ज्ञानी सन मिलो तो
परमानंद सिवना "परमा"
बलौद (छत्तीसगढ)
********************
छत्तीसगढ़ी
ज्ञानी सन मिलो तो
ज्ञान मिलही
सच्चाई के रास्ता मिलही,
अज्ञान से मिलो तो
गलत व्यवहार सिखे ला मिलही.!
संसार मे दो तरह के इंसान
अच्छा बुरा तोला
इही मे चुने ला पढही,
अच्छा बुरा के संगत
ला परखे ला पढही.!
अच्छाई के बात बताही
जो जन्म दिये
मां बाप और गुरु,
ये दुनिया मे इज्ज़त
बनाही तोर व्यवहार.!
संगत ला जान ले
सुख दुख के रददा
ला पहिचान ले,
सब के इज्ज़त करले
दुनिया मे इज्ज़त
सम्मान कमा ले..!!
परिचय :- परमानंद सिवना "परमा"
निवासी - मडियाकट्टा डौन्डी लोहारा जिला- बालोद (छत्तीसगढ़)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छाया...