नितिन राघव
बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश)
********************
नभ मैं, हूं धरा मैं
हिम मैं, हूं सूर्य मैं
आग मैं, हूं नीर मैं
हां, हूं भारत वीर मैंसिंधु मैं, हूं ताल मैं
आदि मैं, हूं अन्त मैं
खीर मैं, हूं चीर मैं
हां, हूं भारत वीर मैंकण मैं, हूं ब्रह्मांड मैं
ज्ञान मैं, हूं विज्ञान मैं
भाल मैं, हूं तीर मैं
हां, हूं भारत वीर मैंअस्त्र मैं, हूं शस्त्र मैं
ज्ञात मैं, हूं अज्ञात मैं
वैद्य मैं, हूं पीर मैं
हां, हूं भारत वीर मैंशीत मैं, हूं ग्रीष्म मैं
बसंत मैं, हूं बरसात मैं
वाचाल मैं, हूं गंभीर मैं
हां, हूं भारत वीर मैंतम मैं, हूं प्रकाश मैं
दिन मैं, हूं रात मैं
अधीर मैं, हूं धीर मैं
हां, हूं भारत वीर मैंप्रेम मैं, हूं क्रोध मैं
राग मैं, हूं द्वेष मैं
रांझा मैं, हूं हीर मैं
हां, हूं भारत वीर मैंअल्प मैं, हूं विकराल मैं
कठोर मैं, हूं नरम मैं
मृत्यु मैं, हूं सागरक्षीर मैं
हां, हूं भारत वीर मैंहिन्द मैं, हूं हिन्दुस्तान मैं
राष्ट्रीय गीत मैं, हूं गान मैं
आजादी मैं, हूं जंजीर मैं
हां, हूं भारत वीर मैंगीत मैं, हूं संगीत मैं
वार मैं, हूं प्रहार मैं
बिंदु मैं, हूं लकीर मैं
हां, हूं भारत वीर मैंआन मैं, हूं शान मैं
मान मैं, हूं सम्मान मैं
राजा मै, हूं वजीर मैं
हां, हूं भारत वीर मैं
जन्म तिथि : ०१/०४/२००१
जन्म स्थान : गाँव-सलगवां, जिला- बुलन्दशहर
पिता : श्री कैलाश राघव
माता : श्रीमती मीना देवी
शिक्षा : बी एस सी (बायो), आई०पी०पीजी० कॉलेज बुलन्दशहर, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से, कम्प्यूटर ओपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट डिप्लोमा, सागर ट्रेनिंग इन्स्टिट्यूट बुलन्दशहर से
कार्य : अध्यापन और साहित्य लेखन
पता : गाँव- सलगवां, तहसील- अनूपशहर जिला- बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश)।
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा अवश्य कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 hindi rakshak manch 👈… राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻.