Thursday, November 21राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान का ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन सम्पन्न

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान के ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया! संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष नवलपाल प्रभाकर’दिनकर’ जी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया! संस्था के सचिव रुपेश कुमार जी के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया गया एव अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कवित्रि निक्की शर्मा ‘रश्मि’,मुंबई, प्रोफेसर डॉक्टर विजय लक्ष्मी’अनु’, आगरा एव ऋचा मिश्रा’रोली’ जी, बलीरामपुर, उत्तरप्रदेश के द्वारा मंच संचालन भव्य तरीके से किया गया ! माँ वीणापाणी की पुजा अर्चना माननीय कवित्री कीर्ति जायसवाल एव पदमा साहू जी के द्वारा किया गया तथा वंदना विजय पंडा, आशीष पाढक”अटल” जी के द्वारा किया गया! मंच सहयोग कवित्री प्रिया सिंह, प्रेरणा कर्ण, एव अनामिका रोहिल्ला जी के सन्निध्य हुआ! कार्यक्रम मे पूरे भारत के ७१ कवियों के द्वारा महा कविसम्मेलन का भव्य आयोजन मे भाग लिया जिसमे शृंगार, ओज, कोरोना, लॉक डाउन इत्यादी विभिन्न तरह के रचनाओं से सबका दिल को छू लेने वाली प्रस्तुती दी गई ! जिसमे बोधन राम निषादराज “विनायक” (छ.ग.), प्रतिभा प्रसाद कुमकुम जमशेदपुर झारखंड,प्रज्ञा जैमिनी दिल्ली, अपर्णा शर्मा शिव संगीनी गुजरात, हेमंती शिव कुमार शर्मा, ऋचा मिश्रा रोली, बलिरामपूर, नीरजा विष्णु ‘नीरू’, कुमार जितेन्द्र “जीत” बाड़मेर, राजस्थान, तालिब मंसूरी, डॉक्टर विजय लक्ष्मी ‘अनु’, आगरा, श्रीमती ममतावैरागी, तिरला धार, हरिओम माहोरे, छिदवाड़ा, म .प्र., प्रीति चौधरी”मनोरमा”, बुलंदशहर (उतरप्रदेश), आशीष पाठक”अटल”, (बिहार), कवि सूरज तिवारी रुद्र, अयोध्या, डॉक्टर सुनीता मिश्रा, बिलासपुर, छ.ग.,यशवंत”यश”सूर्यवंशी, भिलाई, दुर्ग, छ.ग., वासुदेव साव “वृन्द”, महासमुंद (छ.ग.), डोमन निषाद ‘डेविल’ बेमतरा, छतीसगढ, डॉक्टर चन्द्र दत शर्मा, रोहतक, डॉक्टर महताब अहमद आजाद, उत्तरप्रदेश, देवेश मिश्र “निर्मल” बलरामपुर, उत्तर प्रदेश, सरोज सिंह राजपूत ठाकुर बिलासपुर छतीगढ, मिथिलेश जायसवाल बहराइच, डॉ निर्मला शर्मा दौसा राजस्थान, अर्चना कोचर, श्री मती भारती बैरागी, पड़दां, मनासा, नीमच मध्य प्रदेश, संतोष अग्रवाल सागर, मध्य प्रदेश, दीपक कुमार पंकज मुजफ्फरपुर बिहार, ज्योति भाष्कर “ज्योतिर्गमय” सहरसा (बिहार), श्रीमती मधु तिवारी, कपसदा, दुर्ग, छत्तीसगढ़।,कन्हैया लाल श्रीवास ‘आस’ भाटापारा छ.ग., रशीद ग़ौरी, सोजत, सुधा शर्मा राजिम छत्तीसगढ़, तेरस कैवर्त्य ‘आंसू’ सोनाडुला बलौदाबाजार छ ग, भूपसिंह भारती, हरियाणा, पुष्पेन्द्र शुक्ला “पुष्पराज” जशपुर छत्तीसगढ़, शाहाना परवीन पटियाला पंजाब, अनु श्री दरभंगा बिहार, रानी इन्दु अमरोहा उत्तर प्रदेश, प्रेरणा कर्ण, दरभंगा, बिहार, कुंती नवल, मुंबई, नवलपाल प्रभाकर दिनकर हरियाणा, गरिमा लखनऊ, दयान्नद त्रिपाठी व्याकुल, उत्तरप्रदेश,पदमा साहू, नेहा काज़ी साहिबा लखनऊ, हेमलता गोलछा असम, अंशु पाल’अमृता’, दिल्ली, भारती रंजन कुमारी, दरभंगा, कीर्ति जायसवाल, प्रयागराज, प्रिया सिंह, लखनऊ, स्तुति झा, पटना, निक्की शर्मा’रश्मि’, मुंबई,ऐडवोकेट अनुजा मिश्रा, लखनऊ, डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित, भवानीमंडी, प्रकाश जी (दिल्ली), अनामिका रोहिल्ला (दिल्ली), भावना शर्मा (दिल्ली), कृष्ण कुमार क्रांति सहरसा बिहार, रामबाबू शर्मा राजस्थानी, दौसा(राज.), विजय पंडा घरघोड़ा, अजय यादव, सीमांचल त्रिपाठी(सूरजपुर, छ.ग.), ओ पी मेरोठा हाड़ौती कवि, बारां राजस्थान, खेमराज साहू “राजन” दुर्ग छत्तीसगढ़, अनिता तिवारी सरगुजा. छत्तीसगढ़, गायत्री नीरज चौबे, जबलपुर मध्यप्रदेश, कीर्ति जायसवाल, प्रयागराज, दीपक अनंत राव अंशुमान, केरला, रुपेश कुमार, सीवान, बिहार के कवियों ने भाग लेकर अपनी-अपनी रचनाओं से मंच को खुबसूरत ढंग से चार-चांद लग गया!

.


आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.comपर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें…🙏🏻

आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉🏻hindi rakshak manch 👈🏻 हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें … हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *