डॉ. बी.के. दीक्षित
इंदौर (म.प्र.)
********************
हंगामा मचाया है….. सियासत के झमेले में।
ज़रा तुम पूँछ लो भाई, खुद से खुद अकेले में।
बना कानून संसद में, तब मैदान छोड़ा क्यों?
महज़ नाटक किया करते, काम अच्छे में रोड़ा क्यों?
बिन पेंदी के लोटे हैं, उन्हें साथी बनाया क्यों?
माया और शिवसेना? भरोसा यूँ जताया क्यों?
लगाकर आग खुश हो तुम, संपत्ति बाप की है क्या?
गंदी सोच और तिकड़म मंशा आपकी है क्या?
सारे काम कर डाले (मोदी जी ने) जो जितने जरूरी थे।
ठोकर ख़ाकर ना सुधरे (राहुल जी) गुरूरी हो गुरूरी थे।
अमन और चैन की भाषा, तुम्हें शायद पता है क्या?
सोचते क्यों नहीं प्यारे, जलाकर यूँ नफ़ा है क्या?
बिजू बहुत अच्छे हैं….. वो सच्चे पथ के अनुगामी। (मोदी,शाह)
सपा, बसपा और पंजे की, समझ न आती नादानी।
गद्दारों से देश घिरा है, भृम जो भी थे टूट गये।
है श्रंगार भाव ना दिल में, इक़ झटके में भूल गये।
बिंदिया पायल कंगन झुमका नहीं सुहाते याद नहीं।
सारे अच्छे काम नमो के, सच में कुछ फ़रियाद नहीं।
बाधाओं बिन जो काम बनें वो काम न ज़ंचते हैं हमको।
वो विरोध हम करें समर्थन, देख सकें वो दम खम को।
आओ मिलकर हुँकार भरें, जन जन की भागीदारी हो।
मिले ज़वाब ठीक से उनको, हम सब की भी तैयारी हो।
परिचय :- डॉ. बी.के. दीक्षित (बिजू) आपका मूल निवास फ़र्रुख़ाबाद उ.प्र. है आपकी शिक्षा कानपुर में ग्रहण की व् आप गत ३६ वर्ष से इंदौर में निवास कर रहे हैं आप मंचीय कवि, लेखक, अधिमान्य पत्रकार और संभावना क्लब के अध्यक्ष हैं, महाप्रबंधक मार्केटिंग सोमैया ग्रुप एवं अवध समाज साहित्यक संगठन के उपाध्यक्ष भी हैं।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.comपर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें…🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉🏻hindi rakshak manch 👈🏻 हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें … हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…