शंकराचार्य अवतार-बागेश्वर सरकार
किरण पोरवाल
सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश)
********************
आदि शंकराचार्य के रूप में,
जन्मे है सरकार,
सनातन की धर्म ध्वजा,
लहराए महाराज (बागेश्वर सरकार)।
हिला दिया है विश्व को,
सोचने पर मजबूर,
जागा हिंदुस्तान का
हिंदू एकता मजबूत।
जात-पात का कर रहे,
समूल नाश महाराज,
बागेश्वर सरकार तो
शंकराचार्य अवतार।
अपना हिंदू राष्ट्र तो,
हिंदू का है देश,
वंदे मातरम से परहेज है,
छोड़े वह अब देश।
भारतवर्षे जम्बू द्विपे,
पुराणो का यह मंत्र,
किस शास्त्र में आता है,
भारत का यह मंत्र।
सनातन धर्म आदि है,
नहीं इसका कभी अंत,
कब इस धर्म की नींव रखी?
खोदे जन-जन थक।
बड़े चलो, चले चलो,
मंजिल नहीं अब दूर।
सनातन का परचम यहां,
लहराएगा जरूर।
परिचय : किरण पोरवाल
पति : विजय पोरवाल
निवासी : सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश)
शिक्षा : बी.कॉम इन कॉमर्स
व्यवसाय : बिजनेस वूमेन
वि...