नारी तुम बदल न पाओगी….
डॉ. संगीता आवचार
परभणी (महाराष्ट्र)
********************
नारी तुम बदल न पाओगी!
सबकुछ सौंप जीवनसाथी को,
तुम जोगीनी बन जाओगी,
नारी तुम बदल न पाओगी!
फूल सी नाजुक काया को,
नारी तुम सम्भाल न पाओगी!
पुरुष पर जान लुटाने मे ही,
तुम अपना सुकून पाओगी!
नारी तुम दुनिया के बदलाव को!
ग़र अपनाना भी चाहोगी,
तो पुरुष के खयाल मात्र से ही,
तुम भ्रमित सी हो जाओगी!
नारी तुम अपने सुख चैन को,
पुरुष पे न्यौछावर कर जाओगी!
सूद बुध अपनी खो बैठोगी,
खुद को देख ही न पाओगी!
पाकर अनमोल जीवन को!
नारी तुम जी न पाओगी,
दूसरों के लिए जीने मे ही,
अपना अस्तित्व लुटाओगी!
दुनिया के छल कपट को!
नारी तुम समझ ही न पाओगी,
सीधी राह चलते हुए भी,
समझौतों पर उतर आओगी!
इस पत्थरदिल दुनिया को,
नारी तुम पहचान न पाओगी!
मोम सी पिघल ही जाओगी,
हसते ज़ख्म सहती जाओगी!
पहचानकर लोगों के स्वार्थ को,
ना...