डॉ. गुलाबचंद पटेल
अहमदाबाद (गुज.)
********************
गांधी नगर साहित्य सेवा संस्थान के तत्वाधान मे महात्मा गांधी साहित्य सेवा मंच गांधी नगर के अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल कवि लेखक अनुवादक के द्वारा आयोजित रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर गुजराती भाषा मे कवि सम्मेलन में २५४ लोग ग्रुप में शामिल हुए थे। और करीबन १०१ गुजराती कवि ओ ने अपनी रचनाए प्रस्तुत की गयी, इस मे केलिफोर्निया और मेलबोर्न ऑस्ट्रेलिया तथा भारत के सभी प्रदेशों से कवि जुड़े हुए थे, इस कार्यक्रम में सरस्वती वंदना मुंबई की चेतना चेतू द्वारा किया गया इस के बाद मे अतिथि पूर्व सांसद श्री रतिलाल वर्मा जी का सम्मान शब्दों रूपी पुष्पों से संस्था के अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल के द्वारा किया गया, और दूसरे अतिथि श्री शैलेश वाणिया अध्यक्ष श्री खम्भोंलज़ साहित्य सेवा संस्था का सन्मान भी शब्द रूपी पुष्प माला से किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री रति लाल वर्मा जी ने संस्था की और अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल की सराहना की। श्री शैलेश वाणिया जी ने अध्यक्ष श्री महात्मा गांधी साहित्य सेवा मंच गांधीनगर की प्रवुर्तीया की सराहना की कविओ का स्वागत किया और बधाई दी। सांसद श्री रतिलाल वर्मा जी ने कवि सम्मेलन का उद्घाटन किया और उम्दा संबोधन करके संस्था का गौरव बढ़ाया, तथा सम्मेलन में जुड़े कविओ का स्वागत किया। संस्था के अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल कवि ने भी अपनी रक्षा बंधन के लिखी गई कविता वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया, संस्था के सचिव श्री रमेश भाई मुलवाणि जी ने भी अपनी रचना प्रस्तुत किया, बाकी सभी कविओ ने भी अपनी अपनी रचनाए प्रस्तुत करके अपनी रचनाओ के माध्यम से भाई बहन के प्यार की धारा बहाई।
इस कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध साहित्यकार श्री विनीत असर अहमदाबाद के द्वारा उम्दा रीति से किया गया, इस कार्यक्रम में आभार प्रकट भावना सावलिया राजकोट के द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्र गीत बाल कलाकारों कुमारी रेयना पटेल, ध्यानी पारिख और रियान पटेल के द्वारा प्रस्तुत किया गया, संस्था के अध्यक्ष श्री ने कार्यक्रम को अंत में पूर्ण घोषित किया गया।
परिचय :- डॉ. गुलाबचंद पटेल अहमदाबाद (गुज.)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें…🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 hindi rakshak manch 👈… हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें..