निर्दयी
डॉ. चंद्रा सायता
इंदौर (मध्य प्रदेश)
********************
गांव के एक स्कूल में टीचर पांचवी कक्षा को पर्यावरण का पाठ पढ़ा रहे थीं। सभी बच्चे शांत भाव से सुन रहे थे, किंतु पलाश कुछ ज्यादा ज्यादा ही उत्साही लग रहा था। टीचर जी मेरी दादी भी पेड़ पौधों और पशु पक्षियों की सुंदर-सुंदर कहानियां सुनाती है। मुझे ऐसी कहानियां सुनना बेहद पसंद है।
"बहुत बढ़िया बेटा।" दादी की कहानियां सुनते समय आस पड़ोस के बच्चों को भी बुला लिया करो।" टीचर ने पलाश से कहा।
इतने में प्यूयू ने आकर टीचर को संदेश दिया "मैडम जी। आपको प्रिंसिपल साहब बुला रहे हैं।"
अंतिम पीरियड की समाप्ति में अभी पाँच मिनट बाकी थे अतः बच्चों की छुट्टी कर दी गई वे अपने अपने बसते बंद कर खेल के मैदान की ओर चल दिए। स्कूल से बाहर का रास्ता खेल के मैदान से होकर ही गुजरता था सभी बच्चे घर जाने की खुशी में भागे जा रहे थे पलाश थोड़...