत्र दिवस को.... बड़े ही मान से और कितनी शान से! देश के हर्षित नीलाभ आसमान में!! बच्चों की नन्ही-नन्ही हथेलियों में... मारे गर्व और खुशी के इठला रहा था!!! बड़ी ही शान और गर्वित अभिमान से! सबके सीने पर जो नूर सा टँका था! हाथों में सुंदर सा रिबन बन बँधा था!! दमकती सी टोपी बन सिर पर चढ़ा था! अभिनव वंदनवार बन चहुँओर सजा था!! और तो और, देखो कैसे करता था... तरुणियों के कपोलों का दीर्घ चुंबन!! और माथे पर भी बिंदिया सा लगा था!! बीता दिवस उछाह का, निबहे सब रीत!! सुखद सपनों में खोई बीत गई रात! सच का रंग ले सामने आया प्रभात : सड़कों पर देखो इधर-उधर चहुँओर... हा! धूल धूसरित वतन की आबरु है!! चारों तरफ बिखरे हुए नन्हे तिरंगे!! पैरों से रौंदे और कुचलाए हुए! गिरे-पडे़-फँसे-अटके औ कहीं टँगे!! बंदनवारों में फटे-चिटे-रोते तिरंगे! झंडिय...
बहुत हो चुका
कविता

बहुत हो चुका

धैर्यशील येवले इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** धर कर भेष हलधर का मजमा जमा विषधर का स्वार्थियों की भीड़ से परेशान व्यक्ति घर घर का ऐसी क्या आन पड़ी विपत्ति जो तोड़ रहे देश की संपत्ति फैला रखी है अराजकता अब लेनी ही होगी आपत्ति देशप्रेमी नही करते ऐसा कर्म इनके कृत्यों से आ रही शर्म ईंट का जवाब पत्थर से दो निभाओ अब अपना राजधर्म राष्ट्र हितो की सुध लो अब विषधरों को कुचलो भय बिन होत न प्रीत अब धनुष की प्रत्यंचा खिचलो वो करने लगे एलान ए जंग कर रहे हर मर्यादा भंग करो कार्यवाही कारगर समूचा राष्ट्र खड़ा तुम्हारे संग परिचय :- धैर्यशील येवले जन्म : ३१ अगस्त १९६३ शिक्षा : एम कॉम सेवासदन महाविद्याल बुरहानपुर म. प्र. से सम्प्रति : १९८७ बैच के सीधी भर्ती के पुलिस उप निरीक्षक वर्तमान में पुलिस निरीक्षक के पद पर पीटीसी इंदौर में पदस्थ। सम्मान : राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर hindirakshak.com द्व...
गांधी
कविता

गांधी

मालती खलतकर इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** भीड़ फिर भी एक अकेला एक कारवां फिर भी एक अकेला एक आदर्श एक अकेला अहिंसा के लिए संघर्ष अकेला। वैष्णव भजन वह काहे अकेला बने कारवां चले अकेला अनशन कारी बने अकेला एक भजन वह गावेअकेला एकवसन वो पहने अकेला जगमे कुछ जी या नहीं पहचान अपनी दी नहीं हरिजन का उद्धारक अकेला अठारह घंटे काम अकेला प्रार्थना के लिए चल अकेला समूह साथ फिर भी अकेला किंतु कॉल कहां से आया हे राम वह कहे अकेला राष्ट्रपिता कहलायाहै गोरों ने शिल्प लगाया है। है आदर्श बना अकेला भारत के लिए चल अकेला। परिचय :- इंदौर निवासी मालती खलतकर आयु ६८ वर्ष है आपने हिंदी समाजशास्श्र में एम ए एल एलबी किया है आप हिंदी में कविता कहानी लेख गजल आदि लिखती हैं व आपकी रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं मैं प्रकाशित होते हैं आप सन १९६८ से इंदौर के लेखक संघ रचना संघ से जुड़ीआप शासकीय सेवा से निमृत हैं पी...