माधुरी व्यास “नवपमा”
इंदौर (म.प्र.)
********************
ना किसी को थी खबर, ना किसी को था पता।
एक थी मैं और एक बस तू ही था,
मेरे इस राज़ को, छुपाने का शुक्रिया।
ऐ दर्द तेरा शुक्रिया, ऐ दर्द तेरा शुक्रिया………
किसीने साथ छोड़कर, साथ देकर भी तुझे दिया ।
मिलन का पल हो या जुदाई, दगा बस तूने ना दिया,
एक तू ही तो बस था, मेरा हमसफ़र सदा।
ऐ दर्द तेरा शुक्रिया, ऐ दर्द तेरा शुक्रिया……..
मेरे सब्र का सबूत तू, हरदम सबसे करीब रहा।
ऐ मेरे सच्चे रफ़ीक़, सबक तेरी तासीर में था,
एक बस तू ही मेरा, हरपल हमदम रहा।
ऐ दर्द तेरा शुक्रिया, ऐ दर्द तेरा शुक्रिया……
अश्क़ मेरे चश्म-ए-तर का, दिल की हूक में तरंग रहा।
गहरी साँस की राहत पर, होठों की मुस्कान से छुपा,
एक तू ही बस रहा, सच्चा हमनशी जहाँ।
ऐ दर्द तेरा शुक्रिया, ऐ दर्द तेरा शुक्रिया……
वक़्त की हर मार पर, मरहम जब तूने रखा।
जिंदा होने का यकीन मेरे, यकीनन बस तू ही था,
एहसासों की हलचल को, उजागर कभी ना किया।
ऐ दर्द तेरा शुक्रिया, ऐ दर्द तेरा शुक्रिया……
ऐ दर्द तेरा….
परिचय :- माधुरी व्यास “नवपमा”
निवासी – इंदौर म.प्र.
सम्प्रति – शिक्षिका (हा.से. स्कूल में कार्यरत)
शैक्षणिक योग्यता – डी.एड ,बी.एड, एम.फील (इतिहास), एम.ए. (हिंदी साहित्य)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें hindi rakshak manch … राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…