======================
रचयिता : मनीषा व्यास
आत्मा के सौंदर्य का ख़्बाव है कविता
काग़ज़ रूपी खेतों में शब्द रूपी क़लम
से बीजों का अंकुरण है कविता
आत्मीय सौंदर्य का काव्यदीप है कविता
पल पल संजोकर सपने भी सच कर
हौसलों की उड़ान भर जाती है कविता
मन जब अकेले पन के आग़ोश में छिपा हो
तो उस अकेलेपन का भी साथी बन
न जाने कब साथ आ जाती है कविता
मन जब भावना के अधीन बहक रहा हो तो
भावना के साथ अश्रु बन कर बह
जाती है कविता
आसमान सी नीली धवल चाँदनी बन
चंचल मन की चपलता में भी
भाव गढ़ जाती है कविता
तिमिर में जब राह भूल जाय कोई राही
तो पथिक की राह में भी दीप जला
जाती है कविता
लेखिका परिचय :-
नाम :- मनीषा व्यास (लेखिका संघ)
शिक्षा :- एम. फ़िल. (हिन्दी), एम. ए. (हिंदी), विशारद (कंठ संगीत)
रुचि :- कविता, लेख, लघुकथा लेखन, पंजाबी पत्रिका सृजन का अनुवाद, रस-रहस्य, बिम्ब (शोध पत्र), मालवा के लघु कथाकारो पर शोध कार्य, कविता, ऐंकर, लेख, लघुकथा, लेखन आदि का पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन एवं विधालय पत्रिकाओं की सम्पादकीय और संशोधन कार्य
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर मेल कीजिये मेल करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने मोबाइल पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें…🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने मोबाइल पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक से जुड़ने के लिए अपने मोबाइल पर पहले हमारा नम्बर ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…