Sunday, November 24राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

जंगल में चुनाव

गिरेन्द्रसिंह भदौरिया “प्राण”
इन्दौर (मध्य प्रदेश) 

********************

सुन चुनाव की बात समूचा जंगल ही हो उठा अधीर।
माँस चीथनेवाले हिंसक खाने लगे महेरी खीर।।

धर्म-कर्म का हुआ जागरण आलस उड़ कर हुआ कपूर।
देने लगे दुहाई सत की असत हो उठा कोसों दूर।।

बिकने लगे जनेऊ जमकर दिखने लगे तिलक तिरपुण्ड।
जानवरों के मरियल नायक बन बैठे हैं सण्ड-मुसण्ड।।

ऊपर से मतभेद भुलाकर भीतर भरे रखे मन भेद।
तू-तू मैं-मैं करके सरके आसमान में करके छेद।।

श्वान न्यौतने लगे बिल्लियाँ बिल्ली न्यौते मूषक राज।
देखी दरियादिली चील की बुलबुल की कर उठी मसाज।।

लूलों ने तलवार थाम ली लँगड़े चढ़ने लगे पहाड़।
बूढ़े श्वान भूलकर भौं भौं बकने लगे दहाड़ दहाड़।।

भालू भैंस भेड़िए गीदड़ गिद्ध तेंदुए चीते चील।
बकरी बन्दर बाघिन बगुले साँवर गैंडे हिरन अबील।।

एक दूसरे के सब दुश्मन हुए इकट्ठे वन में यार।
चले सोचकर खास करेंगे बबर शेर का आज शिकार।।

शेर मारकर कच्चा खा लूँ बेटे को दे कर तलवार।
राजतिलक करने को आतुर बूढ़ी बाघिन है तैयार।।

भूखी बाघिन सोच रही है रानी माँ सी जाऊँ चीन।
वन की सत्ता हो बेटे की कर लूँ पशु पक्षी आधीन।।

लगे जुगाड़ों में हैं कौए तिकड़म में हर मुर्दा खोर।
गिद्ध जटायु सिद्ध बन बैठा मन्त्र पढ रहा चीटी चोर।।

भक्ति भेड़ियों ने ओढ़ी है करने लगे कठिन उपवास।
खुद के थूक निगल कर गीदड़ बुझा रहे हैं अपनी प्यास।।

भालू भोले बाबा बनकर देने लगे अभय आशीष।
जियो और जीने दो सबकी रक्षा करें द्वारकाधीश।।

भैंसे भूल गए मंगल में जंगल के लंगर कानून।
लंगूरों ने पहन लिए है पीली शर्ट और पतलून।

बकरी से भयभीत कसाई लगते हैं दुबले बलहीन।
हिरण हो गए जीते चीते-चीते बचे साठ के तीन।।

हुए तेंदुए अक्कड़-लक्कड़- लक्कड़ बग्घे घुसे जमीन।
माँसा हारी घास चबाते शाकाहारी हैं भय हीन।।

बन्दर बता रहे हैं वन में किसके लिए कौन सी घास।
किसी समय भी किसी घाट पर सभी बुझा सकते हैं प्यास।।

ऐसी बनी एकता सबमें लगता भुला दिया हर बैर।
कोई नहीं किसी का बैरी सभी माँगते सबकी खैर।।

अब सीटों के बटवारे पर माँग रहे दल सीट जरूर।
इच्छा पूरी नहीं हुई तो टूट गई एकता हुजूर।।

प्रथम टिकट की मारा मारी ऊपर से महंगी परवाज।
फिर चुनाव लड़ने की खुजली बढ़ने लगी कोढ़ में खाज।।

सुन दहाड़ असली नाहर की नकली गए कुए में कूद।
कुछ असली बच गए अकल से लेने चले मूल का सूद।।

परिचय :- गिरेन्द्रसिंह भदौरिया “प्राण”
निवासी : इन्दौर (मध्य प्रदेश)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है।


आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻

आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा अवश्य कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय  हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 👉 hindi rakshak manch  👈… राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *