Sunday, December 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती एव कविवर स्व.महेश “राजा” स्मृति सम्मान समारोह सम्पन्न

धार : अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई धार के तत्वावधान में रामायण रचयिता आदकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती के परम पुनीत अवसर पर दिनांक १३ अक्टूबर २०१९ को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के विशाल सभागार में आयोजित कविवर महेश “राजा” धार स्मृति सम्मान समारोह वरिष्ठ कथाकार श्री निसार एहमद की अध्यक्षता, प्रसिद्ध साहित्यकार एवं मंचीय कवि श्री गिरेन्द्र सिंह भदौरिया “प्राण” के मुख्यआतिथ्य, तथा वरिष्ठ अभिभाषक श्री श्रीवल्लभ विजयवर्गीय धार, उस्ताद शायर श्री रशीद एहमद “रशीद” धारवी इन्दौर, ओजस्वी कवयित्री श्रीमती प्रतिमा तोमर इन्दौर के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कायर्क्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ शारदा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन चित्रपर माल्यार्पण एवं कवयित्री एवं शायरा श्रीमती अनीता आनन्द के द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से हुआ।
इस अवसर पर पधारी कवयित्री श्रीमती प्रतिमा तोमर ने अपने तेजस्वी स्वर में महर्षि वाल्मीकि से सम्बन्धित वक्तव्य प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुंग्ध करदिया। शायर, मोहतरम रशीद एहमद “रशीद” धारवी ने कविवर महेश राजा से सम्बन्धित संस्मरण सुनाते हुए सुन्दरतम मुक्तक प्रस्तुत किए। श्री श्रीवल्लभ विजय वर्गीय ने महेश राजा व्यक्तित्व एवंं कृत्तित्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कविवर श्री गिरेन्द्र सिंह भदौरिया “प्राण का सम्मान शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर कियागया। इसी अवसर पर स्व. महेश राजा की धर्मपत्नी श्रीमती सुन्दर बाई व्यास को भी शाल श्री फल भ़ेट कर सम्मानित कियागया। अपने आशिर्वचन में श्री भदौरिया ने महेश राजा को श्रेष्ठ गीतकार बताते हुए रसछंद अलंकार से परिपूरित रचनाएँ प्रस्तुत कर समारोह में चारचाँद लगा दिए। कविवर महेश राजा के सुपुत्र श्री प्रवीण व्यास ने सुन्दरतम रणनाएँ प्रस्तुत की । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री निसार एहमद जी ने श्री महेश राजा के विषय में अपने संस्मरण प्रस्तुत करते हुए कवि राजा रचनाओं का संग्रह प्रकाशित करने की घोषणा की। आभार प्रदर्शन महेव राजा के पौत्र श्री नमन व्यास ने काव्यपाठ करते हुए किया। कार्यक्रम में श्री महेश राजा की पुत्री एवं दामाद भी शरीक रहे।
कार्यक्रम में भोज शोध संस्थान निदेशक श्री दीपेन्द्र शर्मा, श्री राधाकृष्ण बावनिया, महेश शर्मा, शायर तबस्सुम धारवी, कवयित्री श्रीमती सीमा “असीम” श्री अखिलेश चौधरी, कैलाश बन्सल,श्री राम रावल, ओम प्रकाश सोलंकी, अनील पुजारी, गजानन जी जोशी, प़ सुधीर त्रिवेदी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे।
उपर्युक्त समारोह की सम्पूर्ण व्यवस्था अखिल भारतीय साहित्य परिषद के धार जिला महासचिव श्री श्याम लाल शर्मा ने की और उनके सहयोगियों में कवि श्री कमल पांचाल और श्री राकेश द्विवेदी के नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। समस्त कार्यक्रम का सफल संचालन अखिल भारतीय साहित्य परिष धार के जिलाअध्यक्ष शरद जोशी “शलभ” ने किया स्वल्पाहार के पश्चात आयोजित सम्मान समारोह समाप्त हुआ।

आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें…🙏🏻

आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉🏻 hindi rakshak manch 👈🏻 … हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *